मूल अधिकार – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक किसी उदार लोकतंत्र में स्वतंत्रता की सर्वोत्तम सुरक्षा को नियत करता है?

(a) एक प्रतिबद्ध न्यायपालिका
(b) शक्तियों का केंद्रीकरण
(c) निर्वाचित सरकार
(d) शक्तियों का पृथक्करण

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

(a) भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट (1928) ने समर्थन किया था।
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने मूल अधिकारों को प्रश्नय दिया था।
(c) अगस्त प्रस्ताव, 1940 ने मूल अधिकार शामिल किए थे।
(d) क्रिप्स मिशन, 1942 ने मूल अधिकारों को प्रश्रय दिया था।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

3. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने मूल अधिकारों को “हमारे लोगों के लिए एक प्रतिज्ञा तथा सभ्य विश्व के साथ किया गया समझौता” कहा था?

(a) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. भीम राव अंबेडकर
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) डॉ. एस. राधाकृष्णन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

4. ‘मौलिक अधिकार’ क्या हैं?

(a) वाद योग्य
(b) अ-वाद योग्य
(c) लचीले
(d) कठोर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

5. अधिकारों को मूल अधिकार कहा जाता है, क्योंकि

i. यह संविधान में उल्लिखित होता है
ii. यह प्रजातांत्रिक होता है
iii. यह लोककल्याणकारी होता है
iv. यह व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक होता है
v. संसद इसके विरुद्ध कानून नहीं

(a) i, ii, iii
(b) i, iii, v
(c) i, iv, v
(d) ii, iii, v
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

6. मौलिक अधिकार-

(a) कभी भी निलंबित नहीं किए जा सकते।
(b) प्रधानमंत्री के निर्देशों से निलंबित हो सकते हैं।
(c) राष्ट्रपति की इच्छा पर निलंबित हो सकते हैं।
(d) आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते हैं।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

7. भारत में मौलिक अधिकारों के संबंध में निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए:

1. ये राज्य कृत्य के विरुद्ध एक गारंटी हैं।
2. ये संविधान के भाग III में सूचीबद्ध हैं।
3. सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करते हैं।
4. यह संयुक्त राज्य अमेरिका में अधिकारों के बिल की भांति नहीं

अब नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

कूट :

(a) 1 तथा 2 सही हैं
(b) 2 तथा 3 सही हैं
(c) 1, 2 तथा 3 सही हैं
(d) 2, 3 तथा 4 सही है

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

8. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?

(a) अनुच्छेद 112 से 115
(b) अनुच्छेद 12 से 35
(c) अनुच्छेद 222 से 235
(d) इनमें से कोई नहीं

[41th B.P.S.C. (Pre) 1994, 44th B.P.S.C. (Pre) 2000, U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

9. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संघीय संसद/राज्य विधानपालिकाओं द्वारा बनाए गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 13
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 245
(d) अनुच्छेद 326

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

10. भारतीय संविधान में, समता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है। ये हैं-

(a) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
(d) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17

[I.A.S. (Pre) 2002 U.P. Lower Sub. (Pre) 2015 U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

11. ‘समानता का अधिकार’ संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किनके अंतर्गत दिया हुआ है?

1. अनु. 13
2. अनु. 14
3. अनु. 15
4. अनु. 16

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट :

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

12. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है?

(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 17

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

13. कानून को लागू करने के मामले में कोई विधान जो किसी कार्यपालक अथवा प्रशासनिक अधिकारी को अनिर्देशित एवं अनियंत्रित विवेकाधिकार देता है, भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसका उल्लंघन करता है?

(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 28
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 44

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

14. ‘विधि का नियम’ या कानून का अधिराज्य का मतलब क्या है?

(a) सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
(b) सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक राज्य
(c) सभी के लिए एक राज्य और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
(d) एक के लिए सभी कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

15. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (भारत के संविधान का अनुच्छेद 15) एक मूल अधिकार है, जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा-

(a) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(d) समता का अधिकार

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

16. ‘मद्रास राज्य बनाम दोरायराजन’ 1951 के मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया?

(a) विधि के समक्ष समानता का अधिकार
(b) भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
(c) अस्पृश्यता के विरुद्ध अधिकार
(d) विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

17. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में, जिसमें गैर-सरकारी व गैर-अनुदान प्राप्त भी सम्मिलित हैं, अन्य पिछड़ों, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है?

