स्थानीय स्वशासन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत की आत्मनिर्भर समाज व्यवस्था का वर्णन करते हुए किसने कहा कि ‘भारत की ग्राम व्यवस्था छोटे-छोटे गणतंत्र हैं’?

(a) चार्ल्स मैटकाफ
(b) बर्क
(c) मिल
(d) कनिंघम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

2. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?

(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 40
(c) अनुच्छेद 48
(d) अनुच्छेद 51

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

3. पंचायती राज को ………………… के अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया –

(a) भारतीय संविधान के मूल अधिकारों से
(b) भारतीय संविधान की प्रस्तावना से
(c) राज्य के नीति निदेशक तत्वों से
(d) भारतीय संविधान के 73 वें संशोधन से

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

4. भारतीय संघात्मक व्यवस्था में तृतीय तल कब जोड़ा गया?

(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

5. पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के संबंध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्रावधान किया गया?

(a) 1991
(b) 1995
(c) 2000
(d) 1993

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

6. 73वें संविधान संशोधन कानून की वैधानिक शुरुआत किस संविधान संशोधन बिल से हुई?

(a) 61वां संविधान संशोधन बिल
(b) 62वां संविधान संशोधन बिल
(c) 63वां संविधान संशोधन बिल
(d) 64वां संविधान संशोधन बिल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

7. किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक स्तर प्राप्त हुआ?

(a) 73 वां संशोधन
(b) 71 वां संशोधन
(c) 74 वां संशोधन
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1998 44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

8. भारत के संविधान में पंचायतों तथा नगरपालिकाओं से संबंद्ध 73 वें और 74वें संवैधानिक संशोधन जब हुए उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

(a) इंदिरा गांधी
(b) राजीव गांधी
(c) पी.वी. नरसिम्हाराव
(d) वी.पी. सिंह

[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

9. पंचायती राज संस्थाओं को 29 कार्यों की सूची किस अनुच्छेद के तहत दी गई है?

(a) अनुच्छेद 243 -H
(b) अनुच्छेद 243-E
(c) अनुच्छेद 243 -F
(d) अनुच्छेद 243-G
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

10. संविधान के 73वें संशोधन ने प्रावधान किया है-

  1. पंचायतों के नियमित चुनाव कराने के लिए;
  2.  महिलाओं के लिए सभी स्तरों पर सीटों के आरक्षण के लिए; 
  3. राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के अनुसार पंचायतों को फंड्स का अनिवार्य रूप से हस्तांतरण; एवं
  4.  11वीं अनुसूची में दिए विषयों के संबंध में पंचायतों को शक्ति का अनिवार्य रूप से हस्तांतरण।

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

11. निम्नलिखित में से कौन पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है?

(a) राज्य का राज्यपाल
(b) राज्य का विधानमंडल
(c) भारत की संसद
(d) भारत का राष्ट्रपति

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

12. पंचायत की संरचना में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) किसी राज्य का विधानमंडल विधि द्वारा पंचायत की संरचना के लिए उपबंध कर सकेगा।
(b) ग्राम सभा गांव स्तर पर अपनी शक्तियों का प्रयोग करेगी।
(c) प्रत्येक राज्य ग्राम, मध्य और जिला स्तर पर पंचायत का गठन करेगा।
(d) ऐसे राज्य जिनकी जनसंख्या बीस लाख से अधिक नहीं है वे मध्य स्तर पर पंचायत का गठन नहीं कर सकेंगे।

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

13. पंचायती राज व्यवस्था में शासन प्रणाली की संरचना क्या है?

(a) ग्राम स्तर पर स्थानीय स्वशासन की एक-स्तरीय संरचना
(b) ग्राम और खंड स्तर पर स्थानीय स्वशासन की द्वि-स्तरीय संरचना
(c) ग्राम, खंड और जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन की त्रि-स्तरीय संरचना
(d) ग्राम, खंड, जिला और राज्य स्तर पर स्थानीय स्वशासन की चतुःस्तरीय संरचना

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

14. वह न्यूनतम जनसंख्या कितनी है जिसके नीचे (73वें संशोधन) अधिनियम के उपबंध के अनुसार, मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतें गठित नहीं की जा सकती?

(a) 25 लाख
(b) 20 लाख
(c) 35 लाख
(d) 30 लाख

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

15. भारत में प्रत्येक पंचायत का कार्यकाल किस दिनांक से पांच वर्ष का होता है?

(a) अपने प्रथम अधिवेशन के लिए निर्धारित तिथि से
(b) चुनाव की अधिघोषणा की तिथि से
(c) चुनाव परिणामों की घोषणा की तिथि से
(d) सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण की तिथि से

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

16. यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे?

(a) 1 माह
(b) 3 माह
(c) 6 माह
(d) 1 वर्ष

[I.A.S. (Pre) 2009, U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

17. ग्राम पंचायत के विषय में क्या सही नहीं है?

i. ग्राम पंचायत में अधिकतम 20 पंच हो सकते हैं।
ii. ग्राम पंचायत में यदि 15 पंच निर्वाचित हैं, तो 5 पंच मनोनीत किए जाते हैं।
iii. जनपद पंचायत अध्यक्ष पांच पंचों को नामित करता है।
iv. ग्राम पंचायत में 10 पंच भी हो सकते हैं।
v. पंचों के निर्वाचन में समान मत आने पर लाटरी द्वारा निर्णय होता है।
vi. मनोनीत सदस्य बैठक में भाग लेते और मतदान कर सकते हैं।

(a) i, iv, vi
(b) iii, v, vi
(c) ii, iii, vi
(d) iv, v, vi
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

18. निम्नलिखित कार्यों में से कौन-सा कार्य स्थानीय स्वशासन से संबंधित नहीं है?

