राज्य की नीति के निदेशक तत्व – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1.  राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है-

(a) राजनैतिक प्रजातंत्र को स्थापित करना
(b) सामाजिक प्रजातंत्र को स्थापित करना
(c) गांधीवादी प्रजातंत्र को स्थापित करना
(d) सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

2. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का उद्देश्य नहीं है?

(a) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना।
(b) सामाजिक, आर्थिक न्याय को सुनिश्चित करना।
(c) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना।
(d) एक धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017 U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

3. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न हैं?

(a) पूर्वोक्त केंद्रीय सरकार के लिए हैं और उत्तरोक्त राज्यों के लिए
(b) पूर्वोक्त संविधान का अंश नहीं हैं, जबकि उत्तरोक्त हैं
(c) निदेशक सिद्धांत प्रवर्तनीय नहीं हैं, जबकि मौलिक अधिकार प्रवर्तनीय हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

4. ‘निदेशक तत्व’ क्या हैं?

(a) वाद योग्य
(b) अ-वाद योग्य
(c) कठोर
(d) लचीले

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

भारत के संविधान के संदर्भ में राज्य की नीति के निदेशक तत्व

1. विधायिका के कृत्यों पर निबंधन करते हैं।
2. कार्यपालिका के कृत्यों पर निबंधन करते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

6. भारत के संविधान के भाग IV में अंतर्विष्ट प्रावधानों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. वे न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय होंगे।
2. वे किसी भी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय नहीं
3. इस भाग में अधिकथित सिद्धांत राज्य के द्वारा कानून बनाने को प्रभावित करेंगे।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

7. राज्य की नीति के निदेशक तत्वों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ये तत्व देश के सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र की व्याख्या करते हैं।
2. इन तत्वों में अंतर्विष्ट उपबंध किसी न्यायालय द्वारा प्रवर्तनीय (एनफोर्सिएबल) नहीं

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

8. कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है

(a) राज्य के नीति निदेशक तत्वों में
(b) चौथी अनुसूची में
(c) मौलिक अधिकारों में
(d) प्रस्तावना में

[41th B.P.S.C. (Pre) 1994 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002 U.P. Lower Sub (Pre) 2004 I.A.S. (Pre) 2015]

 

9. राज्य के नीति निदेशक तत्व सहज अध्ययन के लिए निम्न में से कौन-से भागों में विभाजित किए जा सकते हैं?

(a) समाजवादी
(b) उदार बौद्धिकतावादी
(c) गांधीवादी
(d) उपरोक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

10. भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति निदेशक तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) आयरलैंड

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003 U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

11. नीति निदेशक सिद्धांत हैं-

(a) वाद योग्य
(b) वाद योग्य नहीं
(c) मौलिक अधिकार
(d) कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1992 U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

12. भारतीय संविधान के अंतर्गत धन का केंद्रीकरण किसका उल्लंघन करता है?

(a) समता का अधिकार
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) कल्याण की अवधारणा

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

13. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया, एक-

(a) मौलिक अधिकार है।
(b) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का अंग है।
(c) मौलिक कर्तव्य है।
(d) आर्थिक अधिकार है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998 U.P. Lower Sub. (Pre) 2004 U.P. U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

14. निम्नलिखित में कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है?

(a) उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार
(b) समान काम के लिए समान वेतन
(c) कानून के समक्ष बराबरी
(d) धर्मपालन की स्वतंत्रता का अधिकार

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

15. भारत में निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?

(a) मौलिक अधिकार
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
(d) चुनाव आयोग अधिनियम

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

16. सूची-1 के साथ सूची-11 को मिलाइए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 सूची-II
A. ग्राम पंचायत का गठन 1. अनुच्छेद 44
B. समान आचार संहिता 2. अनुच्छेद 48
C. कृषि एवं पशुपालन 3. अनुच्छेद 50
D. न्यायपालिका व कार्यपालिका का पृथक्करण 4. अनुच्छेद 51
E. अंतरराष्ट्रीय शांति का विकास 5. अनुच्छेद 40

कूट :

A, B, C, D, E
(a) 3, 4, 2, 1, 5
(b) 5, 3, 2, 1, 4
(c) 2, 3, 5, 4, 1
(d) 1, 5, 3, 4, 2
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

