केंद्रीय मंत्रिपरिषद – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए –

1. संघ की कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री में निहित है।
2. प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
3. प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद के प्रधान होते हैं।
4. यह आवश्यक नहीं कि नियुक्ति के समय प्रधानमंत्री संसद के किसी सदन का सदस्य हो।

कूट :

(a) मात्र 1, 2 और 4 सही हैं।
(c) मात्र 2, 3 और 4 सही है।
(b) मात्र 1, 2 और 3 सही हैं।
(d) मात्र 1, 3 और 4 सही हैं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

2. भारत के प्रधानमंत्री के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है?

(a) प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का नाममात्र का नेता है।
(b) वह संसद के प्रति उत्तरदायी नहीं है।
(c) वह अपने मंत्रियों में से किसी को बर्खास्त नहीं कर सकता है।
(d) प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का वास्तविक नेता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

3. भारत का प्रधानमंत्री होता है।

(a) निर्वाचित
(b) चयनित
(c) मनोनीत
(d) नियुक्त
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

4. भारत का प्रधानमंत्री मुख्य है-

(a) राज्य सरकार का
(b) केंद्रीय सरकार का
(c) राज्य तथा केंद्रीय सरकार दोनों का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 78 में प्रावधान है दायित्वों का-

(a) लोक सभा अध्यक्ष के
(b) राज्य सभा के सभापति के
(c) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के
(d) प्रधानमंत्री के

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

6. कैबिनेट का तात्पर्य है?

(a) शासन के सभी मंत्रीगण
(b) कैबिनेट स्तर के मंत्री
(c) अपने सचिवों के साथ कैबिनेट स्तर के मंत्री
(d) राज्य मंत्रीगण

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

7. संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है और वह-

(a) अनुच्छेद 352 में
(b) अनुच्छेद 74 में
(c) अनुच्छेद 356 में
(d) अनुच्छेद 76 में

[41ist B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

8. संघ सरकार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. एन. गोपालास्वामी आयंगर समिति ने सुझाव दिया था कि किसी मंत्री और किसी सचिव को प्रशासनिक सुधार करने और उसे बढ़ावा देने के लिए पूर्णतः नामित किया जाना चाहिए।
2. प्रशासनिक सुधार आयोग, 1966 की संस्तुति के आधार पर वर्ष 1970 में कार्मिक विभाग का गठन किया गया और इसे प्रधानमंत्री के प्रभार के अधीन रखा गया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

9. संघ सरकार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. कैबिनेट सचिव की सलाह पर प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों का सृजन किया जाता है।
2. हर एक मंत्रालय को प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसी मंत्री को प्रदान किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

10. संसदीय शासन में वास्तविक / कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?

(a) संसद
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) नौकरशाही

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

11. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. राष्ट्रपति, भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आवंटन के लिए नियम बनाएगा।
2. भारत सरकार की समस्त कार्यपालक कार्रवाइयां प्रधानमंत्री के नाम से की हुई कही जाएंगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

12. यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं, तो-

(a) वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे
(b) वे निम्न सदन में बजट पर नहीं बोल सकेंगे
(c) वे केवल उच्च सदन में ही वक्तव्य दे सकते हैं
(d) उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद छः माह के अंदर निम्न सदन का सदस्य बनना पड़ेगा

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

13. भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन-सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है?

(a) अनुच्छेद 70
(b) अनुच्छेद 72
(c) अनुच्छेद 74
(d) अनुच्छेद 75

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

14. आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं –

(a) संसद का सदस्य नहीं
(b) लोक सभा का सदस्य
(c) राज्य सभा का सदस्य
(d) दोनों सदनों का सदस्य

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

15. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय-

(a) जरूरी नहीं है कि वह संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्यक रूप से सदस्य हो, परंतु उसे छः माह के अंदर आवश्यक रूप से दोनों में से एक सदन का सदस्य हो जाना चाहिए।
(b) जरूरी नहीं है कि वह संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्यक रूप से सदस्य हो, परंतु उसे छः माह के अंदर लोक सभा का सदस्य हो जाना चाहिए।
(c) संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्यक रूप से सदस्य होना चाहिए।
(d) आवश्यक रूप से लोक सभा का सदस्य होना चाहिए।

[I.A.S (Pre) 2012]

 

16. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

17. प्रधानमंत्री को-

(a) लोक सभा के द्वारा चुना जाता है।
(b) संसद के द्वारा चुना जाता है।
(c) राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(d) लोक सभा में बहुमत प्राप्त पार्टी द्वारा नामित किया जाता है।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

18. अग्रलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सही है?