(a) जन-स्वास्थ्य
(b) स्वच्छता का प्रबंध
(c) जन-उपयोगी सेवाएं
(d) लोक-व्यवस्था का अनुरक्षण

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

19. भारत में इनमें से कौन-सा विषय पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के अंतर्गत नहीं आता है?

(a) भूमि-सुधारों का क्रियान्वयन
(b) न्यायिक पुनर्वीक्षण (Judicial Review)
(c) निर्धनता निवारण कार्यक्रमों का क्रियान्वयन
(d) इनमें से कोई नहीं

[40th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

20. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1.  भारत के संविधान के भाग IX में पंचायतों से संबंधित उपबंध हैं और उसे संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम, 1992 द्वारा अंतःस्थापित किया गया है।
  2.  भारत के संविधान के भाग IX-A में नगरपालिकाओं से संबद्ध उपबंध हैं तथा अनुच्छेद 243-Q के अनुसार, प्रत्येक राज्य के लिए दो प्रकार की नगरपालिकाएं हो सकती हैं- नगरपालिका परिषद और नगर निगम।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

21. भारतीय संविधान के 73वें संशोधन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?

1. इसमें पंचायतों को स्वशासन की संस्था स्वीकार किया गया।
2. इसमें शहरी स्थानीय सरकार को स्वशासन की संस्था स्वीकार किया गया।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 तथा 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) न तो । और न ही 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

22. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?

(a) केंद्र सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) जिला न्यायाधीश
(d) चुनाव आयोग

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

23. पंचायती राज प्रणाली किस सूची में है?

(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(e) उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

24. पंचायत चुनाव होते हैं-

(a) प्रत्येक चार वर्षों में
(b) प्रत्येक पांच वर्षों में
(c) प्रत्येक छः वर्षों में
(d) सरकार की इच्छानुसार

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

25. निम्नांकित में से कौन एक पंचायतों से संबंधित नहीं है?

(a) राज्य निर्वाचन आयोग पंचायतों का चुनाव संपादित करेगा।
(b) संविधान (74वां) संशोधन अधिनियम।
(c) सभी पंचायतों का कार्यकाल पांच वर्ष निर्धारित होगा।
(d) एक पंचायत के भंग होने के छः माह के अंदर नया चुनाव कराया जाएगा।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

26. 73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य है-

(a) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) आंध्र प्रदेश
(d) राजस्थान

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

27. भारत में राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया जाता है-

(a) 26 जनवरी को
(b) 2 अक्टूबर को
(c) 21 अप्रैल को
(d) 24 अप्रैल को

[Jharkhand P.C.S. (Mains) 2016, U.P. P.C.S. (Pre) 2019]

 

28. 1992 में अधिनियमित नए पंचायती राज बिल में पहले से हटकर अनेक नए प्रावधान हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऐसा प्रावधान नहीं है?

(a) अन्य क्षेत्र के साथ-साथ कृषि, ग्रामीण विकास, प्राथमिक शिक्षा और सामाजिक वानिकी के क्षेत्र में अनेक सम्मिलित दायित्व
(b) सभी पदों के लिए, उनके रिक्त होने पर निर्वाचनों का आज्ञापरक किया जाना
(c) पंचायतों में, एक-तिहाई पदों तक, महिलाओं का सांविधिक प्रतिनिधित्व
(d) पंचायतों के सदस्यों के लिए नियमित पारिश्रमिक, ताकि उनकी समय-पाबंदी और जवाबदेही सुनिश्चित हो

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

29. कथन (A): पंचायतों के प्रधान, प्रमुख तथा अध्यक्ष के पदों में महिलाओं के लिए जिनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति की महिलाएं सम्मिलित हैं, आरक्षण से उनके क्रिया-कलाप में एक सुस्पष्ट परिवर्तन आया है।
कारण (R) : ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं इस आरक्षण की मांग लंबे समय से कर रही थीं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर अपना उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

 

30. पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों (सीटों) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?

  1.  इसका प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 243 D (3) में किया गया है।
  2. यह आरक्षण अनुच्छेद 334 में विनिर्दिष्ट अवधि की समाप्ति पर प्रभावी नहीं रहेगा।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

31. संविधान के 73 वें संशोधन में पंचायती राज के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रस्तावित नहीं किया गया था?

(a) सभी निर्वाचित ग्रामीण स्थानीय निकायों में सभी स्तरों पर, एक-तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जाएंगी।
(b) पंचायती राज संस्थाओं के लिए संसाधनों के नियतन के लिए राज्य अपने-अपने वित्त आयोगों का गठन करेंगे।
(c) पंचायती राज निर्वाचित कार्यकर्ता अपने पद पर कार्य करने के लिए अयोग्य ठहराए जाएंगे, यदि उनकी दो से अधिक संतानें हैं।
(d) यदि पंचायती राज निकायों का राज्य सरकार द्वारा अधिक्रमण या विघटन कर दिया जाता है, तो छः महीने की अवधि में चुनाव कराए जाएंगे।

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

32. महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान (Indian Constitution) में संशोधन करके दिया गया है, वह है-

(a) 1992 का 70वां संशोधन
(b) 1992 का 73वां संशोधन
(c) 1992 का 74वां संशोधन
(d) 1994 का 77वां संशोधन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

33. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद पंचायतों में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों का आरक्षण प्रदान करता है?

(a) 243D
(b) 243C
(c) 243B
(d) 243A

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

34. उत्तर प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?

