राष्ट्रपति – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नांकित में से कौन भारतीय गणतंत्र का प्रमुख है?

(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) मंत्रिमंडल
(d) राजनीतिक प्रमुख मंत्रिपरिषद सहित

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

2. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): भारत का राष्ट्रपति ब्रिटिश राजा से भिन्न है।
कारण (R): भारत के राष्ट्रपति का पद अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलता है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही है?

कूट :
(a) दोनों (A) और (R) सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (A) और (R) सही हैं (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

3. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं:

कथन (A): संघीय कार्यपालिका का मुखिया भारत का राष्ट्रपति होता है।
कारण (R): राष्ट्रपति की शक्तियों की कोई सीमा नहीं है।

उपर्युक्त के संदर्भ में, निम्न में से कौन एक सही है?

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही स्पष्टीकरण है (A) का।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

4. भारत के राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हैं-

(a) सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा
(b) मंत्रियों के द्वारा
(c) प्रधानमंत्री के द्वारा
(d) मंत्रिमंडल के द्वारा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

5. भारत का कार्यपालिका अध्यक्ष (Executive Head) कौन है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) विरोधी दल के नेता
(d) भारत सरकार के मुख्य सचिव

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

6. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं:

कथन (A): संघ की कार्यपालिका शक्तियां भारत के राष्ट्रपति में निहित हैं।
कारण (R): कार्यपालिका शक्तियां सरकार का व्यवसाय चलाने से संबंधित हैं।

उपर्युक्त के संदर्भ में, निम्न में से कौन एक सही है?

कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, और (R) सही स्पष्टीकरण है (A) का।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सत्य है।

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

7. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं:

कथन (A): रक्षा बलों का सर्वोच्च कमांड राष्ट्रपति में निहित है।
कारण (R) : प्रधान सेनापति की हैसियत से राष्ट्रपति की शक्तियां विधायी नियंत्रण से स्वतंत्र हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005, 2010]

 

8. “वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है, परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है।” यह उक्ति निम्न में से किस पर लागू होती है?

(a) लोक सभा का अध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) भारत का मुख्य न्यायाधीश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

9. भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?

(a) प्रत्यक्ष रूप से
(b) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा
(c) लोक सभा के सदस्यों द्वारा
(d) अप्रत्यक्ष मतदान से

[M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

10. राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल के सदस्य होते हैं-

(1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
(2) राज्य विधान मंडलों के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
(3) सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
(4) दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

कूट :
(a) 1, 2, 3 सही हैं।
(b) 1, 3 सही हैं।
(c) 1, 2, 4 सही हैं।
(d) 1, 3, 4 सही हैं।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

11. भारतीय संविधान के 70वें संशोधन द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जिन दो केंद्रशासित प्रदेशों को भाग लेने का अधिकार दिया गया है, वे हैं-

(a) दिल्ली तथा चंडीगढ़
(b) दिल्ली तथा पुडुचेरी
(c) दिल्ली तथा दमन एवं दीव
(d) चंडीगढ़ तथा पुडुचेरी

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

12. भारत के राष्ट्रपति के ‘चुनाव मंडल’ में कौन-कौन सम्मिलित होते हैं?

(a) राज्य सभा के सभी निर्वाचित सदस्य
(b) लोक सभा के सभी निर्वाचित सदस्य
(c) राज्य विधानसभाओं के सभी सदस्य
(d) संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित सदस्य एवं राज्य विधानसभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

13. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के चुनाव प्रकरण के लिए सही नहीं है?

(a) पदस्थ राष्ट्रपति की पदावधि से पूर्व उत्तराधिकारी का चुनाव अवश्य हो जाना चाहिए।
(b) राष्ट्रपति अपना पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष तक पद पर रहेंगे।
(c) राष्ट्रपति का उत्तराधिकारी आने तक कार्यकाल की समाप्ति पर भी वह पद पर बना रहेगा।
(d) निर्वाचक मंडल के अपूर्ण होने के आधार पर राष्ट्रपति का चुनाव स्थगित किया जा सकता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

14. भारत के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना चाहिए कम से कम-

(a)पचास निर्वाचकों द्वारा
(b)बीस निर्वाचकों द्वारा
(c)पांच निर्वाचकों द्वारा
(d) पंद्रह निर्वाचकों द्वारा

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

15. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:

