विश्व : जनसंख्या एवं नगरीकरण – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण वक्र में त्वरित अवस्था कहा जाता है?

(a) प्रथम अवस्था
(b) द्वितीय अवस्था
(c) तृतीय अवस्था
(d) चतुर्थ अवस्था

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

2. 10000 ईस्वी पूर्व में विश्व की जनसंख्या कितनी थी?

(a) 2 मिलियन
(b) 3 मिलियन
(c) 4 मिलियन
(d) 5 मिलियन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) Exam, 2020]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय जनसंख्या एवं मानव समुदायों के महत्वपूर्ण आंकड़ों के अध्ययन से संबंधित है?

(a) पारिस्थितिक विज्ञान
(b) आनुवांशिकी
(c) जनांकिकी
(d) वायरस विज्ञान

[G.I.C. (प्रवक्ता परीक्षा), 2017]

 

4. मीडोज (1972) के अनुसार, विश्व जनसंख्या, औद्योगीकरण, प्रदूषण, खाद्यान्न उत्पादन और संसाधन अवक्षय में यदि वर्तमान प्रवृत्तियां अपरिवर्तित बनी रहती हैं, तो हमारे ग्रह पर ‘संवृद्धि की परिसीमाएं’ आ जाएंगी, अगले-

(a) 50 वर्षों में
(b) 100 वर्षों में
(c) 150 वर्षों में
(d) 200 वर्षों में

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

5. ‘लोक-नगरीय सातत्य के विचार को उस आधार पर विकसित किया गया, जो अध्ययन किए गए-

(a) मेक्सिको में
(b) ब्राज़ील में
(c) इंडोनेशिया में
(d) भारत में

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

6. निम्न में से कौन-सी शहरी जीवन की विशेषता नहीं

(a) प्रतिस्पर्धा
(b) अवैयक्तिक संबंध
(c) मानवीय मूल्य का नाश
(d) अनौपचारिक संबंध

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

7. रेडफील्ड तथा सिंगर के विचार में प्राथमिक नगरीकरण की प्रक्रिया को किसके विकास से विशेषीकृत (Characterized by) किया जाता है?

(a) लोक परंपरा के
(b) अभिजात परंपरा के
(c) बृहद् परंपरा के
(d) लघु परंपरा के

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

8. ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ है-

(a) अक्टूबर, 16
(b) जुलाई, 11
(c) अक्टूबर, 3
(d) जून, 5

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002-2003, Uttarakhand Lower ][Sub. (Pre) 2010, U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010, U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

9. विश्व जनसंख्या दिवस 2015 की निम्न में से कौन-सी एक विषय-वस्तु थी?

(a) प्रजननीय स्वास्थ्य सेवाओं की सार्वभौमिक पहुंच
(b) आपातकाल में असुरक्षित (कमजोर) जनसंख्या
(c) जनसंख्या की प्रवृत्ति एवं संबंधित मामलों पर चिंतन का समय
(d) यौवनोन्मुख गर्भावस्था पर ध्यान

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re- Exam) 2013]

 

10. विश्व की 50% जनसंख्या किन अक्षांशों के बीच संकेंद्रित है?

(a) 5° N तथा 20° N
(b) 20° N तथा 40°N
(c) 40″ N तथा 60° N
(d) 20″ S तथा 40° S

[I.A.S. (Pre) 1997]
[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

11. विश्व में लिंग अनुपात घटने का डर भविष्य में निम्न के बढ़ने से है?

(a) शहरीकरण
(b) जीवन प्रत्याशा
(c) लिंग निर्धारण के परीक्षण
(d) महिलाओं का स्तर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

12. ‘नया जनसंख्या बम’ का तात्पर्य है-

(a) तीसरी दुनिया में वृद्धों की जनसंख्या में वृद्धि
(b) तीसरी दुनिया में शीघ्रता से बढ़ रही नगरों की जनसंख्या
(c) तीसरी दुनिया में बड़े पैमाने पर संकटजन्य प्रव्रजन
(d) सोवियत प्रव्रजकों की बाढ़

