राज्य एवं संघ राज्यक्षेत्र – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?

(a) भारत तथा इंडिया
(b) केवल भारत
(c) हिंदुस्तान तथा इंडिया
(d) भारत, हिंदुस्तान तथा इंडिया

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

2. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार, भारत है-

(a) राज्यों का समूह
(b) राज्यों का फेडरेशन
(c) राज्यों का कन्फेडरेशन
(d) राज्यों का यूनियन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2008]

 

3. संविधान के निम्नांकित में से किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है?

(a) अनुच्छेद ।
(b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 4
(e) अनुच्छेद 5

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन नए राज्यों के निर्माण के बारे में सही नहीं है?

(a) संसद विधि द्वारा एक नए राज्य का निर्माण कर सकती है।
(b) इस प्रकार की विधि में संविधान की पहली अनुसूची और चौथी अनुसूची के संशोधन का प्रावधान होगा।
(c) इस प्रकार की विधि को अनुच्छेद 368 के प्रयोजनों के लिए संविधान का संशोधन समझा जाएगा।
(d) इस प्रयोजन के लिए विधेयक संसद में तब तक पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता, जब तक इसे उस राज्य के विधानमंडल को निर्दिष्ट नहीं कर दिया गया है, जिसके क्षेत्र, सीमाओं या नाम पर इसका प्रभाव पड़ता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

5. भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है-

(a) संसद में साधारण बहुमत तथा कम से कम दो-तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा।
(b) संसद में साधारण बहुमत द्वारा।
(c) संसद में दो-तिहाई बहुमत तथा कम से कम दो-तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

6. कथन (A): भारत संघ नहीं है।
कारण (R): किसी भी राज्य का क्षेत्र, सीमा, नाम उसकी सहमति के बिना भी परिवर्तित करने की शक्ति संघीय संसद को प्राप्त है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

7. निम्नलिखित में से कौन एक नए राज्यों के निर्माण के लिए संवैधानिक उपबंध नहीं है?

(a) किसी राज्य का क्षेत्र बढ़ाकर
(b) किसी राज्य का क्षेत्र घटाकर
(c) किसी राज्य का नाम परिवर्तन कर
(d) एक राज्य संघ राज्यक्षेत्र शामिल कर सकेगा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत संसद के एक कानून द्वारा संभव नहीं है?

(a) नए राज्यों का गठन
(b) राज्यों के क्षेत्रों में परिवर्तन
(c) राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन
(d) नए राज्यों का प्रवेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

9. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और दिए गए कूट की सहायता से बताइए कि इनमें से कौन सही हैं?

1. संविधान में “यूनियन ऑफ स्टेट्स” शब्द प्रयुक्त हुआ है, क्योंकि भारतीय राज्यों को अलग होने का अधिकार नहीं।
2. एस. के. घर आयोग ने राज्यों के पुनर्गठन हेतु भाषा के आधार की अपेक्षा प्रशासनिक सुविधा को वरीयता दी थी।
3. पंडित नेहरू, सरदार पटेल और पट्टाभि सीतारमैया की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी, राज्यों के पुनर्गठन में भाषायी आधार के पक्ष में नहीं।

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) सभी तीनों

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

10. भारतीय संघात्मक व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?

1. भारतीय संविधान के अंतर्गत राज्यों को संघ से अलग होने का अधिकार नहीं
2. अलग होने की मात्र वकालत करने पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सुरक्षा मिलेगी।

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिए –

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[U.P. P.C.S. (Pre) 2019]

 

11. राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए ?

(a) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
(b) 17 राज्य एवं 6 संघ राज्य
(c) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य
(d) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य

[M.P.P.C.S. (Pre) 2004]

 

12. भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं?

(a) 25 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश
(b) 28 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश (जिसमें राजधानी क्षेत्र भी सम्मिलित है)
(c) 24 राज्य एवं 6 संघीय प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

13. तेलंगाना राज्य बन जाने के बाद भारत के राज्यों की संख्या होगी-

(a) 27
(b) 28
(c) 29
(d) 30

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

14. निम्नलिखित में से कौन संघ राज्य क्षेत्र नहीं है?

(a) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(b) दमन और दीव
(c) गोवा
(d) पुडुचेरी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

15. दिल्ली है –

(a) एक राज्य
(b) एक केंद्रशासित प्रदेश
(c) एक स्वायत्तशासी परिषद
(d) इनमें से कोई नहीं

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997-1998]

 

16. किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया?

(a) 67वां
(b) 69वां
(c) 68वां
(d) 70वां

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

17. भारत के संविधान के अनुच्छेद 240 के अंतर्गत कुछ संघ राज्यक्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्ट्रपति की शक्ति के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) 240(1) (क)  –  अंडमान और निकोबार द्वीप
(b) 240(1) (ख)  –  लक्षद्वीप
(c) 240(1) (ग)  –  दमन और दीव
(d) 240(1) (घ)  –  पुडुचेरी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

18. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक गलत है?

