राज्य विधानमंडल एवं मंत्रिपरिषद – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों की विधायिका में सम्मिलित है

(i) विधान परिषद एवं राज्यपाल
(ii) विधानसभा एवं विधान परिषद
(iii) विधानसभा एवं राज्यपाल
(iv) राज्यपाल, विधानसभा एवं विधान परिषद जहां इसका अस्तित्व है

अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें-

(a) केवल (iii)
(b) (ii) एवं (iii) दोनों ही
(c) (iii) एवं (iv) दोनों ही
(d) केवल (iv)

[41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

2. भारत में राज्य विधानपालिकाओं (State Legislatives) का उच्च सदन कौन-सा है?

(a) विधानपालिका परिषद
(b) विधानपालिका समिति
(c) राज्यपाल का कार्यालय
(d) इनमें से कोई नहीं

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

3. राज्य विधान परिषद का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है?

(a) अनुच्छेद 170
(b) अनुच्छेद 171
(c) अनुच्छेद 172
(d) अनुच्छेद 173

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

4. राज्य में दूसरे सदन की स्थापना या उसे रद्द करने से संबंधित कौन-सी सही विधि है?

(a) लोक सभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
(b) संबंधित राज्य की विधानसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
(c) संबंधित राज्य की विधानसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव और संसद से पारित विधि द्वारा
(d) लोक सभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

5. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत विधानसभा को विधान परिषद का सृजन करने का प्रस्ताव पास करने की इजाजत मिलती है?

(a) 168
(b) 169
(c) 170
(d) 171

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

6. राज्य विधान परिषद के उत्सादन के लिए राज्य विधानसभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 169 के अंतर्गत स्वीकृत संकल्प के बारे में निम्नांकित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) राज्यपाल पर बाध्यता अधिरोपित करता है कि वह संकल्प को राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित करें।
(b) केंद्र सरकार पर कोई बाध्यता अधिरोपित नहीं करता है कि वह संसद में विधि निर्माण हेतु कार्यवाही करें।
(c) राज्यपाल पर कोई बाध्यता अधिरोपित नहीं करता है कि वह संकल्प को राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित करें।
(d) केंद्र सरकार पर बाध्यता अधिरोपित करता है कि वह संसद में विधि निर्माण हेतु कार्यवाही करें।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत में किसी राज्य की विधान परिषद आकार में उस राज्य की विधानसभा के आधे से अधिक बड़ी हो सकती है।
2. किसी राज्य का राज्यपाल उस राज्य की विधान परिषद के सभापति को नाम निर्देशित करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

8. उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?

(a) कुल सदस्यों का 1/10
(b) कुल सदस्यों का 1/8
(c) कुल सदस्यों का 1/7
(d) कुल सदस्यों का 1/6

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

9. विधान परिषद में मनोनीत सदस्यों की संख्या है-

(a) कुल सदस्य संख्या की 1/3
(b) कुल सदस्य संख्या की 1/4
(c) कुल सदस्य संख्या की 1/6
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

10. राज्य विधान परिषद के विषय में सही क्या है?

(i) इसका कार्यकाल 6 वर्ष है
(ii) यह एक स्थायी सदन है
(iii) यह भंग नहीं
(iv) 1/6 सदस्य स्थानीय संस्थाओं द्वारा निर्वाचित होते हैं
(v) 1/6 सदस्य विधानसभा द्वारा निर्वाचित होते हैं
(vi) प्रति दूसरे वर्ष इसके 1/3 सदस्य सेवानिवृत्त हो जाते हैं
(vii) उप राज्यपाल सदन का सभापति होता है
(viii) इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है

कूट :

(a) i, iii, iv, v
(b) iii, vi, vii, viii
(c) ii, iii, vi, viii
(d) ii, v, vi, viii
(e) i, iii, v, vii

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

11. निम्नलिखित में किसे भंग नहीं किया जा सकता पर समाप्त किया जा सकता है?

(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) विधानसभा
(d) विधान परिषद

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007, U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

12. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अब तक विधान परिषद नहीं है, यद्यपि संविधान (सप्तम संशोधन) अधिनियम, 1956 में उसके लिए उपबंध है?

(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

13. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधायिका का दूसरा सदन नहीं है?

