संसद-1. लोक सभा – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. लोक सभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है –

(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

2. लोक सभा के लिए निर्वाचन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) निर्वाचन वयस्क मताधिकार के आधार पर होता है।
(b) निर्वाचनों का संचालन निर्वाचन आयोग करता है।
(c) निर्वाचनों के लिए मतदाताओं की सूची को राष्ट्रपति के निदेशन और नियंत्रण में तैयार किया जाता है।
(d) निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर राष्ट्रपति निर्वाचन आयोग को उसके कार्यों के निर्वहन के लिए आवश्यक कर्मचारीवृंद उपलब्ध कराते हैं।

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

3. लोक सभा के निर्वाचन के लिए नामांकन-पत्र –

(a) भारत में निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
(b) जिस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ा जाना है, वहां के किसी निवासी द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
(c) भारत के किसी नागरिक द्वारा, जिसका नाम किसी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में है, दाखिल किया जा सकता है।
(d) भारत के किसी भी नागरिक द्वारा दाखिल किया जा सकता है।

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

4. लोक सभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती हैं?

(a) जनसंख्या
(b) क्षेत्रफल
(c) गरीबी
(d) भाषा

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

5. भारत के संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार, लोक सभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन. जनगणना के आधार पर है।

(a) 1961
(b) 1971
(c) 1981
(d) 1991

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

6. लोक सभा में राज्यवार सीटों का आवंटन वर्ष 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?

(a) 2031
(b) 2026
(c) 2021
(d) 2011

[47th B. P.S.C. (Pre) 2005]

 

7. भारत के संविधान में निर्धारित की गई लोक सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है:

(a) 547
(b) 545
(c) 552
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

8. निम्न सांविधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित हैं?

(a) 6 ठां और 22 वां
(b) 12 वां तथा 38 वां
(c) 7 वां तथा 31वां
(d) 11 वां तथा 42 वां

[I.A.S. (Pre) 2003, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

9. संविधान के किस संशोधन ने लोक सभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी?

(a) 31वें संशोधन ने
(b) 35वें संशोधन ने
(c) 42वें संशोधन ने
(d) 45वें संशोधन ने

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

10. लोक सभा में सदस्यों की जो अधिकतम संख्या निर्धारित की गई है, वह है-

(a) 540
(b) 545
(c) 550
(d) 555

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

11. आम चुनाव 2009 में 543 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव हुआ। इनमें से कितने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र राज्यों के थे?

(a) 525
(b) 528
(c) 530
(d) 532

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

12. लोक सभा में केंद्रशासित प्रदेशों के लिए कितनी सीटें (स्थान) आरक्षित हैं?

(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) कोई सीट आरक्षित नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सभा में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान किया गया था?

(a) अनुच्छेद 330
(b) अनुच्छेद 331
(c) अनुच्छेद 332
(d) अनुच्छेद 333
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

14. निम्नांकित राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा में स्थान आरक्षित नहीं है-

(a) केरल तथा तमिलनाडु
(b) कर्नाटक तथा केरल
(c) तमिलनाडु तथा कर्नाटक
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

15. लोक सभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?

(a) 59
(b) 69
(c) 79
(d) 84

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

16. यदि किसी राज्य के लिए लोक सभा के स्थानों की आवंटित संख्या 42 हो, तो उस राज्य के लिए अनुसूचित जातियों हेतु आरक्षित स्थानों की संख्या होगी-

(a) 21
(b) 14
(c) 7
(d) 6

[I.A.S. (Pre) 1996,U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

17. लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए निम्न में से किस राज्य में सर्वाधिक आरक्षित सीटें हैं?

(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात

[U.P. P.C.S. (Mains) 2005]

 

18. लोक सभा को कार्यकाल पूरा होने के पहले भंग किया जा सकता है-

(a) राष्ट्रपति द्वारा स्वविवेक से
(b) प्रधानमंत्री द्वारा स्वविवेक से
(c) लोक सभा अध्यक्ष द्वारा स्वविवेक से
(d) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. भारत का राष्ट्रपति ऐसे स्थान पर जिसे वह ठीक समझे, संसद का सत्र आहूत (आह्वान) कर सकता है।
2. भारत का संविधान एक वर्ष में संसद के तीन सत्रों का प्रावधान करता है, किंतु सभी तीन सत्रों का चलाया जाना अनिवार्य नहीं है।
3. एक वर्ष में दिनों की कोई न्यूनतम संख्या निर्धारित नहीं जब संसद का चलना आवश्यक हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

20. लोक सभा की बैठक समाप्त की जा सकती है-

(a) स्थगन द्वारा
(b) सत्रावसान द्वारा
(c) विघटन द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी के द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

21. निम्नलिखित में से कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?

(a) लोक सभा का अध्यक्ष
(b) महान्यायवादी
(c) संसदीय कार्य मंत्री
(d) राष्ट्रपति

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

22. लोक सभा का कार्यकाल-

(a) किसी भी परिस्थिति में नहीं बढ़ाया जा सकता है
(b) एक बार में छः महीने तक के लिए बढ़ाया जा सकता है
(c) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है
(d) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में दो वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

23. लोक सभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाए जाते हैं?