(a) अनुच्छेद 15(4)
(b) अनुच्छेद 15(5)
(c) अनुच्छेद 16(4)
(d) अनुच्छेद 16(5)

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

18. संविधान के किन अनुच्छेदों के अनुसार, ओ.बी.सी. (अन्य पिछड़ा वर्ग) को आरक्षण के प्रावधान किए गए हैं?

(a) अनुच्छेद 13(2) तथा 14
(b) अनुच्छेद 14 एवं 15
(c) अनुच्छेद 15(4) तथा 16(4)
(d) अनुच्छेद 17 एवं 18

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

19. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से कौन-सा एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की प्रत्याभूति प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 16 (1) और 16(2)
(c) अनुच्छेद 16(3)
(d) अनुच्छेद 16(3), (4) तथा (5)

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

20. भारतीय संविधान में जैसा निहित है, निम्न में से कौन-सा समानता के मौलिक अधिकार में सम्मिलित नहीं है?

(a) कानून के समक्ष समानता
(b) सामाजिक समानता
(c) अवसर की समानता
(d) आर्थिक समानता

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

21. कथन (A): सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में समान आधार निर्मित करने के उद्देश्य से राज्य असमान लोगों के लिए भिन्न व्यवहार कर सकता है।
       कारण (R): समान लोगों में विधि समान होगी और समान रूप से प्रशासित की जाएगी।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में सही उत्तर चुनिए:

(a) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(b) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
(d) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

22. निम्नलिखित में से किसने भारतीय न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार निगमन करने हेतु सक्षम किया?

(a) संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवादी’ शब्द
(b) (a) को संविधान के अनुच्छेद 14 के साथ मिलाकर पढ़ना
(c) (a) को संविधान के अनुच्छेद 16 के साथ मिलाकर पढ़ना
(d) (a), (b), (c) सभी को मिलाकर पढ़ना

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

23. संविधान के किस प्रावधान द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है?

(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 19

[M.P.P.C.S. (Pre) 1997, U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

24. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक, सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया?

(a) अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 18
(d) अनुच्छेद 17

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

25. भारत में अस्पृश्यता का निवारण निम्न में से किन उपायों द्वारा किया जा सकता है-

1. कानून बनाकर
2. शिक्षा की उन्नति द्वारा
3. जनजागरण के द्वारा
4. नौकरियों में प्रवेश दिलाकर

(a) 1, 2, 3 सही हैं
(b) 2, 3, 4 सही हैं
(c) 1, 2 सही हैं
(d) 2, 4 सही हैं

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

26. निम्नलिखित दो कथन हैं, जिसमें से एक कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): अस्पृश्यता संरचनात्मक हिंसा का सबसे खराब स्वरूप है।
कारण (R): अस्पृश्यता के चलन का आधार धार्मिक स्वीकृति है।

उपरोक्त कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सत्य है।

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

27. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन भिन्न वर्ग में आता है?

(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 19

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

28. भारतीय संविधान में ‘स्वतंत्रता का अधिकार’ चार अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, जो हैं-

(a) अनुच्छेद 19 से अनुच्छेद 22 तक
(b) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 19 तक
(c) अनुच्छेद 17 से अनुच्छेद 20 तक
(d) अनुच्छेद 18 से अनुच्छेद 21 तक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

29. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 22

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

30. उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था अनुसार, निजी भवनों के ऊपर राष्ट्रीय झंडे को फहराना…………. के तहत हर नागरिक का मौलिक अधिकार है।

(a) संविधान का अनुच्छेद 14
(b) संविधान का अनुच्छेद 19 (1) (a)
(c) संविधान का अनुच्छेद 21
(d) संविधान का अनुच्छेद 25
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[60th-62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

31. स्वतंत्रता के अधिकार के भाग के रूप में निम्नलिखित में से कौन-सा “बिना हथियार के शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा होने की स्वतंत्रता” के अंतर्गत नहीं आता है?

(a) घेराव अफसर जो अपना कर्तव्य नहीं निभाते
(b) शांतिपूर्वक इकट्ठा होना
(c) एकत्रित जनता, जिनको हथियार नहीं रखना चाहिए
(d) इस अधिकार के अभ्यास पर राज्य कानून बनाकर तर्कपूर्ण प्रतिबंध लगा सकता है।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

32. निम्नलिखित में से किस आधार के कारण नागरिक की विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है?

