घास मैदान – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I (घास के मैदान) सूची-II (देश/महाद्वीप)
A. स्टेपीज 1. संयुक्त राज्य अमेरिका
B. प्रेयरीज 2. दक्षिण अफ्रीका
C. वेल्ड्स 3. रूस
D. डाउन्स 4. ऑस्ट्रेलिया

कूट

   A, B, C, D
(a) 2, 1, 3, 4
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 4, 2, 3, 1

[M.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

2. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) प्रेयरीज  –  उत्तरी अमेरिका
(b) पम्पास  –  दक्षिणी अमेरिका
(c) स्टेपीज  –  यूरोप
(d) वेल्ड  –  ऑस्ट्रेलिया

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

3. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (घास के मैदान) सूची-II (महाद्वीप)
A. लानोज 1. उत्तरी अमेरिका
B. स्टेपी 2. अफ्रीका
C. प्रेयरीज 3. यूरोप
D. वेल्ड 4. दक्षिणी अमेरिका

कूट :

     A, B, C, D
(a) 4, 3, 1, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?

(देश) –  (घास के मैदान)
(a) केन्या  –  कैम्पास
(b) अर्जेंटीना  –  पम्पास
(c) वेनेजुएला  –  सवाना
(d) सं. रा. अमेरिका  –  स्टेपीज

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

5. सवाना का सर्वाधिक विस्तार है-

(a) अफ्रीका में
(b) एशिया में
(c) दक्षिणी अमेरिका में
(d) उत्तरी अमेरिका में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993, U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

6. दक्षिण अमेरिका में मध्य अक्षांशीय घास के मैदान का क्या नाम है?

(a) प्रेयरी
(b) पम्पास
(c) वेल्ड
(d) स्टेपीज
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

7. सवाना का सर्वाधिक विस्तार है-

(a) अफ्रीका में
(b) एशिया में
(c) दक्षिणी अमेरिका में
(d) उत्तरी अमेरिका में

U.P.P.C.S. (Pre) 1993, U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

8. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A): अर्जेंटीना में खेती के लिए पम्पास का मैदान मुख्य क्षेत्र है।
कारण (R) : पम्पास की उपजाऊ मिट्टी तथा शीतोष्ण जलवायु, फसल तथा घास उगाने के लिए बहुत उपयोगी है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

9. निम्नांकित में से कौन सही सुमेलित है?

(a) कैम्पास  –  उत्तरी ब्राजील
(b) लानोज  –  वेनेजुएला
(c) पम्पास  –  चिली
(d) सेल्वास  –  दक्षिणी ब्राजील

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

10. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) डाउन्स  –   उष्णकटिबंधीय घास का मैदान
(b) स्टेपीज  –   शीतोष्ण कटिबंधीय घास का मैदान
(c) सेल्वा  –   उष्णकटिबंधीय वन
(d) टैगा  –   शीतोष्ण कटिबंधीय वन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

11. निम्नलिखित में किस एक देश में पम्पास घास के मैदान स्थित हैं?

(a) पराग्वे
(b) बोलीविया
(c) अर्जेंटीना
(d) उरुग्वे

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

12. निम्न में से कौन-से शीतोष्ण घास के मैदान यूरेशिया में पाए जाते हैं?

(a) डाउन्स
(b) वेल्डस
(c) स्टेपीज
(d) प्रेयरीज

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

13. निम्नलिखित प्राकृतिक प्रदेश में से किसे ‘बड़े शिकारों की भूमि’ के नाम से जाना जाता है?

(a) शीतोष्ण घास का मैदान
(b) उष्णकटिबंधीय मानसून प्रदेश
(c) उष्ण रेगिस्तान प्रदेश
(d) उष्णकटिबंधीय सवाना प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019 UP.P.C.S.]

 

14. सवाना की वनस्पति में बिखरे हुए छोटे वृक्षों के साथ घास के मैदान होते हैं, किंतु विस्तृत क्षेत्र में कोई वृक्ष नहीं होते हैं। ऐसे क्षेत्रों में वन विकास सामान्यतः एक या एकाधिक या कुछ परिस्थितियों के संयोजन के द्वारा नियंत्रित होता है। ऐसी परिस्थितियां निम्नलिखित में से कौन-सी हैं?

1. बिलकारी प्राणी और दीमक
2. अग्नि
3. चरने वाले तृणभक्षी प्राणी (हर्बिवोर्स)
4. मौसमी वर्षा
5. मृदा के गुण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(b) 4 और 5
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 3 और 5

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (घास के मैदान) सूची-II (देश)
A. पम्पाज 1. ऑस्ट्रेलिया
B. पुस्टैज 2. दक्षिण अफ्रीका
C. वेल्ड 3. अर्जेंटीना
D. डाउन्स 4. हंगरी

कूट :

    A, B, C, D
(a) 3, 4, 2, 1
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 4, 1, 2, 3
(d) 4, 2, 1, 3

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.