परिवहन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. कथन (A): संसार में उत्तरी अटलांटिक नौ-परिवहन मार्ग सबसे अधिक व्यस्त समुद्री मार्ग है।
कारण (R): वह संसार के दो मुख्य औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ता है।

उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

2. यूरोप में राइन नदी के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. राइन नदी, उत्तरी जर्मनी की औद्योगिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है।
2. रॉटरडैम का बंदरगाह राइन नदी के मुहाने पर स्थित है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट –

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

3. दिल्ली से टोक्यो तक की उड़ान में निम्नलिखित अवतरण हवाई पत्तन आते हैं-

1. हांगकांग
2. हनोई
3. ताइपेई
4. बैंकॉक

जाते समय इन हवाई पत्तनों पर अवतरण का सही अनुक्रम है-

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 3, 4, 1,2
(d) 4, 1, 2, 3

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

4. पर्थ से लंदन तक का लघुतम वायुमार्ग है-

(a) पर्थ, मुंबई, रोम, लंदन
(b) पर्थ, अंकारा, पेरिस, लंदन
(c) पर्थ, अदन, पेरिस, लंदन
(d) पर्थ, मोम्बासा, रोम, लंदन

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

5. लुफ्थांसा किस देश की विमान सेवा है?

(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) यूगोस्लाविया
(d) स्पेन

[M.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नगर साइबेरिया पारीय रेलमार्ग पर अवस्थित नहीं है?

(a) कजान
(b) ओमस्क
(c) सोची
(d) चिता

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

7. किस देश में दुनिया का सबसे लंबा बुलेट ट्रेन का जाल है?

(a) रूस
(b) जापान
(c) यू.एस.ए.
(d) चीन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

8. कैनेडियन पैसिफिक रेलवे किन दो स्टेशनों के बीच चलती है?

(a) एडमोण्टन एवं हैलिफैक्स
(b) मांट्रियल एवं वैंकूवर
(c) ओटावा एवं प्रिंस रुपर्ट
(d) हैलिफैक्स एवं बैंकूवर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

9. तीव्रगामी रेलों के लिए निर्मित भूमिगत ‘यूरो सुरंग’ द्वारा जुड़ने वाले देश हैं-

(a) हॉलैंड एवं इंग्लैंड
(b) इंग्लैंड एवं फ्रांस
(c) बेल्जियम एवं हॉलैंड
(d) फ्रांस एवं लक्जमबर्ग

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

10. सीकान नामक विश्व की सबसे लंबी रेल-सड़क सुरंग स्थित है-

(a) चीन में
(b) दक्षिण कोरिया में
(c) जापान में
(d) मलेशिया में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

11. स्वेज नहर क्षेत्र में उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर पड़ने वाली झीलों का सही क्रम है-

(a) लेक टिम्सा, लिटिल बिटर लेक, ग्रेट बिटर लेक, लेक मंजला
(b) ग्रेट बिटर लेक, लिटिल बिटर लेक, लेक टिम्सा, लेक मंजला
(c) लेक मंजला, ग्रेट बिटर लेक, लिटिल बिटर लेक, लेक टिम्सा
(d) लेक मंजला, लेक टिम्सा, ग्रेट बिटर लेक, लिटिल बिटर लेक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.