(a) भारत की संप्रभुता
(b) लोक व्यवस्था
(c) न्यायपालिका का अपमान
(d) अवांछनीय आलोचना
(e) उपरोक्त सभी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

33. भारतीय गणराज्य के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति की ‘प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता’ के संरक्षण से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 22

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

34. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यक् प्रक्रिया के सिद्धांत को शामिल किया गया है?

(a) 11
(b) 16
(c) 21
(d) 26

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

35. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?

(a) 14
(b) 19
(c) 21
(d) कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

36. निम्नांकित में से किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है?

(1) आवास का अधिकार
(2) विदेश यात्रा का अधिकार
(3) समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 3
(d) 1, 2 तथा 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

37. निम्नलिखित अधिकारों में से कौन-सा अधिकार अनुच्छेद 19 (1) (d) को अनुच्छेद 21 से मिलाकर पढ़ने पर प्राप्त होता है?

(a) विदेश यात्रा का अधिकार
(b) शरण पाने का अधिकार
(c) एकांतता का अधिकार
(d) सूचना प्राप्त करने का अधिकार

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 2003, U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

38. निजता के अधिकार को जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार के अंतर्भूत भाग के रूप में संरक्षित किया जाता है। भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किससे उपर्युक्त कथन सही एवं समुचित ढंग से अर्थित होता है?

(a) अनुच्छेद 14 एवं संविधान के 42वें संशोधन के अधीन उपबंध
(b) अनुच्छेद 17 एवं भाग IV में दिए राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(c) अनुच्छेद 21 एवं भाग III में गारंटी की गई स्वतंत्रताएं
(d) अनुच्छेद 24 एवं संविधान के 44वें संशोधन के अधीन उपबंध

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

39. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता है?

(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 25
(d) अनुच्छेद 29

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

40. निम्नलिखित में से कौन संविधान के अनुच्छेद 21 के दायरे में नहीं आता है?

(a) एक चिकित्सक द्वारा घायल को चिकित्सकीय सहायता
(b) कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न
(c) पानी की गुणवत्ता को दूषित करना
(d) मृत्युदंड

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

41. निम्न में से कौन-सा एक अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल तक में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है?

(a) देश के किसी भाग में निवास तथा बसने की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार
(c) भारत के संपूर्ण क्षेत्र में अबाध भ्रमण की स्वतंत्रता का अधिकार
(d) वृत्ति या उपजीविका की स्वतंत्रता का अधिकार

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

42. उच्चतम न्यायालय के किस मामले के निर्णय के कारण संविधान के अनुच्छेद 21 के कार्यक्षेत्र का विस्तार कर, शिक्षा के अधिकार को उसमें शामिल किया गया था?

(a) उन्निकृष्णन बनाम आंध्र प्रदेश
(b) गोविंद बनाम मध्य प्रदेश राज्य
(c) परमानंद कटारा बनाम भारत संघ
(d) चमेली सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

43. 6 वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों (शिशुओं) को शिक्षा का अधिकार-

(a) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है।
(b) मूल अधिकार है।
(c) सांविधिक अधिकार है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

44. कथन (A): राज्य 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा।
कारण (R): एक प्रजातांत्रिक समाज में शिक्षा का अधिकार मानवाधिकार के रूप में विकास के अधिकार की व्याख्या के लिए अपरिहार्य है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में सही उत्तर चुनिए-

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (R) सही है, किंतु (A) गलत है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

45. भारत के संविधान में शोषण के विरुद्ध अधिकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-से परिकल्पित हैं?

1. मानव देह का व्यापार और बंधुआ मजदूरी (बेगारी) का निषेध
2. अस्पृश्यता का उन्मूलन
3. अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
4. कारखानों और खदानों में बच्चों के नियोजन का निषेध

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

46. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण के विरुद्ध मौलिक अधिकार से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 17
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 23
(d) अनुच्छेद 24

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017 , U.P.P.C.S. (Pre) 2005, U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

47. भारत के संविधान का अनुच्छेद 24 जोखिमपूर्ण कार्यों से संबंधित कारखानों में बालकों के नियोजन को निषेध करता है। ऐसा निषेध है-

(a) पूर्ण निषेध
(b) आंशिक निषेध
(c) युक्तियुक्त निषेध
(d) नैतिक निषेध

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

48. आई.सी.सी.पी.आर. के अनुच्छेद को सुरक्षित किया गया है। द्वारा बाल अधिकार

(a) 35
(b) 24
(c) 21
(d) 23

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

49. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद दोषसिद्धि के संबंध में अभियुक्तों को दोहरे दंड एवं स्व-अभिशंसन से संरक्षण प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 22
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 20

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

50. बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है?

