भारतीय राजव्यवस्था और शासन विविध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. संयुक्त राष्ट्र संघ कब आरंभ हुआ था?

(a) 1944
(b) 1945
(c) 1946
(d) 1947

[M.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

2. संयुक्त राष्ट्र महासंघ दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 27 अक्टूबर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 26 अक्टूबर
(d) 15 अक्टूबर

[M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

3. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या है-

(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

4. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है?

(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) चीन

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

5. निम्नलिखित में से किस देश को वर्ष 2021-22 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में जून, 2020 में नहीं चुना गया है?

(a) आयरलैंड
(b) नॉर्वे
(c) मेक्सिको
(d) कनाडा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

6. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर के अनुसार, सुरक्षा परिषद में निषेधाधिकार का प्रयोग करने की शक्ति के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) सभी प्रक्रियेतर मामलों में सुरक्षा परिषद के निर्णय नौ सदस्यों के सकारात्मक मत से लिए जाने आवश्यक हैं और उन नौ में परिषद के स्थायी सदस्यों के सहमति मत होने भी आवश्यक हैं।
(b) सुरक्षा परिषद का प्रत्येक स्थायी सदस्य निषेधाधिकार का प्रयोग करके किसी निर्णय की स्वीकृति को रोक सकता है।
(c) निषेधाधिकार शब्द का प्रयोग संयुक्त राष्ट्र संघ चार्टर के अनुच्छेद 27 में किया गया था, ताकि सुरक्षा परिषद का कोई भी स्थायी सदस्य बहुमत से पारित होने वाले किसी भी संकल्प पर रोक लगा सके।
(d) सुरक्षा परिषद का कोई भी सदस्य किसी संकल्प के विरुद्ध मत देकर के उसे पारित होने से रोक सकता है।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

7. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रजातंत्रीकरण की मांग का संबंध मुख्यतया है-

(a) महासभा से
(b) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद से
(c) सुरक्षा परिषद से
(d) न्यास परिषद से

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

8. संयुक्त राष्ट्र ने सुशासन की कुछ विशेषताओं की पहचान की है। निम्न में से कौन-सी एक उन विशेषताओं में से नहीं है?

(a) भागीदारी
(b) जवाबदेहिता
(c) सरकार की वैधता
(d) पारदर्शिता

[Jharkhand P.C.S. (Mains) 2016]

 

9. सुशासन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं

(a) पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व
(b) समता एवं समावेशन
(c) धार्मिकता एवं भावुकता
(d) सहभागिता एवं विधि का शासन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

10. संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं?

(a) बान की मून
(b) अंतोनियो गुटेरेस
(c) कोफी अन्नान
(d) कुर्ट वॉल्डहीम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

11. निम्नलिखित में से कौन प्रथम अफ्रीकी संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव रहे हैं?

(a) बान की मून
(b) जेवियर पेरेज डी कुइलार
(c) बुतरस बुतरस-घाली
(d) यू थांट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

12. किस संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यकाल सबसे अधिक रहा?

(a) त्रिगवे ली
(b) कुर्त वॉल्डहीम
(c) जेवियर पेरेज डी कुइलार
(d) यू थांट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

13. संसार की मुख्य भाषाएं हैं-

  1.  चीन
  2. अंग्रेज
  3. हिंद
  4. स्पैनिश

उपरोक्त में से कौन-सी एक भाषा संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा नहीं है, नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए?

कूट :

(a) चीनी
(b) अंग्रेजी
(c) हिंदी
(d) स्पैनिश

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre)2002, 2003 I.A.S. (Pre) 1998]

 

14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1.  यूनिसेफ (UNICEF) द्वारा 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस घोषित किया गया।
  2.  पाकिस्तान की संविधान सभा में यह मांग रखी गई कि राष्ट्रभाषाओं में बांग्ला को भी सम्मिलित किया जाए।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

15. संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले निम्न में से पहले व्यक्ति कौन रहे हैं?

