संसदीय अधिनियम – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. किस वर्ष में, ‘खाद्य मिलावट निवारण अधिनियम’ प्रथम बार लागू (enacted) हुआ था?

(a) 1951 में
(b) 1954 में
(c) 1964 में
(d) 1956 में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

2. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दंडनीय अपराध हैं-

(a) संज्ञेय तथा अजमानतीय
(b) संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय
(c) असंज्ञेय तथा जमानती
(d) असंज्ञेय तथा शमनीय

[M.P. P.C.S (Pre) 2012]

 

3. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत अपराध का विचारण किस न्यायालय द्वारा किया जाता है?

(a) सत्र न्यायालय
(b) प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट
(c) द्वितीय श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट
(d) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

4. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत समी दंडनीय अपराध हैं-

(a) संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय
(b) संज्ञेय तथा अशमनीय
(c) असंज्ञेय तथा जमानतीय
(d) असंज्ञेय तथा शमनीय

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

5. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध हैं।

(a) संज्ञेय
(b) जमानतीय
(c) शमनीय
(d) कारावास तथा जुर्माना दोनों से दंडनीय

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

6. यदि कोई व्यक्ति अस्पृश्यता के आधार पर किसी व्यक्ति को किसी अस्पताल, औषधालय या शिक्षा संस्थान में प्रवेश से इंकार करता है, तब वह सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की किस धारा के अंतर्गत दंडनीय है?

(a) धारा 4
(b) घारा 5
(c) धारा 6
(d) धारा – 7

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

7. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत ‘सामूहिक जुर्माना अधिरोपित करने की राज्य सरकार की शक्ति’ का उपबंध किया गया है?

(a) धारा 10
(b) धारा 10क
(c) धारा 14.
(d) धारा 14क

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

8. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार है-

(a) संपूर्ण भारत पर
(b) अनुसूचित क्षेत्रों के सिवाय संपूर्ण भारत पर
(c) जम्मू-कश्मीर राज्य के सिवाय संपूर्ण भारत पर
(d) संघ राज्यक्षेत्र गोवा, दमन तथा दीव के सिवाय संपूर्ण भारत पर

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

9. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत ‘कंपनियों द्वारा अपराध’ का उपबंध किया गया है?

(a) धारा 10
(b) धारा 12
(c) घारा 14
(d) धारा 16

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

10. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत कंपनियों द्वारा अपराध किए जाने की दशा में कौन उत्तरदायी होता है?

(a) निदेशक
(b) प्रबंधक
(c) सचिव
(d) उपरोक्त सभी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

11. कब न्यायालय, सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 12 के अंतर्गत, उपधारणा करेगा कि अपराध ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर कारित किया गया है?

(a) जब यह केवल अनुसूचित जाति के सदस्य से संबंधित है
(b) जब यह केवल अनुसूचित जनजाति के सदस्य से संबंधित है
(c) जब यह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति दोनों के सदस्यों से संबंधित है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

12. अस्पृश्यता से उद्भूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि-

(a) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्व न्याय के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
(b) अभियुक्त का कार्य अलंकारों के उपयोग करने के संबंध में है।
(c) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
(d) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से हैं।

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

13. न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध के संबंध में किया गया है।

(a) अनुसूचित जाति के सदस्य
(b) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
(c) किसी भी समुदाय के सदस्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

14. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत ‘स‌द्भावनापूर्वक की गई कार्रवाई के लिए संरक्षण’ का उपबंध किया गया है?

(a) धारा 16क
(b) धारा 15क
(c) धारा 16ख
(d) धारा 14क

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

15. निम्नलिखित युग्मों से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) हिंदू विवाह अधिनियम  –  1955
(b) हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम  –  1956
(c) 73वां संविधान संशोधन  –  शहरी क्षेत्रों के स्थानीय निकायों के चुनाव में महिलाओं के लिए स्थानों का आरक्षण
(d) सती (निरोध) अधिनियम  –  1987

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

16. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची-1 सूची-II
A. भारतीय शस्त्र अधिनियम 1. 1876
B. शाही पद अधिनियम 2. 1878
C. भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम 3. 1869
D. भारतीय विवाह विच्छेद अधिनियम 4. 1861

कूट :

A, B, C, D
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 1, 4, 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

17. घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम लागू हुआ है-

(a) 20 सितंबर, 2005 को
(b) 30 सितंबर, 2006 को
(c) 10 अक्टूबर, 2006 को
(d) 26 अक्टूबर, 2006 को

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

18. निम्न में से कौन सामाजिक अधिनियम नहीं है?

