केंद्र-राज्य संबंध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत के केंद्र-राज्य संबंध प्रभावित होते हैं-

1. संविधान के प्रावधानों से
2. नियोजन प्रक्रिया से
3. राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4. हुक्म चलाने की इच्छा प्रवलता से

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 2, 4 और 5
(d) 1, 2, 3 और 4

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

2. भारत में केंद्र-राज्य संबंध निर्भर करते हैं-

1. संवैधानिक प्रावधानों पर
2. परंपराओं तथा व्यवहारों पर
3. न्यायिक व्याख्याओं पर
4. बातचीत के लिए यंत्र विन्यास पर

कूट :

(a) 1 1 और 2
(b) 1,2 और 3
(c) 2,3 और 4
(d) सभी चारों

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

3. एक संघीय राज्य व्यवस्था में सम्मिलित हैं-

1. संघ और राज्यों के बीच संबंध
2. राज्यों के मध्य संबंध
3. समन्वय के लिए तंत्र
4. विवादों को सुलझाने के लिए तंत्र

अपना सही उत्तर दिए गए कूट से चुनिए

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) केवल 2, 3 और 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

4. केंद्र-राज्य संबंधों को विशेष रूप से किस प्रसंग में ‘म्युनिसिपल संबंध कहा गया है?

(a) विधायन के क्षेत्र में राज्य पर केंद्र के नियंत्रण के प्रसंग में
(b) वित्तीय मामलों में राज्य पर केंद्र के नियंत्रण के प्रसंग में
(c) प्रशासनिक क्षेत्र में राज्य पर केंद्र के नियंत्रण के प्रसंग में
(d) योजना प्रक्रम में राज्य पर केंद्र के नियंत्रण के प्रसंग में

[IA.S. (Pre) 1994]

 

5. भारतीय राजकोषीय संघवादी व्यवस्था में संसाधनों का केंद्र द्वारा राज्यों को आवंटन किया जाता है. वर्तमान में निम्न में से कौन-सा संसाधनों के आवंटन का एक माध्यम नहीं

(a) सहायक अनुदलन
(b) केंद्र प्रायोजित योजनाएं
(c) गाडगिल सूत्र के अंतर्गत योजना कार्यान्वयन के लिए स्थानांतरण
(d) कर-सहभाजन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

6. भारतीय संविधान के किस नाग में केंद्र-राज्य विधायी संबंध दिए गए हैं?

(a) भाग X में
(b) भाग XI में
(c) भाग XII में
(d) भाग XIII में

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004 U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

7. केंद्र तथा राज्यों के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का संविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता है, निम्न में से कौन-से दो अनुच्छेद शक्तियों के वितरण को विनियमित करते हैं?

(a) अनुच्छेद 4 तथा 5
(b) अनुच्छेद 56 तथा 57
(c) अनुच्छेद 141 तथा 142
(d) अनुच्छेद 245 तथा 246

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

8. केंद्र-राज्य संबंध किस अनुसूची में हैं?

(a) 7वीं
(b) 8वीं
(c) 6वीं
(d) 9वीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

9. वे विषय जिन पर केंद्र व राज्य सरकारें दोनों कानून बना सकती हैं. उल्लिखित हैं-

(a) संघ सूची में
(b) राज्य सूची में
(c) समवर्ती सूची में
(d) अवशिष्ट सूची में

[U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2006]

 

10. भारत में निम्नलिखित में से किसे शिशुओं और अवयस्कों के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक योजनाओं के लिए विधि-निर्माण की शक्तियां प्रदत्त है?

(a) केवल केंद्रीय सरकार को
(b) केवल राज्य सरकारों को
(c) केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों को
(d) केवल स्थानीय सरकारों को

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

11. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं?

(a) राष्ट्रपति
(b) राज्य
(c) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(d) संसद

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

12. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 संबंधित है-

(a) राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों से।
(b) लोक सभा के विघटन से।
(c) संसद की प्रशासनिक शक्तियों से।
(d) राज्य सूची के विषयों के संबंध में संसद की विधायी शक्तियों से।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

13. अनुच्छेद 249 के खंड (1) के अंतर्गत पारित प्रस्ताव निम्नलिखित में से किससे अधिक समय के लिए प्रवृत्त नहीं रहेगा?

