संविधान में अनुच्छेद – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारतीय संविधान में हैं-

(a) 300 अनुच्छेद
(b) 350 अनुच्छेद
(c) 400 से अधिक अनुच्छेद
(d) 500 अनुच्छेद

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

2. मूल भारतीय संविधान में कितने भाग, अनुच्छेद और अनुसूची थे?

(a) 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूची
(b) 24 भाग, 450 अनुच्छेद और 12 अनुसूची
(c) 22 भाग, 390 अनुच्छेद और 8 अनुसूची
(d) 24 भाग, 425 अनुच्छेद और 12 अनुसूची

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- 

सूची-I      सूची-II
A. नए राज्यों का गठन  1. भारतीय संविधान का भाग-2
B. नागरिकता    2. भारतीय संविधान का अनु. 3
C. मौलिक अधिकार  3. भारतीय संविधान का अनु. 323 A
D. प्रशासनिक अधिकरण की स्थापना  4. भारतीय संविधान का भाग-3

कूट :

A, B, C, D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

4. “राष्ट्रपति के सिफ़ारिश के बगैर कोई विधेयक जो कर लगाता है, विधायिका में नहीं रखा जा सकता” यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?

(a) अनुच्छेद 117
(b) अनुच्छेद 266
(c) अनुच्छेद 306
(d) अनुच्छेद 307

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

5. वित्त विधेयकों के बारे में विशेष उपबंध किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?

(a) अनुच्छेद 117
(b) अनुच्छेद 119
(c) अनुच्छेद 121
(d) अनुच्छेद 123

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl) (Mains) 2010]

 

6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अखिल भारतीय सेवाओं का प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 310
(b) अनुच्छेद 311
(c) अनुच्छेद 312
(d) अनुच्छेद 313

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012, U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है?

(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय  –  अनुच्छेद 318
(b) भारत का निर्वाचन आयोग  –  अनुच्छेद 324
(c) संघीय लोक सेवा आयोग  –  अनुच्छेद 332
(d) महाधिवक्ता  –  अनुच्छेद 351

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

8. निम्नलिखित में कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) अनुच्छेद 39A समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता
(b) अनुच्छेद 40 – ग्राम पंचायतों का संगठन
(c) अनुच्छेद 44 – समान नागरिक संहिता
(d) अनुच्छेद 48 न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

9. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 सूची – 1 (संविधान के अनु.)          सूची – II (विषय)
A. अनु. 124    1. संघीय न्यायपालिका
B. अनु. 5        2. नागरिकता
C. अनु. 352    3. आकस्मिक प्रावधान
D. अनु. 245  4. विधायी शक्तियों का वितरण

कूट :

A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 4, 1, 2

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

10. सूची-1 को सूची-11 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

 सूची-1     सूची-II
A. अनुच्छेद 14  1. संशोधन प्रक्रिया
B. अनुच्छेद 36  2. मंत्रिपरिषद
C. अनुच्छेद 74  3. समानता का अधिकार
D. अनुच्छेद 368   4. नीति निदेशक तत्व

कूट :

A, B, C, D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

11. सूची -1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए अपना सही उत्तर चुनिए-

सूची-1    सूची-II
A. विधानतः नए राज्य को शामिल करना  1. अनुच्छेद 14
B. समता का अधिकार  2. अनुच्छेद 2
C. गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण      3. अनुच्छेद 111
D. राष्ट्रपति का विधेयक को अनुमति देने का अधिकार 4. अनुच्छेद 22

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

12. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-1 (संविधान का अनुच्छेद)      सूची-II (अंतर्वस्तु)
A. अनुच्छेद 54  1. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन
B. अनुच्छेद 75  2. प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की नियुक्ति
C. अनुच्छेद 155  3. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति
D. अनुच्छेद 164  4. राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद की नियुक्ति
  5. राज्य विधानसभाओं की संरचना

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 4, 5
(c) 2, 1, 3, 5
(d) 2, 1, 4, 3

[I.A.S. (Pre) 2001, U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2005, U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

13. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – 

सूची-1 (अनुच्छेद) सूची-II (प्रावधान)
A. अनुच्छेद 61 1. राज्य सभा के उप-सभापति को हटाना
B. अनुच्छेद 67 (ख) 2. राष्ट्रपति पर महाभियोग
C. अनुच्छेद 94 3. उपराष्ट्रपति को हटाना
D. अनुच्छेद 90 4. स्पीकर को हटाना

कूट :

A, B, C, D
(a) 2, 4, 3, 1
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

14. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-1 सूची-II
A. अनुच्छेद 323A 1. निर्वाचन
B. अनुच्छेद 324 2. प्रशासनिक अधिकरण
C. अनुच्छेद 330 3. लोक सेवा आयोगों के कार्य
D. अनुच्छेद 320 4. लोक सभा के लिए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति सदस्यों का आरक्षण

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 2, 3,4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 3, 4, 1, 2

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

15. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित करिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-1 सूची-11
A. सांविधानिक संशोधन    1. अनुच्छेद 360
B. वित्त आयोग 2. अनुच्छेद 312
C. वित्तीय आपात 3. अनुच्छेद 280
D. अखिल भारतीय सेवाएं 4. अनुच्छेद 368

कूट :

A, B, C, D
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

16. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (संस्थान) सूची-II (अनुच्छेद)
A. भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक 1. अनुच्छेद 315
B. वित्त आयोग 2. अनुच्छेद 280
C. प्रशासनिक अधिकरण 3. अनुच्छेद 148
D. संघ लोक सेवा आयोग 4. अनुच्छेद 323 A

कूट :

A, B, C, D
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 3, 4, 2, 1
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

17. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) अंतर-राज्य परिषद  –  अनुच्छेद 263
(b) वित्त आयोग  –  अनुच्छेद 280
(c) प्रशासनिक न्यायाधिकरण  –  अनुच्छेद 323 क
(d) संघ लोक सेवा आयोग  –  अनुच्छेद 315

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

18. निम्नलिखित में से किसका सुमेल सही है?

(a) अनुच्छेद 17 न्याय के समक्ष समानता
(b) अनुच्छेद 78 – संसद का गठन
(c) अनुच्छेद 192 – संसद सदस्यों के वेतन एवं भत्ते
(d) अनुच्छेद 352 – आपात स्थिति की घोषणा

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002]

 

19. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-1 (संविधान के अनुच्छेद) सूची-11 (प्रावधान)
A. 215 (i) किसी न्यायाधीश का एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में अंतरण
B. 222 (ii) सभी न्यायालयों के अधीक्षण की शक्ति
C. 226 (iii) कुछ रिट निकालने की उच्च न्यायालय की शक्ति
D. 227 (iv) उच्च न्यायालय का अभिलेख न्यायालय होना

कूट :

A, B, C, D
(a) (iv), (i), (iii), (ii)
(b) (ii), (i), (iii), (iv)
(c) (i), (iv), (iii), (ii)
(d) (iv), (ii), (iii), (i)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में केंद्रशासित प्रदेशों के लिए उच्च न्यायालय का प्रावधान है?

(a) अनुच्छेद 240
(b) अनुच्छेद 241
(c) अनुच्छेद 242
(d) अनुच्छेद 239

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

21. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 सूची-II
A. अनुच्छेद 76 1. भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
B. अनुच्छेद 148 2. सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार
C. अनुच्छेद 75(1) 3. भारत का महान्यायवादी
D. अनुच्छेद 131 4. केंद्रीय मंत्रियों की नियुक्ति

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 4, 1, 2, 3
(d) 2, 3, 4, 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

22. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 (प्रावधान) सूची-II (संविधान के अंतर्गत अनुच्छेद संख्या)
A. विधि के सम्मुख समानता 1. अनुच्छेद 42
B. कार्य करने का अधिकार 2. अनुच्छेद 45
C. कार्य करने के लिए सही और मानवीय स्थितियां 3. अनुच्छेद 14
D. बच्चों के लिए मुफ्त तथा अनिवार्य शिक्षा 4. अनुच्छेद 41

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

23. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

भारतीय संविधान का अनुच्छेद  संबंधित राज्य
(a) 371 (क)-नगालैंड
(b) 371 (ख)-असम
(c) 371 (ग)- मेघालय
(d) 371 (घ)-आंध्र प्रदेश

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.