(a) मीसा
(b) एंटी डॉवरी एक्ट
(c) प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स
(d) प्रीवेन्शन ऑफ इम्मॉरल ट्रैफिक एक्ट

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

19. भारतीय विधान के प्रावधानों के अंतर्गत उपभोक्ताओं के अधिकारों/ विशेषाधिकारों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/है?

1. उपभोक्ताओं को खाद्य की जांच करने के लिए नमूने लेने का अधिकार है।
2. उपभोक्ता यदि उपभोक्ता मंच में अपनी शिकायत दर्ज करता है, तो उसे इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होती।
3. उपभोक्ता की मृत्यु हो जाने पर, उसका वैधानिक उत्तराधिकारी उसकी ओर से उपभोक्ता मंच में शिकायत दर्ज कर सकता है।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[LA.S. (Pre) 2012]

 

20. क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट सर्वप्रथम कब अधिनियमित हुआ था?

(a) 1952
(b) 1924
(c) 1871
(d) 1911

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

21. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 प्रवृत्त हुआ है-

(a) 1 जुलाई, 1989
(b) 30 जनवरी, 1990
(c) 30 जुलाई, 1989
(d) 1 जनवरी, 1990

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012, 2019]

 

22. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 में कुल कितनी धाराएं हैं?

(a) 18
(b) 22
(c) 23
(d) 27

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

23. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के उद्देश्यों को क्रियान्वित करने के लिए नियम बनाने की शक्तियां किसे किन्हें प्राप्त हैं?

(a) राज्य सरकार
(b) केंद्र सरकार
(c) दोनों (a) और (b)
(d) सर्वोच्च न्यायालय

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

24. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत किस धारा में ‘आर्थिक बहिष्कार’ को परिभाषित किया गया है?

(a) धारा 2(ख)
(b) धारा 2 (ख ग)
(c) धारा 2 (ख च)
(d) धारा 2 (ख छ)

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

25. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किसी लोक सेवक द्वारा धारा 3 के अधीन अपराध किए जाने पर कम-से-कम दंड का प्रावधान है-

(a) तीन माह
(b) छह माह
(c) एक वर्ष
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

26. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत किस धारा में विशेष न्यायालय की व्यवस्था का प्रावधान है?

(a) 14
(b) 17
(c) 21 (1)
(d) 21 (3)

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

27. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार की सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है।

(a) राज्यपाल
(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) संबंधित जिले के सत्र न्यायाधीश
(d) विधि मंत्रालय

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

28. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है-

(a) शीघ्र विचारण
(b) समयबद्ध विचारण
(c) पीड़ितों के लिए विशेष सुरक्षा
(d) उपर्युक्त सभी

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

29. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत किसी निर्णय, दंडादेश या आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील होती है-

(a) केवल तथ्यों के संबंध में
(b) केवल विधि के संबंध में
(c) तथ्यों और विधि दोनों के संबंध में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

30. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है, जो निम्न में से किस एक सिद्धांत पर आधारित है?

(a) पृथक्करणीयता का सिद्धांत
(b) अधिमानी स्थिति का सिद्धांत
(c) संरक्षा विभेद का सिद्धांत
(d) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धांत

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

31. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित और वसूल करने की शक्ति किसे है?

(a) जिला मजिस्ट्रेट
(b) राज्य सरकार
(c) विशेष न्यायालय
(d) उच्च न्यायालय

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

32. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय निम्न में से क्या उपधारित कर सकता है?

(a) दुष्प्रेरण
(b) सामान्य आशय
(c) सामान्य उद्देश्य
(d) उपरोक्त सभी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

33. अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 की निम्नलिखित में से किस धारा में भारतीय दंड संहिता के कतिपय उपबंधों का लागू होना उपबंधित है?

(a) धारा 12
(b) धारा 10
(c) घारा 6
(d) धारा 8

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

34. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत किए गए अपराधों के लिए जांच अधिकारी कितने दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा?

(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) 30

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

35. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन निम्न में से क्या पूर्णतः निषिद्ध है?