(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
(e) महाराष्ट्र

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

14. निम्न में से किस राज्य में विधान परिषद नहीं है?

(a) बिहार में
(b) महाराष्ट्र में
(c) राजस्थान में
(d) कर्नाटक में

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

15. वर्ष 1956 में कितने पुनर्गठित राज्यों में द्विसदनीय विधायिकाएं थीं?

(a) 7
(b) 10
(c) 15
(d) 18

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004]

 

16. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 170 के अनुसार, किसी राज्य की विधानसमा के सदस्यों की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या क्रमशः हो सकती है-

(a) 40 तथा 400
(b) 50 तथा 450
(c) 50 तथा 500
(d) 60 तथा 500

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत के संविधान में उपबंध है कि प्रत्येक राज्य की विधानसभा 450 से अनधिक सदस्यों से मिलकर बनेगी, जो राज्य में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने जाएंगे।
2. कोई व्यक्ति किसी राज्य की विधानसभा के किसी स्थान को भरने के लिए चुने जाने के लिए अर्हित नहीं होगा, यदि उसकी आयु पच्चीस वर्ष से कम हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

18. भारत के किसी राज्य की विधानसभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?

(a) 400
(b) 450
(c) 500
(d) 550

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

19. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में कौन राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?

(a) अनुच्छेद 170
(b) अनुच्छेद 176
(c) अनुच्छेद 178
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

20. विधानसभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु क्या विहित की गई है?

(a) 18 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) कोई आयु सीमा नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

21. राज्य विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?

(a) अनुच्छेद 330
(b) अनुच्छेद 331
(c) अनुच्छेद 332
(d) अनुच्छेद 333

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

22. किस राज्य विधानसभा की सर्वाधिक सदस्य संख्या है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

23. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसकी राज्य विधानसभा में सदस्यों की संख्या अधिक है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

24. राज्य विधानसभा के निर्वाचन का संचालन करता है-

(a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) राज्य निर्वाचन आयोग
(c) भारत का निर्वाचन आयोग
(d) राज्य के राज्यपाल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

25. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य के विधानमंडल के किसी सदस्य के निरर्हता से संबंधित किसी प्रश्न का विनिश्चय करने हेतु अंतिम सत्ता है?

(a) राज्यपाल
(b) विधानसभा का अध्यक्ष
(c) मुख्यमंत्री
(d) उच्च न्यायालय

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

26. यदि किसी राज्य की विधानसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्याग-पत्र देना चाहिए-

(a) मुख्यमंत्री को
(b) राज्यपाल को
(c) उपाध्यक्ष को
(d) भारत के राष्ट्रपति को

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. विधानसभा का/की अध्यक्ष, यदि विधानसभा का की सदस्य नहीं रहता है/रहती है, तो अपना पद रिक्त कर देगा/देगी।
2. जब कमी विधानसभा का विघटन किया जाता है, तो अध्यक्ष अपने पद को तुरंत रिक्त कर देगा/देगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

28. विधानसभा के विघटन के बाद भी उसका अध्यक्ष (स्पीकर) पद पर बना रहता है-

(a) विधानसभा के विघटन के बाद गठित विधानसभा की पहली बैठक के ठीक पूर्व तक
(b) नए अध्यक्ष के चुने जाने तक
(c) जब तक वह चाहता है
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

29. राज्य की विधानसभा के सत्रावसान का आदेश किसके द्वारा दिया जाता है?

(a) राज्यपाल
(b) विधानसभा अध्यक्ष
(c) मुख्यमंत्री
(d) विधि मंत्री

[M.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

30. भारत के किसी राज्य की विधानसभा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. वर्ष के प्रथम सत्र के प्रारंभ में राज्यपाल सदन के सदस्यों के लिए रूढ़िगत संबोधन करता है।
2. जब किसी विशिष्ट विषय पर राज्य विधानमंडल के पास कोई नियम नहीं होता, तो उस विषय पर वह लोक सभा के नियम का पालन करता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

31. मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का सही क्रम चुनें।

1. निधन संबंधी उल्लेख
2. राज्यपाल का अभिभाषण
3. शपथ या प्रतिज्ञान
4. मंत्रियों का परिचय

सही उत्तर का चयन कीजिए:

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 1, 4, 3, 2

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

32. राज्य विधानमंडल की बैठक आयोजित करने के लिए ‘कोरम’ (गणपूर्ति) क्या है?