(a) गोवा को 1987 में पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ।
(b) दीव, खंभात की खाड़ी (Gulf of Khambhat) में एक टापू है।
(c) दमन और दीव को भारतीय संविधान के 56वें संशोधन द्वारा गोवा से अलग किया गया।
(d) दादरा और नागर हवेली वर्ष 1954 तक फ्रांसीसी औपनिवेशिक शासन (Colonial Rule) के अंतर्गत थे।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

19. सिक्किम भारत का एक राज्य बनाया गया था-

(a) 30वें संशोधन के अंतर्गत
(b) 32वें संशोधन के अंतर्गत
(c) 35वें संशोधन के अंतर्गत
(d) 42वें संशोधन के अंतर्गत

[38th B.P.S.C. (Pre) 1999, U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

20. निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा सिक्किम को विधिवत भारत संघ के एक पूर्ण राज्य के रूप में सम्मिलित किया गया?

(a) 34वें
(b) 35वें
(c) 36वें
(d) 37वें

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

21. बिहार को काटकर एक पृथक वनांचल राज्य का बनना संभव है –

(a) राज्य विधानसभा में कानून पारित करके
(b) राज्यपाल द्वारा अध्यादेश को पारित करके
(c) संवैधानिक औपचारिकता को समाप्त करके
(d) इनमें से कोई नहीं

[43th B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

22. निम्नलिखित राज्यों के गठन पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए:

1. गोवा
II. तेलंगाना
III. झारखंड
IV. हरियाणा

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) I, II, III, IV
(b) IV, I, III, II
(c) III, II, IV, I
(d) IV, III, I, II

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

23. निम्नलिखित भारतीय राज्यों का, उनके निर्माण के अनुसार, कालानुक्रम बनाएं तथा अंत में दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

1. छत्तीसगढ़
2. अरुणाचल प्रदेश
3. झारखंड
4. सिक्किम

कूट :

(a) 4, 1, 3, 2
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 1, 4, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009, U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

24. नीचे दिए गए राज्यों को भारत संघ के संपूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त होने का सही कालानुक्रम कौन-सा है?

(a) सिक्किम – अरुणाचल प्रदेश – नगालैंड – हरियाणा
(b) नगालैंड – हरियाणा – सिक्किम – अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम – हरियाणा – नगालैंड – अरुणाचल प्रदेश
(d) नगालैंड – अरुणाचल प्रदेश – सिक्किम – हरियाणा

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

25. छत्तीसगढ़ राज्य स्वरूप में आया-

(a) 1 नवंबर, 2000 को
(b) 9 नवंबर, 2000 को
(c) 10 नवंबर, 2000 को
(d) 1 जनवरी, 2000 को

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

26. उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई-

(a) वर्ष 1999 में
(b) वर्ष 2000 में
(c) वर्ष 2001 में
(d) वर्ष 2002 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

27. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः

सूची-1 (राज्य) सूची-II (अस्तित्व में आने का वर्ष)
A. नगालैंड 1. 2000
B. झारखंड 2. 1963
C. तेलंगाना 3. 1975
D. सिक्किम 4. 2014

कूट :

A, B, C, D
(a) 4, 1, 2, 3
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 1, 3, 4, 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

 

28. निम्नलिखित में से किस प्रांत का गठन वर्ष 1948 में हुआ?

(a) पश्चिम बंगाल का
(b) असम का
(c) पंजाब का
(d) हिमाचल प्रदेश का

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

29. निम्न में से एक कथन असत्य है। बताइए-

(a) मैसूर राज्य का नया नाम तमिलनाडु रखा गया।
(b) गोवा को दमन एवं दीव से अलग किया गया।
(c) बंबई राज्य गुजरात एवं महाराष्ट्र में विभाजित किया गया।
(d) हिमाचल प्रदेश पहले संघशासित प्रदेश की सूची में था।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

30. भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1856
(b) 1956
(c) 1957
(d)1953

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

31. भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया था?

(a) 1947 में
(b) 1951 में
(c) 1956 में
(d) 1966 में

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007, M.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

32. भाषायी आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ है?

(a) राजस्थान
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक

[M.P.P.C.S. (Pre) 1991, 2016, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

33. निम्नलिखित में से किस राज्य को केंद्र सरकार द्वारा विशेष श्रेणी दर्जा (SCS) कमी प्रदान नहीं किया गया?

(a) बिहार
(b) सिक्किम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65th B.P.C.S. (Pre) 2019]

 

34. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कौन-से सत्य है/हैं?

(A) कांग्रेस के नागपुर सत्र (1920) के पश्चात प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था।
(B) 1948 में कांग्रेस ने भाषायी आधार पर प्रांतों के गठन की मांग को अस्वीकार कर दिया।

निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल (A)
(b) केवल (B)
(c) न तो (A) न ही (B)
(d) (A) और (B) दोनों

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.