1. निम्नलिखित अधिकारियों पर विचार कीजिए-
(1) मंत्रिमंडल सचिव
(2) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(3) संघीय मंत्रिमंडल सदस्य
(4) भारत के मुख्य न्यायाधीश
अग्रता-क्रम में इनका सही अनुक्रम है-
(a) 3, 4, 2, 1
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 4, 1, 2
[I.A.S. (Pre) 2000]
उत्तर- (c) 4, 3, 2, 1
- दिए गए अधिकारियों का अग्रता क्रम इस प्रकार है- भारत के मुख्य न्यायाधीश, संघीय मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्य निर्वाचन आयुक्त और मंत्रिमंडल सचिव।
|
2. भारत सरकार की प्रथमता सारणी में भारत के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर कौन आता/आते हैं?
(a) भारत का महान्यायवादी
(b) भूतपूर्व राष्ट्रपति
(c) चीफ ऑफ स्टाफ्स
(d) लोक सभा का अध्यक्ष
[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]
उत्तर-(b) भूतपूर्व राष्ट्रपति
- भारत के मुख्य न्यायाधीश से ऊपर वरीयता क्रम क्रमशः इस प्रकार है- (1) राष्ट्रपति, (2) उपराष्ट्रपति, (3) प्रधानमंत्री, (4) राज्यों के राज्यपाल (अपने राज्य में), (5) भूतपूर्व राष्ट्रपति तथा (5 क) उपप्रधानमंत्री।
- भारत का मुख्य न्यायाधीश एवं लोक सभा अध्यक्ष वरीयता क्रम में समकक्ष (क्रमांक 6 पर) हैं।
|
3. भारत के वरीयता क्रम में निम्नलिखित में से कौन पहले आता है?
(a) UPSC का अध्यक्ष
(b) मुख्य चुनाव आयुक्त
(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(d) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
[65th B.P.S.C. (Pre) 2019]
उत्तर-(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक
- वरीयता अनुक्रम (Table of Precedence) विभिन्न पदाधिकारियों के रैंक एवं ऑर्डर से संबंधित है।
- इस संबंध में वर्तमान अधिसूचना 26 जुलाई, 1979 को जारी की गई थी, जिसके अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को वरीयता क्रम में एक समान (9 क) रखा गया है, जबकि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत 14वें स्थान पर, जबकि उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के बाहर 17वें स्थान पर रखा गया है।
- अतः विकल्प (e) सही उत्तर है।
|
4. भारत सरकार में सबसे ऊंचे पद का सिविलियन अधिकारी कौन है?
(a) गृह सचिव
(b) रक्षा सचिव
(c) मंत्रिमंडल सचिव
(d) दिल्ली का उपराज्यपाल
[M.P.P.C.S. (Pre) 1998]
उत्तर-(c) मंत्रिमंडल सचिव
- भारत सरकार में सबसे ऊंचे पद का सिविलियन अधिकारी मंत्रिमंडल सचिव होता है।
- वह मंत्रिमंडल सचिवालय का प्रमुख है।
- वह देश का वरिष्ठतम लोक सेवक होता है।
|