संविधान संशोधन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. कथन (A): अनुच्छेद 368 के अंतर्गत संसद संविधान के किसी भी भाग में संशोधन कर सकती है।
कारण (R): संसद, भारत की जनता द्वारा निर्वाचित उच्चतम विधायी संस्था है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

2. निम्न विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है-

(a) साधारण विधेयक
(b) धन विधेयक
(c) वित्त विधेयक
(d) संविधान संशोधन विधेयक

[I.A.S. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

3. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत संशोधन किया जा सकता है?

(a) अनुच्छेद 368
(b) अनुच्छेद 360
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 352

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

4. संविधान में संशोधन की पहल की जा सकती है-

(a) केवल लोक सभा में
(b) केवल राज्य सभा में
(c) केवल राज्य विधानसभाओं में
(d) संसद के किसी एक सदन में

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

5. भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 (2) के उपबंधों के तहत यदि कोई विधेयक भारत की संसद द्वारा पारित होने के पश्चात राजस्थान विधानसभा के पास संकल्प द्वारा अनुसमर्थन के लिए आता है, तो-

(A) विधानसभा संकल्प पारित कर सकती है।
(B) विधानसभा संकल्प अस्वीकार कर सकती है।
(C) ऐसे संकल्प में कोई संशोधन प्रस्तावित नहीं

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

कूट :

(a) केवल (A)
(b) (B) और (C)
(c) (A) और (C)
(d) (A), (B) और (C)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

6. भारतीय संविधान के अनुसार, निम्न विषयों पर संवैधानिक संशोधन के लिए कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडल द्वारा सम्पुष्टि आवश्यक है

1. संविधान के संघीय प्रावधान
2. सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार
3. संविधान संशोधन की प्रक्रिया
4. नए राज्यों का निर्माण अथवा राज्यों की सीमाओं तथा नामों में परिवर्तन

(a) 1, 2, 3
(b) 1, 2, 4
(c) 1, 3, 4
(d) 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत के संविधान में संशोधन केवल लोक सभा में एक विधेयक की पुरःस्थापना द्वारा ही प्रारंभ किया जा सकता है।
2. यदि ऐसा संशोधन संविधान के संघीय चरित्र में परिवर्तन की मांग करता है, तो संशोधन का अनुसमर्थन भारत के सभी राज्यों के विधानमंडल द्वारा किया जाना भी आवश्यक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

8. संवैधानिक संशोधन प्रक्रिया के संदर्भ में कौन-सा सुमेलित नहीं है?

i. केंद्र और राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार।
ii. सर्वोच्च और उच्च न्यायालय।
iii. राष्ट्रपति का निर्वाचन।
iv. राष्ट्रपति की योग्यता।
v. राष्ट्रपति के पद की शर्तें।
vi. राष्ट्रपति का कार्यकाल।
vii. केंद्र व राज्यों के मध्य विधायी शक्तियों का बंटवारा।
viii. संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व।

(a) i, ii, iii
(b) ii, iii, iv
(c) iii, iv, v
(d) iv, v, vi
(e) vi, vii, viii

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

9. उस स्थिति में जबकि लोक सभा द्वारा पारित किसी संविधान संशोधन विधेयक को उच्च सदन ने अस्वीकार कर दिया हो, तब-

(a) विधेयक अंतिम रूप से समाप्त हो जाता है।
(b) विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए दोनों सदनों की एक संयुक्त बैठक बुलाई जा सकती है।
(c) यदि लोक सभा उस विधेयक को पुनः 2/3 बहुमत से पारित कर देती है, तो विधेयक को दोनों सदनों द्वारा पारित मान लिया जाएगा।
(d) उच्च सदन द्वारा विधेयक के अस्वीकार होने पर भी संशोधन विधेयक दोनों सदनों द्वारा पारित मान लिया जाएगा।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

10. संविधान संशोधनों से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:

(i) अनुच्छेद 368 में संविधान संशोधन की दो विधियों का उल्लेख है।
(ii) संविधान संशोधन विधेयक केवल लोक सभा में ही प्रारंभ किया जा सकता है।
(iii) संविधान संशोधन विधेयक पर संसद के दोनों सदनों के बीच विवाद की दशा में, दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत की जा सकती है।
(iv) राष्ट्रपति संविधान संशोधन विधेयक पर निषेधाधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल (1) एवं (iii)
(b) केवल (i) एवं (iv)
(c) केवल (ii) एवं (iv)
(d) केवल (ii), (iii) एवं (iv)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

11. संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने की राष्ट्रपति की शक्ति “सहमति देनी होगी” शब्द से स्थानापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई है?

(a) चौवालीसवां संशोधन
(b) तेइसवां संशोधन
(c) चौबीसवां संशोधन
(d) बयालीसवां संशोधन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

12. भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 के संबंध में कौन-सा कथन सही है?

