नागरिकता – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत के संविधान के किस भाग में हम नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को पाते हैं?

(a) भाग I
(b) भाग II
(c) भाग VII
(d) भाग IX

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

2. भारतीय संविधान निम्न में से कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?

(a) दोहरी नागरिकता
(b) एकल नागरिकता
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre)1994]

 

3. भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है-

(a) जन्म द्वारा
(b) देशीकरण द्वारा
(c) किसी भू-भाग के सम्मिलन द्वारा
(d) भारतीय बैंक में धन जमा करके

[41th B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

4. भारत का एक नागरिक अपनी नागरिकता खो देगा, यदि वह –

1. भारतीय नागरिकता का परित्याग करता है।
2. स्वेच्छा से अन्य देश की नागरिकता प्राप्त करता है।
3. किसी अन्य देश के नागरिक से विवाह करता है।
4. सरकार की आलोचना करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 1 और 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

5. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत में केवल एक ही नागरिकता और एक ही अधिवास है।
2. जो व्यक्ति जन्म से नागरिक हो, केवल वही राष्ट्राध्यक्ष बन सकता है।
3. जिस विदेशी को एक बार नागरिकता दे दी गई है, किसी भी परिस्थिति में उसे इससे वंचित नहीं

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(c) 1 और 3
(b) केवल 2
(d) 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

6. नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2015 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन भारतीय कार्डधारक प्रवासी नागरिक के रूप में पंजीकृत होने के लिए अर्ह नहीं है?

(a) एक अवयस्क बच्चा, जिसके अभिभावक भारतीय नागरिक हैं।
(b) भारतीय नागरिक की विदेशी मूल की पत्नी।
(c) वे भारतीय, जो विभाजन के उपरांत पाकिस्तान प्रवासी हो गए।
(d) एक व्यक्ति का परपोता /परपोती, जो दूसरे देश का नागरिक है, किंतु जिसके पितामह/पितामही, मातामह / मातामही संविधान लागू होने के समय भारतीय नागरिक थे।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. नगालैंड, असम, मणिपुर, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक मांगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अंतर्विष्ट किए गए।
2. भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में दो राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किंतु नागरिकता इकहरी है।
3. कोई व्यक्ति जो देशीकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 1

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

8. किस देश में दोहरी नागरिकता (Policy of Dual Citizenship) का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?

(a) भारत
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

[M.P. P.C.S. (Pre) 2006]

 

9. निम्न में से कौन नागरिकता के अर्जन हेतु शर्तों को नियत करने के लिए सक्षम है?

(a) चुनाव आयोग
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद एवं राज्यों की विधानसभाएं सम्मिलित रूप से
(d) संसद

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

10. नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे?

(a) 5 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 9 वर्ष
(e) 10 वर्ष

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

11. निम्नलिखित में से भारत में नागरिकता निर्धारण का विशिष्ट अधिकार किसे प्राप्त है?

(a) न्यायालय
(b) राष्ट्रपति
(c) लोक सभा
(d) केंद्रीय सरकार
(e) राज्य सरकार

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

12. नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 संसद से कब पारित किया गया?

(a) 10 दिसंबर, 2019
(b) 11 दिसंबर, 2019
(c) 12 दिसंबर, 2019
(d) 13 दिसंबर, 2019

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.