भारत में राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में

(1) विधानसभा के निर्वाचित सदस्य के मत का मूल्य = राज्य की जनसंख्या / राज्य की विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या x 100 की जनसंख्या
(2) एक निर्वाचित संसद सदस्य के मत का मूल्य = सभी निर्वाचित विधानसभा सदस्यों के मतों का कुल मान / निर्वाचित गाव नामों की कुरा संख्या
(3) आखिरी चुनाव में 5000 मतदाता थे।

इन कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) 1 तथा 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

16. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. प्रत्येक एम.एल.ए. के वोट का मूल्य अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होता है।
2. लोक सभा के सदस्यों के वोट का मूल्य राज्य सभा के सदस्यों के वोट के मूल्य से अधिक होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

17. राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता, यदि –

(a) वह स्वयं प्रत्याशी होता है
(b) उसे राज्य विधानमंडल के निचले सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना शेष हो
(c) वह राज्य विधानमंडल में उच्च सदन का सदस्य हो
(d) वह राज्य विधानमंडल में निम्न सदन का सदस्य हो

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

18. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य के वोटों की संख्या, उस राज्य की जनसंख्या को विधानसभा की कुल निर्वाचित सदस्य संख्या द्वारा विभाजित कर प्राप्त भागफल की एक हजार के गुणकों के बराबर होती है। वर्तमान स्थिति (1997) में “जनसंख्या” से तात्पर्य किस वर्ष की जनगणना द्वारा यथा अभिनिश्चित जनसंख्या से है?

(a) 1991 जनगणना
(b) 1981 जनगणना
(c) 1971 जनगणना
(d) 1961 जनगणना

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

19. राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है?

(a) आयु 35 वर्ष हो
(b) पढ़ा-लिखा हो
(c) सांसद चुने जाने की योग्यता रखता हो
(d) देश का नागरिक हो

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

20. भारतीय राष्ट्रपति के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

(1) उसे भारत का जन्मा नागरिक होना चाहिए
(2) उसे पैंतीस वर्ष की उम्र पूरी कर लेनी चाहिए
(3) उसे संसद का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखनी चाहिए

इनमें से-

(a) 1 सही है
(b) 2 सही है
(c) 1 और 2 सही हैं
(d) 1 और 3 सही हैं

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

21. एक सांसद अथवा विधानसभा का सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है, परंतु-

(a) चुनाव लड़ने से पूर्व उसे अपनी सदस्यता से त्याग-पत्र देना होगा।
(b) अपने निर्वाचन से 6 माह के अंदर अपनी सदस्यता छोड़नी होगी।
(c) निर्वाचित होने के तुरंत उपरांत अपनी सदस्यता छोड़नी होगी।
(d) एक सांसद चुनाव लड़ सकता है, परंतु विधानसभा का सदस्य नहीं।

[U.P.P.C.S.(Spl.) (Mains) 2008]

 

22. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएं निर्धारित करता है?

(a) अनुच्छेद 52
(b) अनुच्छेद 54
(c) अनुच्छेद 55
(d) अनुच्छेद 57

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

23. अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है, तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है-

(a) भारत के महाधिवक्ता को
(b) संसद को
(c) भारत के सर्वोच्च न्यायालय को
(d) इसमें से कोई नहीं

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

24. राष्ट्रपति पांच वर्ष तक अपने पद पर रहता है-

(a) अपने निर्वाचन की तारीख से
(b) संसद द्वारा निर्धारित तिथि से
(c) अपने पद ग्रहण के दिन से
(d) निर्वाचित आयोग द्वारा घोषित तिथि से

[R.A.S./.R.T.S. (Pre) 1996]

 

25. भारत के राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसको संबोधित करके देते हैं?

(a) लोक सभा स्पीकर
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

26. भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है-

(a) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(b) लोक सभा के द्वारा
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(d) संसद द्वारा

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994, 47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

27. राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है?

(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) संसद के किसी भी सदन द्वारा
(d) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

28. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम-से-कम कितने दिन पूर्व की सूचना आवश्यक है?

(a) 7 दिन
(b) 14 दिन
(c) 21 दिन
(d) 30 दिन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

29. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचकगण का तो भाग है, परंतु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है?

(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) राज्यों की विधान परिषदें
(d) राज्यों की विधानसभाएं

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

30. राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए –

(a) 90 दिनों में
(b) छः माह में
(c) नौ माह में
(d) एक वर्ष में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005, U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

31. जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्याग-पत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्तव्यों को नहीं निभा सकता है, तो उपराष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है?

(a) 5 वर्ष
(b) 1 1/2 वर्ष
(c) 1 वर्ष
(d) 6 माह

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

32. यदि मृत्यु, त्याग-पत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए, तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा?