(a) गिरफ्तारी पूर्व जमानत
(b) गिरफ्तारी पश्चात जमानत
(c) परिवीक्षा का लाभ
(d) उपरोक्त सभी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

36. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 की निम्नलिखित में से किस धारा में अग्रिम जमानत प्रतिबंधित है?

(a) धारा 16
(b) धारा 17
(c) धारा 18
(d) धारा 19

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016, 2018]

 

37. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो रैंक से कम न हो।

(a) उप-निरीक्षक
(b) निरीक्षक
(c) उप-अधीक्षक
(d) अधीक्षक

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

38. निम्नलिखित शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है?

(a) किसी अपराध के दोषसिद्ध अभियुक्त की संपत्ति का समपहरण
(b) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
(c) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किए जाने की संभावना है
(d) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किए जाने की संभावना है।

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

39. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन विशेष न्यायालय निम्न में से कौन-सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?

(a) व्यक्ति को हटाया जाना
(b) संपत्ति का समपहरण
(c) व्यक्ति का माप लिया जाना
(d) सामूहिक जुर्माना आरोपित करना

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

40. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध के लिए अभियोजन में, अभियुक्त अपने बचाव में अभिवाक् नहीं ले सकता है कि-

(a) कार्य निजी प्रतिरक्षा के अधिकार के प्रयोग में किया गया था।
(b) वह भी पीड़ित की ही जाति का है।
(c) कार्य से इतनी थोड़ी अपहानि हुई है, जो शिकायत का विषय नहीं हो सकता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

41. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है, जादू-टोना करने या डाइन होने के अभिकथन पर अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य को शारीरिक हानि पहुंचाएगा या मानसिक यंत्रणा देगा, वह किस अवधि के कारावास से दंडित होगा?

(a) जिसकी अवधि छः माह से कम नहीं होगी, किंतु जो पांच वर्ष तक की हो सकेगी और जुर्माने से
(b) जिसकी अवधि छः माह से कम की नहीं होगी और जुर्माने से
(c) जिसकी अवधि एक वर्ष की होगी और जुर्माने से
(d) जिसकी अवधि पांच वर्ष की होगी और जुर्माने से

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

42. निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत अपराध ऐसे व्यक्ति द्वारा कारित किया जाता है जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है।
(b) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 14 (1) में स्थापित “अनन्य विशेष न्यायालय धारा 2 (घ) में परिभाषित है।
(c) ‘पीड़ित’ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 2 (ङ ग) में परिभाषित है।
(d) ‘आश्रित’ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 2 (ख ख) में परिभाषित है।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

43. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नियम, 1995 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत ‘जिला स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरी समिति’ के गठन का उपबंध किया गया है?

(a) धारा 18
(b) धारा 19
(c) धारा 17
(d) धारा 16

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

44. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति नियम, 1995 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत ‘वार्षिक रिपोर्ट के लिए सामग्री’ का उपबंध किया गया है?

(a) धारा 18
(b) धारा 20
(c) धारा 22
(d) घारा 24

[M.P. P.C.S. (Pre) 2018]

 

45. सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार (PESA) अधिनियम को 1996 में अधिनियमित किया। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उसके उद्देश्य के रूप में अभिज्ञात नहीं है?

(a) स्वशासन प्रदान करना
(b) पारंपरिक अधिकारों को मान्यता देना
(c) जनजातीय क्षेत्रों में स्वायत्त क्षेत्रों का निर्माण करना
(d) जनजातीय लोगों को शोषण से मुक्त कराना

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

46. संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई-

(a) 15 मई, 2005 को
(b) 5 जून, 2005 को
(c) 15 जून, 2005 को
(d) 12 अक्टूबर, 2005 को

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

47. सूचना का अधिकार :

(a) एक मूल अधिकार है।
(b) एक विधिक अधिकार है।
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) न तो (a) और न (b)

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

48. निम्नांकित में से कौन-सी शब्दावली सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की उद्देशिका में उल्लिखित है?

