राजभाषा – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य की राजभाषा या भाषाएं अपनाने की प्रक्रिया है?

(a) 343
(b) 344
(c) 345
(d) 346

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

2. भारतीय संविधान में भारत की आधिकारिक भाषा से जुड़े प्रावधानों में संसद संशोधन कर सकती है-

(a) अपने सदस्यों के साधारण बहुमत द्वारा
(b) 2/3 बहुमत द्वारा
(c) 3/4 बहुमत द्वारा
(d) अपने 1/3 सदस्यों के समर्थन द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018 U.P. P.C.S. (Mains) 2005]

3. निम्नलिखित में से भारत के संविधान में उल्लिखित भाषाओं के बारे में क्या सही है?

(a) राज्य भाषायी अल्पसंख्यकों को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के माध्यम के रूप में उनकी मातृभाषा चुनने के लिए बाध्य कर सकता है।
(b) अंगिका अब संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित है।
(c) हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा है।
(d) बोडो संविधान की आठवीं अनुसूची में स्वीकृत भाषा है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

4. संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा ?

(a) अनुच्छेद 349
(b) अनुच्छेद 350
(c) अनुच्छेद 350-क
(d) अनुच्छेद 351

[I.A.S. (Pre) 2001 U.P. P.C.S. (Pre) 2002, 2003 U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 344 के तहत प्रथम ‘राजकीय भाषा आयोग’ का गठन हुआ था-

(a) 1950 में के.एम. मुंशी की अध्यक्षता में
(b) 1955 में बी.जी. खेर की अध्यक्षता में
(c) 1960 में एम.सी. छागला की अध्यक्षता में
(d) 1965 में हुमायूं कबीर की अध्यक्षता में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

6. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कौन-सी भाषा वर्ष 2003 में जोड़ी गई?

(a) कोंकणी
(b) सिंधी
(c) मणिपुरी
(d) संथाली

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

7. निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक के अंतर्गत, भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में चार भाषाएं जोड़ी गई, जिससे उनकी संख्या बढ़कर 22 हो गई?

(a) संविधान (90वां संशोधन) अधिनियम
(b) संविधान (91वां संशोधन) अधिनियम
(c) संविधान (92वां संशोधन) अधिनियम
(d) संविधान (93वां संशोधन) अधिनियम

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं सूची में नहीं है?

(a) उर्दू
(b) नेपाली
(c) कोंकणी
(d) भोजपुरी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

9. संविधान की आठवीं अनुसूची में संवैधानिक संशोधन द्वारा निम्न में से कौन-सी भाषा जोड़ी गई है?

(a) संस्कृत
(b) सिंधी
(c) पंजाबी
(d) कोंकणी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

10. निम्नलिखित में से किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है?

(a) बिहार ने
(b) छत्तीसगढ़ ने
(c) उत्तर प्रदेश ने
(d) उत्तराखंड ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

11. संविधान की VIII सूची में सम्मिलित भाषाओं में, निम्नांकित में से कौन सी भाषा बोलने वाले सर्वाधिक हैं?

(a) बंगाली
(b) गुजराती
(c) मराठी
(d) तेलुगू

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

12. निम्नलिखित भारतीय भाषाओं को, मातृभाषा के रूप में प्रयोग करने वालों का, कौन-सा सही अवरोही क्रम है?

  1.  बंगाली
  2.  मराठ
  3. तमिल 
  4. तेलुगू

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:

कूट :

(a) 1, 4, 3, 2
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 2, 1, 3

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

13. निम्नलिखित में कौन-सी भाषा बलूचिस्तान की है, किंतु भाषाशास्त्रीय दृष्टि से द्रविड़ परिवार की है?

(a) ब्राहुई
(b) कुई
(c) परजी मि.
(d) पॅगो

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

14. निम्नलिखित भाषाओं पर विचार कीजिए-

  1.  गुजराती
  2.  कन्नड़
  3. तेलुगू

उपर्युक्त में से किसको किनको सरकार ने ‘श्रेण्य (क्लासिकी) भाषा/ भाषाएं’ घोषित किया है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.