पठार – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊंचाई है-

(a) 2 किमी.
(b) 3 किमी.
(c) 4 किमी.
(d) 5 किमी.

[I.A.S. (Pre) 1994, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

2. दक्षिणी अमेरिका में ‘खनिजों का भंडार’ जो क्षेत्र है, वह है-

(a) ब्राजील का पठार
(b) बोलीविया का पठार
(c) पैटागोनिया का पठार
(d) ओरीनीको बेसिन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

3. पठार पर स्थित नगर है-

(a) बुखारेस्ट
(b) मैड्रिड
(c) जामनगर
(d) सिंगापुर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

4. ‘संसार की छत’ (Roof of the World) किसे कहते हैं?

(a) अरावली
(b) सतपुड़ा
(c) पामीर
(d) म्यांमार

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

5. निम्न में से कौन-सा सबसे बड़ा पठार है?

(a) कोकोनिनो
(b) एक्वेरियस
(c) कोलोराडो
(d) कोलम्बिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

6. टेलीग्राफिक पठार हिस्सा है –

(a) उत्तर एटलांटिक कटक का
(b) दक्षिण एटलांटिक कटक का
(c) हिंद महासागर कटक का
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा समूहन सही नहीं है?

(a) टेलीग्राफ पठार हिंद महासागर
(b) कोको कटक प्रशांत महासागर
(c) वैल्विस कटक अंध महासागर
(d) अगुल्हास बेसिन हिंद महासागर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.