राज्यपाल – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. संविधान के मसौदे में निर्वाचित राज्यपालों के प्रावधानों की मूल योजना को छोड़ दिया गया था, क्योंकि

1. इसका तात्पर्य होता है एक दूसरा निर्वाचन
2. निर्वाचन प्रमुख राजनीतिक मुद्दों पर लड़ा जाता
3. निर्वाचित राज्यपाल अपने को मुख्यमंत्री से बड़ा मानता
4. राज्यपाल को संसदीय प्रणाली के अधीन ही कार्य करना था

इन कथनों में से कौन सही हैं?

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1, 3 तथा 4
(d) 2, 3 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

2. राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है?

(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री का सचिव
(d) मुख्य सचिव

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001, 53rd-55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

3. निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल की नियुक्ति करता है?

(a) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) लोक सभा के अध्यक्ष
(d) भारत के राष्ट्रपति

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

4. भारत के एक राज्य के राज्यपाल से संबंधित निम्न कथनों पर ध्यान दीजिए-

1. उसे जन्म से भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. उसकी आयु कम-से-कम 35 वर्ष होनी चाहिए।
3. उसमें लोक सभा का सदस्य होने की योग्यता होनी चाहिए।
4. वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है।

इनमें से-

(a) 1 तथा 2 सही हैं
(b) 1, 2 और 3 सही हैं
(c) 1, 2 और 4 सही है
(d) 2 तथा 4 सही हैं

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1996]

 

5. निम्न पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

(1) राज्यपाल अपना पद ग्रहण करने से पूर्व शपथ लेगा या प्रतिज्ञान करेगा।
(2) शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची में है।
(3) राज्यपाल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति या उसकी अनुपस्थिति में ज्येष्ठतम न्यायाधीश के समक्ष शपथ या प्रतिज्ञान करेगा।
(4) शपथ या प्रतिज्ञान की प्रक्रिया भारतीय संविधान के अनुच्छेद 159 में दी गई है।

कूट :

(a) (1), (2) और (3)
(b) (1), (3) और (4)
(c) (1), (2) और (4)
(d) (1), (2), (3) और (4)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

6. किसी राज्य के गवर्नर के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए:

1. उसे राष्ट्रपति नियुक्त करते हैं।
2. राष्ट्रपति की इच्छा अनुसार यह पद पर रहते हैं।
3. उनमें राज्य की कार्यपालिका शक्ति निहित है।
4. सामान्यतः वह पांच वर्ष के लिए पद पर रहते हैं।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए:

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 1, 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 4
(d) सभी चारों

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010, U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

7. किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल से संबंधित निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है
(b) वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है
(c) वह पांच वर्ष तक पद पर रहता है
(d) यदि संबंधित राज्य की व्यवस्थापिका उसे पद से हटाये जाने का प्रस्ताव स्वीकार करती है तो वह पदावधि के पूर्व भी पदमुक्त किया जा सकता है

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

8. संविधान के अनुच्छेद 156 में उपबंध है कि राज्यपाल अपने पदग्रहण की तारीख से पांच वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा। इससे निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?

1. किसी राज्यपाल को उसकी पदावधि पूरी होने से पूर्व पद से नहीं हटाया जा सकता।
2. कोई राज्यपाल पांच वर्ष की अवधि के बाद अपने पद पर बना नहीं रह सकता।

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों ही नहीं

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

9. राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है?

(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) विधानसभा
(d) मुख्यमंत्री

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

10. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

(a) भारत में एक ही व्यक्ति को एक ही समय में दो या अधिक राज्यों में राज्यपाल नियुक्त नहीं किया जा सकता
(b) भारत में राज्यों के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाते हैं
(c) भारत के संविधान में राज्यपाल को उसके पद से हटाने हेतु कोई भी प्रक्रिया अधिकथित नहीं है
(d) विधायी व्यवस्था वाले संघ राज्यक्षेत्र में मुख्यमंत्री की नियुक्ति उपराज्यपाल द्वारा, बहुमत समर्थन के आधार पर, की जाती है

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

11. जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?