(a) प्रधानमंत्री
(b) सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
(c) उपराष्ट्रपति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

33. यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई उपराष्ट्रपति भी न हो, तब निम्न में से कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा?

(a) राज्य सभा का उपसभापति
(b) भारत का महान्यायवादी
(c) लोक सभा का अध्यक्ष
(d) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005, U.P.P.C.S. (Pre) 1992, R.A.S/R.T.S. (Pre) 2007, U.P. P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015,
U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

34. कथन: अपने कार्यकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।
कारण: राष्ट्रपति का पद संविधान के ऊपर होता है।

(a) कथन और कारण दोनों सही हैं तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है।
(b) कथन और कारण दोनों सही हैं, परंतु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता।
(c) कथन सही है, परंतु कारण गलत है।
(d) कथन गलत है, परंतु कारण सही है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

35. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस एक संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है?

(a) 39 वें
(b) 40 वें
(c) 42 वें
(d) 44 वें

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

36. राष्ट्रपति लोक सभा को कब भंग कर सकते हैं?

(a) भारत के प्रधान न्यायाधीश की अनुशंसा पर
(b) लोक सभा की अनुशंसा पर
(c) केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर
(d) राज्य सभा की अनुशंसा पर

[M.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

37. लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है?

(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
(c) संसद द्वारा
(d) राज्य सभा के सभापति द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

38. निम्न में से कौन-सी अभिव्यक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 108 के अंतर्गत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने की सूचना के संबंध में उचित है?

(a) राष्ट्रपति का आशय
(b) राष्ट्रपति का निर्देश
(c) राष्ट्रपति का विवेक
(d) राष्ट्रपति की सहमति

[M.P.P.C.S.(Pre)2020]

 

39. भारत के राष्ट्रपति से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) वह संसद का एक संघटक भाग है।
(b) वह दोनों सदनों में चर्चा में भाग लेता है।
(c) वह प्रत्येक वर्ष दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करता है।
(d) वह किन्हीं परिस्थितियों में अध्यादेश लागू कर सकता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

40. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं-

कथन (A): राष्ट्रपति संसद का भाग है।
कारण (R): संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक बिना राष्ट्रपति की स्वीकृति के कानून नहीं बन सकता है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही है?

कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

41. एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है, कौन-सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है?

(a) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है।
(b) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है।
(c) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है।
(d) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केंद्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है।

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

42. भारत के राष्ट्रपति ने जिस एकमात्र मामले में अपने वीटो की शक्ति का प्रयोग किया, वह था-

(a) हिंदू कोड बिल
(b) पेप्सू विनियोग विधेयक
(c) भारतीय डाक घर (संशोधन) विधेयक
(d) दहेज प्रतिषेध विधेयक

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

43. निम्न में से किस राष्ट्रपति ने एक शक्ति का प्रयोग किया था जिसे संविधानिक शब्दावली में ‘जेबी निषेधाधिकार’ कहा जाता है?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) वी.वी. गिरि
(c) ज्ञानी जैल सिंह
(d) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

44. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं?

(a) अनुच्छेद 63
(b) अनुच्छेद 108
(c) अनुच्छेद 109
(d) अनुच्छेद 111

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004, U.P. P.C.S. (Pre) 2008]

 

45. निम्नलिखित में से कौन-सी राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्तियां हैं?

(i) मंत्रिपरिषद की नियुक्ति
(ii) विधेयक को आपत्तियों सहित वापस भेजना
(iii) विधेयक को रोककर रखना
(iv) क्षमा प्रदान करना
(v) संयुक्त अधिवेशन की अधिसूचना जारी करना
(vi) संसद को संदेश भेजना
(vii) न्यायाधीशों की नियुक्ति

(a) (i), (iii), (iv)
(b) (ii), (v), (vii)
(c) (iii), (vi), (vii)
(d) (ii), (iv), (vi)
(e) (ii), (iii), (vi)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

46. निम्न में से किस विषय पर राष्ट्रपति के लिए मंत्रिपरिषद से सलाह लेना आवश्यक नहीं है?

(a) राजदूतों की नियुक्ति
(b) विधेयकों पर स्वीकृति देना
(c) राज्यपाल द्वारा प्रेषित विधेयकों पर स्वीकृति
(d) लोक सभा भंग करना
(e) संविधान संशोधन विधेयक पर स्वीकृति देना

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

47. संविधान के अनुसार इनमें से राष्ट्रपति की विधायी शक्ति कौन-सी है?