भारत का प्रधानमंत्री-

(a) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों में से अपने मंत्रियों का चयन करने के लिए स्वतंत्र है।
(b) इस विषय में भारत के राष्ट्रपति के साथ उचित परामर्श करके अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों का चयन कर सकता है।
(c) अपने मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में काम करने के लिए व्यक्तियों का चयन करने में पूर्णतः स्वविवेक का प्रयोग करता है।
(d) अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों का चयन करने में सीमित शक्तियां रखता है, क्योंकि स्वविवेक प्रयोग की शक्तियां भारत के राष्ट्रपति में निहित हैं।

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

19. जो व्यक्ति संसद का सदस्य नहीं है, केंद्रीय मंत्री रह सकता है-

(a) एक वर्ष
(b) छः माह
(c) तीन माह
(d) एक माह

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993 U.P. P.C.S. (Mains) 2015]

 

20. भारत में वह मंत्री जो संसद के सदनों में से किसी सदन का भी सदस्य नहीं है उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है-

(a) छः माह बाद
(b) एक वर्ष बाद
(c) दो वर्ष बाद
(d) तीन वर्ष बाद

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

21. भारत की संसद के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) संविधान में एक संसदीय प्रणाली की सरकार का प्रावधान है
(b) संसद का सर्वप्रमुख कार्य है मंत्रिमंडल का प्रावधान करना
(c) मंत्रिमंडल की सदस्यता निम्न सदन तक सीमित है
(d) मंत्रिमंडल को लोकप्रिय सदन में बहुमत का विश्वास प्राप्त रहना चाहिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

22. भारत का प्रधानमंत्री किसके प्रति जवाबदेह है?

(a) मंत्रिमंडल
(b) राष्ट्रपति
(c) लोक सभा
(d) राज्य सभा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

23. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है –

1. लोक सभा के प्रति
2. एक संवैधानिक बाध्यता के अंतर्गत
3. अनुच्छेद 75(3) के अनुसार
4. अनुच्छेद 74(3) के अनुसार

उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) 1 और 2 केवल
(b) 1, 2 और 3 केवल
(c) 1, 3 और 4 केवल
(d) 1, 2, 3 और 4

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

24. संधीय मंत्रिपरिषद के मंत्री सामूहिक रूप से उत्तरदायी होते हैं-

(a) प्रधानमंत्री के प्रति
(b) राष्ट्रपति के प्रति
(c) संसद के प्रति
(d) केवल लोक सभा के प्रति

[41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

25. कथन (A): भारत संघ में मंत्रिपरिषद संयुक्त रूप से लोक सभा और राज्य सभा, दोनों के प्रति उत्तरदायी है।
      कारण (R): लोक सभा और राज्य सभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनने के लिए पात्रता रखते हैं।

(a) कथन और कारण दोनों सही हैं और कथन, कारण का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन और कारण दोनों सही हैं, किंतु कथन, कारण का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन सही है, पर कारण गलत है।
(d) कथन गलत है, पर कारण सही है।

[I.A.S. (Pre) 2007, U.P. B.E.O. (Pre) 2019, U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

26. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. केंद्र में मंत्रिपरिषद संसद के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी।
2. संघीय मंत्री भारत के राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करेंगे।
3. विधि-निर्माण हेतु प्रस्ताव के बारे में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को सूचित करेगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

27. निम्नलिखित में से किसका भारत के संविधान में तो स्पष्ट उल्लेख नहीं है, पर परिपाटी के रूप में पालन किया जाता है?

