विश्व के नगर – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. कथन (A): संसार के अधिकांश महानगर तटीय क्षेत्रों में अवस्थित हैं।
कारण (R): वे अंतरराष्ट्रीय महासागरीय मार्गों के द्वार हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), A की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

2. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (झील) सूची-II (नगर)
A. ईरी 1. डुलुथ
B. मिशिगन 2. डेट्रायट
C. ओंटारियो 3. गैरी
D. सुपीरियर 4. हैमिल्टन

कूट :

    A, B, C, D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 1, 3, 2, 4
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 2, 3, 4, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-I (देश) सूची-II (राजधानी)
A. पैलेस्टाइन 1. निकोशिया
B. कोसोवो 2. ताइपे
C. टर्किस साइप्रस 3. रामल्ला
D. ताइवान 4. प्रिस्टिना

कूट :

    A, B, C, D
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

4. निम्न में से अलास्का किस देश का हिस्सा है?

(a) ग्रीनलैंड
(b) यू.एस.ए.
(c) कनाडा
(d) यूनाइटेड किंगडम

[Uttarkhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

5. कैलिफोर्निया (यू.एस.ए.) के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा ‘सिलिकॉन घाटी’ के अंतर्गत अवस्थित नहीं है?

(a) कैम्पबेल
(b) पालो आल्टो
(c) सांता रोसा
(d) सांता क्लारा

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

6. निम्नलिखित नगरों में कौन से एक में दक्षिण अफ्रीका की पार्लियामेंट स्थित है?

(a) प्रिटोरिया
(b) डरबन
(c) जोहॉन्सबर्ग
(d) केपटाउन

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

7. कंधार स्थित है-

(a) दक्षिण अफगानिस्तान में
(b) उत्तरी अफगानिस्तान में
(c) पूर्वी इराक में
(d) पश्चिमी पाकिस्तान में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999, 2000]

 

8. निम्नलिखित को पश्चिम से पूर्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(1) लंदन
(2) लिस्बन
(3) फ्रैंकफर्ट
(4) बेरूत

कूट :

(a) (1), (2), (3), (4)
(b) (2), (1), (3), (4)
(c) (2), (1), (4), (3)
(d) (1), (2), (4), (3)

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

9. निम्न में से कौन सबसे अधिक ऊंचे स्थल पर बसा है?

(a) गारटोला
(b) काठमांडू
(c) ल्हासा
(d) थिम्पू

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

10. निम्नांकित युग्मों में किसका सुमेल नहीं है?

(a) अरोविले पांडिचेरी
(b) बैकोनूर यूक्रेन
(c) बाण्डुंग इंडोनेशिया
(d) बट्टीकलोआ श्रीलंका

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

11. कौन सुमेल नहीं है?

(a) तस्मानिया-युगांडा
(b) सिसली-इटली
(c) न्यूफाउंडलैंड-कनाडा
(d) डरबन दक्षिण अफ्रीका

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा देश आर्कटिक वृत्त के दक्षिण में पाया जाता है?

(a) फिनलैंड
(b) आइसलैंड
(c) नॉर्वे
(d) स्वीडन

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

13. सन सिटी अवस्थित है-

(a) इटली में
(b) जापान में
(c) मेक्सिको में
(d) दक्षिण अफ्रीका में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट के आधार पर उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (देश) सूची-II (सबसे बड़ा नगर)
A. कनाडा (i) लागोस
B. ग्रीस (ii) दमरकस
C. नाइजीरिया (iii) टोरंटो
D. सीरिया (iv) एथेस

कूटः

       A, B, C, D
(a) (i) (ii) (iv) (iii)
(b) (ii) (iii) (iv) (i)
(c) (iii) (iv) (i) (ii)
(d) (iv) (iii) (ii) (i)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (नगर/शहर) सूची-II (देश)
A. दावोस 1. स्पेन
B. बार्सिलोना 2. न्यूजीलैंड
C. ऑकलैंड 3. श्रीलंका
D. कैंडी 4. स्विट्जरलैंड

कूट :

    A, B, C, D
(a) 4, 1, 2, 3
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

16. कांटो मैदान जिस देश में है, वह है-

(a) चीन
(b) कम्बोडिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) जापान

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999, 2000]

 

17. मेक्सिको देश स्थित है-

(a) दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में
(b) उत्तर अमेरिका महाद्वीप में
(c) अफ्रीका महाद्वीप में
(d) यूरोप महाद्वीप में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

18. कांगो स्थित है-

(a) अफ्रीका में
(b) एशिया में
(c) यूरोप में
(d) उत्तरी अमेरिका में

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

19. निम्नलिखित में से किस एक में माल्टा अवस्थित है?

(a) बाल्टिक सागर
(b) भूमध्य सागर
(c) काला सागर
(d) उत्तरी सागर

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

20. दक्षिण-पूर्वी एशिया में दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर नीचे दिए गए नगरों का सही स्थिति क्रम क्या है?

1. बैंकॉक
3. जकार्ता
2. हनोई
4. सिंगापुर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 4-2-1-3
(b) 3-2-4-1
(c) 3-4-1-2
(d) 4-3-2-1

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

21. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए –

(कभी-कभी समाचारोंमें उल्लिखित शहर) (देश)
1. अलेप्पो सीरिया
2. किरकूक यमन
3. मोसूल फिलिस्तीन
4. मजार-ए-शरीफ अफगानिस्तान

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 4
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4

[I.A.S. (Pre), 2018]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.