(a) तीस सदस्य या कुल सदस्यता का दसवां हिस्सा, जो भी कम हो
(b) सदन की कुल सदस्यता का आधा
(c) सदन की कुल सदस्यता का एक-चौथाई
(d) दस सदस्य या कुल सदस्यता का दसवां हिस्सा, जो भी अधिक हो

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

33. ‘राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों’ के अनुसार निम्नांकित में से कौन-से विभाग के प्राक्कलन, प्राक्कलन समिति ‘क’ के नियंत्रणाधीन नहीं

(a) सार्वजनिक निर्माण विभाग
(b) गृह विभाग
(c) शिक्षा विभाग
(d) वित्त विभाग

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2021]

34. राज्य विधानसभा निम्नलिखित में से किनके निर्वाचन में भाग लेती है?

1. भारत के राष्ट्रपति के
II. भारत के उपराष्ट्रपति के
III. राज्यसभा के सदस्यों के
IV. राज्य विधान परिषद के

सदस्यों के सही उत्तर चुनिए-

(a) I, II एवं III
(b) I, III एवं IV
(c) I एवं III
(d) I, II एवं IV

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

35. राज्य की ‘संचित निधि’ का संचालन किया जाता है-

(a) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(b) राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा
(c) राज्य के वित्त मंत्री द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower (Spl.) (Pre) 2004]

 

36. निम्नलिखित में से कौन एक ‘राज्य की आकस्मिक निधि’ की स्थापना के लिए उत्तरदायी है?

(a) किसी राज्य का विधानमंडल
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. R.O.J.A.R.O. (Mains) 2014]

 

37. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 162 के शीर्षक के संबंध में निम्न में कौन-सा सही है?

(a) राज्य की कार्यपालिका शक्ति
(b) राज्यपाल के कार्यालय के लिए शर्तें
(c) राज्यपाल की पदावधि
(d) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार

[U.P. P.C.S. (Pre) 2019]

 

38. धन विधेयक के अतिरिक्त एक विधेयक जो विधानसभा ने प्रथम बार पारित कर दिया हो, विधान परिषद में कितने माह तक पड़ा रह सकता है?

(a) एक माह से अधिक तक नहीं
(b) दो माह से अधिक तक नहीं
(c) तीन माह से अधिक तक नहीं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

 

39. विधान परिषद किसी साधारण विधेयक को निम्नलिखित में से किस अवधि तक रोक सकती है?

(a) 3 माह
(b) 4 माह
(c) 6 माह
(d) 14 दिन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

40. राज्य में धन विधेयक (मनी बिल) प्रस्तुत किया जा सकता है:

(a) दोनों में से किसी भी सदन में
(b) दोनों सदनों में परस्पर एक साथ
(c) केवल विधानसभा में
(d) केवल उच्च सदन में

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

41. यदि बजट विधानसभा में पुरःस्थापित होने के पूर्व खुल जाए तो क्या होगा?

(a) मंत्रिपरिषद को त्याग-पत्र देना होगा
(b) मुख्यमंत्री को त्याग-पत्र देना होगा
(c) वित्त मंत्री को त्याग-पत्र देना होगा
(d) उपर्युक्त सभी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

42. राज्य विधानसभा में कोई भी धन विधेयक पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता, बगैर-

(a) संसद की संस्तुति के
(b) राज्य के राज्यपाल की संस्तुति के
(c) भारत के राष्ट्रपति की संस्तुति के
(d) मंत्रियों की विशेष समिति की संस्तुति के

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

43. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्य के राज्यपाल के द्वारा मुख्यमंत्री को नियुक्त किया जाता है?

(a) अनुच्छेद 163
(b) अनुच्छेद 164
(c) अनुच्छेद 165
(d) अनुच्छेद 166

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

44. किसी राज्य के मुख्यमंत्री से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) मुख्यमंत्री राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाते हैं।
(b) सामान्यतः मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद के बैठकों की अध्यक्षता करते हैं।
(c) राज्यपाल मुख्यमंत्री की सलाह पर अपने समस्त कृत्यों का प्रयोग करते हैं।
(d) मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सलाह पर करते हैं।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

45. राज्यों में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की न्यूनतम संख्या क्या हो सकती है?