(a) अनु. 15
(b) अनु. 17
(c) अनु. 21
(d) अनु. 22

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

51. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं हैं?

(a) अनुच्छेद 22(1)  –  स्वयं की पसंद के अधिवक्ता द्वारा प्रतिरक्षा का अधिकार।
(b) अनुच्छेद 22(4)  –  निवारक निरोध का उपबंध करने वाली कोई विधि तीन माह से अधिक निरुद्ध किया जाना प्राधिकृत नहीं करेगी।
(c) अनुच्छेत 22(2)  –  संसद विधि द्वारा उन परिस्थितियों का निर्धारण कर सकेगी, जिसके अंतर्गत तीन माह से अधिक निरुद्ध किया जा सकेगा।
(d) अनुच्छेद 22(1)  –   गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को गिरफ्तारी के कारणों को यथासंभव शीघ्रातिशीघ्र बताए बिना अभिरक्षा में नहीं रखा जाएगा।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

52. प्रत्यक्ष बंदीकरण अधिनियम के अंतर्गत एक व्यक्ति बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाया जा सकता है-

(a) 1 माह के लिए
(b) 3 माह के लिए
(c) 6 माह के लिए
(d) 9 माह के लिए

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

53. प्रिवेन्टिव डिटेन्शन के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाकर रखा जा सकता है?

(a) एक माह तक
(b) तीन माह तक
(c) छः माह तक
(d) नौ माह तक

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

54. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. जब एक कैदी पर्याप्त आधार प्रस्तुत करता है, तो ऐसे कैदी को पैरोल मना नहीं का मामला बन जाता है।
2. कैदी को पैरोल पर छोड़ने के लिए राज्य सरकारों के अपने नियम हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

55. धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के प्रावधान के अंतर्गत सम्मिलित हैं-

(1) धर्म प्रचार करने का अधिकार
(II) सिक्खों को ‘कृपाण’ धारण करने एवं रखने का अधिकार
(III) राज्यों को समाज-सुधारक विधि निर्माण का अधिकार
(IV) धार्मिक निकायों को लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) I, II एवं III
(b) II, III एवं IV
(c) III एवं IV
(d) उक्त सभी

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

56. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिंदू’ शब्द किसे सम्मिलित नहीं करता?

(a) बौद्धों को
(b) जैनों को
(c) पारसियों को
(d) सिक्खों को

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006, U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

57. संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार, धर्म-स्वातंत्र्य का अधिकार किसके अधीन नहीं है?

(a) सार्वजनिक व्यवस्था
(b) स्वास्थ्य
(c) सदाचार
(d) मानववाद

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

58. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?

    (अ)                                         (ब)
(a) अनुच्छेद 23       –             मानव के दुर्व्यापार एवं बलात्श्रम का प्रतिबंध
(b) अनुच्छेद 24       –             कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध
(c) अनुच्छेद 26        –            धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता
(d) अनुच्छेद 29        –            शिक्षण संस्थानों की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार

[U.P. Lower Sub.(Pre) 2009]

 

59. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 26
(c) अनुच्छेद 29
(d) अनुच्छेद 30

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

60. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): भारतीय संविधान का अनुच्छेद 30 ‘अल्पसंख्यक वर्ग’ शब्द को परिभाषित नहीं करता है।
कारण (R): संविधान केवल भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग को मान्यता प्रदान करता है।

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2019]

 

61. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है?

(a) भारत के सभी न्यायालयों को
(b) संसद को
(c) राष्ट्रपति को
(d) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

62. मौलिक अधिकारों का संरक्षक है-

(a) न्यायपालिका
(b) कार्यकारिणी
(c) संसद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

63. संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है?