17. सूची-1 तथा-11 को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनिए –

सूची-1 (संविधान के अनुच्छेद) सूची-II (विषय)
A. अनुच्छेद 40 1. ग्राम पंचायतों का गठन
B. अनुच्छेद 41 2. काम करने का अधिकार
C. अनुच्छेद 44 3. समान नागरिक संहिता
D. अनुच्छेद 48 4. कृषि एवं पशुपालन का गठन

कूट :

(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-1, B-3, C-4, D-2
(d) A-3, B-2, C-4, D-1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001 U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) अनुच्छेद 39A  –   समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता
(b) अनुच्छेद 40  –  ग्राम पंचायतों का संगठन
(c) अनुच्छेद 44  –  समान नागरिक संहिता
(d) अनुच्छेद 48  –  न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

19. भारत के संविधान में वर्णित नीति निदेशक तत्वों का सुमेलित युग्म पहचानिए-

(a) समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता  –  अनुच्छेद 42
(b) कृषि और पशुपालन का संगठन  –  अनुच्छेद 43
(c) ग्राम पंचायतों का संगठन  –  अनुच्छेद 41
(d) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो  –  अनुच्छेद 39

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

20. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं

     (विषय)                                                   (संबंधित अनुच्छेद)
(a) न्यायपालिका व कार्यपालिका का पृथक्करण  –  अनुच्छेद 50
(b) अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के शैक्षणिक तथा आर्थिक हितों की अभिवृद्धि  –  अनुच्छेद 46
(c) सहकारी सोसाइटी का संवर्धन  –  अनुच्छेद 43A
(d) ग्राम पंचायतों का गठन और उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने योग्य बनाना  –  अनुच्छेद 40

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

21. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है –

कथन (A): मनरेगा अर्ह परिवार के कम-से-कम एक सदस्य को वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिलाने का प्रावधान करता है।
कारण (R): रोजगार का अधिकार संविधान के भाग III में प्राविधित है।

नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R) सही स्पष्टीकरण है (A) का।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

22. मनरेगा कार्यक्रम निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को लागू करने हेतु लाया गया है?

(a) अनुच्छेद 43
(b) अनुच्छेद 45
(c) अनुच्छेद 47
(d) अनुच्छेद 50

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

23. 42वें संविधान संशोधन द्वारा किस अनुच्छेद के माध्यम से श्रमिकों की प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की गई?

(a) अनुच्छेद 38
(b) अनुच्छेद 39A
(c) अनुच्छेद 45
(d) अनुच्छेद 43A

[U.P. P.C.S. (Pre) 2019]

 

24. भारत में, न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण, किससे व्यादेशित है?

(a) संविधान की उद्देशिका द्वारा
(b) राज्य की नीति के निर्देशक तत्व द्वारा
(c) सातवीं अनुसूची द्वारा
(d) परंपरागत व्यवहार द्वारा

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

25. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 51
(b) अनुच्छेद 48 क
(c) अनुच्छेद 43 क
(d) अनुच्छेद 41

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

26. भारत के संविधान में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का कहां उल्लेख है?

(a) संविधान की उद्देशिका में
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में
(c) मूल कर्तव्यों में
(d) नौवीं अनुसूची में

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

27. निम्नलिखित में से कौन संविधान के 42वें संशोधन द्वारा नीति निदेशक तत्वों में नहीं जोड़ा गया?

(a) शोषण से बच्चों एवं अल्पवयों की सुरक्षा
(b) समान न्याय तथा निःशुल्क कानूनी सलाह
(c) समान आचार संहिता
(d) उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

28. संविधान निम्न में से किसके शोषण के विरुद्ध अधिकार स्वीकृत करता है?

1. बच्चों के
2. स्त्रियों के
3. जनजातियों के 
4. दलितों के

अपना सही उत्तर दिए गए कूट की सहायता से चुनिए-

कूट :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 2,3 और 4

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

29. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का नीति निदेशक तत्व नहीं है?

(a) मद्यनिषेध
(b) गौ संरक्षण
(c) पर्यावरण संरक्षण
(d) चौदह (14) वर्ष की आयु तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

30. निम्नलिखित में से कौन-सा/से राज्य के नीति के निदेशक तत्वों में शामिल है/हैं?