I. 24वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 के द्वारा अनुच्छेद 368 संशोधित किया गया था।
II. 101वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 के द्वारा अनुच्छेद 368 संशोधित किया गया था।

कूट :

(a) I सही है एवं II गलत है।
(b) I गलत है एवं II सही है।
(c) I एवं II दोनों सही हैं।
(d) I एवं II दोनों गलत हैं।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

13. भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक (Amendment Bill) लाया गया-

(a) 1950
(b) 1951
(c) 1955
(d) 1958

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

14. संविधान का प्रथम संशोधन जो वर्ष 1951 में पारित हुआ, निम्न में से किससे संबंधित था?

(a) देश की सुरक्षा से।
(b) प्रधानमंत्री की सुरक्षा से।
(c) कुछ राज्यों में किए गए कृषि व कृषि भूमि संबंधी सुधारों के संरक्षण से।
(d) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

15. “भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की आयु ऐसे प्राधिकारी द्वारा और ऐसी रीति से अवधारित की जाएगी, जिसका संसद विधि द्वारा उपबंध करे” अंतःस्थापित किया गया-

(a) 15वें संविधान संशोधन द्वारा
(b) 16वें संविधान संशोधन द्वारा
(c) 17वें संविधान संशोधन द्वारा
(d) 18वें संविधान संशोधन द्वारा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

16. भारतीय रियासतों के शासकों के विशेष अधिकारों और प्रिवी पर्सी की समाप्ति कब की गई?

(a) 1950
(b) 1949
(c) 1962
(d) 1971

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

17. निम्नांकित संविधानिक संशोधनों को सुमेलित कीजिए।

सूची -1 सूची – II
(i) 13वां संशोधन (A) नगालैंड
(ii) 18वां संशोधन (B) दल-बदल अधिनियम
(iii) 39वां संशोधन (C) राज्य को पुनर्परिभाषित किया गया
(iv) 52वां संशोधन (D) राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, स्पीकर और प्रधानमंत्री के चुनाव को चुनौती नहीं जा सकती

कूट :

(A), (B), (C), (D)
(a) (ii), (iv), (i), (iii)
(b) (iv), (iii), (ii), (i)
(c) (iii), (ii), (1), (iv)
(d) (i), (iv), (ii), (iii)
(e) (i), (iii), (ii), (iv)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

18. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची -1 सूची – II
A. न्यायिक पुनरीक्षण शक्ति का परिसीमन 1. 61वां संशोधन
B. संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों से हटाया जाना 2. 42वां संशोधन
C. मताधिकार की आयु 21 वर्ष से 18 वर्ष घटाया जाना 3. 38वां संशोधन
D. उद्देशिका में पंथनिरपेक्ष शब्द का जोड़ा जाना 4. 44वां संशोधन

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

19. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-1 (संविधान में संशोधन) सूची-II (विषय-वस्तु)
A. संविधान (उनहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1991 1. राज्य स्तरीय किराया अधिकरणों की स्थापना
B. संविधान (पचहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1994 2. अरुणाचल प्रदेश में पंचायतों में अनुसूचित जातियों के लिए कोई आरक्षण नहीं
C. संविधान (अस्सीवां संशोधन) अधिनियम, 2000 3. गांवों या अन्य स्थानीय स्तरों पर पंचायतों का संगठन
D. संविधान (तिरासीवां संशोधन) अधिनियम 4. दसवें वित्त आयोग की सिफारिशों को स्वीकारना
  5. दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा देना

कूट :

(a) A-5, B-1, C-4, D-2
(b) A-1, B-5, C-3, D-4
(c) A-5, B-1, C-3, D-4
(d) A-1, B-5, C-4, D-2

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

20. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (संवैधानिक संशोधन का प्रावधान)  सूची-II (संवैधानिक संशोधन का क्रमांक)
A. अनुच्छेद 19(1) (ग) के अंतर्गत सहकारी समितियां बनाने का अधिकार
i. 81वां संशोधन, 2000
B. रिक्तियों के बैकलॉग को भरने
ii. 91वां संशोधन, 2003 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आरक्षण का संरक्षण
C. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग का निर्माण iii. 97वां संशोधन, 2012
D. मंत्रिपरिषद के आकार को परिमित करना iv. 99वां संशोधन, 2014

कूट :

A, B, C, D
(a) iii, ii, iv, i
(b) i, iv, ii, iii
(c) iii, i, iv, ii
(d) ii, iii, i, iv

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

21. निम्नलिखित में से किस संविधान अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था?

(a) 42वा
(b) 44वां
(c) 46वां
(d) 50 वां

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

22. निम्न में से कौन-सा एक संवैधानिक संशोधन मौलिक कर्तव्यों से संबंधित है?