(a) वर्ष में एक बार
(b) वर्ष में दो बार
(c) वर्ष में तीन बार
(d) वर्ष में चार बार

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

24. लोक सभा का कोरम कुल सदस्य संख्या का कितना होता है?

(a) 1/3
(b) 1/5
(c) 1/11
(d) 1/10

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

25. कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोक सभा में भेजता है?

(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

26. लोक सभा के कितने स्थान राजस्थान के लिए निर्धारित हैं?

(a) 27
(b) 26
(c) 25
(d) 24

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

27. लोक सभा में बिहार को आवंटित स्थान निम्न में से किन राज्यों को आवंटित स्थानों का योग है?

(a) असम तथा मध्य प्रदेश
(b) असम तथा गुजरात
(c) कर्नाटक तथा राजस्थान
(d) पंजाब तथा पश्चिम बंगाल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

28. निम्नलिखित में से राज्यों के किस युग्म को लोक सभा में समान सीटें प्राप्त हैं?

(a) झारखंड तथा असम
(b) गुजरात तथा राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

29. लोक सभा में राज्यों के प्रतिनिधित्व को सुमेलित कीजिए-

राज्य प्रतिनिधित्व
i. आंध्र प्रदेश A. 48
ii. तमिलनाडु B. 11
iii. महाराष्ट्र C. 25
iv. छत्तीसगढ़ D. 42
V. पश्चिम बंगाल E. 39

कूट :

A, B, C, D, E
(a) i, iii, iv, v, ii
(b) v, iv, ii, i ,iii
(c) ii, iv, iii, i, v
(d) iii, iv, i, v, ii
(e) iii, iv, ii, v, i

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

30. निम्नलिखित राज्यों / संघशासित क्षेत्र के समूह में से किसकी लोक सभा में केवल एक सीट है?

(a) गोवा, मेघालय, नगालैंड
(b) मणिपुर, दादरा और नगर हवेली, पुडुचेरी
(c) अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, लक्षद्वीप
(d) चंडीगढ़, सिक्किम, मिजोरम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

31. निम्नलिखित में से किस राज्य से लोक सभा के दो सदस्य निर्वाचित किए जाते हैं?

(a) त्रिपुरा से
(b) मिजोरम से
(c) नगालैंड से
(d) सिक्किम से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लोक सभा का सर्वाधिक बड़ा (क्षेत्रफल के अनुसार) निर्वाचन क्षेत्र है?

(a) कांगड़ा
(b) लद्दाख
(c) कच्छ
(d) भीलवाड़ा

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

33. डिलिमिटेशन के बाद यू.पी. में निर्वाचकों की संख्या के अनुसार, सबसे बड़ा लोक सभा संसदीय क्षेत्र है?

(a) अमेठी
(b) उन्नाव
(c) गाजियाबाद
(d) बागपत

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

34. वर्तमान में लोक सभा के निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा क्या है?

(a) 25 लाख रु.
(b) 40 लाख रु.
(c) 95 लाख रु.
(d) एक करोड़ रु.

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

35. लोक सभा चुनाव का कोई प्रत्याशी अपनी जमानत खो देता है, यदि उसे प्राप्त न हो सके-

(a) वैध मतों का 1/3
(b) वैध मतों का 1/4
(c) वैध मतों का 1/5
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

36. लोक सभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था?

(a) 1949 में
(b) 1952 में
(c) 1950 में
(d) 1954 में

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005 M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

37. किस लोक सभा का कार्यकाल लगभग 6 वर्ष का था?

(a) पांचवीं लोक सभा
(b) सातवीं लोक सभा
(c) नौवीं लोक सभा
(d) ग्यारहवीं लोक सभा
(c) तेरहवीं लोक सभा

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

38. नौवीं लोक सभा कब भंग की गई?

(a) मार्च, 1991
(b) जून, 1996
(c) अप्रैल, 1997
(d) फरवरी, 1998

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

39. भारत में 12वीं लोक सभा के लिए निर्वाचन हुए –

(a) अप्रैल, 1996 में
(b) जून, 1996 में
(c) अप्रैल, 1997 में
(d) फरवरी, 1998 में

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

40. लोक सभा का नेता कौन है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) अध्यक्ष
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. लोक सभा अथवा राज्य की विधानसभा के निर्वाचन में जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किए जाने के लिए, किए गए मतदान का कम-से-कम 50 प्रतिशत मत पाना अनिवार्य है।
2. भारत के संविधान में अधिकथित उपबंधों के अनुसार, लोक सभा में अध्यक्ष का पद बहुमत वाले दल को जाता है तथा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

42. भारत में लोक सभा का (स्पीकर) अध्यक्ष-

(a) मनोनीत किया जाता है।
(b) चयनित किया जाता है।
(c) निर्वाचित किया जाता है।
(d) नियुक्त किया जाता है।

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

43. लोक सभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है-

(a) संसद के सभी सदस्यों द्वारा
(b) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा
(c) लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा
(d) लोक सभा में बहुमत प्राप्त दल के सदस्यों द्वारा

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

44. निम्न में से कौन अपने पद की शपथ नहीं लेता?

