प्रवाल भित्ति – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. कोरल रीफ या जीवाश्म पट्टी प्रायः कहां पाई जाती है?

(a) 18°C से ऊपर शीतोष्ण जलवायु क्षेत्र में
(b) कर्क एवं मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्रों में
(c) महाद्वीपों एवं द्वीपों के पूर्वी व पश्चिमी दोनों तटों पर
(d) ठंडे समुद्रीय तटों पर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

2. ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ है-

(a) ऑस्ट्रेलिया के निकट एक प्रवाल भित्ति
(b) राजस्थान में एक जल-विभाजक
(c) चीन की दीवार
(d) रॉकीज पर्वत की एक श्रृंखला

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. विश्व की सर्वाधिक प्रवाल भित्तियां उष्णकटिबंधीय सागर जलों में मिलती हैं।
2. विश्व की एक-तिहाई से अधिक प्रवाल भित्तियां ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और फिलीपींस के राज्य-क्षेत्रों में स्थित हैं।
3. उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों की अपेक्षा, प्रवाल भित्तियां कहीं अधिक संख्या में जंतु संघों का परपोषण करती हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre), 2018]

 

4. अड्डू प्रवालद्वीप किस महासागर में स्थित है?

(a) अटलांटिक महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) भारतीय महासागर
(d) पैसिफिक महासागर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Re-Exam) (Pre) 2020]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.