(a) संसद का सत्र आहूत करना
(b) संसद का सत्रावसान करना
(c) संसद की बैठक स्थगित करना
(d) अध्यादेश जारी करना

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

48. निम्नांकित में से कौन-सी राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्तियां हैं?

1. बहुमत दल के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करना।
ii. संसद का अधिवेशन बुलाना।
iii. किसी विधेयक को आपत्तियों सहित संसद के पास वापस भेजना।
iv. मंत्रिपरिषद के सदस्यों की नियुक्ति।
v. राज्यपाल द्वारा भेजे गए विधेयक पर स्वीकृति देना।
vi. किसी विधेयक को रोककर रखना।
vii. किसी विषय से संबंधित जानकारी के लिए प्रधानमंत्री से कहना।
viii. किसी परामर्श पर मंत्रिपरिषद से पुनर्विचार हेतु कहना।

(a) i, ii, iv, vii
(b) ii, v, vi, viii
(c) i, iii, iv, viii
(d) ii, v, vii, viii
(e) iii, vi, vii, viii

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

49. जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश में बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा, तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी?

(a) अनुच्छेद 121
(b) अनुच्छेद 142
(c) अनुच्छेद 123
(d) अनुच्छेद 124

[I.A.S. (Pre) 2003 U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

50. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदत्त है?

(a) अनुच्छेद 360
(b) अनुच्छेद 123
(c) अनुच्छेद 200
(d) अनुच्छेद 356

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

51. राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरू होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है?

(a) 1 माह
(b) 6 सप्ताह
(c) 8 सप्ताह
(d) 6 माह

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

52. निम्नलिखित में से किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती हैं?

1. वित्त आयोग के अध्यक्ष
2. योजना आयोग के उपाध्यक्ष
3. संघ राज्यक्षेत्र का मुख्यमंत्री

नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 1994, U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

53. निम्नलिखित में से राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है?

(a) भारत का महान्यायवादी
(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) एक राज्य का राज्यपाल
(d) उपरोक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

54. निम्न में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?

(a) उपराष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

55. संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है-

(a) अनुच्छेद 160 में
(b) अनुच्छेद 162 में
(c) अनुच्छेद 165 में
(d) अनुच्छेद 310 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

56. भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं देता है-

(a) प्रधानमंत्री की नियुक्ति का
(b) राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का
(c) रक्षा बलों का सर्वोच्च कमांडर होने का
(d) देश के किसी भाग में आपातकालीन स्थिति लागू करने का

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

57. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 129
(b) अनुच्छेद 132
(c) अनुच्छेद 143
(d) अनुच्छेद 32

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

58. भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों के बारे में निम्नांकित में से कौन एक सही नहीं है?

(a) राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श को स्वीकार करना चाहिए
(b) आपातकालीन शक्तियां
(c) राज्यों में राष्ट्रपति शासन को आगे बढ़ाने की शक्ति
(d) राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श को स्वीकार अथवा अस्वीकार कर सकता है

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

59. संविधान के अनुसार, निम्नांकित में से क्या शब्दशः भारत के राष्ट्रपति की ‘शक्ति’ नहीं है?

(a) अध्यादेशों का प्रख्यापन
(b) उच्चतम न्यायालय से परामर्श करना
(c) संसद के सदनों को संदेश भेजना
(d) क्षमादान करना

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

60. भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह-

(a) क्षमादान करे
(b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए
(c) आपातकाल की घोषणा करे
(d) अध्यादेश जारी करे

[41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

61. राष्ट्रपति की क्षमा आदि की शक्ति एक-

(a) विधायी शक्ति है
(b) न्यायिक शक्ति है
(c) कार्यपालिका शक्ति है
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

62. राष्ट्रपति की ‘क्षमा प्रदान करने’ की शक्ति में क्या सम्मिलित नहीं है?

1. क्षमा
ii. लघुकरण
iii. परिहार
iv. विराम
v. प्रविलंबन
vi. रोक
vii. निरंतरता

(a) i
(b) ii, iii
(c) iv, v
(d) i, ii, iii, iv, v
(e) vi, vii

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

63. निम्नांकित में से किस प्रकार के प्राधिकार भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त हैं?

1. वास्तविक और लोकप्रिय
2. औपचारिक (स्टिट्यूलर) और विधिक
3. राजनीतिक और नाममात्र
4. संवैधानिक और नाममात्र

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) 2 और 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

64. भारतीय संविधान के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति का यह कर्तव्य है कि वे निम्नलिखित में से किसको किनको संसद के पटल पर रखवाए ?

