राजनीतिक दल – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत के राजनीतिक दलों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 राजनीतिक दलों के पंजीकरण का प्रावधान करता है।
2. राजनीतिक दलों का पंजीकरण निर्वाचन आयोग करता है।
3. राष्ट्रीय स्तर का राजनीतिक दल वह है, जिसे चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त है।
4. 1999 के आम चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त छः राष्ट्रीय और 48 राज्य-स्तरीय दल थे।

इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?

(a) 1, 2 और 4
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

2. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है?

(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) चुनाव आयोग
(d) सर्वोच्च न्यायालय

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

3. किसी दल को राष्ट्रीय दल के रूप में स्वीकृति तब मिलती है, जब वह-

(a) कुल मतदान का 5% प्राप्त करता है।
(b) सभी चुनाव-क्षेत्रों में चुनाव लड़ता है।
(c) चार से अधिक राज्यों में सत्ता प्राप्त करता है।
(d) उस दल को कम-से-कम 4 राज्यों में राज्य स्तरीय दल की मान्यता प्राप्त हो।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

4. किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है, यदि-

(a) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधानसभा चुनाव में 4% वोट प्राप्त करता है।
(b) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधानसभा चुनाव में 6% वोट प्राप्त करता है।
(c) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधानसभा चुनाव में 8% वोट प्राप्त करता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

5. ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ में ‘राष्ट्रीय’ शब्द प्रभावित था-

(a) प्राचीन भारतीय पूर्वोदाहरण से।
(b) ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिक्रिया से।
(c) यूरोपीय पूर्वोदाहरण से।
(d) अमरीका के स्वतंत्रता संग्राम से।

[U.P. Lower Sub.(Pre) 2009]

 

6. निम्नलिखित में से 1999 में किसके विघटन से राष्ट्रीयतावादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ?

(a) शिवसेना
(b) कांग्रेस पार्टी
(c) बी.जे.पी.
(d) बी.एस.पी.

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

7. निम्नलिखित में कौन-सा/से राजनीतिक दल राष्ट्रीय राजनीतिक दल है/हैं?

1. मुस्लिम लीग
2. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी
3. अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लाक
4. पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 4
(c) केवल 3
(d) कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

8. भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(a) एल.के. आडवानी
(b) ए.बी. वाजपेयी
(c) एम.एम. जोशी
(d) सिकंदर बख्त

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

9. भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निम्नलिखित राजनैतिक दलों में से किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य नहीं किया गया है?

(a) नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
(d) समाजवादी पार्टी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?

(a) कांग्रेस
(b) भाजपा
(c) सीपीआई
(d) अकाली दल

[U.P. P.C.S. (Pre) 2008]

 

11. निम्नलिखित में से कौन एक दल, राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?

(a) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(b) भारतीय जनता पार्टी
(c) तेलगूदेशम
(d) इंडियन नेशनल कांग्रेस

[U.P. Lower Sub.(Pre) 2009]

 

12. आम आदमी पार्टी-

(a) राज्य पार्टी है
(b) राष्ट्रीय पार्टी है
(c) क्षेत्रीय पार्टी है
(d) पंजीकृत पार्टी है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

13. ‘इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी’ का संस्थापक कौन था?

(a) आर. श्रीनिवासन
(b) बी.आर. अम्बेडकर
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) लाला लाजपत राय

[U.P. Lower sub. (Pre) 2009]

 

14. निम्नलिखित में से किन दलों की स्थापना डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने की थी?

1. पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया
2. ऑल इंडिया शिड्यूल्ड कास्ट्स फेडरेशन
3. इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

15. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए:

सूची-1 (राजनैतिक दल) सूची-II (गठन का वर्ष)
A. सी.पी.आई. 1. 1972
B. सी.पी.एम. 2. 1925
C. ए.आई.ए.डी.एम.के. 3. 1964
D. तेलगूदेशम 4. 1982

कूट :

A, B, C, D
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

16. भारतीय साम्यवादी दल का विभाजन दो दलों सी.पी.आई. और सी.पी.आई.एम. में किस वर्ष में हुआ था?

(a) 1962
(b) 1964
(c) 1966
(d) 1969

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-से दल संयुक्त मोर्चा का, जो 1996-97 के दौरान सत्ता में था, भाग नहीं थे?

