संसदीय समितियां – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारतीय संसद किस रीति से प्रशासन (Administration) पर नियंत्रण करती है?

(a) संसदीय समितियों के माध्यम से
(b) विभिन्न मंत्रालयों की परामर्शदात्री समितियों के माध्यम से
(c) प्रशासकों से आवधिक प्रतिवेदन भिजवा कर
(d) कार्यपालिका को रिट जारी करने के लिए बाध्य कर

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है?

(a) लोक लेखा समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) सरकारी उपक्रम समिति
(d) याचिका समिति (कमिटी ऑन पिटिशंस)

[I.A.S. (Pre) 2014 U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

3. प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल होता है-

(a) दो वर्ष का
(b) एक वर्ष का
(c) तीन वर्ष का
(d) चार वर्ष का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

4. संसद की स्थायी समिति के सदस्यों को लोक सभा एवं राज्य सभा से किस अनुपात में लिया जाता है?

(a) क्रमशः दो और एक के अनुपात में
(b) क्रमशः तीन और एक के अनुपात में
(c) क्रमशः चार और एक के अनुपात में
(d) दोनों सदनों से समान संख्या में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. लोक लेखा समिति का अध्यक्ष, लोक सभा अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया जाता है।
2. लोक लेखा समिति में लोक सभा सदस्य, राज्य सभा सदस्य और उद्योग तथा व्यापार के कुछ जाने-माने व्यक्ति सम्मिलित होते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

6. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:

1. लोक लेखा तथा सार्वजनिक उपक्रमों की समितियों से राज्य सभा के सदस्य भी संबंधित होते हैं, जबकि प्राक्कलन समिति के लिए सदस्य केवल लोक सभा से ही लिए जाते हैं
2. संसदीय कार्य मंत्रालय कुल मिलाकर संसदीय कार्यों की मंत्रिमंडलीय समिति के निर्देशन में कार्य करता है
3. विभिन्न मंत्रालयों में भारत सरकार द्वारा गठित समितियों, परिषदों, मंडलों एवं आयोगों के सदस्यों को संसदीय कार्य मंत्री नामित करता है।

इनमें से कौन-से कथन सत्य हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

7. संसद की लोक लेखा समिति का प्रमुख कार्य है-

(a) शासन के वित्तीय लेखा एवं विनियम तथा कॅम्पट्रोलर एवं ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट का परीक्षण
(b) सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के उच्च पदों पर नियुक्ति करना
(c) नीति के अनुसार वित्तीय प्रावधान का परीक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

8. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है-

(a) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक को
(b) लोक सभा के स्पीकर को
(c) संसदीय मामलों के मंत्री को
(d) भारत के राष्ट्रपति को

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011 Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

9. लोक लेखा समिति में निम्नलिखित सदस्य होते हैं-
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर दीजिए:

लोक सभा राज्य सभा कुल
(a) 11 05 16
(b) 15 07 22
(c) 10 05 15
(d) 17 10 27

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

10. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची I सूची II
A. लोक लेखा समिति 1. तदर्थ समिति
B. याचिका समिति 2. स्टैंडिंग समिति
C. स्टॉक बाजार-स्कैम संयुक्त समिति 3. वित्तीय समिति
D. विभागीय समितियां 4. कार्यकारी समिति

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 4, 3, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 2, 1, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

11. राज्य सभा के सदस्यों को संबद्ध नहीं किया जाता है-

1. पब्लिक एकाउंट्स कमेटी से
2. इस्टीमेट्स कमेटी से
3. सार्वजनिक उद्यमों की कमेटी से अपना उत्तर दिए गए कूट से चुनिए:

कूट :

(a) 1 और 2
(b) 3
(c) 2
(d) 1 और 3

[U.P.P.C.S. (Spl.)(Mains) 2008]

 

12. निम्नांकित में से कौन-सी भारतीय संसद की वित्तीय समितियां हैं?

(A) प्राक्कलन समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) लोक उपक्रम समिति
(D) संसद सदस्यों के वेतन तथा भत्तों संबंधी संयुक्त समिति

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए।

कूट :

(a) (A), (C) और (D)
(b) (A), (B) और (D)
(c) (A), (B) और (C)
(d) (B), (C) और (D)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

13. निम्नलिखित में से कौन संसद की स्थायी समिति नहीं है?

(a) लोक लेखा समिति
(b) आकलन समिति
(c) अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों की कल्याण समिति
(d) सार्वजनिक उपक्रम समिति
(e) उपरोक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

14. निम्नलिखित में से किसके बारे में संसदीय समिति गठित नहीं की गई है?

(a) सार्वजनिक उद्यमों के बारे में
(b) सरकारी आश्वासनों के बारे में
(c) आकलनों के बारे में
(d) अल्पसंख्यकों के कल्याण के बारे में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

15. रेलवे अंचलों के लिए संसद सदस्यों की परामर्शदात्री समिति का गठन किया जाता है-

(a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(b) रेल मंत्रालय द्वारा
(c) संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा
(d) परिवहन मंत्रालय द्वारा

[I.A.S. (Pre) 2005, M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

16. 2-जी स्पेक्ट्रम मुद्दे की जांच करने के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति में शामिल हैं

(a) दोनों सदनों से प्रत्येक के 15 सदस्य।
(b) 20 सदस्य लोक सभा से तथा 10 सदस्य राज्य सभा से।
(c) 18 सदस्य लोक सभा से तथा 12 सदस्य राज्य सभा से।
(d) 16 सदस्य लोक सभा से तथा 14 सदस्य राज्य सभा से।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

17. भारत की संसद के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सी संसदीय समिति इसकी संवीक्षा करती है और सदन को सूचित करती है कि जो विनियम, नियम, उप-नियम, उप-विधि आदि बनाने की शक्तियां संविधान द्वारा प्रदत्त हैं या सदन द्वारा प्रत्यायोजित हैं, उनका कार्यपालिका द्वारा इन प्रत्यायोजनों (डेलिगेशन) की परिधि के भीतर उचित प्रयोग हो रहा है?

(a) सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति
(b) अधीनस्थ विधान संबंधी समिति
(c) नियम समिति
(d) कार्य सलाहकार (बिजनेस एडवाइजरी) समिति

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

18. भारत में दूरसंचार, बीमा, विद्युत आदि जैसे क्षेत्रकों में स्वतंत्र नियामकों का पुनरीक्षण निम्नलिखित में से कौन करते/करती हैं?

1. संसद द्वारा गठित तदर्थ समितियां
2. संसदीय विभाग संबंधी स्थायी समितियां
3. वित्त आयोग
4. वित्तीय क्षेत्र विधायी सुधार आयोग
5. नीति (NITI) आयोग

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(b) 1, 3 और 4
(c) 3, 4 और 5
(d) 2 और 5

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.