संसद-III. कार्य संचालन एवं विधायी प्रक्रिया – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. नीचे दी हुई सारणी पर ध्यान दीजिए-

भारत की संसद
(राज्य सभा) (लोक सभा)
250 से अधिक सदस्य 552 से अधिक सदस्य 
12 नामनिर्देशित और 238 से अधिक राज्यों और  530 से अधिक राज्यों के प्रतिनिधि और
संघ राज्यक्षेत्रों के प्रतिनिधि 2 से अधिक नाम निर्देशित एंग्लो-इंडियन तथा X

X अंकित स्थान पर निम्नलिखित में से किसे रखना ठीक होगा?

(a) वे मंत्री जो संसद के सदस्य नहीं है, जिन्हें अपना पद संभालने के बाद 6 माह के भीतर अपना निर्वाचन संसद के किसी सदन के लिए करवाना है
(b) 20 से अनधिक नाम निर्देशित सदस्य
(c) संघ राज्यक्षेत्र के 20 से अनधिक प्रतिनिधि
(d) महान्यायवादी जिसे संसद के किसी भी सदन में बोलने और उसकी कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार होता है

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 87 के अंतर्गत भारत का राष्ट्रपति अभिभाषण देता है-

(a) संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
(b) संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में
(c) संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में
(d) एक साथ समवेत संसद के दोनों सदनों में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

3. भारत के राष्ट्रपति के विशेष अभिभाषण के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. राष्ट्रपति, लोक सभा के साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरंभ में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करता है।
2. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में संसद को उसके आह्वान के कारणों के विषय में सूचित करता है।

सही उत्तर का चयन, नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

4. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से क्या कथित है?

1. राष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा।
2. संसद राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी।

निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 1 और 2 में से कोई भी नहीं
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) केवल 2

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

5. राष्ट्रपति –

(a) संसद का हिस्सा नहीं होता है।
(b) संसद का हिस्सा होता है।
(c) संसद का हिस्सा होता है और संसद में बैठता है।
(d) संसद में वोट दे सकता है।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

6. भारतीय संसद बनती है-

(a) केवल लोक सभा से
(b) लोक सभा और प्रधानमंत्री से
(c) लोक सभा, राज्य सभा और प्रधानमंत्री से
(d) लोक सभा, राज्य सभा और राष्ट्रपति से

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

7. निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?

(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोक सभा
(d) राज्य सभा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

8. एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है?

(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

9. संसद के अधिकारियों में सम्मिलित हैं-

1. अध्यक्ष, लोक सभा
2. उपाध्यक्ष, लोक सभा
3. महासचिव, लोक सभा
4. अध्यक्ष, राज्य सभा

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 1, 2 एवं 3
(c) 1, 3 एवं 4
(d) सभी चारों

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010, U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

10. संसद/विधानसभा के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है, जब वह बिना सदन को सूचित किए अनुपस्थित रहता है :

(a) 60 दिन
(b) 90 दिन
(c) 120 दिन
(d) 150 दिन

[M.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

11. सर्वप्रथम एक सांसद / विधायक को इस आधार पर सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया कि वह सदन की अनुमति के बिना उसकी साठ लगातार बैठकों में अनुपस्थित   रहा :

(a) राज्य सभा का
(b) लोक सभा का
(c) पंजाब विधानसभा का
(d) राजस्थान विधानसभा का

[U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

12. किसी मंत्री के विरुद्ध विशेषाधिकार प्रस्ताव उठाया जा सकता है, जब वह-

(a) सरकार में विश्वास खो देता है।
(b) लंबे समय तक स्वयं को अनुपस्थित रखता है।
(c) किसी मामले के तथ्यों को रोकता है या तथ्यों का बिगड़ा हुआ वर्णन देता है।
(d) मंत्रिमंडल के सामूहिक उत्तरदायित्व से बचता है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. संसद (निरर्हता निवारण) अधिनियम, 1959 कई पदों को ‘लाभ का पद’ के आधार पर निरर्हता से छूट देता है।
2. उपर्युक्त अधिनियम पांच बार संशोधित किया गया था।
3. शब्द ‘लाभ का पद’ भारत के संविधान में भली-भांति परिभाषित किया गया है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

14. लाभ के पद का निर्णय (Decision) कौन करेगा?