(a) 42वां
(b) 44वां
(c) 46वां
(d) 50 वां

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2003]

 

23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1.  भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा लाए गए एक अनुच्छेद ने प्रधानमंत्री के निर्वाचन को न्यायिक पुनर्विलोकन के परे कर दिया।
  2.  भारत के संविधान के 99वें संशोधन को भारत के उच्चतम न्यायालय ने अभिखंडित कर दिया, क्योंकि यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करता था।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

24. विधानसभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर निम्नलिखित में से किसने प्रतिबंध लगाया है?

(a) संविधान का 52वां संशोधन कानून
(b) जनता के प्रतिनिधित्व का कानून
(c) संविधान का 42वां संशोधन
(d) संविधान का 44वां संशोधन

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992, 1996]

 

25. भारतीय संविधान के प्राधिकृत हिंदी पाठ को निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया गया?

(a) 57वां संशोधन, 1987
(b) 58वां संशोधन, 1987
(c) 59वां संशोधन, 1988
(d) 60वां संशोधन, 1988

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

26. निम्न में से कौन-सा एक मतदाता आयु घटाने से संबंधित संविधान संशोधन है?

(a) 61वां संशोधन
(b) 44वां संशोधन
(c) 42वां संशोधन
(d) 24वां संशोधन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

27. निम्न संविधान संशोधनों में से किस एक के अंतर्गत दिल्ली ‘नेशनल कैपिटल क्षेत्र’ बना?

(a) 61वां संशोधन
(b) 69वां संशोधन
(c) 71वां संशोधन
(d) 79वां संशोधन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

28. भारतीय संविधान का 79वां संशोधन संबंधित है?

(a) केंद्र-राज्य संबंधों से
(b) दो राजनीतिक दलों की स्थापना से
(c) मूल अधिकारों से
(d) लोक सभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण से

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]

 

29. संविधान का 93 वां संशोधन (विधेयक) संबंधित है :

(a) सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जारी रखने से
(b) 6 से 14 वर्ष के बीच की आयु के बच्चों की निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा से
(c) सरकारी भर्तियों में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत पदों के आरक्षण से
(d) हाल ही में गठित राज्यों को और अधिक संसदीय स्थानों के आवंटन से

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

30. 86वें संशोधन द्वारा प्रस्तावित ‘शिक्षा का अधिकार’ किस वर्ष से लागू किया गया?

(a) 2002 से
(b) 2004 से
(c) 2008 से
(d) 2010 से

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

31. किस संविधान संशोधन ने ‘शिक्षा का अधिकार’ प्रदान करने वाला एक नया अनुच्छेद 21A संविधान में जोड़ा है?

(a) 86वां संशोधन
(b) 87वां संशोधन
(c) 88वां संशोधन
(d) 89वां संशोधन

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

32. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के संयुक्त राष्ट्रीय आयोग को किस संशोधन के अंतर्गत दो अलग निकायों में बांटा गया है?

(a) 42वें संशोधन
(b) 44वें संशोधन
(c) 89वें संशोधन
(d) 93वें संशोधन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

33. निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केंद्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद का आकार, क्रमशः लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या एवं उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगा ?

(a) 91वां
(b) 93वां
(c) 95वां
(d) 97वां

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

34. संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?

(a) 92वें
(b) 93वें
(c) 94वें
(d) 96वें

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

35. 2012 में भारत के संविधान में होने वाले 97वें संशोधन का सरोकार किस विषय से है?

(a) 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य व निःशुल्क शिक्षा
(b) सहकारी संस्थाओं के गठन का कार्य संचालन
(c) आतंकवाद से निपटने हेतु कठोर प्रयास
(d) भ्रष्टाचार रोकने हेतु लोकपाल की व्यवस्था

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

36. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 19(1) (c) में ‘सहकारी समितियां’ शब्द जोड़ा गया?

(a) 42वां संशोधन अधिनियम, 1976
(b) 73वां संशोधन अधिनियम, 1993
(c) 97वां संशोधन अधिनियम, 2011
(d) 36वां संशोधन अधिनियम, 1975

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

37. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (ZJ) के अनुसार, सहकारी समिति के निदेशकों की अधिकतम संख्या हो सकती है-

(a) 21
(b) 15
(c) 11
(d) 7

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

38. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम गुड्स एंड सर्विस टैक्स का प्रावधान करता है?