  1.  बहुजन समाज पार्ट
  2. समता पार्टी
  3.  हरियाणा विकास पार्ट
  4. असम गण परिषद

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 2

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

18. नीचे किसी राजनीतिक दल द्वारा लोक सभा के लगातार तीन निर्वाचन में प्राप्त मतों की प्रतिशतता दी गई है –

वर्ष 1984 1989 1991
मतों की प्रतिशतता 7.4 11.4 22.4

जिस दल ने मतों की उपर्युक्त प्रतिशतता प्राप्त की, वह था-

(a) कांग्रेस (आई)
(b) बहुजन समाज पार्टी
(c) भारतीय जनता पार्टी
(d) भारतीय साम्यवादी दल (मार्क्सवादी)

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

19. नीचे कुछ राजनैतिक दल तथा 13वीं लोक सभा के निर्वाचन में उनके द्वारा जीते गए स्थानों की सूची दी गई है। उनमें से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) सी.पी.एम.  –  32
(b) टी.डी.पी.  –  30
(c) बी.जे.डी.  –  10
(d) बी.एस.पी.  –  14

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

20. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली साझा सरकार के अभिशासन के लिए राष्ट्रीय एजेंडा में कुछ नीति निर्देशन, कुछ वायदे और कुछ मार्गदर्शक सिद्धांत समाहित हैं।
कारण (R): वह बहुत सी चीजों की वृहद विस्तार में चर्चा करता है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है?

(a) दोनों (A) और (R) सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (A) और (R) सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

21. किस राज्य में क्षेत्रीय दल सत्ता में नहीं है?

(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) केरल

[M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

22. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनमें से एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

कथन (A): भारत के केंद्रीय लोक सभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचन में सदस्यों का बहुमत पाने वाले राजनैतिक दल ही सरकार बनाते रहे हैं न कि मतों का बहुमत पाने वाले।
कारण (R): बहुमत प्रणाली पर आधारित निर्वाचनों में प्राप्त मतों की आपेक्षिक बहुलता के आधार पर ही परिणाम का निर्णय होता है।

ऊपर के दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही पर (R) गलत है।
(d) (A) गलत है पर (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

23. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनमें एक को कथन (A) कहा गया है और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

कथन (A): संसद और राज्य विधानमंडलों में महिलाओं के लिए तैंतीस प्रतिशत सीटों के आरक्षण के लिए संविधान संशोधन की आवश्यकता नहीं है।
कारण (R): चुनाव लड़ने वाले राजनैतिक दल, बिना किसी संविधान संशोधन के जितनी सीटों पर वे चुनाव लड़ रहे हैं, उसके तैंतीस प्रतिशत को, महिलाओं के लिए नियत कर सकते हैं।

ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

24. कथन (A): भारत में स्थायी दलीय व्यवस्था नहीं है।
       कारण (R): अत्यधिक संख्या में राजनीतिक दल हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर अपना उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004, U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

25. निम्नलिखित में से दलीय व्यवस्था किस एक व्यापक व्यवस्था का अंग है?

(a) सामाजिक व्यवस्था
(b) आर्थिक व्यवस्था
(c) राजनीतिक व्यवस्था
(d) अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

26. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कथन (A): भारत में लिखित संविधान है।
कारण (R): शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों का विकास क्षेत्रीय आकांक्षाओं का संकेतक है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

27. निम्नलिखित में से किसे एक दबाव समूह माना जा सकता है?

(a) लोक सभा के सदस्य
(b) पंचायत के सदस्य
(c) मंत्रिमंडल के सदस्य
(d) मजदूर संघ के सदस्य

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

28. आंतरिक दलीय लोकतंत्र का उपयोग होता है-

(a) ऐसी सरकार के लिए जो कई दलों द्वारा साझा कार्यक्रम के साथ गठित हो।
(b) ऐसे दल के लिए जो शासन गठित करने वाले दल अथवा दलों से निकटतम हो।
(c) दल का आंतरिक चुनाव जो दल के पदाधिकारियों के चयन हेतु समय-समय पर हों।
(d) शासन की गोपनीयता जो शासन में साझेदारी करने वाले दलों के बीच में हो।

[U.P. Lower Sub (Spl.) (Pre) 2004]

 

29. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने स्वतंत्रता के प्रारंभिक वर्षों की भारत की दलीय व्यवस्था का एकदलीय प्रभुत्ववाली व्यवस्था के रूप में वर्णन किया?

(a) माइरन वीनर
(b) रजनी कोठारी
(c) ऑस्टिन
(d) भीखू पारीख

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

30. दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को अधिनियमित हुआ, वह कौन-सी थी?

(a) 17 फरवरी, 1985
(b) 15 फरवरी, 1985
(c) 30 मार्च, 1985
(d) 21 अप्रैल, 1985

[U.P. P.C.S. (Pre) 2008]

 

31. निम्नांकित में से कौन एक दल-बदल कानून निरोध में आच्छादित नहीं है?