(a) जम्मू एवं कश्मीर का मुख्यमंत्री
(b) जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) भारत का राष्ट्रपति

[47th B.P.S.C. (Pre) 2002]

 

12. जम्मू और कश्मीर राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष का पद नाम सन 1965 में ‘सदर-ए-रियासत’ से ‘राज्यपाल’ में बदल दिया गया-

(a) लोक सभा के एक प्रस्ताव द्वारा
(b) राष्ट्रपति के एक कार्यकारी आदेश द्वारा
(c) जम्मू और कश्मीर राज्य के संविधान में छठें संशोधन द्वारा
(d) राज्य सरकार द्वारा आर्टिकल 371 के अंतर्गत

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

13. भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है-

(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) उपराज्यपाल द्वारा
(c) गृह मंत्री द्वारा
(d) प्रशासक द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

14. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का प्रथम लेफ्टिनेंट गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है?

(a) गिरीश चंद्र मुर्मू
(b) राधा कृष्ण माथुर
(c) सत्यपाल मलिक
(d) एन.एन. वोहरा

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

15. राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिए जाते हैं-

(a) कंसॉलिडेटेड फंड ऑफ स्टेट से
(b) कंसॉलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया से
(c) कंटिंजेंसी फंड ऑफ स्टेट से
(d) (a) और (b) दोनों द्वारा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

16. जब एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो उस राज्यपाल को संदेय उपलब्धियां और भत्ते होंगे-

(a) राज्यपाल की व्यक्त इच्छानुसार
(b) राष्ट्रपति के निर्णयानुसार
(c) गृह मंत्रालय के निर्णयानुसार
(d) इसे उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात में आवंटित किया जाएगा, जैसा राष्ट्रपति आदेश द्वारा अवधारित करें

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सी किसी राज्य के राज्यपाल को दी गई विवेकाधीन शक्तियां हैं?

1. भारत के राष्ट्रपति को, राष्ट्रपति शासन अधिरोपित करने के लिए रिपोर्ट भेजना।
2. मंत्रियों की नियुक्ति करना।
3. राज्य विधानमंडल द्वारा पारित कतिपय विधेयकों को, भारत के राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित करना।
4. राज्य सरकार के कार्य संचालन के लिए नियम बनाना।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

18. राज्य का राज्यपाल मंत्रिपरिषद के परामर्श से स्वतंत्र कार्य कर सकता है-

1. विधानसभा में सरकार को अपना बहुमत सिद्ध करने को कहने के लिए।
2. मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने के लिए।
3. भारत के राष्ट्रपति के विचारार्थ किसी विधेयक को आरक्षित करने के लिए।
4. विधायिका द्वारा पारित किसी विधेयक को पुनर्विचार हेतु वापस
करने के लिए।
5. उच्च न्यायालय का परामर्श मांगने के लिए।

अधोलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट :

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2, 3, 4 और 5
(c) 1, 2, 4 और 5
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

19. भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक के अधीन राज्यपाल, राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित रख सकता है?

(a) अनुच्छेद 169
(b) अनुच्छेद 200
(c) अनुच्छेद 201
(d) अनुच्छेद 202

[U.P.Lower Sub. (Pre) 2004]

 

20. किसी विधेयक पर संवैधानिक उपबंध के तहत राज्यपाल की सिफारिश अपेक्षित थी, किंतु बिना राज्यपाल की सिफारिश उसे राजस्थान विधानसभा में पुरःस्थापित किया गया और उसने पारित करके राज्यपाल को भेज दिया; अब-

(a) जहां राज्यपाल अनुमति देता है, तो वह अधिनियम अविधिमान्य नहीं होगा।
(b) राज्यपाल संवैधानिक प्रावधानों के अतिक्रमण के आधार पर अनुमति देने से इंकार कर सकता है।
(c) राज्यपाल ऐसे विधेयक को राष्ट्रपति की अनुमति के लिए भेज देगा।
(d) यदि राज्यपाल या राष्ट्रपति अनुमति दे तो न्यायालय संवैधानिक उपबंधों के आधार पर उसे असंवैधानिक घोषित कर देगा।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

21. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 208
(b) अनुच्छेद 212
(c) अनुच्छेद 213
(d) अनुच्छेद 214

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

22. निम्न में से किसकी नियुक्ति राज्य का राज्यपाल नहीं करता?