1. संघ वित्त आयोग की सिफारिशों को
2. लोक लेखा समिति के प्रतिवेदन को
3. नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन को
4. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रतिवेदन को

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

65. निम्न में से कौन-सा संवैधानिक विशेषाधिकार राष्ट्रपति का नहीं है?

(a) साधारण बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना।
(b) वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना।
(c) लोक सभा को भंग करना।
(d) प्रधानमंत्री की नियुक्ति करना।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

66. निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है?

(a) राज्यपाल को
(b) मुख्यमंत्री को
(c) प्रधानमंत्री को
(d) राष्ट्रपति को

[U.P. P.C.S. (Pre) 2006]

 

67. संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?

(a) स्वयं राष्ट्रपति
(b) लोक सभा अध्यक्ष
(c) राज्य सभा के सभापति
(d) केंद्रीय मंत्रिमंडल

[M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

68. भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद किस राज्य से थे?

(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) दिल्ली
(d) उत्तर प्रदेश
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

69. दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) इनमें से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

70. भारत के चौथे राष्ट्रपति-

(a) श्री वी.वी. गिरि थे
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन थे
(c) डॉ. जाकिर हुसैन थे
(d) डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद थे

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

71. सर्वसम्मति से निर्वाचित भारत के राष्ट्रपति थे-

(a) एस. राधाकृष्णन
(b) वी. वी. गिरि
(c) एन. संजीव रेड्डी
(d) ज्ञानी जैल सिंह

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

72. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा निम्न कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 (राष्ट्रपति) सूची-II (अवधि)
A. फखरुद्दीन अली अहमद 1. 1969-1974
B. एन. संजीव रेड्डी 2. 1974-1977
C. डॉ. ज़ाकिर हुसैन 3. 1977-1982
D. वी.वी. गिरि 4. 1967-1969

कूट :

A, B, C, D
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

73. निम्न में से कौन राष्ट्रपति होने से पूर्व भारत के उपराष्ट्रपति पद पर आसीन नहीं रहा?

(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) आर. वेंकटरमन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

74. निम्नलिखित में से कौन-से भारतीय राष्ट्रपति लोक सभा अध्यक्ष भी रहे हैं?

(a) फखरुद्दीन अली अहमद
(b) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) नीलम संजीव रेड्डी

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

75. निम्नलिखित भारत के राष्ट्रपतियों में कौन ‘दार्शनिक-राजा’ अथवा ‘दार्शनिक-शासक’ के रूप में जाना जाता है?

(a) डॉ. राधाकृष्णन
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) डॉ. अब्दुल कलाम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

76. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन ट्रेड यूनियन आंदोलन से संबद्ध रहा है?

(a) वी.वी. गिरि
(b) एन. संजीव रेड्डी
(c) के. आर. नारायणन
(d) ज़ाकिर हुसैन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

77. भारत के किस राष्ट्रपति को ‘मिसाइल मैन’ की संज्ञा दी जाती है?

(a) डॉ. राधाकृष्णन
(b) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(c) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A (Pre) 2007]

 

78. भारत के निम्न मुख्य न्यायाधीशों में से किस एक ने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था?

(a) जस्टिस एम. सी. महाजन
(b) जस्टिस एम. हिदायतुल्ला
(c) जस्टिस पी. एन. भगवती
(d) जस्टिस बी. के. मुखर्जी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003, 2004] 

 

79. निम्न में से कौन असंगत हैं?

(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) राधाकृष्णन
(c) जाकिर हुसैन
(d) जवाहरलाल नेहरू

[M.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

80. श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम क्या है?

(a) 10वां
(b) 11वां
(c) 12वां
(d) 13वां

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008, U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

81. भारत के पूर्व राष्ट्रपतियों में निम्नलिखित में से कौन बिहार का राज्यपाल रह चुका था?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) वी.वी. गिरि

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

82. निम्न में से कौन-से राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय में उपस्थित हुए थे, जब सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रपति के निर्वाचन विवाद की सुनवाई कर रहा था?

(a) डॉ. जाकिर हुसैन
(b) वी.वी. गिरि
(c) फखरुद्दीन अली अहमद
(d) नीलम संजीव रेड्डी
(e) ज्ञानी जैल सिंह

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

83. राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था-

(a) एडवर्ड स्टोन द्वारा
(b) ली कोरबसियर द्वारा
(c) एडविन ल्यूटियंस द्वारा
(d) तरुण दत्त द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.