(a) 98वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2012
(b) 99वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2014
(c) 100वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2015
(d) 101वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2016

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

39. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (अधिनियम) सूची-II (संशोधन)
A. संविधान (94वां संशोधन) अधिनियम, 2006 1. अनुच्छेद 164 में संशोधन
B. संविधान (95वां संशोधन) अधिनियम, 2009 2. अनुच्छेद 334 में संशोधन
C. संविधान (96वां संशोधन) अधिनियम, 2011 3. आठवीं
D. संविधान (103वां संशोधन) अधिनियम, 2019 4. अनुच्छेद 15 में संशोधन

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 1, 4, 3, 2

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

40. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस संविधान संशोधन अधिनियम को 18 अगस्त, 2021 को मंजूरी दी?

(a) 106वां
(b) 107वां
(c) 108वां
(d) 105वां

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

41. निम्नलिखित पर विचार कीजिए तथा उनको सही कालक्रम में व्यवस्थित कीजिए :

I. गोलकनाथ वाद
II. केशवानंद भारती वाद
III. 24वां संविधान संशोधन अधिनियम
IV. 42वां संविधान संशोधन अधिनियम

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) I, III, II, IV
(b) I, II, III, IV
(c) III, I, II, IV
(d) III, I, IV, II

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

42. निम्नांकित किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया?

(a) ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य
(b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(c) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(d) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

43. केशवानंद भारती केस का महत्व इसलिए है कि-

(a) उसने कार्यपालिका के आदेशों को दरकिनार कर दिया
(b) उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल विशेषताओं को प्रतिपादित किया
(c) उसने संघीय सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

44. भारतीय संविधान की आधारभूत संरचना के सिद्धांत का तात्पर्य है कि

(a) संविधान के कुछ लक्षण ऐसे अनिवार्य हैं कि उनका निराकरण नहीं किया जा सकता।
(b) मूल अधिकारों को न कम किया जा सकता है, न उनको छीना जा सकता है।
(c) संविधान का संशोधन केवल अनुच्छेद 368 में विहित प्रक्रिया से ही किया जा सकता है।
(d) संविधान की उद्देशिका का संशोधन नहीं किया जा सकता क्योंकि वह संविधान का भाग नहीं है, साथ ही वह संविधान की आत्मा को प्रतिबिंबित करती है।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

45. संविधान का कौन-सा संशोधन यह प्रावधानित करता है कि कोई कानून जो राज्य के उन नीति निदेशक सिद्धांतों को जो अनुच्छेद 39(b) और (c) में वर्णित हैं, प्रभावी बनाने हेतु पारित किया जाए, इस कारण से निरस्त नहीं किया जाएगा कि वह अनुच्छेद 14 और 19 में प्रदत्त अधिकारों को सीमित करता है?

(a) 25वां संशोधन
(b) 28वां संशोधन
(c) 42वां संशोधन
(d) 44वां संशोधन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

46. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:

1. 44वें संवैधानिक संशोधन, 1978 द्वारा राज्य नीति के सभी निदेशक तत्वों को अनुच्छेद 14 एवं 19 में उल्लिखित मूल अधिकारों पर प्राथमिकता प्रदान की गई है।
II. मिनर्वा मिल्स वाद, 1980 के निर्णय में उच्चतम न्यायालय ने यह व्यवस्था दी है कि केवल अनुच्छेद 39 (ख) एवं (ग) में उल्लिखित राज्य नीति के निदेशक तत्वों को अनुच्छेद 14 एवं 19 में उल्लिखित मूल अधिकारों पर प्राथमिकता संवैधानिक है।

(a) न तो Ⅰ, न ही II सही है।
(b) केवल 1 सही है।
(c) केवल II सही है।
(d) 1 एवं II दोनों सही हैं।

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2013]

 

47. सिक्किम एक नया राज्य बना-

(a) 30वें संशोधन द्वारा
(b) 34वें संशोधन द्वारा
(c) 35वें संशोधन द्वारा
(d) 36वें संशोधन द्वारा

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

48. निम्नांकित कौन-से कथन सिक्किम के संबंध में सही हैं? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. 1975 में यह भारत का अभिन्न अंग बन गया था।
II. इसे वनस्पति शास्त्रियों का स्वर्ग माना जाता है।
III. इसके मुख्य निवासी लेप्चा लोग हैं।

(a) I
(b) I तथा II
(c) II तथा III
(d) I, II तथा III

[U.P.Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

49. निम्न में से किस एक संवैधानिक संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया?

(a) 53वां
(b) 54वां
(c) 55वां
(d) 52वां

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

50. संविधान (98वां संशोधन) विधेयक किससे संबद्ध है?

(a) सेवा कर के विनियोजन तथा उगाही के लिए केंद्र को अधिकार देना
(b) राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन
(c) जनगणना 2001 के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का पुनः समायोजन
(d) राज्यों के बीच नई सीमाओं का सीमांकन

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

51. भारत में 2013 तक कितने संविधान संशोधनों का क्रियान्वयन हो चुका है?

(a) 68
(b) 78
(c) 88
(d) 98

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.