(a) एक माह
(b) तीन माह
(c) छः माह
(d) एक वर्ष

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

14. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अनुसार भारतीय संविधान अंतरराज्यीय परिषद के संबंध में प्रावधान करता है?

(a) अनुच्छेद 262 के अनुसार
(b) अनुच्छेद 263 के अनुसार
(c) अनुच्छेद 264 के अनुसार
(d) अनुच्छेद 265 के अनुसार

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

15. भारत में राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित संस्थाओं में कौन-सी संविधानेत्तर और विधितर संस्था/ संस्थाएं हैं?

1. राष्ट्रीय विकास परिषद
2. राज्यपाल सम्मेलन
3. आंचलिक परिषदें
4. अंतरराज्यीय परिषद

नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट:

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 3 और 4
(d) केवल 4

[IA.S. (Pre) 1995]

 

16. क्षेत्रीय परिषदों का सृजन हुआ है

(a) संविधान द्वारा
(b) संसदीय कानून द्वारा
(c) सरकारी संकल्प द्वारा
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

17. निम्नांकित में से कौन-सा एक क्षेत्रीय परिषदों का लक्षण नहीं है?

(a) यह एक संवैधानिक संस्था है।
(b) पांच क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के अंतर्गत की गई है।
(c) यद्यपि चंडीगढ़ राज्य नहीं है, फिर भी एक क्षेत्रीय परिषद में शामिल किया गया है।
(d) यह एक परामर्शदात्री संस्था है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

18. भारत में क्षेत्रीय परिषदों के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है/हैं?

1. परिषदें भारतीय संघ व्यवस्था के ‘उपसंघीय सूत्र’ के रूप में कार्य करती हैं।
2. परिषदें नारतीय संघ व्यवस्था में, राज्यों के मध्य सहयोग एवं एकीकरण का मार्ग प्रशस्त करती हैं

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न तो 1 और न 2

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

19. झारखंड क्षेत्र स्वायत्त परिषद का गठन कब हुआ?

(a) 8 अगस्त, 1993
(b) 8 अगस्त, 1994
(c) 8 अगस्त, 1995
(d) 8 अगस्त, 1996

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

20. निम्न में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) अंतरराज्यीय पानी के झगड़ों में केंद्रीय संसद के अधिनिर्णय की शक्ति भारतीय संविधान का अनुच्छेद 262
(b) अंतरराज्यीय जल विवाद अधिनियम, 1956
(c) नदी बोर्ड्स एक्ट, 1970
(d) राष्ट्रीय जल नीति, 1987

[U.P. P.C.S. (SpL.) (Mains) 2004]

 

21. सरकारिया आयोग निम्नलिखित संबंधों में से किसकी समीक्षा हेतु स्थापित किया गया था?

(a) प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति के मध्य
(b) विधायिका तथा कार्यपालिका के मध्य
(c) केंद्र तथा राज्यों के मध्य
(d) कार्यपालिका तथा न्यायपालिका के मध्य

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016, U.P.P.C.S. (Pre) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

22. नीचे दो कथन दिए गए हैं. एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है।

अभिकथन (A): सरकारिया कमीशन की सिफारिश के अनुसार अनुच्छेद 356 का प्रयोग कम-से-कम होना चाहिए।
कारण (R): जिन राजनीतिक दलों ने केंद्र में सरकार बनाई उन्होंने अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया।

कूट:

(a) (R) सत्य है, किंतु (A) असत्य है।
(b) (A) और (R) सत्य हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(d) (A) सत्य है, किंतु (R) असत्य है।

[R.A.S/R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

23. किस आयोग ने स्थायी अंतरराज्यीय परिषद, जो ‘अंतर-सरकारी परिषद’ के नाम से जानी जाती है, की स्थापना का समर्थन किया?

(a) पुंछी आयोग
(b) सरकारिया आयोग
(c) राधाकृष्णन आयोग
(d) मोइली आयोग

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

24. निम्नलिखित में से कौन भारत में संघ-राज्य संबंध से संबंधित नहीं है?