(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

16. निम्नलिखित में से कौन विश्व का नवीनतम राष्ट्र है?

(a) इरीट्रिया
(b) इथिओपिया
(c) कांगो
(d) दक्षिण सूडान

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

17. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां है?

(a) हेग
(b) न्यूयॉर्क
(c) जेनेवा
(d) पेरिस

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011 U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

18. श्री आर.एस. पाठक से पूर्व अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में निर्वाचित दो अन्य भारतीय न्यायमूर्ति रहे-

(a) एच.के. कानिया व बी. एन. राउ
(b) जे.सी. शाह व ए.एन. रे
(c) बी.एन. राव व नगेन्द्र सिंह
(d) नगेन्द्र सिंह व ए. एन. रे

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

19. “विधि का नियम सूचकांक” (रूल ऑफ ला इंडेक्स) को निम्नलिखित में से किसके द्वारा जारी किया जाता है?

(a) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(b) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
(c) संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार आयुक्त कार्यालय
(d) विश्व न्याय परियोजना

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

20. निम्न में से किसका संबंध संयुक्त राष्ट्र संघ से नहीं है?

(a) सामान्य सभा
(b) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(c) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
(d) ट्रस्टीशिप काउंसिल

[U.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

21. एमनेस्टी इंटरनेशनल क्या है?

(a) गृह युद्धों के शरणार्थियों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र का एक अभिकरण
(b) विश्वव्यापी मानव अधिकार आंदोलन
(c) अति निर्धन लोगों की मदद के लिए एक गैर-सरकारी स्वैच्छिक संगठन
(d) युद्ध से विनष्ट हुए क्षेत्रों में चिकित्सा आकस्मिकताओं को पूरा करने के लिए एक अंतर्सरकारी अभिकरण

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

22. Doctors without Borders’ (Medecins Sans Frontierces), जो प्रायः समाचारों में आया है, है-

(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक प्रभाग
(b) एक गैर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन
(c) यूरोपीय संघ द्वारा प्रायोजित एक अंतःसरकारी एजेंसी
(d) संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

23. विश्व के कितने देशों में अनिवार्य मतदान की व्यवस्था लागू है?

(a) 32
(b) 25
(c) 24
(d) 22

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

24. अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु गठित निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं:

(a) अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य
(b) प्रतिनिधि सभा के सदस्य
(c) सीनेट के सदस्य
(d) इनमें से कोई नहीं

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

25. अमेरिकी राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया में पहली प्राइमरी कहां होती है?

(a) न्यूयॉर्क
(b) न्यू हैम्पशायर
(c) मैसाच्युसेट्स
(d) कैलिफोर्निया

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

26. लिखित संविधान की अवधारणा (Concept) ने सर्वप्रथम कहां जन्म लिया?

(a) फ्रांस
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ब्रिटेन
(d) स्विट्जरलैंड

[M.P. P.C.S. (Pre) 2006]

 

27. लैरी प्रेसलर निम्न में से किससे संबद्ध है?

(a) पाकिस्तान को संयुक्त राज्य की सैनिक सहायता पर प्रतिबंध की समाप्ति का समर्थन
(b) संयुक्त राज्य-पाकिस्तान के मधुर संबंध को सशक्त बनाना
(c) विलंटन द्वारा प्रस्तावित पाकिस्तान को सैनिक सहायता की आलोचना
(d) राष्ट्रपति निर्वाचन हेतु प्रत्याशी की घोषणा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

28. सुमेलित कीजिए:

A. प्रेसलर संशोधन 1. बांग्लादेश
B. चकमा शरणार्थी 2. गोर्बाचोव
C. पेरेस्त्रोइका 3. इस्राइल-पी.एल.ओ. समझौता
D. 13 सितंबर, 1993 4. अमेरिकी सहायता को आणविक क्षमता के विकास से जोड़ना

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 4, 1, 2,3
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 3, 4, 2, 1

[M.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

29. ‘एशिया की धुरी’ विदेश नीति की रणनीति है-

(a) भारत की
(b) जापान की
(c) चीन की
(d) यू.एस.ए. की

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

30. सी.आई.ए. किस देश की आसूचना एजेंसी है?