(a) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
(b) संघीय संसद
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) संघ लोक सेवा आयोग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006, U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रावधान भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है?

(a) अनुच्छेद 104
(b) अनुच्छेद 105
(c) अनुच्छेद 82
(d) अनुच्छेद 117

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

16. निम्नलिखित में से कौन संसद सदस्यों का सामूहिक विशेषाधिकार नहीं है?

(a) चर्चा एवं प्रक्रिया की स्वतंत्रता
(b) संसद के आंतरिक विषयों के संचालन का अधिकार
(c) साक्षी के रूप में उपस्थिति से स्वतंत्रता
(d) अपरिचितों को सदन से बाहर रखने का विशेषाधिकार

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

17. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत न्यायालयों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जांच करना प्रतिबंधित किया गया है?

(a) अनुच्छेद 127
(b) अनुच्छेद 122
(c) अनुच्छेद 126
(d) अनुच्छेद 139

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

18. निम्नलिखित में से किनको लोक सभा और राज्य सभा दोनों के निर्वाचनों में मतदान का अधिकार है?

(a) संसद के निम्न सदन में निर्वाचित सदस्यों को
(b) संसद के उच्च सदन के निर्वाचित सदस्यों को
(c) राज्य विधानमंडल के उच्च सदन के निर्वाचित सदस्यों को
(d) राज्य विधानमंडल के निम्न सदन के निर्वाचित सदस्यों को

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) राज्य सभा के सभी सदस्यों का निर्वाचन राज्यों की विधान सभाएं करती हैं।
(b) उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। अतः राज्य सभा का कोई सदस्य ही उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकता है।
(c) लोक सभा और राज्य सभा में एक बात में अंतर है कि लोक सभा का निर्वाचन तो कोई प्रत्याशी भारत के किसी भी राज्य से लड़ सकता है, पर राज्य सभा का प्रत्याशी सामान्यतः वहीं का          होना चाहिए, जहां से वह प्रत्याशी बन रहा है।
(d) भारत के संविधान में राज्य सभा के नामित सदस्य की मंत्रिपद पर नियुक्ति का स्पष्ट शब्दों में निषेध है।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

20. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही है?

(a) केवल राज्य सभा में ही, न कि लोक सभा में मनोनीत सदस्य हो सकते हैं।
(b) राज्य सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को मनोनीत करने का संविधान का प्रावधान है।
(c) किसी मनोनीत सदस्य के मंत्री पद के लिए नियुक्ति पर संविधानीय वर्जना नहीं है।
(d) मनोनीत सदस्य राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के चुनाव में मत दे सकता है।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

21. संसद राज्य सूची के विषय के संबंध में कानून बना सकती है:

(a) राष्ट्रपति की इच्छा से
(b) यदि राज्य सभा ऐसा संकल्प पारित करती है
(c) किसी भी परिस्थिति में
(d) संबंधित राज्य के विधानमंडल से पूछकर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

22. संविधान की विषय सूचियों में दिए गए विषयों के अतिरिक्त विषयों पर कौन कानून बना सकता है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संसद
(c) राज्य विधानमंडल
(d) क्षेत्रीय परिषदें

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

23. अध्यक्ष, सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है। यह घटना कहलाती है-

(a) मर्यादा (Decorum)
(b) पक्ष त्याग (Crossing the floor)
(c) अंतर्पदन (Interpellation)
(d) बैठ जाना (Yielding the floor)

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

24. संसद में शून्यकाल का समय है –

(a) सुबह 9 बजे से 10 बजे तक
(b) सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
(c) सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक
(d) दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015, U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

25. लोक सभा में किसी विधेयक पर आम बहस निम्नलिखित में से किस स्तर पर होती है?

(a) विधेयक की प्रस्तुति के समय
(b) द्वितीय वाचन में
(c) प्रतिवेदन स्तर पर
(d) तृतीय वाचन में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

26. जब संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कोई विधेयक निर्दिष्ट (रेफर) किया जाता है, तो इसे किसके द्वारा पारित किया जाना होता है?

(a) उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का साधारण बहुमत
(b) उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का तीन-चौथाई बहुमत
(c) सदनों का दो-तिहाई बहुमत
(d) सदनों का पूर्ण बहुमत

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

27. यदि राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी और इस बीच लोक सभा विघटित हो जाए, तो क्या होगा?

