संविधान का स्रोत – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है-

(a) इटली के संविधान से
(b) कनाडा के संविधान से
(c) फ्रांस के संविधान से
(d) यू.एस.ए. के संविधान से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

2. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) संविधान
(c) संसद
(d) धर्म

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001, U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

3. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण (Judicial Review) की संकल्पना निम्नांकित देश के संविधान से ली गई है-

(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) यू.एस.एस.आर.
(d) ऑस्ट्रेलिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण भारतीय परिसंघ और अमेरिकी परिसंघ में समान रूप में पाया जाता है?

(a) एक ही नागरिकता
(b) संविधान की तीन सूचियां
(c) न्यायपालिका की द्वैधता
(d) संविधान के निर्वचन के लिए परिसंघीय उच्चतम न्यायालय

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

5. भारत की संघात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है?

(a) कनाडा
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) आयरलैंड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

6. भारतीय संविधान में “राज्यों की संघ” की संकल्पना को प्राप्त किया गया है-

(a) अमेरिका के संविधान से
(b) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से
(c) ब्रिटिश नॉर्थ अमेरिका अधिनियम से
(d) स्विट्जरलैंड के संविधान से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

7. भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश की देन है?

(a) सोवियत संघ
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इटली
(d) कनाडा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

8. भारतीय संविधान में ‘राज्य के नीति निदेशक तत्वों की संकल्पना किस देश के संविधान पर आधारित है?

(a) फ्रांस
(b) आयरलैंड
(c) जापान
(d) यू.एस.एस.आर.

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

9. राज्य सभा के गठन में प्रतिभा, अनुभव एवं सेवा को प्रतिनिधित्व देने में भारतीय संविधान निर्माता निम्नांकित उदाहरण से प्रभावित हुए थे-

(a) आयरिश गणतंत्र
(b) कनाडा
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

10. सूची-I का सूची-II से सुमेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (भारत के संविधान के लक्षण)
सूची-II (किस देश से गृहीत)
A. मूल अधिकार
1. यू.के.
B. शासन की संसदीय प्रणाली
2. संयुक्त राज्य अमेरिका
C. आपात उपबंध
3. आयरलैंड
D. राज्य नीति के निदेशक तत्व
4. जर्मनी
  5. कनाडा 

कूट :
A B C D

(a) 2, 4, 5, 1
(b) 5, 1, 3 ,4
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 1, 2, 4, 3

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं

(प्रावधान) (स्रोत)
(a) मौलिक अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) राज्य के नीति निदेशक तत्व आयरलैंड
(c) केंद्र की अवशिष्ट शक्तियां ऑस्ट्रेलिया
(d) आपातकालीन शक्तियां जर्मनी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

12. सूची-I का सूची-II से मेल कीजिए और दिए गए कूट में से सही उत्तर को चिह्नित कीजिए-

सूची-I (संवैधानिक प्रावधान) सूची-II (स्रोत)
A. मौलिक अधिकार i. ब्रिटिश संविधान
B. राज्य की नीति के निदेशक तत्व ii. कनाडा का संविधान
C. मंत्रिमंडलीय सरकार iii. आयरिश संविधान
D. केंद्र-राज्य संबंध iv. अमेरिकी अधिकार-पत्र

कूट :
A B C D

(a) (iv), (iii), (ii), (i)
(b) (iv), (ii), (iii), (i)
(c) (iv), (i), (iii), (ii)
(d) (iv), (iii), (i), (ii)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

13. नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए :

सूची-I (संवैधानिक प्रावधान) सूची-II (स्रोत)
A. विधि का शासन 1. ऑस्ट्रेलिया
B. विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया 2. इंग्लैंड
C. राष्ट्रपति के विचारार्थ राज्यपाल द्वारा विधेयक सुरक्षित रखना 3. जापान
D. विस्तृत उभयनिष्ठ सूची 4. कनाडा     

कूट :
A B C D

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 2, 3, 4, 1

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

14. सूची-I (भारतीय संविधान के मद) को सूची-II (जिस देश से अपनाया गया) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (भारतीय संविधान के मद) सूची-II (जिस देश से अपनाया गया)
A. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत 1. ऑस्ट्रेलिया
B. मूल अधिकार 2. कनाडा
C. संघ-राज्य संबंधों की समवर्ती सूची 3. आयरलैंड
D. भारत राज्यों का संघ है तथा संघ में अधिक शक्ति निहित है 4. यूनाइटेड किंगडम
5. संयुक्त राज्य अमेरिका

कूट :
A B C D

(a) 5, 4, 1, 2
(b) 3, 5, 2, 1
(c) 5, 4, 2, 1
(d) 3, 5, 1, 2

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

15. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों का विचार लिया गया है-

(a) अमेरिकन संविधान से
(b) ब्रिटिश संविधान से
(c) रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से
(d) फ्रांस के संविधान से

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2004]

 

16. कथन (A): भारत का संविधान सबसे अधिक लंबा हो गया है।
कारण (R): मौलिक अधिकारों का अध्याय अमेरिकन संविधान के मॉडल से लिया गया है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

17. लिखित संविधान का प्रारंभ किस देश से हुआ?

(a) जापान
(b) भारत
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.