(a) रूस
(b) इंग्लैंड
(c) भारत
(d) यू.एस.ए.

[M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

31. रिसर्च एवं एनालिसिस विंग (रॉ) निम्नांकित में से किसका भाग है?

(a) गृह मंत्रालय का
(b) मंत्रिमंडल सचिवालय का
(c) प्रधानमंत्री कार्यालय का
(d) विदेश मंत्रालय का

[Jharkhand P.C.S. (Mains) 2016]

 

32. ‘मोसाद’ क्या है?

(a) मौलाओं की समिति
(b) इस्राइल गुप्तचर संगठन
(c) ईरान की संसद
(d) मोर्स कोड की कुंजी

[M.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

33. ISI का पूरा नाम क्या है?

(a) इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस
(b) इंटर स्टेट इंटेलीजेंस
(c) इंडिया सिक्योरिटी इंटरनेशनल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

34. ‘फोर्थ एस्टेट’ (Fourth Estate) या ‘चतुर्थ स्तंभ’ क्या है?

(a) क्रिकेट टीम का बारहवां खिलाड़ी
(b) सड़क, रेल और हवाई जहाज के अतिरिक्त यातायात का साधन
(c) कृषि क्षेत्र की बड़ी सहकारिता संस्था
(d) प्रेस

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

35. ब्रिटिश समाचार पत्रों का केंद्र कौन-सा है?

(a) वाल स्ट्रीट
(b) फर्स्ट स्ट्रीट
(c) फ्लीट स्ट्रीट
(d) प्रेस स्ट्रीट

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1.  रूस की संसद (पार्लियामेंट) फेडरल असेम्बली कहलाती है।
  2.  रूसी संसद में काउंसिल ऑफ दि फेडरेशन, निचला सदन है।
  3.  रूसी संसद में उच्च सदन का नाम स्टेट ड्यूमा है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 1

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

37. जापान की संसद को क्या कहा जाता है?

(a) रिक्सडेग
(b) डायट
(c) कोर्टेज
(d) सेजिम

[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

38. चीन की संसद जानी जाती है-

(a) नेशनल एसेंबली
(b) नेशनल पीपुल्स कांग्रेस
(c) द नेशनल पार्लियामेंट ऑफ़ चीन
(d) द हाउस ऑफ़ डेमोक्रेसी ऑफ़ चीन

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

39. किस देश के राजनैतिक नेतृत्व को ‘प्रिंसलिंग’ नाम से जाना जाता है?

(a) जापान
(b) थाईलैंड
(c) चीन
(d) बेल्जियम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

40. तास कहां की समाचार एजेंसी है?

(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) ईरान

[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

41. चीन की समाचार एजेंसी का क्या नाम है?

(a) चाइना न्यूज
(b) चाइना टाइम्स
(c) न्यू चाइना न्यूज एजेंसी
(d) न्यू चाइना रिपोर्ट

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

42. ‘डॉन’ किस देश का समाचार-पत्र है?

(a) चीन
(b) यू.एस.ए.
(c) यू.के.
(d) पाकिस्तान

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

43. किस देश की सरकारी रिपोर्ट को येलो बुक कहा जाता है?

(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) इटली
(d) जर्मनी

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

44. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1.  राष्ट्रमंडल का कोई चार्टर, संधि या संविधान नहीं है।
  2.  सभी राज्य क्षेत्र/देश जो किसी समय ब्रिटिश साम्राज्य के (क्षेत्राधिकार/शासन/अधिदेश) के अधीन थे स्वतः राष्ट्रमंडल के सदस्य बन गए।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

45. “स्वेच्छा से किया गया यह समझौता, स्वेच्छा से समाप्त किया जा सकता है।”

पं. नेहरू का उपरोक्त कथन निम्नलिखित में से किसे इंगित करता है?

