महान्यायवादी, महाधिवक्ता और नियंत्रक-महालेखापरीक्षक – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है?

(a) अटॉर्नी जनरल
(b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) विधि आयोग के अध्यक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

[49th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

2. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करता है?

(a) भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(b) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(c) लोक सभा अध्यक्ष
(d) भारत का महान्यायवादी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

3. भारत के महान्यायवादी को कैसे नियुक्त किया जाता है?

(a) संसद द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(d) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(c) लोक सभा अध्यक्ष द्वारा

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

4. भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है?

(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत का महानियंत्रक
(c) भारत का महान्यायवादी
(d) विधि सचिव

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

5. भारत सरकार के मुख्य विधि परामर्शदाता हैं-

(a) सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया
(b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) सचिव विधि मंत्रालय
(d) अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

6. भारत के महान्यायवादी (Attorney General) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
2. उसमें वही योग्यताएं होनी चाहिए, जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की होती हैं।
3. उसे संसद के किसी भी एक सदन का सदस्य होना चाहिए।
4. संसद द्वारा महाभियोग लगाकर उसे हटाया जा सकता है।

निम्न कूट से उत्तर दीजिए-

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2000, U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

7. भारत के महान्यायवादी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. राष्ट्रपति किसी ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति करेगा, जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अर्ह होगा।
2. महान्यायवादी इतना पारिश्रमिक प्राप्त करेगा, जो संसद अवधारित करे।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) केवल 1 सही है।
(b) केवल 2 सही है।
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं।
(d) न तो 1 न ही 2 सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

भारत का महान्यायवादी

1. लोक सभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है।
2. लोक सभा की किसी समिति का सदस्य हो सकता है।
3. लोक सभा में बोल सकता है।
4. लोक सभा में मतदान कर सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 एवं 4
(c) 1,2 एवं 3
(d) 1एवं 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

9. पार्लियामेंट (संसद) के किसी सदन के सदस्य न होने पर भी सदन की बैठक में कौन भाग ले सकता है?

(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी)
(c) मुख्य चुनाव आयुक्त
(d) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

10. भारत सरकार का कौन-सा अधिकारी सदस्य न होते हुए भी भारतीय संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार रखता है?

(a) उपराष्ट्रपति
(b) अटॉर्नी जनरल
(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)
(d) चुनाव आयुक्त
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.C.S. (Pre) 2016]

 

11. भारत के महान्यायवादी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) वह मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं है।
(b) उसे संसद के सदनों में बोलने का अधिकार है।
(c) उसे संसद में मत देने का अधिकार है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

12. सॉलिसिटर जनरल निम्न में से क्या होता है?

(a) सरकारी अधिवक्ता
(b) राष्ट्रपति का कानूनी अधिकारी
(c) कानूनी सलाहकार
(d) प्रशासनिक अधिकारी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

13. कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?

(a) महान्यायवादी
(b) एडवोकेट जनरल
(c) महान्यायाभिकर्ता
(d) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत में राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा संबंधित राज्य के राज्यपाल की अनुशंसा पर की जाती है।
2. सिविल प्रक्रिया संहिता के उपबंधों के अनुसार राज्य-स्तर पर उच्च न्यायालयों की मूल, अपीलीय तथा सलाहकारी अधिकारिता होती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

15. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है-

(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) लोक सभा अध्यक्ष द्वारा
(c) अध्यक्ष, योजना आयोग द्वारा
(d) वित्त मंत्री द्वारा

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

16. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति होती है?

(a) अनुच्छेद 146
(b) अनुच्छेद 147
(c) अनुच्छेद 148
(d) अनुच्छेद 149

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

17. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है –

(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 7 वर्ष

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

18. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
(b) उनका वेतन सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के समान होता है।
(c) सेवानिवृत्ति के पश्चात वह अन्य सरकारी सेवा के अयोग्य हो जाते हैं।
(d) उनको राष्ट्रपति पदच्युत कर सकते हैं।

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

19. कथन (A): नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कर्तव्य न केवल व्यय की वैधता सुनिश्चित करना है, अपितु औचित्य भी है।
      कथन (B): उसे वित्तीय प्रशासन के क्षेत्र में संविधान और संसद के कानूनों को बनाए रखना है।

(a) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(d) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

20. निम्नलिखित कर्तव्यों में से कौन से एक का भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा पालन नहीं किया जाता ?