(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) मंत्रिमंडल

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004, U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

64. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) के.एम. मुंशी संविधान का प्रारूप बनाने वाली समिति के एक सदस्य थे।
(b) संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान स्वीकार किया गया।
(c) बलवंत राय मेहता समिति रिपोर्ट, 1957 द्वारा पंचायती राज की संस्तुति की गई।
(d) संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक भारत का राष्ट्रपति है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

65. निम्नलिखित में से कौन-से अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत प्रवर्तित किए जा सकते हैं?

(a) संवैधानिक अधिकार
(b) मौलिक अधिकार
(c) सांविधिक अधिकार
(d) उपरोक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

66. निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है?

(a) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(b) संपत्ति का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) संवैधानिक उपचार का अधिकार

[I.A.S. (Pre) 2002, U.P. P.S.C. (GIC) 2010, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004,U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

67. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का उच्चतम न्यायालय नागरिकों के मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए विभिन्न ‘रिट’ जारी करने का अधिकार रखता है?

(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 33
(c) अनुच्छेद 132
(d) अनुच्छेद 226

[Jharkhand P.C.S. (Mains) 2016]

 

68. निम्नलिखित में से किस एक प्रलेख को किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता का महानतम रक्षक माना जाता है?

(a) परमादेश
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) उत्प्रेषण
(d) प्रतिषेध

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

69. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस रिट को जारी कर सकता है ?

(a) परमादेश
(b) अधिकार-पृच्छा
(c) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(d) प्रतिषेध

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

70. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी रिट (writ) याचिका दायर की जा सकती है?

(a) मैन्डमस
(b) को-वारंटो
(c) हैबियस कार्पस
(d) सर्टिओरेरी

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

71. सुमेलित कीजिए।

A. बंदी प्रत्यक्षीकरण (i) पूर्णतया सूचित कीजिए
B. परमादेश (ii) किस अधिकार से
C. प्रतिषेध (iii) हम आदेश देते हैं
D. उत्प्रेषण (iv) हमें शरीर चाहिए
E. अधिकार पृच्छा (v) अधीनस्थ न्यायालय का लेख

A, B, C, D, E
(a) ii, iv, v, iii, i
(b) iv, iii, v, ii, i
(c) iv, iii, v, i, ii
(d) iv, v, iii, i, ii
(e) iii, ii, i, v, iv

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

72. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण  –  ‘टू हैव दि बॉडी ऑफ’
(b) परमादेश  –  ‘वी कमाण्ड’
(c) प्रतिषेध  –  ‘टू बी सर्टिफाइड’
(d) अधिकार पृच्छा  –  ‘बाई व्हाट अथॉरिटी’

[U.P. P.C.S. (Pre) 2019]

 

73. निम्नलिखित सवैधानिक उपचारों में से किसे ‘पोस्टमार्टम’ भी कहा जाता है?

(a) प्रतिषेध
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण
(d) अधिकार-पृच्छा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

74. एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका से कहा जाता है कि वह, ऐसा कार्य करे जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था, उस रिट (याचिका) को कहा जाता है

(a) हैबियस कार्पस
(b) मैंडमस
(c) प्रोहिबिशन
(d) को-वारण्टो

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

75. सूची-1 (भारतीय संविधान का अनुच्छेद) को सूची-II (प्रावधान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (भारतीय संविधान का अनुच्छेद) सूची-II (प्रावधान)
A. अनुच्छेद 16(2) 1. किसी भी व्यक्ति को कानून के प्राधिकार के सिवाय उसकी संपत्ति से वंचित नहीं
B. अनुच्छेद 29(2) 2. किसी भी व्यक्ति के साथ उसके वंश, धर्म अथवा जाति के आधार पर सार्वजनिक नियुक्ति के मामले में भेदभाव नहीं
C. अनुच्छेद 30 (1) 3. सभी अल्पसंख्यकों को, चाहे वे धर्म के आधार पर हों या भाषा के आधार पर, अपनी पसंद की शैक्षिक संस्थाएं स्थापित करने और उन्हें संचालित करने का मौलिक अधिकार होगा।
D. अनुच्छेद 31 (1) 4. किसी भी नागरिक को धर्म, वंश, जाति, भाषा या इनमें से किसी भी आधार पर राज्य द्वारा संपोषित अथवा राज्य से सहायता प्राप्त करने वाली किसी भी शैक्षिक संस्था में प्रवेश से वंचित नहीं जाएगा।

कूटः

(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-3, B-1, C-2, D-4
(c) A-2, B-1, C-3, D-4
(d) A-2, B-4, C-2, D-1