(a) कुल स्थानों का एक-तिहाई
(b) महिलाओं की आबादी के अनुपात में
(c) कुल स्थानों का एक-चौथाई
(d) परिस्थितियों की आवश्यकतानुसार

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

35. पंचायत चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण किस राज्य में लागू नहीं होगा?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) हरियाणा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

36. राज्यों के निम्नांकित में से किस समूह पर पेसा [पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम], 1996 प्रवर्तनीय नहीं है?

(a) राजस्थान-तेलंगाना महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश-झारखंड-ओडिशा
(c) असम-मेघालय-तमिलनाडु
(d) हिमाचल प्रदेश-गुजरात-छत्तीसगढ़

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

37. पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम, 1996 के अंतर्गत समाविष्ट क्षेत्रों में ग्राम सभा की क्या भूमिका/शक्ति है?

  1.  ग्राम सभा के पास अनुसूचित क्षेत्रों में भूमि का हस्तांतरण रोकने की शक्ति होती है।
  2.  ग्राम सभा के पास लघु वनोपज का स्वामित्व होता है।
  3.  अनुसूचित क्षेत्रों में किसी भी खनिज के लिए खनन का पट्टा अथवा पूर्वेक्षण लाइसेंस प्रदान करने हेतु ग्राम सभा की अनुशंसा आवश्यक है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

38. अनुसूचित क्षेत्रों में जिला पंचायत की शक्तियों के विषय में क्या सही है?

(a) लघु जलाशयों की योजना बनाना
(b) समस्त सामाजिक सेक्टरों पर नियंत्रण रखना
(c) जनजातीय उपयोजनाओं पर नियंत्रण रखना
(d) राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त कार्य
(e) उपर्युक्त सभी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

39. ‘ग्राम-सभा’ का अभिप्राय है –

(a) एक पंचायत क्षेत्र के लोग
(b) जिला अधिकारी से अभिसूचित विशिष्ट लोग
(c) ग्राम स्तर के पंचायत क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग
(d) पंचायतों के सदस्य

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

40. ग्राम सभा के विषय में क्या सही नहीं है?

i. ग्राम सभा की बैठक में 1/10 गणपूर्ति आवश्यक है।
ii. ग्राम सभा की बैठक में 1/3 महिलाओं की उपस्थिति आवश्यक है।
iii. गणपूर्ति के लिए सरपंच और पंच उत्तरदायी हैं।
iv. गणपूर्ति न होने पर ग्राम सभा की बैठक स्थगित की जा सकती है।
v. स्थगित सम्मिलन में भी गणपूर्ति आवश्यक है।
vi. स्थगित सम्मिलन में गणपूर्ति न होने पर भी बजट पारित किया जा सकता है।
vii. स्थगित सम्मिलन में गणपूर्ति न होने पर भी लेखा संपरीक्षा प्रतिवेदन पारित किया जा सकता है।
viii. यदि ग्राम सभा की लगातार पांच बैठकों में गणपूर्ति न हो, तो सरपंच को पदच्युत किया जा सकता है।

(a) i, ii, v
(b) iii, vi, vii
(c) iv, vii, viii
(d) v, vi, vii
(e) vi, vii, viii

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

41. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा को संशोधित कर ‘ग्राम सेवक’ के स्थान पर ‘ग्राम विकास अधिकारी’ अभिव्यक्ति को प्रतिस्थापित किया गया है?

(a) 88
(b) 89
(c) 91
(d) 90

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

42. अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा के सम्मिलन की अध्यक्षता कौन करता है?

(a) सरपंच
(b) उपसरपंच
(c) सरपंच या उपसरपंच
(d) उपस्थित अनुसूचित जनजाति सदस्य जो ग्राम सभा द्वारा चुना जाए
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

43. 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 निर्दिष्ट करता है-

(a) ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार एवं अल्परोजगार वाले पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अर्जक रोजगार का सृजन
(b) मंद कृषि मौसम की अवधि में सहायतार्थ तथा कार्य हेतु इच्छुक समर्थ वयस्कों के लिए रोजगार का सृजन
(c) देश में मजबूत एवं जीवंत पंचायती राज संस्थाओं की बुनियाद रखना
(d) जीवन के अधिकार, व्यक्ति की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा, विधि के समक्ष समता एवं बिना भेदभाव के सुरक्षा की गारंटी

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

44. 73वां संविधान संशोधन 24 अप्रैल, 1993 से देश में प्रभावी हुआ है, यह राजस्थान में प्रोत्साहित करेगा-

(a) नई एकीकृत राज व्यवस्था
(b) ग्राम स्वराज्य बुनियाद
(c) स्वशासन व्यवस्था
(d) शासन सत्ता का केंद्रीकरण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

45. निम्नलिखित में से कौन ‘तृण मूल लोकतंत्र’ से संबंधित है?

(a) लोकपाल
(b) पंचायती राज पद्धति
(c) अंतर-राज्य परिषद
(d) क्षेत्रीय राजनीति

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

46. पंचायती राज एक व्यवस्था है-

  1.  स्थानीय स्तर पर स्वशासन की।
  2.  जैव-संबंधों के साथ त्रि-स्तरीय अभिशासन की।
  3.  लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की।
  4.  पदसोपानिक संरचना की।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

47. पंचायती राज व्यवस्था का मूल उद्देश्य क्या सुनिश्चित करना है?

  1.  विकास में जन-भागीदारी
  2.  राजनीतिक जवाबदेही
  3.  लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण
  4. वित्तीय संग्रहण (फ़ाइनेंशियल मोबिलाइज़ेशन)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

48. स्थानीय शासन की निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशेषता नहीं है?

