उद्देशिका – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित अवतरण में, “हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में, व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज ‘X’ को एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”

(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 नवंबर, 1949
(c) 26 जनवरी, 1949
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

2. भारतीय गणतंत्र की 26-1-1950 को सही संवैधानिक वस्तुस्थिति क्या थी, जब संविधान लागू किया गया था?

(a) लोकतंत्रात्मक गणतंत्र
(b) संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(c) संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(d) संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009, U.P Lower Sub (Pre) 2008]

 

3. भारत के संविधान के निर्माताओं का मत निम्नलिखित में से किसमें प्रतिबिंबित होता है?

(a) उद्देशिका
(b) मूल अधिकार
(c) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(d) मूल कर्तव्य

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

4. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार के न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं आतृत्व का उसी क्रम में उल्लेख किया गया है?

(a) 3, 5, 2, 1
(b) 1, 3, 5, 2
(c) 2, 5, 3, 1
(d) 5, 2, 1, 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

5. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है?

(a) एक सार्वभौम, प्रजातांत्रिक, गणतंत्र
(b) एक समाजवादी, प्रजातांत्रिक, गणतंत्र
(c) एक सार्वभौम, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

[42th B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

6. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन के तहत जोड़ा गया?

(a) 42वां संशोधन
(b) 44वां संशोधन
(c) 46वां संशोधन
(d) 74वां संशोधन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[60th-62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

7. निम्नलिखित में से कौन भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य वर्णित करता है?

(a) मौलिक अधिकार
(b) संविधान की प्रस्तावना
(c) 9वीं अनुसूची
(d) राज्य के नीति निदेशक तत्व

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

8. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द सन् 1975 में भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित नहीं था?

(a) बंधुत्व
(b) संप्रभु
(c) समानता
(d) अखंडता

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

9. संविधान की उद्देशिका के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करिए और दिए गए कूट की सहायता से बताइए कि इनमें से कौन सही है?

1. पंडित नेहरू द्वारा प्रस्तुत “ऑब्जेक्टिव प्रस्ताव” अंततोगत्वा उद्देशिका बना।
2. इसकी प्रकृति न्याययोग्य (Justiciable) नहीं
3. इसका संशोधन नहीं
4. संविधान के विशिष्ट प्रावधानों को यह रद्द (Override) नहीं कर सकता।

कूट :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 1,2 और 3
(d) केवल 2, 3 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

10. ‘समाजवादी’ शब्द उद्देशिका में जोड़ा गया-

(a) 42वें संशोधन द्वारा
(b) 44वें संशोधन द्वारा
(c) 52वें संशोधन द्वारा
(d) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

11. भारत के संविधान के आमुख का लक्ष्य उसके सभी नागरिकों के लिए सुनिश्चित करना है-

1. सामाजिक तथा आर्थिक न्याय
2. विचार तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
3. अवसर की समानता
4. व्यक्ति की प्रतिष्ठा

अधोलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

12. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): भारत एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य है।
कारण (R): इसे 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा ‘संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य’ के स्थान पर प्रतिस्थापित किया गया।

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

13. भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरंभ होती है-

(a) प्रजातांत्रिक भारत शब्दों से
(b) जनता के जनतंत्र शब्दों से
(c) जनता के लोकतंत्र शब्दों से
(d) हम भारत के लोग शब्दों से

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

14. “सभी व्यक्ति पूर्णतः और समान रूप से मानव हैं”, यह सिद्धांत जाना जाता है-

(a) सार्वभौमिकता
(b) समष्टिवाद
(c) समाजवाद
(d) अंतःक्रियावाद

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

15. भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द का सही भाव व्यक्त करता है?

(a) भारत में अनेक धर्म हैं।
(b) भारतीयों को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है।
(c) धर्मानुपालन व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर है।
(d) भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

16. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित नहीं

(a) संप्रभुता
(b) लोकतंत्रात्मक
(c) पंथनिरपेक्ष
(d) संघीय

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है?

(a) समाजवादी
(b) पंथनिरपेक्ष
(c) प्रभुतासंपन्न
(d) लोक कल्याण

[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

18. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता का वर्णन नहीं है?

