शुष्क प्रदेश/मरुस्थल वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 मरुस्थल परिभाषित किया जाता है, उस क्षेत्र के रूप में जहां – वार्षिक वर्षा 25 सेमी. से कम होती हो।
2 पृथ्वी पर मरुभूमि होने की संभावना अधिक रहती है – 23° अक्षांश के पास
3 संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है – सहारा
4 संसार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला मरुस्थल है – थार
5 तकलामकान मरुस्थल अवस्थित है – चीन में
6 कारा कुम मरुस्थल किस देश में स्थित है? तुर्कमेनिस्तान तथा किर्गिजस्तान
7 दश्त-ए-लुट अवस्थित है – ईरान में
8 गोबी (Gobi) मरुस्थल किस देश में स्थित है? मंगोलिया
9 दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है – थार
10 ग्रेट विक्टोरियन मरुस्थल कहां स्थित है? ऑस्ट्रेलिया

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.