(a) भारत का राष्ट्रमंडल से जुड़ाव
(b) पंचशील का समझौता
(c) शिमला समझौता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

46. प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री, जिन्होंने अफगानिस्तान की यात्रा की, थे-

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) आई. के. गुजराल
(c) ए.बी. बाजपेयी
(d) मनमोहन सिंह

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

47. भारतीय विदेश नीति, जो तटस्थता पर आधारित थी, को प्रारंभ किया था-

(a) जवाहरलाल नेहरू ने
(b) श्रीमती इंदिरा गांधी ने
(c) लाल बहादुर शास्त्री ने
(d) मोरारजी देसाई ने

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

48. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘पंचशील’ का सिद्धांत नहीं है?

(a) गुटनिरपेक्षता
(b) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व
(c) एक-दूसरे की भू-भागीय अखंडता और प्रभुता का पारस्परिक सम्मान
(d) एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में पारस्परिक अहस्तक्षेप

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

49. दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए भारत का छः सूत्री प्रस्ताव, भारत के किस प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया था?

(a) मनमोहन सिंह
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) इन्द्र कुमार गुजराल

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

50. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-1 (कृत्यकारी) सूची-II (शपथ या प्रतिज्ञान)
A. भारत का राष्ट्रपति 1. सूचना की गोपनीयता
B. सर्वोच्च न्यायालय के जज  2. कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन
C. संसद सदस्य 3. भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा
D. संघ के मंत्री 4. संविधान और विधि की मर्यादा बनाए रखना

(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-3, B-4, C-2, D-1
(d) A-4, B-3, C-1, D-2

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

51. संविधानेतर अधिकार का अर्थ है-

(a) वह शक्ति जो संविधान की सीमा का अतिक्रमण कर देती है।
(b) वह व्यक्ति जिसे संविधान के अंतर्गत असाधारण शक्ति प्राप्त हो।
(c) वह शक्ति जो संविधान सम्मत नहीं है।
(d) वह अधिकारी जिसमें आपातकाल की घोषणा होने पर राज्य की समस्त शक्ति निहित हो।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

52. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए-

  1.  भारत के किसी राज्य में सर्वप्रथम लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई साम्यवादी दल की सरकार।
  2.  भारत का उस समय का सबसे बड़ा बैंक ‘इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया’ जिसका नाम बदलकर ‘भारतीय स्टेट बैंक’ रखा गया।
  3.  एयर इंडिया का राष्ट्रीयकरण किया गया और यह राष्ट्रीय वाहक बन गया
  4. गोवा स्वतंत्र भारत का अंग बन गया।

निम्नलिखित में से कौन-सा उपर्युक्त घटनाओं का सही कालानुक्रम है?

(a)4-1-2-3
(c)4-2-1-3
(b)3-2-1-4
(d)3-1-2-4

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

53. जिला दंडनायक के रूप में जिला कलेक्टर की शक्तियां हैं-

A. कानून व व्यवस्था बनाए रखना।
B. पुलिस पर नियंत्रण रखना।
C. विदेशियों के पारपत्रों की जांच करना।
D. भू-राजस्व एकत्र करना।

कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) A, C, D
(b) A, B, D
(c) A, B, C
(d) B, C, D

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

54. निम्न में से किसने जिलाधीश को ‘संस्थागत करिश्मा’ कहा था?

(a) रजनी कोठारी
(b) पी.आर. दुभाषी
(c) टी.एन. चतुर्वेदी
(d) जे.डी. शुक्ला

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

55. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा सही नहीं है?

