नदियों द्वारा निर्मित स्थल रूप – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. डेल्टा का निर्माण उन स्थानों पर होता है, जहां निम्नलिखित नहीं होते-

(a) चट्टानें
(b) ज्वार-भाटा
(c) तेज हवाएं
(d) गहरा समुद्र

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

2. विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है-

(a) गंगा-ब्रह्मपुत्र द्वारा
(b) मिसीसिपी-मिसौरी द्वारा
(c) यांग्त्सी-क्यांग द्वारा
(d) ह्रांग-हो द्वारा

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

3. निम्नलिखित नदियों में किसके मुहाने पर ‘पक्षी के पंजे’ की आकृति वाला डेल्टा बनता है?

(a) ह्वांगहो
(b) नील
(c) डेन्यूब
(d) मिसीसिपी

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

4. ग्रांड कैनियन है-

(a) एक खड्ड (Gorge)
(b) एक बड़ा तोप
(c) एक नदी
(d) एक पुराना तोप

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

5. चिसापानी गॉर्ज स्थित है-

(a) भारत में
(b) नेपाल में
(c) बांग्लादेश में
(d) पाकिस्तान में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) कैनियन  –   नदी
(b) ज्यूजेन   –    वायु
(c) इन्सेलबर्ग   –    हिमनद
(d) मोरेन    –    हिमनद

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

7. नोबी और कांतो मैदान निम्नलिखित में से किस देश में स्थित हैं?

(a) उत्तर कोरिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) जापान
(d) चीन

[UP.P.C.S. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.