(a) संयुक्त सत्र यथासमय आहूत होगा।
(b) संयुक्त सत्र निरस्त हो जाएगा।
(c) संयुक्त सत्र नई लोक सभा के गठन के बाद होगा।
(d) विधेयक व्यपगत हो जाएगा।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

28. निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्य सभा का सभापति
(d) लोक सभा का अध्यक्ष

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

29. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक अनुच्छेद 108 में संस्वीकृत है।
2. लोक सभा तथा राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक वर्ष 1961 में हुई थी।
3. भारतीय संसद के दोनों सदनों की दूसरी संयुक्त बैठक बैंक सेवा आयोग (निरसन) बिल को पारित करने के लिए हुई थी।

इन कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

30. भारतीय संसद के दोनों सदनों की प्रथम संयुक्त बैठक हुई थी

(a) दहेज उन्मूलन विधेयक के संबंध में
(b) हिंदू कोड विधेयक के संबंध में
(c) बैंक राष्ट्रीयकरण विधेयक के संबंध में
(d) स्वर्ण नियंत्रण विधेयक के संबंध में

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

31. कोई कानूनी विधेयक संसद के किस पटल पर रखा जा सकता है?

(a) लोक सभा में
(b) राज्य सभा में
(c) दोनों में से संसद के एक पटल पर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

32. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. लोक सभा में लंबित कोई विधेयक उसके सत्रावसान पर व्यपगत (लैप्स) हो जाता है।
2. राज्य सभा में लंबित कोई विधेयक, जिसे लोक सभा ने पारित नहीं किया है, लोक सभा के विघटन पर व्यपगत नहीं होगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

33. संविधान के किस प्रावधान में कहा गया है कि विधि के प्राधिकार के बिना न तो कोई कर लगाया जा सकता है और न ही एकत्रित किया जा सकता है?

(a) अनुच्छेद 265
(b) अनुच्छेद 266
(c) अनुच्छेद 300
(d) अनुच्छेद 368

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

34. भारत की संचित निधि से धन निर्गत पर किसका नियंत्रण है?

(a) महानियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक
(b) भारत के वित्त मंत्री
(c) अधिकृत मंत्री
(d) उपर्युक्त किसी का नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत की संचित निधि से लिया जाने वाला अनिवार्य व्यय भार नहीं है?

(a) वे ऋण जो भारत सरकार को चुकाने हैं।
(b) भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्यों के वेतन और पेंशन।
(c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को दी जाने वाली पेंशन।
(d) राज्य सभा के उपाध्यक्ष के भत्ते।

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

36. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद आकस्मिकता निधि से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 265
(b) अनुच्छेद 266
(c) अनुच्छेद 267
(d) अनुच्छेद 268

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

37. संघ की सरकार (यूनियन गवर्नमेंट) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. राजस्व विभाग, संसद में प्रस्तुत किए जाने वाले केंद्रीय बजट को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है।
2. भारत की संसद के प्राधिकरण (Authorization) के बिना कोई धन भारत की संचित निधि से निकाला नहीं जा सकता।
3. लोक लेखा से किए जाने वाले सभी संवितरणों (Disbursement) के लिए भी भारत की संसद के प्राधिकरण की आवश्यकता होती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

38. निम्नलिखित में से कौन एक संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है?

(a) राजस्व विभाग
(b) आर्थिक कार्य विभाग
(c) वित्तीय सेवाएं विभाग
(d) व्यय विभाग

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

39. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत धन विधेयक को परिभाषित किया गया है?

(a) अनुच्छेद 109
(b) अनुच्छेद 110
(c) अनुच्छेद 111
(d) (b) तथा (c) दोनों

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

40. एक विधेयक को वित्त विधेयक माना जाता है (अनुच्छेद 110 के अनुसार), यदि इसमें संबंधित प्रावधान शामिल हैं-

(a) भारत सरकार के उधार लेने का नियमन
(b) भारत के समेकित निधि की निगरानी
(c) किसी राज्य के खातों (लेखों) की लेखा परीक्षा
(d) उपरोक्त सभी

[Jharkhand P.C.S. (Mains) 2016]

 

41. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 110 के अनुसार, धन विधेयक की परिभाषा में क्या सम्मिलित है?