(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 14

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

46. मुख्यमंत्री से संबंधी निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) वह साधारणतः राज्यपाल द्वारा चयनित होता है।
(b) वह राज्यपाल द्वारा औपचारिक नियुक्ति पाता है।
(c) वह विधानसभा में बहुमत दल के सदस्यों द्वारा चुना जाता है।
(d) उसका पद पर बना रहना बहुत से कारकों पर निर्भर करता है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

47. बिना विधानसभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समय तक पद पर बना रह सकता है?

(a) एक वर्ष
(b) छः माह
(c) तीन वर्ष
(d) तीन माह

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003, M.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

48. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. भारत के संविधान के अनुसार, कोई भी ऐसा व्यक्ति जो मतदान के लिए योग्य है, किसी राज्य में छह माह के लिए मंत्री बनाया जा सकता है तब भी जब कि वह उस राज्य के विधानमंडल का सदस्य नहीं
2. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अनुसार, कोई भी ऐसा व्यक्ति जो दांडिक अपराध के अंतर्गत दोषी पाया गया है और जिसे पांच वर्ष के लिए कारावास का दंड दिया गया है, चुनाव लड़ने के लिए स्थायी तौर पर निरर्हित हो जाता है, भले ही वह कारावास से मुक्त हो चुका हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

49. राज्य सरकार के मंत्रियों के वेतन एवं मत्तों का निर्धारण किया जाता है-

(a) मुख्यमंत्री द्वारा
(b) राज्यपाल द्वारा
(c) मुख्य सचिव द्वारा
(d) राज्य विधानसभा द्वारा

[U.P.P.C.S. (SpL.) (Mains) 2008]

 

50. निम्न में से मुख्यमंत्री के संवैधानिक कर्तव्यों का दिए गए कूट की सहायता से चयन कीजिए:

1. मुख्यमंत्री राज्य के कार्यों के प्रशासन संबंधी विनिश्चय राज्यपाल को संसूचित करता है।
2. मुख्यमंत्री विधान विषयक प्रस्थापनाओं के बारे में राज्यपाल को संसूचित करता है।
3. मुख्यमंत्री राष्ट्रीय विकास परिषद् की बैठकों में भाग लेता है।
4. मुख्यमंत्री किसी विषय को जिस पर किसी मंत्री ने विनिश्चय कर लिया है, किंतु मंत्रिपरिषद ने विचार नहीं किया है, राज्यपाल द्वारा अपेक्षा किए जाने पर परिषद के समक्ष रखवाता है।

(a) 1 और 2
(b) 1 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2 और 4

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

51. जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य-अवधि होती है :

(a) चार वर्ष
(b) पांच वर्ष
(c) छः वर्ष
(d) सात वर्ष

[U.P. P.C.S. (Pre) 2008]

 

52. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम महिला मुख्यमंत्री हुई थी?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) दिल्ली

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

53. भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं

(a) इंदिरा गांधी
(b) सुचेता कृपलानी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) जयललिता

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990, U.P Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

54. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. किसी राज्य में मुख्य सचिव को उस राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है।
2. राज्य में मुख्य सचिव का नियत कार्यकाल होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1. न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

55. राज्य सचिवालय के प्रशासन में मंत्रिमंडल को जाने वाली सभी नस्तियां किसके माध्यम से भेजी जानी आवश्यक हैं?

(a) विभागीय सचिव
(b) उप सचिव
(c) अपर सचिव
(d) मुख्य सचिव
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

56. 1992 में अयोध्या घटना के पश्चात कुछ प्रदेशों में विधानसभाएं भंग कर दी गई थी। नीचे लिखे प्रदेशों में से किसकी विधानसमा मंग नहीं की गई थी?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) बिहार

[M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

57. निम्न राज्यों में से किस एक ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रवेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है?

(a) आंध प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) कर्नाटक

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

 

58. भारत में कौन एकमात्र राज्य है, जहां ‘सामान्य (कॉमन) सिविल कोड’ लागू है?

(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) मिज़ोरम
(c) नगालैंड
(d) गोवा

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.