(a) वैधानिक स्थिति
(b) स्थानीय समुदाय की भागीदारी
(c) केंद्रीय नियंत्रण
(d) कर आरोपित कर वित्त प्राप्त करने की शक्ति

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

49. पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है –

(a) ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वंद्विता को बढ़ाना।
(b) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना।
(c) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेंद्रीकरण।
(d) इनमें से कोई नहीं।

[43th B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

50. सरकार की पंचायती राज प्रणाली की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?

(a) इनमें सरकार की तीन श्रेणियां होती हैं।
(b) इसका लक्ष्य गांवों को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय प्रदान करना है।
(c) जिला परिषद में इसके सदस्य के रूप में कुछ सांसद होते हैं।
(d) इनमें से सभी सही हैं।

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

51. पंचायती राज से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) पंचायत व्यवस्था भारतीय ग्रामीण जीवन का युगों से एक अभिन्न अंग रहा है।
(b) 73वां संशोधन 15 अगस्त 1993 से प्रभावी हुआ।
(c) यह एक त्रि-स्तरीय जैविकीय रूप में जुड़ी संरचना है।
(d) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243 जी उसके महत्व को बढ़ाता है।

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

52. पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(a) कृषि उत्पादन को बढ़ाना
(b) रोजगार बढ़ाना
(c) लोगों की राजनीतिक जागरूकता को बढ़ाना
(d) लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी के योग्य बनाना

[U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

53. सफलतापूर्वक कार्य हेतु पंचायती राज को पूरे सहयोग की जरूरत पड़ती है-

(a) स्थानीय जनता की
(b) केंद्रीय सरकार की
(c) नौकरशाही की
(d) राजनेताओं की

[42th B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

54. भारत में पंचायती राज प्रतिनिधित्व करता है-

(a) शक्तियों का विकेंद्रीकरण
(b) लोगों की हिस्सेदारी
(c) सामुदायिक विकास
(d) ये सभी

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

55. निम्न में से कौन-सा विकेंद्रीकरण का वैशिष्ट्य नहीं

(a) स्वायत्तता
(b) लोक-सहभागिता
(c) स्थानीय समुदायों में आत्मविश्वास को नहीं जगाना
(d) स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

56. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): स्थानीय स्तर पर ग्रामीण मामलों के प्रबंध में राजनीति का अंतःखेल कम हो गया है।
कारण (R): संविधान के 73 वें संशोधन के द्वारा ग्रामीण स्थानीय शासन संस्थाओं का पुनरुत्थान हो गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर अपना उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) दोनों (A) और (R) सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (A) और (R) सही हैं परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

57. निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में राज्य सरकार का स्थानीय इकाइयों (Local Bodies) पर नियंत्रण नहीं होता?

(a) नागरिकों की शिकायतें
(b) आर्थिक मामले
(c) विधि-निर्माण
(d) कार्मिकों के मामले

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

58. ग्रामीण स्थानीय शासन का ‘पंचायती राज’ नामांकन किस भारतीय नेता के सुझाव का परिणाम था?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) सरदार पटेल
(d) एम.के. गांधी

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

 

59. CDP एवं NES के पुनर्गठन के लिए 1957 में NDC द्वारा स्थापित समिति का नाम बताएं, जिसने ग्रामीण स्थानीय सरकार की त्रि- स्तरीय प्रणाली का सुझाव दिया था।

(a) बलवंत राय मेहता समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) प्रजातांत्रिक विकेंद्रीकरण पर महाराष्ट्र समिति
(d) ग्राम नगर संबंध समिति

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

60. भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राजव्यवस्था की सिफारिश की थी-

(a) अशोक मेहता समिति ने
(b) बलवंत राय मेहता समिति ने
(c) जी.वी.के. राव समिति ने
(d) एल.एम. सिंघवी समिति ने

[I.A.S. (Pre) 2005, M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

61. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार, पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम स्थापित की गई?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) तेलंगाना

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

62. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 (समितियां) सूची-II (सुझाव)
A. बलवंत राय मेहता 1. द्वि-स्तरीय पद्धति
B. अशोक मेहता 2. त्रि-स्तरीय पद्धति
C. एल.एम. सिंघवी 3. प्रतिनिधित्व के तरीके में सुधार
D. जी.वी.के. राव 4. स्थानीय स्वशासन पद्धति

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 3, 4, 1, 2

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

63. भारत में ‘पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार/शिल्पी’ किसे कहा जाता है?

(a) आचार्य नरेंद्र देव
(b) जी.वी.के. राव
(c) बी.आर. मेहता
(d) एल.एम. सिंघवी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016, U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

64. बलवंत राय मेहता समिति की प्रजातांत्रिक विकेंद्रीकरण की सिफारिश के अनुसार :

(a) जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरों पर त्रि-स्तरीय प्रजातांत्रिक पंचायती राज संस्थाओं का गठन होना था।
(b) केवल जिला एवं मंडल स्तर पर द्वि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं का गठन होना था।
(c) केवल जिला स्तर पर जिला परिषद का गठन प्रस्तावित किया गया था।
(d) इनमें से कोई भी नहीं।

[M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

65. भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और…….. में प्रारंभ की गई थी।

(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

66. भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारंभ कब और कहां हुआ?

(a) 5 जुलाई 1957, फैजाबाद (उ.प्र.)
(b) 2 अक्टूबर 1959, नागौर (राजस्थान)
(c) 14 नवंबर 1959, अहमदाबाद (गुजरात)
(d) 3 दिसंबर, 1960, भोपाल (म.प्र.)

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

67. निम्नलिखित में से कौन-सी एक समिति पंचायती राज संस्था से संबंधित नहीं है?

