कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबंध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारतीय संविधान का भाग 16 (अनुच्छेद 330 से 342 तक) संबंधित है-

(a) प्रशासनिक अधिकरणों से
(b) अखिल भारतीय सेवाओं से
(c) वित्त आयोग से
(d) लोक सभा में अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण तथा आंग्ल-भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व से

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

2. भारत के संविधान में लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए व्यवस्था की गई है-

(a) अनुच्छेद 330 में
(b) अनुच्छेद 331 में
(c) अनुच्छेद 332 में
(d) अनुच्छेद 333 में

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

3. किसी जाति तथा जनजाति को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति घोषित करने हेतु, शक्ति संपन्न सांविधानिक प्राधिकारी है-

(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) समाज कल्याण मंत्री
(d) अनु.जा./अनु.जनजाति आयोग का अध्यक्ष

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016, U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

4. इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की सूचियां प्रत्येक राज्य के लिए उस राज्य के राज्यपाल से परामर्श के पश्चात राष्ट्रपति द्वारा सन् 1950 में जारी आदेश द्वारा बनाई गई हैं।
(b) इस सूची में संशोधन केवल संसद अधिनियम बनाकर कर सकती है।
(c) अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की सूचियां संबंधित राज्य सरकारों द्वारा बनाई और संशोधित की जाती हैं।
(d) कोई जनजाति, राज्य के केवल एक भाग के लिए अनुसूचित जनजाति घोषित की जा सकती है।

[M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

5. अनुसूचित जनजाति का दर्जा-

(a) हिंदुओं तक सीमित है।
(b) धर्मनिष्ठा से तटस्थ है।
(c) हिंदुओं एवं ईसाइयों तक सीमित है।
(d) हिंदू एवं मुस्लिमों तक सीमित है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

6. 14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरांत अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है?

(a) 607
(b) 1206
(c) 1410
(d) 1500

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

7. निम्न में किस प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति हैं?

(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

8. निम्न में से किसमें किनमें किसी भी जाति के लिए आरक्षण नहीं है?

(a) राज्य सभा
(b) जम्मू एवं कश्मीर विधानमंडल
(c) राज्य विधान परिषदें
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

9. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?

(a) 338 और 338A
(b) 337
(c) 334
(d) 339

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005, U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

10. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा पृथक अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन किया गया है?

(a) 337
(b) 338
(c) 338-क
(d) 340

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

11. निम्नलिखित में से कौन संवैधानिक निकाय है/हैं?

(i) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(ii) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(iii) राष्ट्रीय जांच एजेंसी
(iv) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

(a) (i), (ii), (iv)
(b) (i), (ii), (iii)
(c) केवल (ii)
(d) केवल (iii)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य विधानसभा में आंग्ल- भारतीयों के प्रतिनिधित्व से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 334
(b) अनुच्छेद 332
(c) अनुच्छेद 335
(d) अनुच्छेद 333

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

13. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित करें और नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन करें-

सूची-1 (मानवाधिकार प्रलेख) सूची-11 (वर्ष)
A. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम i. 1992
B. बाल मजदूर (निषेध एवं नियामक) अधिनियम ii. 1995
C. निःशक्तजन (समान अधिकारिता, अधिकार संरक्षण एवं पूर्ण सहभागिता) अधिनियम iii. 1986
D. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम iv. 1993

कूट :

A, B, C, D
(a) ii, i, iii, iv
(b) iv, iii, ii, i
(c) iii, i, iv, iv
(d) iii, i, iv, ii

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

14. पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति कौन थे?

(a) जगजीवन राम
(b) काका साहेब कालेलकर
(c) बी.डी. शर्मा
(d) बी. आर. अंबेडकर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.