1. मानव के दुर्व्यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध
2. मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकर ओषधियों के, औषधीय प्रयोजनों से भिन्न, उपभोग का प्रतिषेध

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

31. भारतीय संविधान में प्रतिष्ठापित राज्य की नीति के निदेशक तत्वों के अंतर्गत निम्नलिखित प्रावधानों पर विचार कीजिए –

1. भारतीय नागरिकों के लिए समान नागरिक (सिविल) संहिता सुरक्षित करना
2. ग्राम पंचायतों को संघटित करना
3. ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करना
4. सभी कर्मकारों के लिए यथोचित अवकाश तथा सांस्कृतिक अवसर सुरक्षित करना

उपर्युक्त में से कौन-से गांधीवादी सिद्धांत हैं, जो राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में प्रतिबिंबित होते हैं?

(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1,3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S (Pre) 2012]

 

32. निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किसमें ‘पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व वन्य जीवन की रक्षा’ के प्रावधान पाए जाते हैं?

(a) केवल राज्य के नीति निदेशक तत्वों में
(b) केवल मूल कर्तव्यों में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 2019]

 

33. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में निम्न में से किसके बारे में संविधान शांत है?

(a) प्रौढ़ शिक्षा
(b) कर्मकारों को निर्वाह मजदूरी
(c) गरीबों को निःशुल्क विधिक सहायता
(d) बालकों की प्रारंभिक शिक्षा जब तक वह 6 वर्ष की आयु न प्राप्त कर लें।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

34. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य का नीति निदेशक सिद्धांत, संविधान में बाद में जोड़ा गया?

(a) ग्राम पंचायतों का संगठन
(b) गोवध-निषेध
(c) मुफ्त कानूनी सलाह
(d) समान नागरिक संहिता

[U. P. R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

35. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इसका उद्देश्य समान अवसरों के आधार पर समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवाएं उपलब्ध कराना है।
2. यह देशभर में विधिक कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों को निर्देश जारी करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

36. भारत में, विधिक सेवा प्रदान करने वाले प्राधिकरण (Legal Services Authorities), निम्नलिखित में से किस प्रकार के नागरिकों को निःशुल्क विधिक सेवाएं प्रदान करते हैं?

1. रु. 1,00,000 से कम वार्षिक आय वाले व्यक्ति को
2. रु. 2,00,000 से कम वार्षिक आय वाले ट्रांसजेंडर को
3. रु. 3,00,000 से कम वार्षिक आय वाले अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के सदस्य को
4. सभी वरिष्ठ नागरिकों को

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 4

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

37. इनमें से कौन राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है?

(a) मद्य निषेध
(b) काम का अधिकार
(c) समान कार्य हेतु समान वेतन
(d) सूचना का अधिकार

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006, U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

38. निम्नलिखित में से कौन-सा नीति निदेशक तत्व है?

(a) समान नागरिक संहिता
(b) प्रेस की स्वतंत्रता
(c) धर्म की स्वतंत्रता
(d) विधि के समक्ष समानता

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010,U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

39. निम्नलिखित में, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के विषयों की पहचान कीजिए।

(1) मद्य निषेध
(2) फैक्टरियों एवं खानों में बाल श्रम निषेध
(3) बेगार अथवा बलात्श्रम निषेध
(4) अस्पृश्यता निषेध

निम्न कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) 1, 2
(b) 1, 2, 3
(c) 1
(d) 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

40. निम्न में से कौन एक राज्य के नीति निदेशक तत्वों में नहीं है? राज्य सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि-

(a) पुरुष और महिलाओं को समान कार्य हेतु समान वेतन
(b) जीविकोपार्जन हेतु पर्याप्त साधनों का समान अधिकार
(c) अस्पृश्यता उन्मूलन
(d) काम हेतु न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं में रहें

[U.P.Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

41. ‘राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत एक ऐसा चेक है, जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है।’ किसने कहा था?

(a) बी.आर. अम्बेडकर ने
(b) के.एम. मुंशी ने
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने
(d) के.टी. शाह ने

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

42. भारत के संविधान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. मूल अधिकार
2. मूल कर्तव्य
3. राज्य की नीति के निदेशक तत्व

भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में भारत के संविधान के उपर्युक्त उपबंधों में से कौन-सा/ से पूरे होते है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

43. भारतीय संविधान के भाग IV में दिए गए निर्देशित सिद्धांतों में निम्न में से कौन-सा/से सूचीबद्ध है/हैं?

1. समान कार्य के लिए समान वेतन
II. समान नागरिक संहिता
III. छोटे परिवार का मानदंड
IV. प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा

(a) I, II और III
(b) I और II
(c) II और III
(d) I, II और IV
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[60th-62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.