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

76. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

मौलिक अधिकार                                             अनुच्छेद
(a) अस्पृश्यता का अंत               –                     अनु. 17
(b) गिरफ्तारी एवं निरोध के विरुद्ध संरक्षण  –    अनु. 23
(c) धर्म की स्वतंत्रता                 –                       अनु. 25
(d) अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण     –         अनु. 29

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) (Re-Exam) 2016]

 

77. सूची-1 को सूची-II से मेल कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 सूची-II
A. उपाधियों का निषेध 1. अनुच्छेद 29
B. धार्मिक मामलों के प्रबंध की स्वतंत्रता 2. अनुच्छेद 21 क
C. अल्पसंख्यकों की भाषा का संरक्षण 3. अनुच्छेद 18
D. शिक्षा का अधिकार 4. अनुच्छेद 26

कूट :

A, B, C, D
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 3, 4, 1, 2

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016, U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

78. सुमेलित कीजिए:

सूची-1 सूची-II
A. मौलिक कर्तव्य 1. मिनर्वा मिल केस
B. संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन कर सकती है 2. संविधान का अनुच्छेद 23
C. मूल ढांचे का सिद्धांत 3. संविधान का 42वां संशोधन
D. इंसानों के अनैतिक व्यापार का निषेध 4. केशवानंद भारती केस

कूट :

A, B, C, D
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

79. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया?

(a) केशवानंद भारती वाद
(b) राजनारायण बनाम इंदिरा गांधी वाद
(c) गोलकनाथ वाद
(d) सज्जन कुमार वाद

[M.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

80. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की मूल संरचना सिद्धांत (बुनियादी ढांचा सिद्धांत) का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किस मुकदमे में किया है?

(a) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(b) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य
(c) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(d) शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

81. मूल अधिकारों से संबंधित निम्नांकित निर्णयों का सही कालानुक्रम चुनिए :

(A) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(B) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(C) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
(D) ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य

सही उत्तर का चयन कीजिए:

(a) (D), (B), (C), (A)
(b) (A), (B), (C), (D)
(c) (D), (A), (B), (C)
(d) (D), (C), (B), (A)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

82. भारत में संपत्ति के अधिकार की क्या स्थिति है?

(a) यह विधिक अधिकार है, जो केवल नागरिकों को प्राप्त है।
(b) यह विधिक अधिकार है, जो किसी भी व्यक्ति को प्राप्त है।
(c) यह मूल अधिकार है, जो केवल नागरिकों को प्राप्त है।
(d) यह न तो मूल अधिकार है, न ही विधिक अधिकार।

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

83. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अनुच्छेद 301 संपत्ति के अधिकार से संबद्ध है
2. संपत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है, किंतु यह मूल अधिकार नहीं
3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300-क को उस समय केंद्र में कांग्रेस सरकार द्वारा 44 वें संविधान संशोधन से अंतःस्थापित किया गया था।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं?

(a) केवल 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

84. निम्नलिखित में से किसके द्वारा संपत्ति के मूल अधिकार का लोप किया गया?

(a) संविधान (चालीसवां संशोधन) अधिनियम द्वारा
(b) संविधान (बयालीसवां संशोधन) अधिनियम द्वारा
(c) संविधान (चौवालीसवां संशोधन) अधिनियम द्वारा
(d) संविधान (छियालीसवां संशोधन) अधिनियम द्वारा

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

85. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त छः मूल अधिकारों में से नहीं है?

(a) समानता का अधिकार
(b) विरोध का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

86. भारतीय संविधान निम्न में से कौन-सा अधिकार प्रदान नहीं करता है?

(a) समान आवास का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) धर्म पालन करने का अधिकार
(d) स्वतंत्रता का अधिकार

[M.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

87. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है?