(a) सरकारिया आयोग
(b) राजमन्नार समिति
(c) इंद्रजीत गुप्ता समिति
(d) पुंछी आयोग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

25. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं-

कथन (A): केंद्र-राज्य संबंधों पर पुनर्विचार की मांगें बढ़ती रही हैं।
कारण (R): राज्यों के पास विकास कार्यों के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं।

ऊपर दिए गए दोनों वक्तव्यों के दृष्टिगत, निम्न में से कौन-सा सही है?

(a) (A) और (R) दोनों अपनी जगह सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों अपनी जगह सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

26. नीचे दो कथन दिए गए हैं, इनमें से एक अमिकथन (A) तथा दूसरा कारण (R) है –

अभिकथन (A): राज्य की कार्यपालिका शक्ति का प्रयोग, संसद के कानूनों तथा राज्यों में लागू कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु होता है।
कारण (R): अपनी कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग करके भारत सरकार राज्यों को आवश्यक निर्देश दे सकती है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) दोनों (A) तथा (R) सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) दोनों (A) तथा (R) सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है, किंतु (R) सत्य है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) (Re-Exam) 2016]

 

27. भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार, प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े?

(a) अनुच्छेद 257
(b) अनुच्छेद 258
(c) अनुच्छेद 355
(d) अनुच्छेद 356

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

28. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग केंद्र और राज्यों के मध्य वित्तीय संबंधों का विवरण प्रस्तुत करता है?

(a) भाग 10
(b) भाग 11
(c) भाग 12
(d) भाग 13

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

29. केंद्र सरकार तथा राज्यों के मध्य आर्थिक संबंधों की विवेचना की गई है-

(a) अनुच्छेद 168-171 के अंतर्गत
(b) अनुच्छेद 268-281 के अंतर्गत
(c) अनुच्छेद 278-291 के अंतर्गत
(d) अनुच्छेद 289-295 के अंतर्गत

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

30. भारत के संविधान में किस अनुच्छेद में करों को केंद्र द्वारा लगाया तथा एकत्रित किया जाता है, लेकिन केंद्र और राज्यों के बीच वितरित किया जाता है?

(a) अनुच्छेद 268
(b) अनुच्छेद 269
(c) अनुच्छेद 270
(d) अनुच्छेद 271

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

31. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:

भारत में वित्तीय सौदों पर स्टाम्प शुल्क-

1. राज्य सरकार द्वारा लगाया व वसूल किया जाता है
2. का विनियोजन संघ सरकार द्वारा किया जाता है

इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) दोनों में से कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

भारत में, शेयर बाजार तथा फ्यूचर्स बाजार में हुए लेन-देन पर कर

1. संघ द्वारा लगाए जाते हैं।
2. राज्यों द्वारा एकत्रित किए जाते हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

33. भारत में कर निर्दिष्टीकरण के सवैधानिक प्रावधानों के तहत निम्न में से कौन-सा कर है, जो पूरी तरह से राज्यों द्वारा लगाया और वसूला जाता है?

(a) आय कर
(b) भू-राजस्व
(c) निगम कर
(d) जी.एस.टी.

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

34. क्या संविधान के अंतर्गत भारतीय संघ के राज्य विदेशी ऋण सीधे लेने की शक्ति रखते हैं?

(a) हां
(b) नहीं
(c) हां, पर केवल अंतरराष्ट्रीय संगठनों से
(d) हां, पर केवल भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति से

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

35. राज्य सरकारों को कृषि आय कर कौन समनुदेशित करता है?

(a) वित्त आयोग
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद
(c) अंतर्राज्य परिषद
(d) भारत का संविधान

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

36. केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय (Fiscal) विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेंसी है-

(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) न्याय मंत्री
(c) वित्त मंत्री
(d) वित्त आयोग

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

37. निम्नलिखित करों में से किसके अंतर्गत व्यक्ति द्वारा देय पूर्ण धनराशि संविधान द्वारा सीमित कर दी गई है?

(a) निगम कर
(b) (मरणोपरांत) संपदा शुल्क
(c) उत्तराधिकार शुल्क
(d) व्यापार, व्यवसाय एवं वृत्ति कर

[U.P. P.C.S. (Mains) 2002, 2004]

 

38. भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस/किन अनुच्छेद/अनुच्छेदों द्वारा अंतर्राज्यीय व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतंत्रता प्रदान की गई है?

(a) 19 (1)
(b) 301
(c) 301 से 307
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.