(a) टैक्स लगाना, समाप्त करना व उसके विनियमन में प्रत्यावर्तन
(b) धन की उधारी का विनियमन करना
(c) भारत की संचित निधि के धन को विनियोग करना
(d) भारत की संचित निधि से खर्च का विवरण देना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

42. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय धन विधेयक के उपबंध में सम्मिलित नहीं किया गया है?

(a) कर से संबंधित उपबंध
(b) उधार (ऋण) लेने से संबंधित उपबंध
(c) संचित निधि तथा आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा से संबंधित उपबंध
(d) जुर्माने या अर्थदंड से संबंधित उपबंध

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

43. निम्नलिखित में से सही क्या नहीं है?

i. प्रत्येक धन विधेयक एक वित्त विधेयक होता है।
ii. प्रत्येक वित्त विधेयक एक धन विधेयक नहीं होता है।
iii. वित्त विधेयक केवल लोक सभा में प्रस्तावित किया जा सकता है।
iv. वित्त विधेयक पर राष्ट्रपति के पूर्व हस्ताक्षर होते हैं।
v. राज्य सभा वित्त विधेयक को 14 दिनों तक रोक कर रख सकती है।
vi. राष्ट्रपति वित्त विधेयक पर हस्ताक्षर करने से इंकार नहीं कर सकते हैं।
vii. राज्य सभा वित्त विधेयक को संशोधित कर सकती है।
viii. गतिरोध की स्थिति में वित्त विधेयक पर संयुक्त अधिवेशन बुलाया जाता है।

(a) ii, iv
(b) v, vi
(c) iii, vii
(d) i, viii
(e) iv, vi

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

44. यह धन विधेयक है, इसका निर्णय कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोक सभा अध्यक्ष
(d) मंत्रिपरिषद

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

45. वित्त विधेयक को प्रस्तुत करने के विषय में निम्नलिखित में से कौन- सा कथन सही है?

(a) वित्त विधेयक राज्य सभा में प्रस्तुत होता है।
(b) यह संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है।
(c) यह लोक सभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता।
(d) यह लोक सभा में प्रस्तुत किया जाता है।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?

(a) धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित किया जाता है।
(b) धन विधेयक संसद के दोनों सदनों में से किसी में भी पुरःस्थापित किया जा सकता है।
(c) धन विधेयक लोक सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता।
(d) घन विधेयक लोक सभा में पुरःस्थापित किया जाता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

47. लोक सभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्य सभा द्वारा भी पारित मान लिया जाएगा, यदि राज्य सभा द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती-

(a) 10 दिनों तक
(b) 14 दिनों तक
(c) 15 दिनों तक
(d) 16 दिनों तक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

48. निम्न क्रियाविधियों में से कौन-सी ऐसी धन विधेयक को अंगीकार करा लेगी जो एक बार लोक सभा द्वारा पारित किया जा चुका हो, किंतु राज्य सभा द्वारा संशोधित किया गया हो?

(a) यह राष्ट्रपति को जाएगा।
(b) लोक सभा की बैठक में भाग लेने वाले तथा मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित करना होगा।
(c) दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन बुलाया जाएगा।
(d) यह पारित समझा जाएगा यदि लोक सभा इसे दोबारा संशोधन को स्वीकार अथवा अस्वीकार करते हुए पास कर दे।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

49. कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अंतर्वलित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है, उसे-

(a) केवल लोक सभा में प्रारंभ किया जा सकता है।
(b) संसद के किसी भी सदन में प्रारंभ किया जा सकता है।
(c) केवल राज्य सभा में प्रारंभ किया जा सकता है।
(d) केवल संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में प्रारंभ किया जा सकता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

50. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द / शब्दावली भारत के संविधान में उल्लिखित नहीं है?

(a) वार्षिक वित्तीय विवरण
(b) विनियोग विधेयक
(c) बजट
(d) भारत की संचित निधि

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

51. बजट पर संसद के नियंत्रण के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सी बात सही नहीं है?

(a) बजट के निर्माण में संसद का कोई हाथ नहीं होता।
(b) संसद को समेकित निधि पर प्रभारित व्यय को बढ़ाने की शक्ति प्राप्त है।
(c) संसद को राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना कोई कर आरोपित करने की शक्ति प्राप्त नहीं है।
(d) संसद को राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना किसी कर में वृद्धि करने की शक्ति प्राप्त नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

52. निम्नलिखित में से कौन-सी विधियां भारत के लोक वित्त पर संसदीय नियंत्रण रखने के काम आती हैं?