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

13. कथन (A): जनसंख्या के निम्न घनत्व वाले क्षेत्र प्रायः जनाधिक्य वाले क्षेत्र होते हैं।
कारण (R): उनकी धारक क्षमता कम होती है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

14. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का-

(a) 16 प्रतिशत है।
(b) 16.5 प्रतिशत है।
(c) 17.5 प्रतिशत है।
(d) 18 प्रतिशत है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010*, U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

15. संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, सन 2050 में विश्व की अनुमानित जनसंख्या होगी-

(a) 9.00 बिलियन (खरब)
(b) 9.25 बिलियन (खरब)
(c) 8.92 बिलियन (खरब)
(d) 10.00 बिलियन (खरब)

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

16. संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग (UN DESA) के अनुसार, विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशतांश शहरी क्षेत्रों में निवास करता है?

(a) 25
(b) 35
(c) 45
(d) 55

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

17. एक अनुमान के अनुसार, विश्व की सत्तर प्रतिशत आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी, वह है-

(a) 2040
(b) 2050
(c) 2060
(d) 2070

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

18. विश्व के नगरों की स्थिति पर यू.एन. हैबिटेट्म रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन एक नगरों की समृद्धि निर्धारित करने का आधार नहीं है?

(a) उत्पादकता
(b) अनुकूलतम जनसंख्या
(c) जीवन की गुणवत्ता
(d) समता

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

19. अफ्रीका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है-

(a) मिस्र
(b) इथियोपिया
(c) नाइजीरिया
(d) दक्षिण अफ्रीका

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

20. पूर्वी एशिया में सर्वाधिक घनी आबादी वाला देश है-

(a) चीन
(b) जापान
(c) उत्तरी कोरिया
(d) दक्षिणी कोरिया

 

21. संसार में सर्वाधिक नगरीकृत देश है-

(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) इस्राइल
(d) सिंगापुर

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, Uttarakhand P.C.S. (Pre)2005, U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

22. दक्षिण अमेरिका का सर्वाधिक नगरीकृत देश है-

(a) अर्जेंटीना
(b) ब्राजील
(c) उरुग्वे
(d) वेनेजुएला

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]

 

23. सर्वाधिक नगरीकृत महाद्वीप है-

(a) अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) उत्तर अमेरिका
(d) यूरोप

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002 U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

24. विश्व के निम्नलिखित देशों को उनकी जनसंख्या आकार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(i) ब्राजील
(ii) इंडोनेशिया
(iii) नाइजीरिया
(iv) पाकिस्तान

कूट :

(a) (ii), (i), (iv), (iii)
(b) (ii), (i), (iii), (iv)
(c) (iv), (i), (ii), (iii)
(d) (ii), (i), (iv), (iii)

[U.P. P.C.S. (Spl) (Pre) 2008]

 

25. जनसंख्या वृद्धि का सर्वाधिक प्रतिशत जिस महाद्वीप के देशों में देखा गया है, वह है-

(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) लैटिन अमेरिका
(d) ओशीनिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

26. दक्षिण अमेरिका का सबसे घना बसा देश है-

(a) बोलिविया
(b) कोलंबिया
(c) इक्वाडोर
(d) वेनेजुएला

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

27. जनसंख्या के आधार पर निम्न में से कौन सबसे बड़ा इस्लामिक देश है?

(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) इंडोनेशिया
(d) मिस्र

 

28. किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?

(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) उत्तरी अमेरिका

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

29. विश्व की नगरीय जनसंख्या उसकी ग्रामीण जनसंख्या से बढ़ गई वर्ष-

(a) 2001 में
(b) 2004 में
(c) 2009 में
(d) 2010 में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

30. दक्षिण एशिया में वृद्ध जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत वाला देश है-

(a) भूटान
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका

 

31. भारत में निर्भरता अनुपात (Dependency Ratio) घट रहा है क्योंकि-

(a) 0-14 वर्ष की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है
(b) 60 वर्ष और अधिक की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है
(c) 15-59 वर्ष की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है
(d) 0-14 वर्ष और 60 वर्ष व अधिक की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है

