अस्थायी विशेष प्रावधान – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से संबंधित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है?

(a) अनुच्छेद 369
(b) अनुच्छेद 370
(c) अनुच्छेद 371
(d) अनुच्छेद 372

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

 

2. भारत के संविधान के अनुच्छेद 371-ख में निम्न राज्य राज्यों में से किसके लिए विशेष उपबंध प्रावधानित हैं?

(a) महाराष्ट्र और गुजरात
(b) असम
(c) नगालैंड
(d) मणिपुर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

 

3. निम्नलिखित राज्यों में से किसके लिए संविधान के अनुच्छेद 371 के अंतर्गत विशेष प्रावधान किया गया है?

(a) जम्मू-कश्मीर
(b) महाराष्ट्र तथा गुजरात
(c) नगालैंड
(d) आंध्र प्रदेश

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

 

4. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371ञ के अंतर्गत देश के किस क्षेत्र को विशेष स्थिति प्रदान की गई है?

(a) नगालैंड
(b) हैदराबाद और कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र और गुजरात
(d) लद्दाख

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

 

5. भारतीय संविधान में कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का अभिप्राय है :

(a) संसद को कानून बनाने का अधिकार नहीं है
(b) कश्मीर का अलग संविधान है
(c) केवल राष्ट्रपति अधिनियम बना सकता है
(d) केवल विधानसभा को कानून बनाने का अधिकार है

[M.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

 

6. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 संबंधित है-

(a) जम्मू-कश्मीर राज्य से
(b) सिक्किम राज्य से
(c) नगालैंड राज्य से
(d) मणिपुर राज्य से

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

 

7. जम्मू एवं कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पदनाम कब बदल कर ‘राज्यपाल’ कर दिया गया?

(a) 1948
(b) 1950
(c) 1952
(d)1965

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

 

8. निम्न घटनाओं को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

1. महाराजा हरि सिंह ने विलय-पत्र पर हस्ताक्षर किए।
II. भारत का संविधान लागू हुआ।
III. जम्मू-कश्मीर की प्रभुसत्ता संपन्न संविधान सभा ने भारत में विलय को अनुमोदित किया।
IV. जम्मू तथा कश्मीर राज्य का नया संविधान लागू हुआ।

कूट :

(a) I, III, IV, II
(b) III, IV, I, II
(c) I, II, III, IV
(d) IV, III, II, I

[U.P. P.C.S. (Pre) 2019]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.