सिख संप्रदाय वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था ? गुरु अंगद
2 किस सिख गुरु ने ‘गुरुमुखी’ प्रारंभ की ? गुरु अंगद
3 पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था – गुरु रामदास ने
4 किस सिख गुरु को अकबर ने 500 बीघा जमीन दी थी ? रामदास
5 किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी ? गुरु अर्जुन देव ने
6 आदि ग्रंथ अथवा गुरु ग्रंथ साहिब का संकलन किसने किया था? गुरु अर्जुन देव
7 किस स्थान पर एक प्रसिद्ध सिख गुरुद्वारा अवस्थित है ? हेमकुंड
8 पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था ? गोविंद सिंह
9 किसकी समाधि के कारण नांदेड़ गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ? गुरु गोविंद सिंह की
10 गुरु गोविंद सिंह की महानता निहित है, इसमें कि –
उन्होंने सिक्खों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया।
11 ‘खालसा पंथ’ कितने वर्ष पहले प्रारंभ हुआ ? 300 वर्ष
12 बंदा बहादुर का मूल नाम था – लच्छन देव

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.