(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) स्पीकर
(d) प्रधानमंत्री
(e) मंत्रिपरिषद के सदस्य

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

45. लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र किसे सौंपता है?

(a) भारत के महान्यायवादी को
(b) भारत के राष्ट्रपति को
(c) उपाध्यक्ष को
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

46. लोक सभा के अध्यक्ष को कैसे हटाया जा सकता है?

(a) लोक सभा के उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से पारित संकल्प द्वारा
(b) लोक सभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा
(c) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

47. स्पीकर के पद के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?

(a) वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है।
(b) यह आवश्यक नहीं कि अपने निर्वाचन के समय वह सदन का सदस्य हो, परंतु उसे अपने निर्वाचन के बाद छः माह के भीतर सदन का सदस्य हो जाना पड़ेगा।
(c) यदि सामान्य अवधि से पूर्व सदन को भंग कर दिया जाए, तो उसे अपना पद छोड़ना होगा।
(d) यदि वह त्याग-पत्र देना चाहे, तो उसे अपना त्याग-पत्र उपाध्यक्ष को संबोधित करना होगा।

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

48. प्रोटेम स्पीकर का कर्तव्य होता है-

(a) स्पीकर की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करना
(b) सदस्यों को शपथ दिलाना
(c) स्थानापन्न रूप से स्पीकर का कार्य करना, जब स्पीकर के चुनाव की संभावना न हो
(d) केवल सदस्यों के चयन प्रमाण-पत्रों का चेक करना कि वह सही है

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

49. लोक सभा अध्यक्ष (स्पीकर) अपने ‘कॉस्टिंग वोट’ का प्रयोग केवल करते हैं-

(a) वर्तमान सरकार को बचाने हेतु
(b) संविधान में संशोधन के मामले में
(c) आपातकाल के मामले में
(d) जब वोट बराबर-बराबर होने के नाते ‘टाई’ (Tie) हो

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

50. लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(a) मावलंकर
(b) हुकुम सिंह
(c) बी.डी. जत्ती
(d) वी.वी. गिरि

[U.P.P.C.S (Mains) 2001, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007, I.A.S. (Pre) 2007,Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006 M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

51. प्रथम स्पीकर, जिनके विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था-

(a) बी.आर. जाखड़
(b) जी.वी. मावलंकर
(c) हुकुम सिंह
(d) के.एस. हेगड़े

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

52. लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं?

(a) विजय लक्ष्मी पंडित
(b) सुचेता कृपलानी
(c) तारकेश्वरी सिन्हा
(d) मीरा कुमार

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

53. लोक सभा के वर्तमान उपाध्यक्ष हैं –

(a) पी. एम. सईद
(b) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
(c) श्री जी.एम. सी. बालयोगी
(d) इनमें से कोई नहीं

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

54. यदि उपाध्यक्ष लोक सभा की अध्यक्षता कर रहे हों, तो उन्हें एक अधिकार प्राप्त है कि वह –

(a) लोक सभा के विचार-विमर्श में भाग ले सकते हैं।
(b) सदस्य के रूप में सदन के समक्ष किसी प्रस्ताव पर मतदान कर सकते हैं।
(c) मत-बराबरी की अवस्था में मतदान कर सकते हैं।
(d) अध्यक्ष की अनुपस्थिति में संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करने का अधिकार नहीं रखते हैं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

55. निम्नलिखित में से कौन प्रथम जनजातीय लोक सभा अध्यक्ष थे ?

(a) जी.वी. मावलंकर
(b) जी.एम.सी. बालयोगी
(c) मनोहर जोशी
(d) पी.ए. संगमा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

56. लोक सभा का सचिवालय सीधे नियंत्रित होता है-

(a) केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा
(b) संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा
(c) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

57. 17वीं लोक सभा में महिला सदस्यों से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:

(i) वे लोक सभा के कुल सदस्यों के 10% से कम हैं।
(ii) अधिकतम महिला सदस्य भारतीय जनता पार्टी से हैं।
(iii) राजस्थान से तीन महिला सदस्य निर्वाचित हुई हैं।
(iv) अधिकतम महिला सदस्य उत्तर प्रदेश से निर्वाचित हुई हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(d) केवल (i), (ii) एवं (iv)

 

58. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. पहली लोक सभा में विपक्ष में सबसे बड़ा राजनीतिक दल स्वतंत्र पार्टी था।
2. लोक सभा में “नेता प्रतिपक्ष” को सर्वप्रथम 1969 में मान्यता दी गई थी।
3. लोक सभा में यदि किसी दल के न्यूनतम 75 सदस्य न हों, तो उसके नेता को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता नहीं मिल सकती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.