(a) भारतीय संविधान में कुल अनुच्छेदों की संख्या 395 है।
(b) वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 के अंतर्गत किया जाता है।
(c) मैडम कामा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थीं।
(d) ‘पॉलिटिक्स इन इंडिया’ रजनी कोठारी का पथप्रदर्शक शोध अध्ययन है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

56. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1.  प्राण और दैहिक स्वतंत्रता के संरक्षण का मूल अधिकार आपातकाल में निलंबित नहीं किया जा सकता है।
  2.  भारत के उपराष्ट्रपति को उनके पद से राज्य सभा द्वारा पारित किए गए और लोक सभा द्वारा सहमत व्यक्त किए गए संकल्प द्वारा हटाया जा सकता है।
  3. वर्तमान में राज्य सभा में विपक्ष के नेता भी अरुण जेटली हैं।
  4.  योजना आयोग के अध्यक्ष श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया हैं।

इन कथनों में

(a) केवल 1 तथा 2 सहीं हैं।
(b) केवल 2 तथा 3 सही हैं।
(c) केवल 3 तथा 4 सही हैं।
(d) केवल 1, 2 तथा 3 सही हैं।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

57. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय, भारत में अपील का उच्चतम न्यायालय है।
(b) भारतीय संविधान में 18 भाषाओं को क्षेत्रीय भाषाओं के रूप में मान्यता दी गई है।
(c) अनुच्छेद 35, अनुच्छेद 17 के साथ युक्त होकर संसद को छुआछूत के प्रयोग के लिए दंड निर्दिष्ट करने के लिए कानून बनाने का अधिकार देता है।
(d) चार्टर एक्ट, 1813 को भारतीय स्वतंत्रताओं का ‘अधिकार पत्र’ कहा जाता है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

58. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण करें एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें :

  1.  उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपने पद पर 62 वर्ष तक की आयु तक आसीन रहते हैं।
  2.  जिस राजनैतिक दल को चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त होती है वह राष्ट्रीय स्तर का दल होता है
  3. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निस्तारण अध्यक्ष, लोक सभा द्वारा किया जाता है।
  4.  संज्ञेय अपराध वह अपराध है, जिसमें बिना वारंट गिरफ्तारी की जा सकती है।

(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

59. वह कौन-सा अपराध है, जिसके घटित करने का प्रयास दंडनीय है, और जिसके पूर्ण होने पर अपराधी को दंडित नहीं किया जा सकता ?

(a) हत्या
(b) चोरी
(c) आत्महत्या
(d) बलात्कार

[M.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

60. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) कानून के समक्ष समानता नागरिकों और गैर-नागरिकों को प्राप्त
(b) राज्य के नाम का परिवर्तन राज्य विधानसभा की शक्ति
(c) नए राज्य का निर्माण संसद की शक्ति
(d) सरकारी नौकरी में अवसर की समानता केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

61. भारत रत्न और पद्म पुरस्कारों के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1.  भारत रत्न और पद्म पुरस्कार, भारत के संविधान के अनुच्छेद 18 (1) के अंतर्गत उपाधियां हैं।
  2.  वर्ष 1954 में प्रारंभ किए गए पद्म पुरस्कारों को केवल एक बार निलंबित किया गया था।
  3. किसी वर्ष-विशेष में भारत रत्न पुरस्कारों की अधिकतम संख्या पांच तक सीमित है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही नहीं

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

62. प्रथम ‘भारत रत्न’ प्राप्त करने वाले कौन थे?

(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) एस. राधाकृष्णन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

63. निम्नांकित सूचियों को सुमेलित कीजिए:

सूची-X (उत्कृष्ट सांसद) सूची-Y (पुरस्कार वर्ष)
(1) अरुण जेटली (i) 2009
(2) कर्ण सिंह (ii) 2012
(3) शरद यादव (iii) 2011
(4) मुरली मनोहर जोशी (iv) 2010

कूट :

1, 2, 3, 4
(a) (iv), (iii), (ii), (i)
(b) (iii), (iv), (ii), (i)
(c) (i), (ii), (iii), (iv)
(d) (ii), (i), (iii), (iv)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

64. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें 1967 से 1971 के मध्य अधिकतम गठबंधन सरकारें बनाने का रिकॉर्ड है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) पंजाब

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

65. सरोश जईवाला किस रूप में विख्यात हैं?