(a) देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
(b) लिंग समानता का अधिकार
(c) सूचना का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

88. निम्नलिखित वक्तव्यों पर ध्यान दीजिए –

किसी को राष्ट्रगीत गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता क्योंकि-

1. इससे वाक् स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य के अधिकार का उल्लंघन होगा
2. इससे अंतःकरण की और धर्म के अबाध रूप से आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन होगा
3. राष्ट्रगीत गाने के लिए किसी को बाध्य करने वाला कोई विधिक उपबंध नहीं

इन वक्तव्यों में से-

(a) 1 और 2 सही है
(b) 2 और 3 सही हैं
(c) 1, 2 और 3 सही हैं
(d) कोई भी सही नहीं हैं

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

89. उन मौलिक अधिकारों का चयन करें, जो भारतीय नागरिकों को प्राप्त हैं, परंतु गैर-नागरिकों को नहीं –

1. भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
II. कानून के समक्ष समता
III. अल्पसंख्यकों के अधिकार
IV. जीवन और स्वतंत्रता का संरक्षण

(a) I और III
(b) I और IV
(c) II और IV
(d) II और III
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[60th-62nd B.P.C.S. (Pre) 2016]

 

90. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है?

(a) विधि के समक्ष समानता
(b) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(c) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007, U.P. P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

91. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित अधिकारों में से कौन-सा एक अधिकार सभी व्यक्तियों को प्राप्त है?

(a) विधि के समान संरक्षण का अधिकार
(b) भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
(c) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(d) सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

92. निम्नांकित अधिकारों में से कौन-से अधिकार भारत में सभी व्यक्तियों को उपलब्ध नहीं हैं?

1. विधि के समक्ष समानता
2. भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
3. देश भर में स्वतंत्र भ्रमण की स्वतंत्रता
4. चुनाव लड़ने का अधिकार

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर अपना उत्तर दीजिए

कूट :

(a) 1,3, 4
(b) 1, 2,4
(c) 1, 2, 3
(d) 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

93. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त निम्न में से कौन-सा अधिकार गैर- नागरिकों को भी उपलब्ध है?

(a) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(b) देश के किसी भाग में घूमने एवं बसने का अधिकार
(c) संपत्ति अर्जित करने का अधिकार
(d) संवैधानिक निराकरण का अधिकार

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011 53-55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

94. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता-

(a) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता के अधिकार का
(b) विधि के समक्ष समता के अधिकार का
(c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का
(d) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

95. भारत के किसी धार्मिक संप्रदाय / समुदाय को यदि राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा दिया जाता है, तो वह किस/किन विशेष लाभ लाभों का हकदार हो जाता है?

1. यह संप्रदाय समुदाय विशेष शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और संचालन कर सकता है।
2. भारत के राष्ट्रपति स्वयंमेव इस संप्रदाय / समुदाय के एक प्रतिनिधि को लोक सभा में मनोनीत कर देते हैं।
3. यह संप्रदाय / समुदाय प्रधानमंत्री के 15 प्वाइंट कार्यक्रम के लाभ प्राप्त कर सकता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S (Pre) 2011]

 

96. बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद ने पारित किया था-

(a) 1971 में
(b) 1976 में
(c) 1979 में
(d) 1981 में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

97. जोखिम भरे उद्योगों में बाल श्रम का उपयोग निषिद्ध किया गया है

(a) भारत के संविधान द्वारा
(b) 10 दिसंबर, 1996 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय द्वारा
(c) संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी के द्वारा

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2003]

 

98. पूर्ति कीजिए: ‘______ बिना कर्तव्य के उसी प्रकार है, जैसे मनुष्य बिना परछाई के।’

(a) विश्वास
(b) अधिकार
(c) नैतिकता
(d) कार्य

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

99. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारों और कर्तव्यों के बीच सही संबंध है?

(a) अधिकार कर्तव्यों के साथ सह-संबंधित हैं।
(b) अधिकार व्यक्तिगत हैं, अतः समाज और कर्तव्यों से स्वतंत्र है।
(c) नागरिक के व्यक्तित्व के विकास के लिए अधिकार, न कि कर्तव्य महत्वपूर्ण हैं।
(d) राज्य के स्थायित्व के लिए कर्तव्य, न कि अधिकार महत्वपूर्ण हैं।

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

100. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

(a) अधिकार नागरिकों के विरुद्ध राज्य के दावे हैं।
(b) अधिकार वे विशेषाधिकार हैं, जो किसी राज्य के संविधान में समाविष्ट हैं।
(c) अधिकार राज्य के विरुद्ध नागरिकों के दावे हैं।
(d) अधिकार अधिकांश लोगों के विरुद्ध कुछ नागरिकों के विशेषाधिकार हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

101. ‘सेवा के अधिकार’ की अवधारणा प्रारंभ हुई-

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(b) स्विट्जरलैंड में
(c) ग्रेट ब्रिटेन में
(d) चीन में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.