(a) पी.वी.एन. राव समिति
(b) एल.एम. सिंघवी समिति
(c) अशोक मेहता समिति
(d) बलवंत राय मेहता समिति

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

68. सूची-1 के साथ सूची-II को मिलाइए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 (पंचायती राज समितियां) सूची-11 (वर्ष)
A. सी.एच. हनुमंता राव 1. 1985
B. जी.वी.के. राव 2. 1986
C. अशोक मेहता 3. 1984
D. एल.एम. सिंघवी 4. 1957
E. बलवंत राय मेहता 5. 1978

कूटः

A, B, C, D, E
(a) 4, 5, 1, 3, 2
(b) 2, 4, 1, 3, 5
(c) 5, 3, 2, 4, 1
(d) 3, 1, 5, 2, 4
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

69. पंचायती राज व्यवस्था से निम्न में से कौन-सी समिति संबद्ध नहीं है?

(a) अशोक मेहता समिति
(b) वी.के.आर.वी. राव समिति
(c) संथानम समिति
(d) बी.आर. मेहता समिति

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

70. निम्न में से कौन-सी एक समिति भारत में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित नहीं है?

(a) दिनेश गोस्वामी समिति
(b) एल.एम. सिंघवी समिति
(c) सादिक अली समिति
(d) अशोक मेहता समिति

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

71. अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायती राज’ के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी?

(a) एक-स्तरीय
(b) द्वि-स्तरीय
(c) त्रि-स्तरीय
(d) चार-स्तरीय

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

72. निम्नलिखित में से किस समिति/आयोग ने न्याय पंचायतों के गठन की सिफारिश की है?

(a) बलवंत राय मेहता समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) जी.वी.के. राव समिति
(d) सरकारिया आयोग

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

73. पंचायती राज को संवैधानिक स्थिति प्रदान करने की संस्तुति निम्न में से किस कमेटी द्वारा की गई थी?

(a) एल.एम. सिंघवी कमेटी
(b) बलवंत राय मेहता कमेटी
(c) राव कमेटी
(d) अशोक मेहता कमेटी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

74. हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?

(a) भाग 9
(b) भाग 10
(c) भाग 11
(d) भाग 12

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013, R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013, U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

75. पंचायती राज की त्रि-स्तरीय प्रणाली में आते हैं-

(a) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, ब्लॉक समिति
(b) ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति, जिला परिषद
(c) ब्लॉक समिति, जिला परिषद, पंचायत समिति
(d) ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत समिति, जिला परिषद

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

76. निम्नलिखित में से कौन संविधान के 73वें संशोधन में सम्मिलित हैं?

  1.  जिला पंचायत
  2.  क्षेत्र पंचायत
  3.  ग्राम पंचाय
  4. नगर पंचायत

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) सभी चारों

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

77. एक क्षेत्र पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया जाता है-

(a) राज्य चुनाव आयोग द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
(c) मंडल के आयुक्त द्वारा
(d) जनपद के जिलाधिकारी द्वारा

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

78. खंड और जिला पंचायतों की सीमा में परिवर्तन की अधिसूचना कौन जारी करता है?

(a) राज्यपाल
(b) राज्य चुनाव आयोग
(c) संभागीय आयुक्त
(d) कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

79. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (स्थानीय निकाय) सूची-11 (राज्य, 1999 की स्थिति के अनुसार)
A. उप-प्रभाग स्तर पर जिला परिषद 1. आंध्र प्रदेश
B. मंडल प्रजा परिषद 2. असम
C. जनजातीय परिषद 3. मिजोरम
D. ग्राम पंचायतों का अभाव 4. मेघालय

कूट :

(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-3, B-2, C-1, D-4
(d) A-2, B-1, C-3, D-4

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

80. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें पंचायती राज संस्था नहीं है?

(a) असम
(b) केरल
(c) नगालैंड
(d) त्रिपुरा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005, 2011]

 

81. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

सूची-1 (पंचायत समितियों के नाम) सूची-II (भारत के संबंधित प्रांतों के नाम)
A. जनपद पंचायत 1. पश्चिम बंगाल
B. क्षेत्र पंचायत 2. गुजरात
C. तालुका परिषद 3. मध्य प्रदेश
D. आंचलिक परिषद 4. उत्तर प्रदेश

कूट :

A, B, C, D
(a) 2, 1, 3, 4
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 1, 2 ,4, 3

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

82. पंचायत समिति के सदस्य-

(a) जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं।
(b) पंचायत के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं।
(c) जिलाधिकारी द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।
(d) खुली प्रतियोगिता के आधार पर भर्ती किए जाते हैं।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

83. ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति है-

(a) परामर्शदात्री निकाय
(b) प्रशासनिक प्राधिकरण
(c) परामर्शीय समिति
(d) पर्यवेक्षकीय प्राधिकरण

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011, 48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

84. उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित होता है :

  1.  प्रत्यक्ष रूप से उन व्यक्तियों द्वारा जिनके नाम क्षेत्र पंचायतों की निर्वाचन सूचियों में सम्मिलित हैं।
  2.  जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा अपनों में से ही।
  3.  जिला पंचायत के अ.सू. जाति/अ.सू. जनजाति सदस्यों द्वारा अपनों में से ही, यदि उनके लिए सुरक्षित है।
  4.  जिला पंचायत के पिछड़ी जाति के सदस्यों द्वारा अपनों में से ही, यदि उनके लिए सुरक्षित है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

85. यदि जिला पंचायत का अध्यक्ष निलंबित हो जाए तो क्या होगा ?