1. संसद के सम्मुख वार्षिक वित्तीय विवरण का प्रस्तुत किया जाना
2. विनियोजन विधेयक के पारित होने के बाद ही भारत की संचित निधि से मुद्रा निकाल पाना
3. अनुपूरक अनुदानों तथा लेखानुदान का प्रावधान
4. संसदीय बजट कार्यालय द्वारा समष्टिगत आर्थिक पूर्वानुमानों तथा व्यय हेतु सरकार के कार्यक्रम का एक नियतकालिक अथवा कम-से-कम मध्यवर्षीय पुनरावलोकन
5. संसद में वित्त विधेयक का प्रस्तुत किया जाना

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1, 2, 3 और 5
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3, 4 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

53. यदि वार्षिक संघीय बजट लोक सभा द्वारा पारित नहीं होता, तो

(a) बजट में संशोधन कर यह दुबारा पेश किया जाता है।
(b) सुझाव हेतु बजट राज्य सभा को भेज दिया जाता है।
(c) संघीय वित्त मंत्री से त्याग-पत्र देने के लिए कहा जाता है।
(d) प्रधानमंत्री अपनी मंत्रिपरिषद का त्याग-पत्र पेश कर देता है।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

54. भारत की संसद के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. गैर-सरकारी विधेयक ऐसा विधेयक है, जो संसद के ऐसे सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, जो निर्वाचित नहीं है, किंतु भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्दिष्ट है।
2. हाल ही में, भारत की संसद के इतिहास में पहली बार एक गैर-सरकारी विधेयक पारित किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

55. आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में प्रस्तुत किया जाता है-

(a) आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पूर्व
(b) आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पश्चात
(c) वित्त विधेयक के प्रस्तुतीकरण के पश्चात
(d) और उसका बजट के प्रस्तुतीकरण से कोई संबंध नहीं होता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

56. ‘लेखानुदान’ संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है :

(a) सार्वजनिक ऋण लेने के लिए
(b) भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेने के लिए
(c) राज्यों को अनुदान प्रदान करने के लिए
(d) निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

57. लेखानुमोदन और अंतरिम बजट के बीच क्या अंतर है?

1. स्थायी सरकार लेखानुमोदन के प्रावधान का प्रयोग करती है, जबकि कार्यवाहक सरकार अंतरिम बजट के प्रावधान का प्रयोग करती है।
2. लेखानुमोदन सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्र से संबद्ध होता है, जबकि अंतरिम बजट में व्यय तथा आवती दोनों सम्मिलित होते हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

58. व्यय का अनुमान किस रूप में भारतीय संसद के समक्ष रखा जाता है?

(a) तदर्थ निधि
(b) अतिरिक्त अनुदान
(c) अनुपूरक अनुदान
(d) अनुदान का अनुरोध

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

59. सामान्य वित्तीय विधायन में चरण सम्मिलित हैं-

1. बजट का प्रस्तुतीकरण
2. बजट पर चर्चा
3. विनियोग विधेयक को पारित करना
4. लेखानुदान
5. वित्त विधेयक को पारित करना

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 5

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005, 2010]

 

60. संसद में विधायन प्रस्ताव की पहल करने से पहले भारत के राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति आवश्यक है:

1. एक नवीन राज्य के गठन से संबंधित विधेयक पर
2. ऐसे कराधान विधेयक जिनमें राज्यों का हित निहित हो
3. राज्यों की सीमाओं में फेरबदल करने संबंधित विधेयक पर
4. धन विधेयक पर

उपरोक्त कथनों पर विचार करने हेतु अधोलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) 1, 2 तथा 3
(b) 2, 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 4
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

61. निम्नलिखित प्रस्तावों में से किसका संदर्भित संबंध संघीय बजट से है?

(a) निंदा प्रस्ताव
(b) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
(c) कटौती प्रस्ताव
(d) स्थगन प्रस्ताव

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

62. ‘कटौती प्रस्ताव’ का उद्देश्य क्या होता है?