(A) सूचना की पारदर्शिता
(B) सूचना का प्रकटन
(C) संसूचित नागरिकता
(D) लोकतांत्रिक आदर्श की प्रभुता

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए:

कूट :

(a) केवल (A)
(b) (A) और (B)
(c) (A), (B) और (C)
(d) (A), (B), (C) और (D)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

49. सूचना के अधिकार अधिनियम के उद्देश्यों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है :

(a) सरकार के कार्यकरण में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व को बढ़ाना
(b) हमारे लोकतंत्र को ऐसा बनाना ताकि वह वास्तव में लोगों के लिए काम करें
(c) समाज की महिलाओं एवं कमजोर तबकों (वर्गों) को सशक्त करने के लिए काम करना
(d) नागरिकों को सशक्त करना

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

50. केंद्रीय सूचना आयुक्त का कार्यकाल होता है-

(a) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक
(b) 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक
(c) 5 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक
(d) 3वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

51. मजदूर किसान शक्ति संगठन (MKSS) नामक सामाजिक आंदोलन, भारत में निम्न में से किससे संबंधित है?

(a) आर.टी.ई. अधिनियम
(b) आर.टी.आई. अधिनियम
(c) मनरेगा (MGNREGA)
(d) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)

[U.P. P.C.S. (Pre) 2019]

 

52. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 से संबंधित है?

(a) लिली थॉमस बनाम भारत संघ
(b) नंदिनी सुंदर बनाम छत्तीसगढ़ राज्य
(c) नमित शर्मा बनाम भारत संघ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

53. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

कथन (A) : सूचना का अधिकार अधिनियम साधारणतः नौकरशाही में उत्तरदायित्व का मनोभाव बढ़ाने के लिए जिम्मेदार रहा है।
कारण (R) इसे वांछित प्रभाव उत्पन्न करने के लिए अभी मीलों तक यात्रा करनी है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

54. सूचना का अधिकार अधिनियम का उद्देश्य है-

(a) सार्वजनिक अधिकारियों से सूचना प्राप्त करने की पहुंच
(b) सूचना रखने वाला व्यक्ति जनसाधारण को सूचना उपलब्ध कराए
(c) सरकार सार्वजनिक स्थान पर सूचना उपलब्ध कराए
(d) पुलिस को अपराधियों से सूचना प्राप्त करने का अधिकार

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

55. किस उच्च न्यायालय ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि आर. टी.आई. आवेदक को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगने का कारण अवश्य बताना चाहिए?

(a) कोलकाता उच्च न्यायालय
(b) बंबई उच्च न्यायालय
(c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(d) मद्रास उच्च न्यायालय

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

56. निम्नलिखित में से नागरिक अधिकार पत्र के मूल तत्व में कौन सम्मिलित नहीं

(a) विभाग अथवा अभिकरण द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का विवरण
(b) सेवाओं का लाभ उठाने के लिए विभिन्न विधियों को प्रचारित करना
(c) किसी लोक अभिलेख की अपेक्षा
(d) अभिकरण के कार्य के निरीक्षण का प्रावधान

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

57. राष्ट्रीय स्तर पर, अनुसूचित जनजाति और अन्य पारंपरिक वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कौन-सा मंत्रालय केंद्रक अभिकरण (नोडल एजेंसी) है?

(a) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
(b) पंचायती राज मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) जनजातीय कार्य मंत्रालय

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

58. अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पारंपरिक वनवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के अधीन, व्यक्तिगत या सामुदायिक वन अधिकारों अथवा दोनों की प्रकृति एवं विस्तार के निर्धारण की प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए कौन प्राधिकारी होगा?

(a) राज्य वन विभाग
(b) जिला कलेक्टर/उपायुक्त
(e) तहसीलदार/खंड विकास अधिकारी / मण्डल राजस्व अधिकारी
(d) ग्राम सभा

[LA.S. (Pre) 2013]

 

59. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010 भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्रावधान के आनुरूप्य अधिनियमित हुआ था / हुए थे?

1. स्वस्थ पर्यावरण के अधिकार के आनुरूप्य, जो अनुच्छेद 21 के अंतर्गत जीवन के अधिकार का अंग माना जाता है।
2. अनुच्छेद 275 (1) के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों के कल्याण हेतु अनुसूचित क्षेत्रों में प्रशासन का स्तर बढ़ाने के लिए प्रावधानित अनुदान के आनुरूप्य।
3. अनुच्छेद 243 (A) के अंतर्गत उल्लिखित ग्राम सभा की शक्तियों और कार्यों के आनुरूप्य।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

60. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के किसी भी निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति सर्वोच्च न्यायालय में अपील कितने दिन के भीतर दायर कर सकता है?