(a) अग्रणी रंगकर्मी
(b) अग्रणी वन्यजीव फोटोग्राफर
(c) अग्रणी अंतरराष्ट्रीय विधि विशेषज्ञ
(d) अग्रणी विकलांग शल्यचिकित्सक

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

66. वह भारतीय, जो अंतरराष्ट्रीय युद्ध विरोधी संगठन का अध्यक्ष 1988 में नियुक्त किया गया था, वे-

(a) मोरारजी देसाई थे
(b) राजीव गांधी थे
(c) नारायण देसाई थे
(d) मूलामाई देसाई थे

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

67. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-1 (व्यक्ति) सूची-II (पद)
A. नगेन्द्र सिंह 1. भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त
B. ए.एन. राय 2. अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
C. आर.के. त्रिवेदी 3. भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
D. अशोक देसाई 4. भारत का महान्यायवादी

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 4, 2, 3
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 2, 4, 1, 3

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

68. निम्नलिखित में से कौन जून, 2009 में सृजित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रथम महानिदेशक नियुक्त किए गए?

(a) श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया
(b) श्री नंदन नीलेकणी
(c) श्री अशोक देसाई
(d) श्री राम सेवक शर्मा

[R.A.S/R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

69. सीमा प्रबंध विभाग, निम्नलिखित केंद्रीय मंत्रालयों में से किस एक का विभाग है?

(a) रक्षा मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) पोत-परिवहन, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालयः
(d) पर्यावरण और वन मंत्रालय

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

70. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव संसाधन विकास मंत्रालय में विभाग नहीं है?

(a) आरंभिक शिक्षा और साक्षरता विभाग
(b) माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग
(c) तकनीकी शिक्षा विभाग
(d) महिला और बाल विकास विभाग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

71. खाद्य और पोषण मंडल भारत सरकार के कौन-से मंत्रालय के अधीन कार्यरत है?

(a) कृषि मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालयः
(d) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

72. भारतीय प्रेस काउंसिल एक-

(a) वैधानिक संस्था है
(b) अर्द्ध न्यायिक-वैधानिक संस्था है
(c) न्यायिक संस्था है
(d) परामर्शी संस्था है

[U.P. Lower (Spl.) (Pre) 2004]

 

73. प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का अध्यक्ष कौन है?

(a) पी.एल. पुनिया
(b) न्यायमूर्ति चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद
(c) कुलदीप नैय्यर
(d) पूजा भट्ट

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

74. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के क्षेत्रवाद के उदय का कारण है?

(a) असंतुलित विकास
(b) सांस्कृतिक पहचान खोने का भय
(c) राजनीतिक वर्चस्व
(d) उपरोक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

75. राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की स्थापना की गई-

(a) 1982 में
(b) 1986 में
(c) 1991 में
(d) 1997 में

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

76. निम्नलिखित का सही कालानुक्रम क्या है?

  1.  शिमला समझौता
  2.  भारत-सोवियत संघ
  3. फरक्का समझौत
  4. ताशकंद समझौता

नीचे लिखे कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर दीजिए:

कूट :

(a) 4, 2, 1, 3
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P. P.C.S. (Mains) 2002]

 

77. किस भारत-पाकिस्तान संघर्ष के परिणामस्वरूप बांग्लादेश स्थापित हुआ?

(a) दिसंबर, 1971
(b) जनवरी, 1972
(c) फरवरी, 1972
(d) नवंबर, 1971

[M.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

78. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है-

(a) मौलाना मसूद
(b) हाफिज मोहम्मद सईद
(c) उमर अब्दुल्ला
(d) ओसामा बिन लादेन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

79. निम्न किन देशों ने लिट्टे (LITE) को प्रतिबंधित किया है?