(a) जिला पंचायत का उपाध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य करेगा।
(b) जिला पंचायत का उपाध्यक्ष, अध्यक्ष बन जाएगा
(c) अध्यक्ष का पद रिक्त रहेगा
(d) सदस्यगण स्थानापन्न अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

86. भारतीय संविधान का 73वां संशोधन प्रावधान करता है-

(a) पहली बार पंचायती राज का
(b) पंचायतों पर प्रशासकीय नियंत्रण हटाने का
(c) पंचायत चुनावों की विधि में परिवर्तनों का
(d) पंचायत चुनावों को आदेशात्मक तथा लोक सभा एवं विधानसभा चुनावों के समकक्ष बनाने का

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

87. भारत में स्थानीय शासन के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) भारतीय संविधान के अनुसार, परिसंघीय प्रणाली में स्थानीय शासन जैसी कोई स्वतंत्र कोटि नहीं है।
(b) स्थानीय निकायों के एक-तिहाई स्थान स्त्रियों के लिए आरक्षित हैं।
(c) स्थानीय शासन के लिए वित्त का उपबंध एक आयोग करता है।
(d) स्थानीय निकायों के लिए निर्वाचन का निर्धारण एक आयोग करता है।

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

88. राज्य निर्वाचन आयोग के निम्न कार्यों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

1. राज्य के पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के चुनावों के लिए मतदाता सूचियों को तैयार करता है।
2. राज्य की पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के लिए निर्वाचन करवाता है।
3. राज्यपाल के निर्देशनों के अनुरूप पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के अतिरिक्त अन्य निकायों के लिए निर्वाचन करवाता है।
4. भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गए मतदाता सूचियों को तैयार करने एवं निर्वाचन करवाने का कार्य करता है।

कूट :

(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) केवल 4

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

89. पंचायत निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया जाएगा-

(a) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा
(b) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

90. राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के निर्वाचन का संचालन किस अनुच्छेद के तहत करते हैं?

(a) 243 के
(b) 243 एल
(c) 243 एम
(d)243 एन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

91. राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:

  1.  राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान का गठन दिसंबर, 1994 में हुआ।
  2.  इसका एक सचिव होता है, जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।

कूट :

(a) केवल 1 सही है।
(b) केवल 2 सही है।
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं।
(d) न तो 1 और न ही 2 सही है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

92. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया :

(a) 1 फरवरी, 1994
(b) 1 मार्च, 1994
(c) 1 अप्रैल, 1994
(d) 1 मई, 1994

[M.P.P.C.S. (Pre)2020]

 

93. यदि पंचायत चुनाव में, मतदान के पूर्व किसी अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाए तो क्या होगा?

i. मतदान स्थगित हो जाएगा।
ii. मतदान स्थगित नहीं होगा।
iii. यदि केवल एक अभ्यर्थी शेष रहे तो मतदान स्थगित हो जाएगा।
iv. यदि एक से अधिक अभ्यर्थी शेष रहें, तो मतदान स्थगित नहीं होगा।

(a) i, ii
(b) ii, iii
(c) iii, iv
(d) ii, iv
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

94. पंचायत चुनाव के विषय में सही क्या है?

i. एक जिला निर्वाचन अधिकारी होता है।
ii. एक या अधिक रिटर्निंग अधिकारी होते हैं।
iii. रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति राज्य निर्वाचन आयोग करता है।
iv. रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति आयोग की सहमति से जिला निर्वाचन अधिकारी कर सकता है।
v. नायब तहसीलदार जनपद पंचायत के लिए रिटर्निंग अधिकारी हो सकता है।
vi. नायब तहसीलदार ग्राम पंचायत के लिए रिटर्निंग अधिकारी हो सकता है।
vii. नायब तहसीलदार जिला पंचायत के लिए रिटर्निंग अधिकारी हो सकता है।
viii. जिला निर्वाचन अधिकारी ही एकमात्र रिटर्निंग अधिकारी होता है।

(a) i, ii, iii, iv, v, vi
(b) ii, iii, iv, v, vi, vii
(c) iii, iv, v, vi, vii, viii
(d) i, iii, iv, v, vii, viii
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

95. एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है यदि उसने पूर्ण कर ली है-

(a) 25 वर्ष की आयु
(b) 30 वर्ष की आयु
(c) 21 वर्ष की आयु
(d) 18 वर्ष की आयु

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

96. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

  1.  किसी भी व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम निर्धारित आयु 25 वर्ष है।
  2.  पंचायत के समय पूर्व भंग होने के पश्चात पुनर्गठित पंचायत केवल अवशिष्ट समय के लिए ही जारी रहती है।

उपर्युक्त कथनों से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

97. वह कॉलेज का विद्यार्थी अपने नगर की नगर परिषद (Municipal Council) में चुने जाने का इच्छुक है। उसके नामांकन की वैधता अन्य शर्तों के साथ-साथ इस महत्वपूर्ण शर्त पर निर्भर होगी कि-

(a) वह अपने कॉलेज के प्राचार्य से अनुमति प्राप्त कर ले
(b) वह किसी राजनीतिक दल का सदस्य हो
(c) उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो
(d) वह भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा की घोषणा दाखिल करे

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

98. निम्नलिखित में से कौन पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने के लिए ‘वित्त आयोग’ का गठन करता है?

(a) संबंधित राज्य का मुख्यमंत्री
(b) संबंधित राज्य का वित्त मंत्री
(c) संबंधित राज्य का राज्यपाल
(d) संबंधित राज्य का पंचायती राज मंत्री

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

99. निम्नलिखित में से कौन राज्य सरकार तथा स्थानीय शासन के बीच राजस्व बंटवारे के लिए उत्तरदायी है?

