संसद – II. राज्य सभा – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. राज्य सभा की निश्चित सदस्य संख्या क्या है?

(a) 220
(b) 230
(c) 210
(d) 250

[M.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

2. राज्य सभा में होते हैं-

(a) 280 सदस्य, जिनमें से 20 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।
(b) 275 सदस्य, जिनमें से 18 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।
(c) 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।
(d) 252 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

3. राज्य सभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व निम्नांकित में से किस आधार पर दिया जाता है?

(a) प्रत्येक राज्य के लिए बराबर
(b) उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान
(c) उनके क्षेत्रफल के अनुपात में स्थान
(d) उनके राजस्व के अनुपात में स्थान

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. संघ राज्य क्षेत्रों का राज्य सभा में प्रतिनिधित्व नहीं होता।
2. निर्वाचन झगड़ों का निर्णय करना मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अधिकार क्षेत्र में है।
3. भारत के संविधान के अनुसार, संसद में केवल लोक सभा और राज्य सभा होती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

5. राज्य सभा के सदस्य चुने जाते हैं-

(a) राज्यों की विधान सभाओं द्वारा
(b) राज्यों की विधान परिषदों द्वारा
(c) राज्यों की विधानसभा, विधान परिषदों द्वारा
(d) नगरपालिका के सदस्यों एवं ग्राम पंचायतों के सदस्यों द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

6. निम्नलिखित में से राज्य सभा के विषय में कौन सही है?

1. यह भंग नहीं की जा सकती है।
2. इसका कार्यकाल पांच वर्ष का होता है।
3. प्रत्येक दो वर्ष बाद इसके एक-तिहाई सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाता है।
4. इसके सदस्य 25 वर्ष से कम आयु के नहीं होंगे।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें-

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 3
(d) 2 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

7. राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 2 वर्ष

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

8. राज्य सभा के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं।
(b) इसके आधे सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं।
(c) इसके आधे सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं।
(d) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं।

[M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

9. राज्य सभा के सदस्य चुने जाते हैं-

(a) चार वर्ष के लिए
(b) पांच वर्ष के लिए
(c) छः वर्ष के लिए
(d) आजीवन

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

10. राज्य सभा को स्थायी सदन कहते हैं, क्योंकि-

(a) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं।
(b) इसे विघटित नहीं किया जा सकता है।
(c) कुछ सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश ग्रहण करते हैं।
(d) (b) एवं (c) दोनों ही सही हैं।

[41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

11. राज्य सभा से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

(a) राज्य सभा का विघटन नहीं होता है।
(b) इसके सदस्य राज्यों में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने जाते हैं।
(c) राज्य सभा, यथाशीघ्र अपने किसी सदस्य को अपना सभापति चुनती है।
(d) भारत के महान्यायवादी को राज्य सभा में बोलने का अधिकार नहीं है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

12. राज्य सभा किसके द्वारा भंग की जा सकती है?

(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) मंत्रिपरिषद द्वारा
(d) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

13. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में कितने व्यक्ति मनोनीत किए जाते हैं?

(a) 10
(b) 15
(c) 12
(d) 20

[39th B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

14. राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर                   चुनिए:

1. उम्र कम से कम 30 वर्ष होना चाहिए।
2. जहां से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है, उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
3. राज्य के अंतर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए।

कूट :

(a) 1 एवं 2 सही हैं
(b) 1 एवं 3 सही हैं
(c) 2 एवं 3 सही हैं
(d) 1, 2 एवं 3 सही हैं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

15. राज्य सभा के चुनाव के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु है-

(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 32 वर्ष
(d) 35 वर्ष

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

16. प्रथम अभिनेत्री जो राज्य सभा के लिए नामांकित की गई-

(a) जयललिता
(b) नरगिस दत्त
(c) वैजयंती माला
(d) देविका रानी

[M.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन राज्य सूची के विषय के संबंध में विधि बनाने की संसद की शक्ति के बारे में सही नहीं है?

(a) राज्य सभा को घोषित करना होगा कि ऐसा करना राष्ट्रीय हित में है।
(b) राज्य सभा को उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों में से कम से कम दो-तिहाई सदस्यों द्वारा समर्थित संकल्प पारित करना होगा।
(c) ऐसी विधि संपूर्ण भारत या उसके किसी भाग के लिए बनाई जा सकती है।
(d) राज्य सूची में सम्मिलित विषय के संबंध में राष्ट्रीय हित में विधि केवल राज्य सभा बना सकती है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. राज्य सभा में धन विधेयक को या तो अस्वीकार करने या संशोधित करने की कोई शक्ति निहित नहीं है।
2. राज्य सभा अनुदानों की मांगों पर मतदान नहीं कर सकती है।
3. राज्य सभा में वार्षिक वित्तीय विवरण पर चर्चा नहीं हो सकती।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

19. राज्य सभा किसी धन विधेयक में सारभूत संशोधन करती है, तो तत्पश्चात क्या होगा ?

(a) लोक सभा, राज्य सभा की अनुशंसाओं को स्वीकार करे या अस्वीकार करे, इस विधेयक पर आगे कार्यवाही कर सकती है
(b) लोक सभा विधेयक पर आगे कोई विचार नहीं कर सकती
(c) लोक सभा विधेयक को पुनर्विचार के लिए राज्य सभा को लौटा सकती है
(d) राष्ट्रपति विधेयक को पारित करने के लिए संयुक्त बैठक आहूत कर सकता है

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

20. निम्न में से कौन-सी शक्तियां लोक सभा को राज्य सभा की तुलना में अनन्य रूप से प्राप्त है?