(a) विचार की स्वतंत्रता
(b) विचार प्रकट करने की स्वतंत्रता
(c) विश्वास की स्वतंत्रता
(d) आर्थिक स्वतंत्रता

[I.A.S. (Pre) 2017, U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

19. संविधान की प्रस्तावना के बारे में कौन-सा कथन सही है?

(a) ‘समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष’ शब्द 1950 में लागू संविधान के अंग नहीं थे।
(b) उक्त शब्द 1977 के संशोधन द्वारा जोड़े गए।
(c) उक्त शब्द 1985 के संशोधन द्वारा जोड़े गए।
(d) उक्त शब्द संविधान की प्रस्तावना के अंग नहीं हैं।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

20. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान की आत्मा कहलाता है?

(a) मूल अधिकार
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(c) उद्देशिका
(d) सांविधानिक उपचारों का अधिकार

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006, U.P. P.C.S. (Pre) 2008, U.P. P.S.C. (GIC) 2008, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012, U.P.P.C.S. (Mains) 2013, 2015]

 

21. निम्नलिखित में से किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को “हमारे संप्रभु, प्रजातांत्रिक गणतंत्र की जन्मकुंडली” कहा ?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) बी.आर. अम्बेडकर
(d) के.एम. मुंशी
(e) महात्मा गांधी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

22. संविधान को एक पवित्र दस्तावेज किसने कहा है?

(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) महात्मा गांधी
(c) दीनदयाल उपाध्याय
(d) मोहम्मद अली जिन्ना

[M.P. P.C.S. (Pre) 2015]

 

23. किस वाद के फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम घोषित किया कि उद्देशिका संविधान का हिस्सा नहीं है?

(a) बेरुबारी
(b) सज्जन सिंह
(c) गोलकनाथ
(d) केशवानंद भारती

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

24. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने धारणा प्रस्तुत की कि ‘उद्देशिका संविधान का भाग है’?

(a) यूनियन ऑफ इंडिया बनाम डॉ. कोहली
(b) बनारसी दास बनाम स्टेट ऑफ यू.पी.
(c) बोम्मई बनाम यूनियन ऑफ इंडिया
(d) मलक सिंह बनाम स्टेट ऑफ पंजाब

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

25. निम्नलिखित विवादों में से किसमें सर्वोच्च न्यायालय ने प्रस्तावना को भारतीय संविधान की मौलिक संरचना का भाग स्वीकार किया?

(a) बेरुबारी विवाद
(b) ए.के. गोपालन विवाद
(c) प्रिवी पर्स विवाद
(d) केशवानंद भारती विवाद

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

26. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी व्याख्या की गई है-

(a) मूल अधिकारों के अध्याय में
(b) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के अध्याय में
(c) मूल अधिकारों, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों एवं मौलिक कर्तव्यों के अध्याय में
(d) संविधान के पाठ में कहीं नहीं

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002 U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

27. भारत के संविधान की उद्देशिका में कितने प्रकार के न्याय की व्यवस्था की गई है?

(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

28. भारत के संविधान के उद्देश्यों में से एक के रूप में ‘आर्थिक न्याय’ का किसमें उपबंध किया गया है?

(a) उद्देशिका और मूल अधिकार
(b) उद्देशिका और राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(c) मूल अधिकार और राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

29. भारत के संविधान की उद्देशिका –

(a) संविधान का भाग है, किंतु कोई विधिक प्रभाव नहीं रखती
(b) संविधान का भाग नहीं है और कोई विधिक प्रभाव भी नहीं रखती
(c) संविधान का भाग है और वैसा ही विधिक प्रभाव रखती है, जैसा कि उसका कोई अन्य भाग
(d) संविधान का भाग है, किंतु उसके अन्य भागों से स्वतंत्र होकर उसका कोई विधिक प्रभाव नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

30. संविधान में दिया गया उद्देशिका-

1. न्यायालय में लागू नहीं
2. महत्वपूर्ण है और उसकी उपयोगिता है।
3. शासन करने के उद्देश्यों को उल्लिखित करता है।
4. संविधान के कानूनी अर्थ निर्णय में सहायता करता है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट :

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1,2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P. Lower Sub (Pre) 2004]

 

31. निम्न में से कौन सही है?

(a) सामाजिक समानता संविधान में प्रत्याभूत नहीं है
(b) देश में सामाजिक समानता पहले से ही विद्यमान थी
(c) सामाजिक समानता संविधान में प्रत्याभूत है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.