(a) किसी दल में एक साथ पूर्ण दल-बदला
(b) किसी दल में विभिन्न चरणों में बड़े पैमाने पर दल-बदल।
(c) एक साथ लघु दल-बदल।
(d) संसद में दल के सदस्यों द्वारा सरकार को बचाने या गिराने के लिए मतदान करना।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

32. भारत में एक राजनीतिक दल का विलय दूसरे राजनीतिक दल में, निम्नांकित में से किस स्थिति में मान्य होता है?

(a) जब विधान दल के कम-से-कम एक-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।
(b) जब विधान दल के कम-से-कम आधे सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।
(c) जब विधान दल के कम-से-कम दो-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।
(d) जब विधान दल के कम-से-कम तीन-चौथाई सदस्य ऐसे विलय के लिए सहमत हो गए हों।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

33. निम्नांकित में से दल-बदल विरोधी विधेयक के संबंध में क्या सत्य नहीं है?

(a) एक सांसद या विधायक अनर्ह ठहराया जाएगा, यदि उसने उस दल की सदस्यता स्वेच्छापूर्वक त्याग दी हो जिससे वह संबंधित था।
(b) किसी सदस्य के सदन में किसी विशेष मुद्दे पर होने वाले मतदान से अनुपस्थिति बनाए रखने पर उस सांसद या विधायक को अनर्ह ठहराया जाएगा।
(c) किसी सदस्य को अनर्ह नहीं ठहराया जाएगा, यदि राजनीतिक दलों का समावेश होता है।
(d) लोक सभा के सभापति को अनर्ह नहीं ठहराया जाएगा, यदि वह बाद में किसी अन्य राजनीतिक दल का सदस्य बन जाता है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

34. दल परिवर्तन विरोधी विधि को किस राज्य में 1979 में ही अधिनियमित कर दिया गया था?

(a) केरल
(b) जम्मू एवं कश्मीर
(c) पश्चिम बंगाल
(d) तमिलनाडु

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

35. नीचे दी हुई सारणी पर ध्यान दीजिए जिसमें दिसंबर, 1994 में कर्नाटक राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचन के परिणामों के कुछ विवरण प्रस्तुत हैं –

राजनीतिक दल जनता से प्राप्त मतों का प्रतिशत प्राप्त सीटों की संख्या
जनता दल 36 116
कांग्रेस 31 35
भारतीय जनता पार्टी 20.4 40

मतदान विश्लेषण के लिए मतदाता सीट की अनुपातहीनता को समझने के लिए किस पद्धति के अपनाने को इसका कारण माना जाएगा?

(a) हेयर पद्धति
(b) संचयी मतदान पद्धति
(c) फर्स्ट-पास्ट-द-पोस्ट सिस्टम
(d) बहुल मतदान पद्धति

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

36. लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा आधिकारिक तौर पर एक राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक दलों के गठबंधन को विपक्ष की मान्यता देने हेतु कम से कम होने चाहिए :

(a) 55 सदस्य
(b) 60 सदस्य
(c) 80 सदस्य
(d) लोक सभा की कुल सदस्यता का 1/3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

37. किस राज्य में साम्यवादी दलों ने संयुक्त रूप से ‘भू-पोर्तम’ आंदोलन चलाया है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

38. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ग भारत में कम्युनिस्ट पार्टी के सामाजिक आधार में सम्मिलित नहीं है?

(a) कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर
(b) व्यापारी वर्ग
(c) शिक्षित वर्ग
(d) युवा वर्ग

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

39. ‘कामराज योजना’ का उद्देश्य था-

(a) समाजवादी आदर्श समाज स्थापित करना
(b) तमिलनाडु का औद्योगिक विकास
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जीवन्त बनाना
(d) सहकारी कृषि का संवर्धन

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

40. चुनावी बॉण्ड योजना, 2018 के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

(A) राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना इस योजना का उद्देश्य है।
(B) चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त केवल वही राजनीतिक दल चुनावी बॉण्ड प्राप्त कर सकेंगे, जिन्होंने पिछले लोक सभा या राज्य की विधानसभा के चुनावों में न्यूनतम दो प्रतिशत मत प्राप्त किए हैं।
(C) चुनावी बॉण्ड जारी होने की तिथि से पंद्रह कैलेंडर दिवस तक वैध रहेंगे।
(D) पात्र राजनीतिक दल द्वारा अपने खाते में जमा कराए गए चुनावी बॉण्ड का भुगतान उसी दिन किया जाएगा।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) केवल (A) और (B)
(b) केवल (A), (B) और (C)
(c) केवल (B), (C) और (D)
(d) केवल (A), (C) और (D)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.