1. घन/वित्त विधेयक केवल लोक सभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।
II. धन विधेयक के निरस्तीकरण अथवा संशोधन के संबंध में।
III. मंत्रिपरिषद के उत्तरदायित्व के संबंध में।
IV. अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन के संबंध में।

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए:

(a) I, II, III, IV
(b) I, II, III
(c) I, III, IV
(d) II, III, IV

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

21. निम्नलिखित विशेषाधिकारों में से कौन-से भारत के संविधान द्वारा राज्य सभा को प्रदत्त किए जाते हैं?

(a) राज्य का वर्तमान राज्य क्षेत्र परिवर्तित करना और राज्य का नाम परिवर्तित करना
(b) संसद को, राज्य सूची में नियम बनाने और एक अथवा एकाधिक अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन करने हेतु सशक्त बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करना
(c) राष्ट्रपति की निर्वाचन प्रक्रिया में संशोधन करना और राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात उसकी पेंशन निर्धारित करना
(d) चुनाव आयोग के क्रियाकलापों का निर्धारण करना और चुनाव आयुक्तों की संख्या निर्धारित करना।

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

22. निम्नलिखित में से किसके संबंध में राज्य सभा का अनन्य अधिकार है?

(a) राष्ट्रपति को अपदस्थ करने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करना
(b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को अपदस्थ करने हेतु कार्यवाही करना
(c) एक नई अखिल भारतीय सेवा के सृजन हेतु संस्तुति करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

23. राज्य सभा की लोक सभा के समान शक्तियां किस क्षेत्र में हैं?

(a) नई अखिल भारतीय सेवाएं गठित करने के विषय में
(b) संविधान में संशोधन करने के विषय में
(c) सरकार को हटाने के विषय में
(d) कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत करने के विषय में

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

24. यदि सरकार राज्य सभा में पराजित हो जाए, तो क्या होता है?

(a) प्रधानमंत्री अपना त्याग-पत्र दे देता है।
(b) संसद भंग हो जाती है।
(c) राष्ट्रपति शासन लागू हो जाता है।
(d) उपर्युक्त में से कुछ नहीं होता।

[M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

25. निम्नलिखित कथनों में से कौन एक भारत के संविधान की चौथी अनुसूची को सही-सही वर्णित करता है?

(a) इसमें संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विवरण सूचीबद्ध है।
(b) इसमें संविधान में सूचीबद्ध भाषाएं हैं।
(c) जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन।
(d) इसमें राज्य सभा में स्थानों का आवंटन है।

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

26. निम्नलिखित राज्य युग्मों में से किसे राज्य सभा में समान प्रतिनिधित्व प्राप्त है-

(a) आंध्र प्रदेश तथा महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश तथा गुजरात
(c) गुजरात  तथा राजस्थान
(d) महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

27. राज्य सभा में उत्तर प्रदेश को आवंटित स्थान निम्न में से किन राज्यों को आवंटित स्थानों का योग है?

(a) आंध्र प्रदेश तथा मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु
(c) बिहार तथा गुजरात
(d) महाराष्ट्र तथा कर्नाटक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

28. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 (राज्य) सूची-II (राज्य सभा में स्थान)
A. आंध्र प्रदेश 1. 11
B. महाराष्ट्र 2. 19
C. कर्नाटक 3. 12
D. पश्चिम बंगाल 4. 16

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 4, 2, 3, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

29. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-1 (राज्य) सूची-II (राज्य सभा में प्रतिनिधित्व)
A. राजस्थान 1. 10 सीटें
B. गुजरात 2. 7 सीटें
C. कर्नाटक 3. 11 सीटें
D. पंजाब 4. 12 सीटें

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 3, 4, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

30. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (राज्य) सूची – II (राज्य सभा के सदस्यों की संख्या)
A. गुजरात 1. 9
B. कर्नाटक 2. 11
C. केरल 3. 12
D. ओडिशा 4. 10

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 4, 3, 2
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 1, 2, 3 ,4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

31. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(राज्य)                  (राज्य सभा में स्थानों का आवंटन)
(a) आंध्र प्रदेश      –      18
(b) ओडिशा         –      10
(c) तमिलनाडु       –      18
(d) महाराष्ट्र          –      19

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

32. निम्नलिखित में से किस राज्य से राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्यों की संख्या सबसे कम है?

(a) छत्तीसगढ़
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) झारखंड
(d) जम्मू-कश्मीर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010, U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

33. संघीय क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व प्राप्त है-

(a) लोक सभा में
(b) राज्य सभा में
(c) संसद के दोनों सदनों में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

34. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. राज्य सभा का सभापति तथा उपसभापति उस सदन के सदस्य नहीं होते।
2. जबकि राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्यों को मतदान का कोई अधिकार नहीं होता, उनको

उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मतदान का अधिकार होता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

35. राज्य सभा का अध्यक्ष-

(a) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(b) संसद द्वारा चयनित होता है।
(c) उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष होता है।
(d) राज्य परिषद के सदस्यों द्वारा चुना जाता है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

36. किस सभा का अध्यक्ष उसका सदस्य नहीं होता है?

(a) राज्य सभा
(b) लोक सभा
(c) विधानसभा
(d) विधान परिषद

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992, 48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

37. राज्य सभा का पदेन सभापति होता है-

(a) उपराष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) स्पीकर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

38. राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ?

(a) 1950 में
(b) 1951 में
(c) 1952 में
(d) 1953 में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

39. निम्न में से कौन राज्य सभा का सदस्य होते हुए भी लोक सभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है?

(a) राज्य सभा का मनोनीत सदस्य, जो क्षेत्र विशेषज्ञ हो
(b) राज्य सभा के उपसभापति
(c) मंत्री जो राज्य सभा का सदस्य हो
(d) राज्य सभा में सदन का नेता
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.