(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) राज्य वित्त आयोग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

100. राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के अंतर्गत किया जाता है-

(a) अनुच्छेद 243-एच के अनुसार
(b) अनुच्छेद 243 आई के अनुसार
(c) अनुच्छेद 243-जे के अनुसार
(d) अनुच्छेद 243 के के अनुसार

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

101. निम्न पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए :

कथन (A): स्थानीय निकायों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु उपायों पर विचार करने के संबंध में संघीय वित्त आयोग की कोई भूमिका नहीं है।
कारण (R): संविधान के 73वें तथा 74वें संशोधन के बावजूद, स्थानीय शासन संविधान के सातवीं अनुसूची के अंतर्गत राज्य विषय ही बना हुआ है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

102. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कथन (A): राज्य निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक प्राधिकरण है।
कारण (R): ग्रामीण स्थानीय निकायों के निर्वाचन पर भारत के निर्वाचन आयोग का निरीक्षण रहता है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।
(d) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

103. निम्नलिखित में से कौन संवैधानिक प्राधिकरण हैं?

  1.  राज्य निर्वाचन आयोग
  2.  राज्य वित्त आयो
  3. जिला पंचायत
  4.  राज्य निर्वाचन अधिकारी

नीचे दिए कूट से ही उत्तर चुनिएः

कूट :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

104. निम्नलिखित में से संविधान का कौन-सा भाग नगरपालिकाओं से संबंधित है?

(a) भाग VI
(b) भाग VII
(c) भाग VIII
(d) भाग IX A

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

105. भारतीय संविधान के 74वें संशोधन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

  1.  यह संविधान में एक नई अनुसूची जोड़ने का उपबंध करता है।
  2.  यह नगरपालिकाओं की कार्यप्रणाली की पुनर्संरचना करता है
  3. यह नगरपालिकाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण का उपबंध करता है।
  4.  यह केवल कुछ निर्दिष्ट राज्यों में ही प्रयोज्य है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1, 2 और 3 सही है।
(b) 1, 2 और 4 सही हैं
(c) 1, 3 और 4 सही हैं
(d) 2, 3 और 4 सही हैं

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

106. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम से नगरपालिकाओं को संवैधानिक प्रस्थिति की गई है?

(a) संविधान (तिहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1992
(b) संविधान (चौहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1992
(c) संविधान (पचहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1993
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

107. मध्य प्रदेश में नगरपालिकाओं में अनुसूचित जनजातियों हेतु स्थानों के आरक्षण का प्रावधान भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?

(a) 243 न (1)
(b) 243 ध (1)
(c) 243 द (1)
(d) 243 प (1)

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

108. मेयर का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 5 वर्ष

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

109. नगर क्षेत्र को निर्धारित करने हेतु निम्नांकित निष्कर्षों में से कौन-सा भारत की जनगणना के अनुसार सही नहीं है?
वे सभी स्थान –

(a) जो नगरपालिका अथवा नगर निगम अथवा छावनी बोर्ड अथवा अधिसूचित एरिया कमेटी के अंतर्गत हो।
(b) जिसकी जनसंख्या कम-से-कम 5000 हो।
(c) जिसकी कम-से-कम 60% पुरुष जनसंख्या अकृषीय कार्यों में लगी हो।
(d) जहां जनसंख्या का घनत्व कम-से-कम 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर हो।

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

110. यदि पंचायत और छावनी बोर्ड के मध्य विवाद हो, तो अंतिम निर्णय कौन लेगा?

(a) कलेक्टर, संभागीय आयुक्त के अनुमोदन अधीन
(b) संभागीय आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अनुमोदन के अधीन
(c) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राज्य सरकार के अनुमोदन के अधीन
(d) राज्य सरकार, केंद्र सरकार के अनुमोदन के अधीन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

111. किसी राज्य में नगरपालिका का सीमा क्षेत्र अधिसूचित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सक्षम है?

(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) संबंधित राज्य का राज्यपाल
(c) संबंधित राज्य का मुख्यमंत्री
(d) राज्य विधानमंडल

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

112. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद में अधिकतम कितने व्यक्ति नाम निर्दिष्ट किए जा सकते हैं?

(a) 10
(b) 12
(c) 8
(d) 6

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

113. नगरपालिका का सदस्य चुने जाने के लिए कोई व्यक्ति निरर्हित नहीं

(a) 20 वर्ष की आयु सीमा पर
(b) 21 वर्ष की आयु सीमा पर
(c) 19 वर्ष की आयु सीमा पर
(d) 18 वर्ष की आयु सीमा पर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

114. नगरपालिका परिषद का चुनाव लड़ने के लिए अर्हता क्या है?

(i) अध्यक्ष पद हेतु उसकी आयु 25 वर्ष से कम नहीं
(ii) पार्षद हेतु उसकी आयु 21 वर्ष से कम नहीं
(iii) जिसका नाम मतदाता सूची में है, चुनाव लड़ सकता है।
(iv) कोई भी व्यक्ति दो वार्ड से पार्षद का चुनाव एक साथ लड़ सकता है।
(v) कोई भी व्यक्ति अध्यक्ष और पार्षद का चुनाव एक साथ लड़ सकता है।

(a) i, ii, iii
(b) i, ii, v
(c) ii, iv, v
(d) iii, iv, v
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

115. नगरपालिका की अवधि के विषय में सही क्या है?

