ज्वालामुखी – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्न में से कौन एक मूल स्थल रूप है?

(a) ज्वालामुखी शंकु
(b) अवशिष्ट पर्वत
(c) मोनाडनॉक
(d) अपरदनात्मक जलप्रपात

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

2. ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन-सी गैस निकलती है?

(a) जलवाष्प
(b) हीलियम
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

3. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है?

(a) माउंट पिनाटुबो
(b) माउंट किलिमंजारो
(c) माउंट ताल
(d) माउंट कोटोपैक्सी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

4. ज्वालामुखी विस्फोट किस पेटी में सर्वाधिक है?

(a) मध्य महाद्वीपीय
(b) परिप्रशांत महासागरीय
(c) मध्य अटलांटिक
(d) अंतराप्लेट ज्वालामुखी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

5. पृथ्वी के अंदर पिघले पदार्थ को कहते हैं-

(a) लावा
(b) बेसाल्ट
(c) ऑब्सीडियन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

6. लावा के ठोस होने के फलस्वरूप पृथ्वी के अंदर निर्मित चट्टानों को कहते हैं-

(a) प्लूटोनिक चट्टानें
(b) वॉल्केनिक चट्टानें
(c) रूपान्तरित चट्टानें
(d) पर्तदार चट्टानें

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

7. ज्वालामुखीय उद्दार (Volcanic Eruptions) नहीं होते हैं-

(a) बाल्टिक सागर में
(b) काला सागर में
(c) कैरीबियन सागर में
(d) कैस्पियन सागर में

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

8. माउंट एटना है-

(a) एक पर्वत
(b) एक पर्वत शिखर
(c) एक ज्वालामुखी
(d) एक पठार

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

9. ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेलेंस कहां स्थित है?

(a) चिली
(b) जापान
(c) फिलीपर्पीस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

10. ‘मौना लोआ’ एक सक्रिय ज्वालामुखी है-

(a) अलास्का का
(b) हवाई का
(c) इटली का
(d) जापान का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005, U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

11. ‘मौना लोआ’ उदाहरण है-

(a) सक्रिय ज्वालामुखी का
(b) प्रसुप्त ज्वालामुखी का
(c) शांत ज्वालामुखी का
(d) ज्वालामुखी क्षेत्र में पठार का

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सक्रिय ज्वालामुखी हैं?

1. अकांकागुआ
2. कोटोपैक्सी
3. एटना
4. फ्यूजीयामा

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 एवं 2
(b) 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 2, 3 एवं 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-से क्रियाशील ज्वालामुखी हैं?

1. अकांकागुआ
2. एटना
3. किलिमंजारो
4. विसुवियस

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 2 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

14. निम्नलिखित ज्यालामुखियों में से किसे ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ’ कहा जाता है?

(a) एटना
(b) पेली
(c) स्ट्राम्बोली
(d) विसुवियस

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

15. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है-

(a) कोटोपैक्सी
(b) फ्यूजीयामा
(c) किलायू
(d) विसुवियस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009, U.P.P.C.S. (Main) 2006]

 

16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर को चुनिए-

सूची-I सूची-II
A. एटना 1. रास द्वीप
B. विसुवियस 2. इक्वेडोर
C. येरिबस 3. इटली
D. कोटोपैक्सी 4. सिसली

कूट :

    A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

17. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (ज्वालामुखी) सूची-II (देश)
(A) माउंट रैनियर 1. इटली
(B) एटना 2. मेक्सिको
(C) पैरिकुटिन 3. फिलीपींस
(D) ताल 4. यू.एस.ए.

कूट :

    A, B, C, D
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 4, 3, 2, 1

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

18. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
A. माउंट किनाबालू 1. अर्जेंटीना
B. अल-बुर्ज 2. मलेशिया
C. अकांकागुआ 3. तंजानिया
D. किलिमंजारो 4. ईरान

कूट :

   A, B, C, D
(a) 1, 4, 2, 3
(b ) 3, 2, 1, 4
(c) 2, 4, 3, 1
(d) 2, 4, 1, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

19. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I (ज्वालामुखी) सूची-II (देश)
A. सबनकाया 1. इटली
B. माउंट एटना 2. पेरू
C. कोलिमा 3. इंडोनेशिया
D. मेरापी 4. मेक्सिको

कूट :

    A, B, C, D
(a) 3, 1, 4, 2
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

20. ‘इंडोनेशिया’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसमें 15,000 से अधिक द्वीप शामिल हैं।
2. इसमें 150 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट –

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

21. प्रसिद्ध ज्वालामुखी पर्वत, ‘कराकाटोआ’ निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(a) इटली
(b) इंडोनेशिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) जापान

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

22. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (ज्वालामुखी) सूची-II (देश)
A. माउंट रेनर 1. इटली
B. माउंट एटना 2. मेक्सिको
C. माउंट पैरकुटिन 3. फिलीपीं
D. माउंट एपो 4. यू.एस.ए.

कूट –

    A, B, C, D
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.