(a) वित्त मंत्री को निम्न सदन का सदस्य होना चाहिए
(b) प्रधानमंत्री यदि निम्न सदन में बहुमत खो दे तो उसे त्याग-पत्र दे देना चाहिए
(c) मंत्रिपरिषद में भारत के सभी भागों का प्रतिनिधित्व हो
(d) अपनी पदावधि की समाप्ति से पूर्व ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के एक साथ पदत्याग करने पर संसद के निम्न सदन का अध्यक्ष राष्ट्रपति के कृत्यों का वहन करे

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

28. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका ……… के अधीन रहकर कार्य करती है।

(a) न्यायपालिका
(b) विधायिका
(c) चुनाव आयोग
(d) संघ लोक सेवा आयोग

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?

(a) अविश्वास प्रस्ताव
(b) भर्त्सना प्रस्ताव
(c) स्थगन प्रस्ताव
(d) विश्वास प्रस्ताव

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006, U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

30. अपना त्याग-पत्र देने के बाद भारत में एक मंत्री को अपने त्याग-पत्र के विषय में लोक सभा में व्यक्तिगत वक्तव्य देने के लिए किसकी अनुमति की आवश्यकता होती है?

(a) प्रधानमंत्री
(b) स्पीकर
(c) राष्ट्रपति
(d) सर्वोच्च न्यायालय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

31. मंत्रिपरिषद के विरुद्ध ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाने के लिए लोक सभा के सदस्यों की संख्या होनी चाहिए-

(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 60

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009, U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

32. भारत में अविश्वास प्रस्ताव के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है।
2. अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुरःस्थापित किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

33. केंद्रीय मंत्रिपरिषद के त्याग-पत्र देने के उपरांत निम्नांकित में से कौन-सी एक सही स्थिति नहीं है?

(a) राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा।
(b) राष्ट्रपति वैकल्पिक व्यवस्था बनने तक, उन्हें बने रहने के लिए कहेंगे।
(c) वैकल्पिक व्यवस्था से अभिप्राय है कि यथासंभव शीघ्र नई सरकार के गठन हेतु आम चुनाव कराया जाए।
(d) अपदस्थ मंत्रिपरिषद अपने पद पर नई सरकार बनने तक अपने पदभार का निर्वाह करेगी।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

34. प्रदेश का कौन-सा नेता नेहरू की कैबिनेट में पहले गृह मंत्री तथा बाद में रक्षा मंत्री बना?

(a) प्रकाश चंद्र सेठी
(b) रवि शंकर शुक्ला
(c) कैलाश नाथ काटजू
(d) द्वारका नाथ मिश्रा

[M.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

35. स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री थे-

(a) श्री गुलजारीलाल नंदा
(b) श्री जॉन मथाई
(c) श्री आर.के. षणमुखम चेट्टी
(d) श्रीमती सरोजिनी नायडू

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

36. भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?

(a) के.एम. मुंशी
(b) एस.पी. मुखर्जी
(c) बलदेव सिंह
(d) बी.आर. अम्बेडकर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

37. निम्नलिखित में से किसका/किन लोगों का स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल (1947) का पोर्टफोलियो उनके अंतरिम सरकार (1946) के पोर्टफोलियो से भिन्न था?

(i) जगजीवन राम
(ii) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(iii) सी.एच. भाभा
(iv) सरदार बलदेव सिंह

(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (iii) एवं (iv)
(c) केवल (1) एवं (iii)
(d) केवल (iii)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

38. भारत के 12 वें प्रधानमंत्री थे-

(a) चन्द्रशेखर
(b) देवेगौड़ा
(c) आई.के. गुजराल
(d) ए.बी. वाजपेयी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

39. प्रधानमंत्रियों को उनके कार्यकाल के साथ सुमेलित कीजिए।

i. देवेगौड़ा A. 1998-2004
ii. चंद्रशेखर B. 1989-90
iii. अटल बिहारी वाजपेयी C. 1990-91
iv. इंद्र कुमार गुजराल D. 1996-97
v. विश्वनाथ प्रताप सिंह E. 1997-98

कूट :

A, B, C, D, E
(a) i, ii, iii, iv, v
(b) v, iv, iii, ii, i
(c) iii, i, ii, v, iv
(d) iii, v, ii, i, iv
(e) ii, i, iii, v, iv

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

40. निम्नलिखित में से कौन एक से अधिक बार प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं?