(a) मुख्यमंत्री
(b) सदस्य, राज्य लोक सेवा आयोग
(c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(d) महाधिवक्ता (Advocate General)

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

1. राज्यपाल को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति का अधिकार नहीं
2. वह विधानमंडल का हिस्सा नहीं
3. उन्हें विधान परिषद में कुछ सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है।
4. उनके पास कोई न्यायिक शक्ति नहीं

कूट :

(a) 1 और 2 सही है।
(b) 1 और 3 सही हैं।
(c) 2 और 4 सही हैं।
(d) सभी सही हैं।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2017]

 

24. राज्यपालों के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है?

(a) वह राज्य की विधायिका का अंग होता है।
(b) वह मृत्युदंड को क्षमा कर सकता है।
(c) वह राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति नहीं करता है।
(d) उसके पास आपातकालीन शक्तियां नहीं हैं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

25. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है। दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :

कथन (A): राष्ट्रपति और राज्यपालों पर उनके किसी भी कार्य के लिए न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।
कारण (R) : राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है और राज्यपालों को असंवैधानिक कृत्यों के करने पर पदच्युत किया जा सकता है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (SpL) (Mains) 2004]

 

26. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. किसी राज्य के राज्यपाल के विरुद्ध उसकी पदावधि के दौरान किसी न्यायालय में कोई दांडिक कार्यवाही संस्थित नहीं की जाएगी।
2. किसी राज्य के राज्यपाल की परिलब्धियां और भत्ते उसकी पदावधि के दौरान कम नहीं किए जाएंगे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

27. निम्नलिखित में से क्या सत्य नहीं है?

(a) राष्ट्रपति या राज्यपाल को शासकीय कार्यों के लिए विधिक कार्यवाही से उन्मुक्ति है।
(b) कोई न्यायालय राज्यपाल को किसी कर्तव्य पालन के लिए विवश नहीं कर सकता।
(c) एक राज्यपाल को व्यक्तिगत कार्यों हेतु सिविल कार्यवाही लाने के लिए दो मास की लिखित सूचना अवश्य देनी होगी।
(d) मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति या राज्यपाल को दिए गए सलाह को जांचने के लिए न्यायालय अधिकृत हैं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

28. भारत के संविधान में निम्न में से किसके विरुद्ध अभियोग चलाने का प्रावधान नहीं है?

(a) राष्ट्रपति के विरुद्ध
(b) राज्य के राज्यपाल के विरुद्ध
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश के विरुद्ध
(d) भारत के उपराष्ट्रपति के विरुद्ध

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

29. भारत में किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला-

(a) राजकुमारी अमृत कौर
(b) पद्मजा नायडू
(c) सरोजिनी नायडू
(d) सरला ग्रेवाल

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

30. प्रतिवर्ष 13 फरवरी को महिला दिवस मनाया जाता है स्मृति में-

(a) इंदिरा गांधी की
(b) कमला नेहरू की
(c) सरोजिनी नायडू की
(d) रानी लक्ष्मीबाई की

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

31. पश्चिम बंगाल की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थीं?

(a) विजयलक्ष्मी पंडित
(b) पद्मजा नायडू
(c) रजनी राय
(d) शीला कौल

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

32. मध्य प्रदेश के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं?

(a) राम प्रकाश गुप्ता
(b) राम नरेश यादव
(c) डॉ. बलराम जाखड़
(d) डॉ. भगवत दयाल शर्मा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

33. राजस्थान के राज्यपाल जिन्हें वर्खास्त किया गया था:

(a) डॉ. संपूर्णानंद थे
(b) रघकुल तिलक थे
(c) सुखदेव प्रसाद थे
(d) बलिराम भगत थे

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

 

34. निम्नलिखित में से किस एक का यह सुझाव था कि राज्यपाल को उस राज्य के बाहर का एक प्रतिष्ठित व्यक्ति होना चाहिए, और उसे एक ऐसा तटस्थ व्यक्ति होना चाहिए             जिसके गहन राजनीतिक जुड़ाव न हों या उसने हाल के पिछले वर्षों में राजनीति में भाग नहीं लिया हो?

(a) पहला प्रशासनिक सुधार आयोग (1966)
(b) राजमन्नार समिति (1969)
(c) सरकारिया आयोग (1983)
(d) संविधान के कार्यचालन की समीक्षा हेतु राष्ट्रीय आयोग (2000)

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.