[U.P.P.C.S. (Pre.), 2019]

 

32. धर्म के आधार पर विश्व की जनसंख्या अवरोही क्रम में निम्नांकित है

(a) बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, हिंदू
(b) ईसाई, मुस्लिम, हिंदू, बौद्ध
(c) ईसाई, बौद्ध, हिंदू, मुस्लिम
(d) बौद्ध, मुस्लिम, ईसाई, हिंदू

[U.P. Lower (Spl) (Pre) 2004]

 

33. नील घाटी तथा जावा द्वीप में उच्च जनसंख्या घनत्व होने का प्राथमिक कारण है-

(a) सघन कृषि
(b) औद्योगीकरण
(c) नगरीकरण
(d) स्थलाकृतिक बाधाएं

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

34. संसार का सबसे बड़ा नगरीय समूह है-

(a) मेक्सिको नगर
(b) न्यूयॉर्क
(c) लंदन
(d) टोक्यो-याकोहामा

 

35. निम्नलिखित में से कौन पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?

(a) इस्राइल
(b) कुवैत
(c) कतर
(d) सऊदी अरब

 

36. निम्नलिखित क्षेत्रों में कौन सर्वाधिक नगरीकृत है-

(a) पूर्वी एशिया
(b) दक्षिण एशिया
(c) यूरोप
(d) ओशीनिया

 

37. कथन (A): एशियाई नगर अत्यधिक नगरीकृत हैं।
कारण (R) : उनकी वृद्धि आर्थिक विकास को लांघ गई है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) (A) एवं (R) दोनों सही है, तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

38. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): हाल के वर्षों में भारत में महिलाओं के लिए श्रम की भागीदारी की दर में तेजी से गिरावट आई है।
कारण (R): पारिवारिक आय में सुधार एवं शिक्षा में वृद्धि के कारण से इस श्रम की भागीदारी दर में गिरावट आई है।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है

[U.P.P.C.S. (Pre.), 2019]

 

39. सर्वाधिक प्रवासी जनसंख्या पाई जाती है-

(a) ओशीनिया में
(b) अफ्रीका में
(c) यूरोप में
(d) सं.रा. अमेरिका तथा कनाडा में

 

40. विश्व की लगभग अस्सी प्रतिशत जनसंख्या संरक्षित नहीं है?

(a) आर्थिक सुरक्षा द्वारा
(b) खाद्य सुरक्षा द्वारा
(c) शिशु सुरक्षा द्वारा
(d) सामाजिक सुरक्षा द्वारा

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

41. विश्व की जैविक विविधता का सर्वोत्तम अनुमान निम्नलिखित में से किससे मिलता है?

(a) आज जो लगभग एक करोड़ जातियां संभवतः जीवित हैं, उनमें से कोई 20 जातियां प्रतिदिन लुप्त हो जाती हैं और उनमें से अधिकांश तो अज्ञात भी होती हैं, क्योंकि अब तक वस्तुतः अधिक से अधिक 5 लाख की ही वैज्ञानिकों ने पहचान की है।
(b) जो लगभग तीन करोड़ जातियां जीवित हैं, उनमें से कोई 50 प्रतिदिन लुप्त हो जाती हैं और उनमें से अधिकांश तो अज्ञात भी होती हैं, क्योंकि वस्तुतः अब तक अधिक से अधिक दस लाख की ही पहचान हुई है।
(c) जो लगभग साढ़े चार करोड़ जातियां जीवित हैं, उनमें से कोई 100 प्रतिदिन लुप्त हो जाती हैं और उनमें से अधिकांश तो अज्ञात ही होती हैं क्योंकि अब तक अधिक से अधिक पंद्रह लाख की ही पहचान हुई है।
(d) जो लगभग साढ़े सात करोड़ जातियां जीवित हैं, उनमें से कोई 500 प्रतिदिन लुप्त हो जाती हैं और उनमें से अधिकांश तो अज्ञात ही होती हैं, क्योंकि अब तक अधिक से अधिक 30 लाख की ही पहचान हुई है।

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.