(1) जवाहरलाल नेहरू
(2) इंदिरा गांधी
(3) गुलजारी लाल नंदा
(4) अटल बिहारी वाजपेयी

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) उपर्युक्त सभी

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

41. निम्नलिखित में से किन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में भारत के प्रधानमंत्री का पद एक बार से अधिक समयांतर के बाद, सुशोभित किया?

1. जवाहरलाल नेहरू
2. लाल बहादुर शास्त्री
3. गुलजारी लाल नंदा
4. इंदिरा गांधी
5. अटल बिहारी वाजपेयी

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

कूटः

(a) 1, 2 एवं 3 केवल
(b) 1,3 एवं 4 केवल
(c) 3, 4 एवं 5 केवल
(d) 1, 2, 4 एवं 5 केवल

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

42. भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश के बाहर हुई?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) मोरारजी देसाई
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) चरण सिंह

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

43. निम्नलिखित राज्यों एवं उनके संबंधित मुख्यमंत्रियों का मिलान करें, जो भारत के प्रधानमंत्री बने।

I II
A. पी.वी. नरसिम्हा राव i. अविभाजित उत्तर प्रदेश
B. मोरारजी देसाई ii. अविभाजित आंध्र प्रदेश
C. एच.डी. देवेगौड़ा iii. गुजरात
D. चरण सिंह iv. कर्नाटक
E. नरेंद्र मोदी v. बम्बई

कूट :

A, B, C, D, E
(a) iv, v, ii, i, iii
(b) iv, ii, v, i, iii
(c) ii, i, iv, v, iii
(d) ii, v, iv, i, iii

[M.P.P.C.S (Pre) 2020]

 

44. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रधानमंत्री बनने से पूर्व किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं रहे थे?

(a) एच.डी. देवेगौड़ा
(b) पी.वी. नरसिम्हा राव
(c) चंद्रशेखर
(d) मोरारजी देसाई

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

45. निम्नलिखित में से कौन अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में लोक सभा के सदस्य थे?

(a) देवगौड़ा
(b) आई.के.गुजराल
(c) चंद्रशेखर
(d) डॉ. मनमोहन सिंह

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

46. भारत के प्रधानमंत्रियों में से कौन अपने कार्यकाल में संसद में कभी भी उपस्थित नहीं हुआ?

(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) वी.पी. सिंह
(c) चंद्रशेखर
(d) चौधरी चरण सिंह

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

47. निम्नलिखित में से कौन, भारत के संघीय वित्त मंत्री रहे हैं?

1. वी. पी. सिंह
2. आर. वेंकटरमण
3. वाई. बी. चव्हाण
4. प्रणब मुखर्जी

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

48. उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गई, प्रधानमंत्री-

(a) राजीव गांधी द्वारा
(b) विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा
(c) नरसिम्हा राव द्वारा
(d) अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

49. मनमोहन सिंह के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) भारत के पूर्व वित्त मंत्री
(b) भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर
(c) वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के पूर्व प्रतिनिधि

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

50. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह –

(a) पंजाब से लोक सभा के सदस्य हैं।
(b) पंजाब से राज्य सभा के सदस्य हैं।
(c) राजस्थान से राज्य सभा के सदस्य हैं।
(d) असम से राज्य सभा के सदस्य हैं।

[M.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

51. निम्न वाक्यों का अध्ययन कीजिए-

कथन: मंत्री नीति बनाते हैं और लोक सेवक उनका क्रियान्वयन करते हैं।
कारण : संसदीय प्रणाली में ‘मंत्रियों का उत्तरदायित्व’ का सिद्धांत कार्य करता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

(a) कथन और कारण दोनों सही हैं और कथन, कारण का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन और कारण दोनों सही हैं, किंतु कथन, कारण का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन सही है, पर कारण गलत है।
(d) कथन गलत है, पर कारण सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

52. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कथन (A): किसी व्यक्ति को उप प्रधानमंत्री कहना केवल राजनीतिक निर्णय है।
कारण (R): वह उसे प्रधानमंत्री का कोई अधिकार प्रदान नहीं करता है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

53. उपप्रधानमंत्री पद का सृजन-

(a) मूल संविधान के अंतर्गत हुआ था।
(b) संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ।
(c) 44वें संशोधन के द्वारा हुआ।
(d) 85वें संशोधन के द्वारा हुआ।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

54. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री में निहित है।
2. प्रधानमंत्री, सिविल सेवा बोर्ड का पदेन अध्यक्ष होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

55. केंद्रीय सरकार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

1. भारत के संविधान में उपबंध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रूप से केवल लोक सभा के ही आसीन सदस्य होंगे।
2. केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मंत्रालय के निदेशाधीन कार्य करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

56. कैबिनेट समितियों से संबंधित निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चुनिए-

कथन I : संविधान में कैबिनेट समितियों का उल्लेख नहीं
कथन II : कैबिनेट समितियां प्रधानमंत्री द्वारा समय की जरूरत एवं परिस्थिति की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए गठित की जाती हैं।
कथन III : यदि प्रधानमंत्री समिति के सदस्य हो, तो यह आवश्यक नहीं
कथन IV: संसदीय मामलों की समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं।

(a) सभी कथन सही हैं।
(b) कथन I, II एवं III सही हैं, लेकिन कथन IV गलत है।
(c) कथन II, III एवं IV सही हैं, लेकिन कथन I गलत है।
(d) कथन I एवं II सही हैं, लेकिन कथन III एवं IV गलत हैं।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

57. केंद्र सरकार में उच्चतम नागरिक सेवा अधिकारी कौन है?

(a) भारत का महान्यायवादी
(b) मंत्रिमंडल सचिव
(c) गृह सचिव
(d) वित्त सचिव
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

58. निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से कौन-सा एक, बताता है कि मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या, प्रधानमंत्री को सम्मिलित करते हुए लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या के पंद्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी?

(a) 90वां
(b) 91वां
(c) 92वां
(d) 93वां

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

59. केंद्रीय सरकार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. 15 अगस्त, 1947 को केंद्र में मंत्रालयों की संख्या 18 थी।
2. वर्तमान में केंद्र में मंत्रालयों की संख्या 36 है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

60. निम्नलिखित में से कौन-सा आधिकारिक दस्तावेज भारत से संबंधित है?

(a) हरितपत्र
(b) श्वेत पत्र
(c) पीत पुस्तिका
(d) नीली पुस्तिका

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

61 संघीय मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?

(a) गोपालस्वामी आयंगर
(b) के.एम. मुंशी
(c) टी.टी. कृष्णामाचारी
(d) बी.सी. रॉय

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

62. निम्नलिखित में से कौन-सा/से मंत्रिमंडल सचिवालय का/के कार्य है/हैं?

1. मंत्रिमंडल बैठकों के लिए कार्यसूची तैयार करना
2. मंत्रिमंडल समितियों के लिए सचिवालयी सहायता
3. मंत्रालयों को वित्तीय संसाधनों का आवंटन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

63. “कौन्सिल ऑफ साइन्टिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च” का अध्यक्ष कौन है?

(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) यूनियन मिनिस्टर ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

64. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है?

(a) गृह मंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) उपराष्ट्रपति

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

65. स्वतंत्र भारत में प्रथम बार संसदीय सचिव का पद किस वर्ष सृजित किया गया?

(a) 1951
(b) 1952
(c) 1957
(d) 1962

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

66. निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है?

(a) जे. एल. नेहरू  –  शांति वन
(b) एल. बी. शास्त्री  –  विजय घाट
(c) इंदिरा गांधी  –  शक्ति स्थल
(d) राजीव गांधी  –  कर्म भूमि

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

67. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया ?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) इंदिरा गांधी

[M.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.