(a) भारत की संचित निधि से होने वाले सभी व्ययों का लेखा परीक्षण करना और उनके संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(b) आकस्मिकता निधि और लोक लेखाओं से होने वाले सभी व्ययों की लेखा परीक्षा करना और उनके संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(c) सभी व्यापार, निर्माण, लाभ और हानि लेखाओं की लेखा परीक्षा करना और उनके संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना
(d) सार्वजनिक धन की प्राप्ति और निर्गम का नियंत्रण करना और यह सुनिश्चित करना कि सार्वजनिक राजस्व राजकोष में जमा हो

[I.A.S. (Pre) 2001 U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

21. लोक निधि के फलोत्पादक और आशयित प्रयोग को सुरक्षित करने के साथ-साथ भारत में नियंत्रक महालेखा परीक्षक (CAG) के कार्यालय का महत्व क्या है?

1. CAG संसद की ओर से राजकोष पर नियंत्रण रखता है जब भारत का राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात / वित्तीय आपात घोषित करता है।
2. CAG की मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित परियोजनाओं या कार्यक्रमों पर जारी किए गए प्रतिवेदनों पर लोक लेखा समिति विचार- विमर्श करती है।
3. CAG के प्रतिवेदनों से मिली जानकारियों के आधार पर जांचकर्ता एजेंसियां उन लोगों के विरुद्ध आरोप दाखिल कर सकती हैं, जिन्होंने लोक निधि प्रबंधन में कानून का उल्लंघन किया हो।
4. CAG को ऐसी निश्चित न्यायिक शक्तियां प्राप्त है कि सरकारी कंपनियों के लेखा परीक्षा और लेखा जांचते समय वह कानून का उल्लंघन करने वालों पर अभियोग लगा सके।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1, 3 और 4
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S (Pre) 2012]

 

22. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीका-टिप्पणी पर उचित कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी है-

(a) भारत के राष्ट्रपति की
(b) सर्वोच्च न्यायालय की
(c) संसद की
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद की

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

23. निम्नलिखित में से कौन संसद की लोक लेखा समिति की बैठकों में उपस्थित रहता है?

(a) भारत के महान्यायवादी
(b) भारत के महाधिवक्ता
(c) भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

24. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कर्तव्य को निर्धारित करता है?

(a) अनुच्छेद 146
(b) अनुच्छेद 147
(c) अनुच्छेद 148
(d) अनुच्छेद 149

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

25. नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। अपने पद से उसे हटाया जाता है:

(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर
(c) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(d) राष्ट्रपति की संस्तुति पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

26. भारत का नियंत्रक एवं महालेखाकार निम्नलिखित का एक मित्र एवं मार्गदर्शक होता है:

(a) प्रवर समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोक लेखा समिति

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

27. किस वर्ष में एकाउंटिंग को ऑडिटिंग (लेखा परीक्षा) से अलग किया गया तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्य केवल सरकारी लेखा तक सीमित रह गया?

(a) 1975
(b) 1977
(c) 1976
(d) 1981

[U.P. P.C.S. (Pre) 2019]

 

28. राज्यों के वित्तीय लेखों का परीक्षण करता है –

(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्य वित्त सचिव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

29. लोक निधि का अभिभावक किसे कहा जाता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) संसद
(d) मंत्रिपरिषद

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]

 

30. भारत के सी.ए.जी. (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) कार्य करते हैं-

(a) नागरिक स्वतंत्रता के संरक्षक के रूप में
(b) लोक-वित्त संरक्षक के रूप में
(c) सरकार के मुख्य विधिक सलाहकार के रूप में
(d) उपर्युक्त सभी के संरक्षक के रूप में

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007]

 

31. गिरीश चंद्र मुर्मू बने हैं भारत के-

(a) 12वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(b) 13वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(c) 14वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(d) 15वें नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

32. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (अधिकारी) सूची-II (संस्थान)
A. भारत का उपराष्ट्रपति 1. लोक लेखा समिति
B. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 2. लोक सभा की बैठक
C. भारत का महाधिवक्ता 3. राज्य सभा
D. भारत का महान्यायवादी 4. उच्चतम न्यायालय
  5. लोक उपक्रम समिति

कूट :

A, B, C, D
(a) 3, 1, 4, 2
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 1, 4, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

33. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प गलत है? लोक वित्त सरकार के वित्तीय क्रियाकलापों का अध्ययन है। इसके अंतर्गत आते हैं-

(a) सार्वजनिक खर्च का परीक्षण
(b) सार्वजनिक राजस्व
(c) वित्तीय प्रशासन
(d) व्यावसायिक बैंकों के कार्य निष्पादन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.