(a) भारत, श्रीलंका, फ्रांस
(b) भारत, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) श्रीलंका, नेपाल, भारत
(d) श्रीलंका, नेपाल, मालदीव

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

80. ‘जिबूती’ आचार संहिता संबंधित है-

(a) कांगो द्रोणी का संरक्षण
(b) समुद्री डकैतों के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय समूह
(c) नैतिकता का घोषणा पत्र
(d) परमाणु परीक्षण संचालन सिद्धांत

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

81. सुमेलित कीजिए:

A. ऑपरेशन चेकमेट 1. मालदीव
B. ऑपरेशन कैक्टस 2. पंजाब
C. ऑपरेशन ब्लू स्टार 3. बिहार
D. ऑपरेशन सिद्धार्थ 4. श्रीलंका

कूट :

A, B, C, D
(a) 4, 1, 2, 3
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 1, 4, 3, 2

[M.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

82. ‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय’ आदर्श है-

(a) ऑल इंडिया रेडियो का
(b) दूरदर्शन का
(c) लाइफ इन्श्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का
(d) जनरल इन्श्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

83. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है?

(a) एपिको आंदोलन पी. हेगड़े
(b) चिपको आंदोलन एस.एल. बहुगुणा
(c) नर्मदा बचाओ आंदोलन मेधा पाटकर
(d) शांत घाटी आंदोलन बाबा आम्टे

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

84. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) दक्षिणी वायुसेना कमान : तिरुवनंतपुरम
(b) पूर्वी नौसेना कमान विशाखापत्तनम
(c) आरमर्ड कोर सेंटर एंड स्कूल जबलपुर
(d) आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड स्कूल: लखनऊ

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

85. भारतीय नौसेना में, सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के समकक्ष कौन होता है?

(a) कोमोडोर
(b) कैप्टन
(c) कमांडर
(d) लेफ्टिनेंट कमांडर

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2003]

 

86. भारतीय थल सेना की ऑपरेशनल कमांड्स कितनी हैं?

(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 7

[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

87. सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब की गई?

(a) 1965
(b) 1970
(c) 1910
(d) 1950

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

88. आंतरिक सुरक्षा अकादमी अवस्थित है-

(a) माउंट आबू
(b) नासिक
(c) हैदराबाद
(d) पुणे

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

89. भारत के प्रथम विधि विश्वविद्यालय की स्थापना अगस्त, 1987 में कहां हुई थी?

(a) त्रिवेन्द्रम
(b) अहमदाबाद
(c) बंगलुरू
(d) नई दिल्ली

[48th to 52th B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

90. कथन (A): भारत में जातियों का राजनीतिकरण हो रहा है।
कारण (R): भारतीय राजनीति में जातिवाद बढ़ता जा रहा है।

(a) दोनों (A) और (R) सत्य है तथा (R), (A) का एक मान्य स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं, परंतु (R), (A) का एक मान्य स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2013]

 

91. 2003 में गोरखाओं को ओ.बी.सी. का दर्जा दिया गया?

(a) यू.पी. में
(b) आंध्र प्रदेश में
(c) महाराष्ट्र में
(d) उत्तराखंड में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

92. वैज्ञानिक समाजवाद का श्रेय जाता है-

(a) कार्ल मार्क्स को
(b) एडम स्मिथ को
(c) जे.एम. कीन्स को
(d) थॉमस मन को

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

93. मार्टिन मार्क्स द्वारा नौकरशाही के कितने प्रकार बताए गए हैं?

(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच

[Jharkhand P.C.S. (Mains) 2016]

 

94. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-1 (लेखक) सूची-II (पुस्तकें)
(A) अतुल कोहली (i) डिवाइड एंड क्विट
(B) ग्रेनविल ऑस्टिन (ii) दी सक्सेस ऑफ इंडियाज डेमोक्रेसी
(C) पेन्डरल मून (iii) दी रिपब्लिक ऑफ इंडिया: डेवलपमेंट ऑफ इट्स लॉज एंड कॉन्स्टीट्यूशन
(D) एलन ग्लेडहिल (iv) वर्किंग ए डेमोक्रेटिक कॉन्स्टीट्यूशन: ए हिस्ट्री ऑफ दी इंडियन एक्सपीरियंस