(a) तीस दिन
(b) पैंतालीस दिन
(c) साठ दिन
(d) नब्बे दिन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

61. भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 1894 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) इसको ब्रिटिश शासकों ने बनाया था
(b) इसका उद्देश्य भारत में भूमि सुधार प्रक्रिया को बढ़ावा देना था
(c) यह भारत की संसद के एक अन्य अधिनियम द्वारा प्रतिस्थापित किया जा चुका है
(d) इसका क्रियान्वयन विवादित हो गया था

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

62. निम्न में से कौन-से श्रम संबंधी अधिनियमों को ‘मजदूरी संहिता, 2019’ में सम्मिलित किया गया है?

1. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम
II. बोनस भुगतान अधिनियम
III. संविदा श्रम अधिनियम
IV. समान पारिश्रमिक अधिनियम

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I, II और IV
(d) I, II, III और IV

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

63. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं

(a) कंपनी अधिनियम  –  2013
(b) भारतीय संविदा अधिनियम  –  1870
(c) साझेदारी अधिनियम  –  1932
(d) वस्तु विक्रय अधिनियम  –  1930

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

64. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

     अधिनियम                                                        वर्ष

(a) राजद्रोही सभाओं को रोकने का अधिनियम  –  1908
(b) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम  –  1908
(c) भारतीय फौजदारी कानून संशोधन अधिनियम  –  1908
(d) समाचार-पत्र (अपराधों के लिए प्रोत्साहन) अधिनियम  –  1908

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) (Re-Exam) 2016]

 

65. आपदा प्रबंधन एक्ट बनाया गया था-

(a) 2006
(b) 2003
(c) 2005
(d) 2009

[M.P.PC.S. (Pre) 2020]

 

66. भारत में आपदा प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन डिवीजन गृह मंत्रालय में एक नोडल डिवीजन है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का पदेन अध्यक्ष कौन है?

(a) प्रधानमंत्री
(b) गृह मंत्री
(c) रक्षा मंत्री
(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

67. ‘लॉकडाउन’ के दौरान भारत सरकार के द्वारा प्रयुक्त असाधारण शक्तियों को विधिक आधार निम्नलिखित में से किन कानूनों से प्राप्त हुआ?

1. मेंटल हेल्थ केयर एक्ट, 2017
2. डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005
3. शत्रु-संपत्ति या एनिमी प्रापर्टी एक्ट, 1968
4. एपिडमिक डिजीजेज एक्ट, 1897

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 2 और 4
(d) 1, 3 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

68. भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया?

(a) 1976 में
(b) 1980 में
(c) 1983 में
(d) 1988 में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

69. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ‘आधार’ मेटाडेटा को तीन महीने से अधिक संग्रहित नहीं जा सकता है।
2. राज्य निजी निगमों (Corporations) से ‘आधार’ डेटा को साझा करने के लिए कोई अनुबंध नहीं
3. ‘आधार’ बीमा उत्पादों को प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है।
4. ‘आधार’ भारत की संचित निधि से हितलाभ प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 3
(d) केवल 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

70. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) अधिनियम के अनुसार, किसी राज्य में शिक्षक के रूप में नियुक्त होने हेतु अर्ह होने के लिए किसी व्यक्ति में संबंधित राज्य अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता का होना आवश्यक है।
2. आर.टी.ई. अधिनियम के अनुसार, प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण हेतु किसी अभ्यर्थी के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लिए गए अध्यापक अर्हता परीक्षण में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
3. भारत में 90 प्रतिशत से अधिक अध्यापक शिक्षा संस्थान प्रत्यक्ष रूप से राज्य सरकारों के अधीन हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

71. राज्य खाद्य आयोग की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत होती है?

(a) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013
(b) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2019
(c) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2020
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

72. भारत में जिला स्तर पर उपभोक्ता विवाद निवारण के संदर्भ में, निम्नलिखित कौन-सा एक कथन सही नहीं है?

(a) राज्य सरकार यदि उपयुक्त समझे तो वह जिले में एक से अधिक जिला फोरम स्थापित कर सकती है।
(b) जिला फोरम की कोई एक सदस्य महिला होनी चाहिए।
(c) जिला फोरम उन्हीं शिकायतों की सुनवाई करता है, जिनमें माल या सेवाओं का कुल मूल्य पचास लाख रुपये से अधिक नहीं होता।
(d) उपभोक्ताओं के हितों का सामान्य प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य सरकार जिला फोरम के सम्मुख बेचे हुए माल या दी गई सेवाओं के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकती है।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.