(a) सरकार की नीतियों पर नियंत्रण करना
(b) सत्ताधारी दल की कार्यवाही को रोकना
(c) बजट प्रस्तावों के खर्च में कमी का प्रस्ताव प्रस्तुत करना
(d) सरकार के सभी वित्तीय लेन-देन को निरस्त करना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

63. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) नीति निरनुमोदन प्रस्ताव  –  बजट की मांग को घटाकर एक रुपया कर दिया जाए
(b) मितव्ययिता प्रस्ताव  –  बजट की मांग में से एक निर्दिष्ट राशि घटा दी जाए
(c) सांकेतिक प्रस्ताव  –  बजट की मांग में से एक सौ रुपये कम कर दिए जाएं
(d) लेखानुदान  –  बजट मांगों को पूर्ण रूप से वित्तीय वर्ष के लिए पारित करना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

64. ध्यानाकर्षण सूचना के प्रावधान ने निम्नलिखित में से किसके क्षेत्र को सीमित किया है?

(a) अल्पावधि चर्चा
(b) प्रश्नकाल
(c) स्थगन प्रस्ताव
(d) शून्यकाल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

65. भारत की संसद किसके / किनके द्वारा मंत्रिपरिषद के कृत्यों के ऊपर नियंत्रण रखती है?

1. स्थगन प्रस्ताव
2. प्रश्नकाल
3. अनुपूरक प्रश्न

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

66. कथन (A): रा.ज.ग. सरकार लोक सभा के नियम 184 के अंतर्गत वाद-विवाद (discussion) पसंद नहीं करती है।
       कारण (R): इस नियम में वाद-विवाद के साथ-साथ मतदान का भी प्रावधान है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर अपना उत्तर चुनिए:

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

67. लोक सभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम के अंतर्गत नियम 377 के अधीन लोक सभा के सदस्यों द्वारा एक दिन में अधिकतम कितने मामले उठाए जा सकते हैं?

(a) 19
(b) 20
(c) 21
(d) 22

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2018]

 

68. संसदीय प्रक्रिया में गिलोटिन का क्या अर्थ है?

(a) विधेयक पर बहस को बंद कर देना
(b) विधेयक पर बहस को जारी रखना
(c) सदस्यों द्वारा सदन का बहिष्कार
(d) सदन को स्थगित कर देना
(e) सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर देना

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

69. भारतीय राजनीति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) योजना आयोग की जवाबदेही संसद के प्रति है।
(b) राष्ट्रपति संसद के किसी एक सदन के सत्राधीन न होने पर ही अध्यादेश जारी कर सकते हैं।
(c) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति होने की न्यूनतम आयु 40 वर्ष है।
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद केंद्रीय वित्त मंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ही गठित होती है।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

70. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें :

1. संपत्ति का अधिकार अब मूलभूत अधिकार नहीं है।
2. राज्य सभा एक वित्तीय बिल को रोक सकती है।
3. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 42 वें संशोधन द्वारा धर्मनिरपेक्ष तथा लोकतांत्रिक शब्द बढ़ाया गया है।
4. संसद के दोनों सदनों में कोई विवाद लोक सभा अध्यक्ष की व्यवस्था द्वारा सुलझाया जा सकता है।

कूट :

(a) 1 व 2
(b) 1 व 3
(c) 1 व 4
(d) 2 व 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

71. भारतीय संसद का सचिवालय :

(a) संसदीय कार्यमंत्री के अधीन है।
(b) राष्ट्रपति के अधीन है।
(c) सरकार से स्वतंत्र है।
(d) सर्वोच्च न्यायालय के अधीन है।

[M.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

72. भारतीय संसद की संप्रभुता प्रतिबंधित है-

(a) भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों से
(b) न्यायिक समीक्षा से
(c) विपक्षी दल के नेता से
(d) भारत के प्रधानमंत्री की शक्तियों से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

73. भारतीय संसद का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया था-

(a) 1-1-1997 को
(b) 15-8-1997 को
(c) 26-1-2002 को
(d) 13-5-2002 को

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]

 

74. वह कौन राष्ट्रवादी नेता था, जो 1925 में केंद्रीय विधानसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) चुना गया?

(a) मोतीलाल नेहरू
(b) विट्ठल भाई पटेल
(c) वल्लभ भाई पटेल
(d) सी. आर. दास

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.