A, B, C, D
(a) (iii), (iv), (i), (ii)
(b) (ii), (i), (iii), (iv)
(c) (ii), (iv), (i), (iii)
(d) (i), (ii), (iii), (iv)

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2018]

 

95. ‘डेमोक्रेसी एंड डेवलपमेंट इन इंडिया फ्रॉम सोशलिज्म टू प्रो-बिजनेस’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) विश्वनाथ मिश्र
(b) माइरन वीनर
(c) पार्थ चटर्जी
(d) अतुल कोहली

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

96. विदेश में सर्वप्रथम भारत महोत्सव कहां आयोजित हुआ?

(a) ब्रिटेन, 1982
(b) फ्रांस, 1985
(c) अमेरिका, 1980
(d) सोवियत संघ, 1983

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

97. भारत में बहुत सारे प्रवासी भारतीयों से जुड़ने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जाता है। यह सम्मेलन प्रारंभ हुआ था, वर्ष-

(a) 1991 में
(b) 2001 में
(c) 2003 में
(d) 2013 में

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

98. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

(क्षेत्र जो प्रायः समाचारों में आता है) (देश)
1. चेचन्या  रशियन फेडरेशन
2. दारफुर माली
3. स्वात घाटी इराक़

उपर्युक्त में से कौन-सा / से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

99. प्रायः चर्चा में रहने वाला बर्बर भाषी समुदाय रहता है-

(a) अफगानिस्तान में
(b) अल्जीरिया में
(c) अर्जेंटीना में
(d) ऑस्ट्रेलिया में

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

100. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए-

  1.  डेनमार्क
  2.  जापान
  3.  रशियन फेडरेशन
  4.  यूनाइटेड किंगडम
  5. यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका

उपर्युक्त में से कौन-से ‘आर्कटिक काउंसिल’ के सदस्य हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 4 और 5
(d) 1,3 और 5

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

101. भारत-श्रीलंका समझौते के अंतर्गत निम्न में से क्या नहीं था?

(a) पूर्वी एवं उत्तरी प्रांतों को मिलाकर नए राज्य का निर्माण
(b) पूर्वोत्तर परिषद की स्थापना
(c) पूर्ण स्वतंत्रता
(d) श्रीलंका की अखंडता

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

102. निम्नलिखित में से कौन सर्वप्रथम महिला प्रधानमंत्री किसी देश की बनीं ?

(a) सिरीमाओ भंडारनायके
(b) माग्गरेट थैचर
(c) गोल्डा मेयर
(d) इंदिरा गांधी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

103. निम्नलिखित यूरोपीय यूनियन देशों में से फिलिस्तीन राज्य को आधिकारिक मान्यता देने वाला प्रथम कौन है?

(a) स्वीडन
(b) डेनमार्क
(c) नॉर्वे
(d) इटली

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

104. यू.एन. द्वारा सन् ………..  को अंतरराष्ट्रीय महिला वर्ष के रूप में मनाया गया।

(a) 1975
(b) 1976
(c) 1977
(d) 1972

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

105. अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाता है-

(a) 10 दिसंबर को
(b) 24 अक्टूबर को
(c) 19 नवंबर को
(d) 3 दिसंबर को

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

106. अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है-

(a) 10 दिसंबर को
(b) 30 जनवरी को
(c) 2 अक्टूबर को
(d) 23 मार्च को

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

107. ‘उल्फा’ उग्रवादी संगठन किस राज्य से संबंधित है?

(a) असम
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) जम्मू और कश्मीर

[U.P. P.C.S.(Pre) 1993]

 

108. ‘पीपुल्स वार ग्रुप’ नामक आतंकवादी संगठन स्थित है-

(a) त्रिपुरा में
(b) असम में
(c) नगालैंड में
(d) आंध्र प्रदेश में

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1997]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.