योजना आयोग/नीति आयोग – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. योजना आयोग का अंत किस प्रधानमंत्री ने किया?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) मोरारजी देसाई
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) आई.के. गुजराल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

2. भारत में नीति आयोग की स्थापना जनवरी, 2015 में की गई

(a) राष्ट्रपति के द्वारा जारी अध्यादेश से
(b) संसद के एक अधिनियम से
(c) संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा पारित एक विशिष्ट प्रस्ताव से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

3. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?

(a) राजीव कुमार
(b) अमिताभ कांत
(c) अरविंद पनगड़िया
(d) राव इंद्रजीत सिंह

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

4. योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी?

(a) 10 मार्च, 1950
(b) 15 मार्च, 1950
(c) 16 मार्च, 1951
(d) 20 मार्च, 1950

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

5. योजना आयोग की स्थापना की गई-

(a) राष्ट्रपति के द्वारा अध्यादेश जारी करके
(b) संसद द्वारा एक कानून बनाकर
(c) संघीय मंत्रिमंडल द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

6. निम्नलिखित में कौन एक संविधानेत्तर संस्था है?

(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) निर्वाचन आयोग
(d) नीति आयोग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

7. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है?

(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) राज्य लोक सेवा आयोग
(c) क्त्ति आयोग
(d) योजना आयोग

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

8. निम्न में से कौन संविधानेत्तर संस्था है?

(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) योजना आयोग
(d) चुनाव आयोग

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005, U.P.P.C.S. (Mains) 2008, 2010]

 

9. निम्नलिखित में से किस निकाय/किन निकायों का संविधान में उल्लेख नहीं है?

1. राष्ट्रीय विकास परिषद्
2. योजना आयोग
3. क्षेत्रीय परिषदें

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

10. भारत के योजना आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

(a) एम. विश्वेश्वरैया
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) पी.सी. महालनोबिस
(d) जॉन मथाई

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

11. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) वित्त मंत्री
(d) रिजर्व बैंक का गवर्नर

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006 M.P.P.C.S. (Pre) 2004]

 

12. नीति आयोग के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) इसका गठन योजना आयोग के स्थान पर किया गया
(b) इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है
(c) इसका गठन जनवरी, 2015 में किया गया था
(d) यह सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर आधारित है

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

13. इनमें से कौन ‘नीति आयोग’ से संबंधित है?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) कौशिक बसु
(c) अमर्त्य सेन
(d) पी. चिदंबरम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

14. योजना आयोग का उपाध्यक्ष किसके समकक्ष होता है?

(a) उपराष्ट्रपति
(b) राज्य मंत्री
(c) कैबिनेट मंत्री
(d) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

15. भारत में इनमें से कौन योजना आयोग का उपाध्यक्ष नहीं रहा है?

(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) पी. चिदम्बरम
(d) मोंटेक एस. अहलूवालिया

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

16. नीचे दिए हुए दो वक्तव्यों में से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है:

कथन (A): “योजना आयोग को आर्थिक मंत्रिमंडल परिभाषित किया गया है”, केवल संघ हेतु नहीं अपितु राज्यों हेतु भी।
कारण (R) : यह राष्ट्रीय संसाधनों के संतुलित उपयोग हेतु पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करता है।

उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

कूट :

(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, एवं (R) स्पष्टीकरण है (A) का।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, परंतु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

17. वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय का प्रस्ताव किसने दिया था?

(a) डी.डी. बसु
(b) भालचंद्र गोस्वामी
(c) एम.वी. माथुर
(d) आशुतोष पाण्डेय

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

18. भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद कब गठित की गई थी?

(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 2 अक्टूबर, 1950 को
(c) 6 अगस्त, 1951 को
(d) 6 अगस्त, 1952 को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

19. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) भारतीय योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
(b) भारत में नियोजन के लिए सर्वोच्च निर्णयन संस्था योजना आयोग है।
(c) योजना आयोग का सचिव राष्ट्रीय विकास परिषद का सचिव भी होता है।
(d) भारत का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय विकास परिषद की अध्यक्षता करता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

20. राष्ट्रीय विकास परिषद-

1. राष्ट्रीय योजना की उन्नति पर चर्चा करती है।
2. राष्ट्रीय योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति के उपाय सुझाती है।
3. राष्ट्रीय योजना निर्माण हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करती है।
4. योजना में धन आवंटन सुझाती है।

नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) 1, 2 तथा 3
(b) 2, 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 4
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010, U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

21. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद की रचना करते हैं?

1. प्रधानमंत्री
2. अध्यक्ष, वित्त आयोग
3. संघीय मंत्रिमंडल के मंत्रिगण
4. राज्यों के मुख्यमंत्री

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

22. राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य संबंध है-

(a) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से
(b) ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से
(c) विकास परियोजनाओं के निर्माण से
(d) केंद्र तथा राज्य के वित्तीय संबंधों से

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

23. राष्ट्रीय विकास परिषद के सचिव के रूप में भूमिका कौन निभाता है?

(a) सचिव, वित्त मंत्रालय
(b) सचिव, योजना मंत्रालय
(c) सचिव, योजना आयोग
(d) सचिव, वित्त आयोग

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

24. निम्नलिखित में से कौन योजना आयोग तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्ता का कार्य करता है?

(a) राष्ट्रीय एकीकरण परिषद
(b) वित्त आयोग
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

25. राष्ट्रीय विकास परिषद की अध्यक्षता कौन करता है?

(a) भारत के योजना आयोग का उपाध्यक्ष
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) भारत का वित्त मंत्री
(d) भारत का उपराष्ट्रपति

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.