i. नगरपालिका की अवधि की गणना निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि से की जाती है।
ii. नगरपालिका की अवधि की गणना प्रथम सम्मिलन की तिथि से की जाती है।
iii. नगरपालिका की अवधि 5 वर्ष होती है।
iv. यदि नगरपालिका 2 वर्ष में विघटित कर दी गई तो नई नगरपालिका 3 वर्ष की अवधि के लिए गठित की जाएगी।
v. यदि नगरपालिका 2 वर्ष में विघटित कर दी गई तो नई नगरपालिका 5 वर्ष की अवधि के लिए गठित की जाएगी।

(a) i, iii, v
(b) ii, iii, iv
(c) i, iii, iv
(d) ii, iii, v
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

116. नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष के प्रत्यावर्तन के विषय में सही क्या है?

i. परिषद के 3/4 सदस्यों के हस्ताक्षरित प्रस्ताव के द्वारा प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।
ii. परिषद के 3/4 निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षरित प्रस्ताव के द्वारा प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।
iii. यदि परिषद बहुमत से प्रत्यावर्तन का प्रस्ताव पारित करती है, तो कलेक्टर कार्यवाही करेगा।
iv. सामान्य मतदाताओं द्वारा बहुमत से पारित होने पर अध्यक्ष को प्रत्यावर्तित किया जा सकता है।
v. सामान्य मतदाताओं द्वारा 2/3 बहुमत से पारित होने पर अध्यक्ष को प्रत्यावर्तित किया जा सकता है।
vi. पूरे कार्यकाल में केवल एक बार प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।
vii. पूरे कार्यकाल में दो बार प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।

(a) i, iii, v
(b) ii, iv, vi
(c) i, v, vii
(d) ii, iv, vii
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

117. नगर पंचायत की वार्ड समिति के विषय में सही क्या है?

i. नगर पंचायत के कुछ वार्डों को मिलाकर वार्ड समिति बनाई जाती है।
ii. इसमें वार्ड से निर्वाचित पार्षद सदस्य होते हैं।
iii. वार्ड में रहने वाले दो व्यक्ति समिति में मनोनीत किए जाते हैं।
iv. वार्ड समिति का अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा नामित किया जाता है।

(a) i
(b) i, ii
(c) i, ii, iii
(d) i, ii, iii, iv
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

118. यदि एक पार्षद विधि व्यवसायी होते हुए किसी अन्य व्यक्ति की ओर से नगरपालिका परिषद के विरुद्ध कार्य करता है, तो क्या होगा ?

(a) कलेक्टर उसे पद से हटा देगा
(b) पार्षद एक विधि व्यवसायी के रूप में कार्य कर सकता है
(c) पार्षद अपने पद पर बना रहेगा
(d) यह पार्षद का विशेषाधिकार है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

119. उत्तर प्रदेश में किसी नगरपालिका के अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाता है:

  1.  अपने नगर क्षेत्र में निर्वाचित सभी वयस्कों द्वारा।
  2.  अपने नगर क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा। 
  3. नगर निकाय के निर्वाचित सदस्यों द्वारा।
  4.  अपने नगर क्षेत्र के वार्डों के निर्वाचकों में से।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 3 और 4

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

120. निम्न युग्मों से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(नगर/कस्बा)          (स्थानीय निकाय)
(a) लखनऊ       –      छावनी परिषद
(b) कानपुर        –      नगर निगम
(c) गाजियाबाद   –      नगर पालिका परिषद
(d) काकोरी       –        नगर पंचायत

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

121. संविधान के 73वें और 74वें संशोधन निम्न में से किनके सृजन के लिए उत्तरदायी हैं?

  1.  राज्य निर्वाचन आयोग
  2.  जिला नियोजन समिति
  3.  राज्य वित्त आयो
  4. राज्य सम्पत्ति कर मूल्य निर्धारण बोर्ड

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

कूट :

(a) 1 एवं 2 केवल
(b) 1, 2 एवं 3 केवल
(c) 2, 3 एवं 4 केवल
(d) सभी चारों

[U.P. U.D.A/L.D.A. (Mains) 2010]

 

122. जिला आयोजन समिति में निर्वाचित व पदेन सदस्य कितने होते हैं?

(a) 20 और 3
(b) 20 और 10
(c) 20 और 5
(d) 20 और 2

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

123. निम्नलिखित पंचायतों में से किसे किन्हें उत्तर प्रदेश में जिला योजना में सम्मिलित किया जाता है?

1. नगर पंचायत
II. ग्राम पंचायत
III. क्षेत्र पंचायत

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

कूट :

(a) केवल I
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) केवल I, II और III सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

124. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

भारत में महानगर योजना समिति

  1.  भारतीय संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत गठित होती है
  2. उस महानगरीय क्षेत्र के लिए विकास योजना प्रारूप तैयार करती है
  3. उस महानगरीय क्षेत्र में सरकार की प्रायोजित योजनाओं को लागू करने का पूर्ण दायित्व पूरा करती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

125. निम्नलिखित में से कौन “महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने का पात्र है?

(a) केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवारों के वयस्क सदस्य
(b) गरीबी रेखा से नीचे के (BPL) परिवारों के वयस्क सदस्य
(c) सभी पिछड़े समुदायों के परिवारों के वयस्क सदस्य
(d) किसी भी परिवार के वयस्क सदस्य

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

126. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आयोजना बनाने, सम्पादन करने व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निम्न में से किसकी है?

(a) ग्राम सभा
(b) ग्राम पंचायत
(c) राज्य सरकार
(d) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

127. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सामुदायिक विकास का पहला स्थापित कार्यक्रम है?

(a) राष्ट्रीय प्रसार सेवा
(b) समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(c) सहकारिता आंदोलन
(d) सामान्य सहायता अनुदान कार्यक्रम

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.