भारत पर मुस्लिम आक्रमण – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था-

(a) 570 ई. में
(b) 622 ई. में
(c) 642 ई. में
(d) 670 ई. में

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

2. मक्का कहां है?

(a) सीरिया
(b) ईरान
(c) इराक
(d) सऊदी अरब

[M.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

3. हिंद (भारत) की जनता के संदर्भ में ‘हिंदू’ शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था-

(a) यूनानियों ने
(b) रोमवासियों ने
(c) चीनियों ने
(d) अरबों ने

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

4. भारत पर पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष हुआ?

(a) 647
(b) 1013
(c) 711
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

5. मुहम्मद-बिन-कासिम द्वारा सिंध की विजय कब हुई?

(a) 713 ई.
(b) 716 ई.
(c) 712 ई.
(d) 719 ई.

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

6. भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था-

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) महमूद गजनी
(c) मुहम्मद-बिन-कासिम
(d) मुहम्मद गोरी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

7. भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी थे-

(a) गजनी के
(b) गोर के
(c) अरब के
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

8. मुहम्मद-बिन-कासिम था-

(a) तुर्क
(b) मंगोल
(c) अरब
(d) तुर्क-अफगान

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

9. चचनामा के अनुसार 6ठी और 7वीं शताब्दी में इंदु देश की राजधानी क्या थी?

(a) देवल
(b) अरोड़
(c) लोदवा
(d) बाड़मेर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

10. इनमें से कौन गजनी राजवंश का संस्थापक था?

(a) अलप्तगीन
(b) महमूद
(c) सेबुक्तिगीन
(d) इस्माइल

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

11. कथन (A) : महमूद गजनी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किए।
कारण (R): वह भारत में स्थायी मुस्लिम शासन की स्थापना करना चाहता था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U. P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004.]

 

12. निम्न में से कौन चंदेल शासक महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ था?

(a) धंग
(b) विद्याधर
(c) जयशक्ति
(d) डंग

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

13. किस चंदेल राजा ने महमूद गजनवी का सामना किया था?

(a) कुमारपाल
(b) भीम द्वितीय
(c) विद्याधर
(d) अरुणोराजा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

14. महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था?

(a) हसन निजामी
(b) उत्बी
(c) फिरदौसी
(d) चंदबरदाई

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

15. शाहनामा का लेखक, फरिश्ता किसके दरबार से संबंधित था?

(a) सुबुक्तगीन
(b) महमूद गजनवी
(c) मोहम्मद गोरी
(d) अलप्तगीन

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

16. ‘शाहनामा’ का लेखक कौन था?

(a) उत्बी
(b) फिरदौसी
(c) अलबरूनी
(d) बरनी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

17. पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था-

(a) अबुल फजल
(b) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(c) अलबरूनी
(d) दारा शिकोह

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002]

 

18. महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था?

(a) फरिश्ता
(b) अलबरूनी
(c) अफीफ
(d) इब्नबतूता

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

19. अलबरूनी भारत में आया था-

(a) नौवीं शताब्दी ई. में
(b) दसवीं शताब्दी ई. में
(c) ग्यारहवीं शताब्दी ई. में
(d) बारहवीं शताब्दी ई. में

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

20. महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला मुस्लिम विद्वान था-

(a) इब्नबतूता
(b) अलबरूनी
(c) अमीर खुसरो
(d) फरिश्ता

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

21. निम्नलिखित कथनों में से कौन अलवरूनी के संबंध में सही नहीं है?

(a) वह एक धर्मनिरपेक्ष लेखक था।
(b) उसका ग्रंथ उस समय के जीवंत भारत से प्रभावित था।
(c) वह संस्कृत का विद्वान था।
(d) वह त्रिकोणमिति का विशेषज्ञ था।

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

22. निम्नलिखित में से किसने महमूद गजनी के हमले के बाद सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण किया?

(a) भीमराज प्रथम
(b) भीमदेव
(c) मूलराज
(d) जयसिंह सिद्धिराज

[Jharkhand P.S.C. (Mains) 2016]

 

23. हाल ही में, प्रधानमंत्री ने वेरावल में सोमनाथ मंदिर के निकट नए सर्किट हाउस का उद्घाटन किया। सोमनाथ मंदिर के बारे में निम्नलिखित कथनों में कौन-से सही हैं?

1. सोमनाथ मंदिर ज्योतिर्लिंग देव मंदिरों में से एक है।
2. अलवरूनी ने सोमनाथ मंदिर का वर्णन किया है।
3. सोमनाथ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा (आज के मंदिर की स्थापना) राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन द्वारा की गई थी।

नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

24. किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्के निर्गत किए ?

(a) मुहम्मद-बिन-कासिम
(b) महमूद गजनवी
(c) शेरशाह
(d) अकबर

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

25. निम्नलिखित में से मध्य एशिया के किस शासक ने 1192 उत्तर भारत को जीता?

(a) जलालुद्दीन मंगबरनी
(b) गजनी का महमूद
(c ) शिहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी
(d) चंगेज खां

[U. P. P. C. S. (Mains) 2004]

 

26. मुहम्मद गोरी को सबसे पहले किसने पराजित किया?

(a) भीम-द्वितीय
(b) पृथ्वीराज चौहान
(c) जयचंद
(d) पृथ्वीराज II

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

27. मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?

(a) तराइन का युद्ध (1191 ई.)
(b) तराइन का युद्ध (1192 ई.)
(c) चंदावर का युद्ध (1194 ई.)
(d) कन्नौज का युद्ध (1194 ई.)

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

28. युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई-

(a) तराइन का प्रथम युद्ध
(b) तराइन का द्वितीय युद्ध
(c) पानीपत का प्रथम युद्ध
(d) पानीपत का द्वितीय युद्ध

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

29. निम्नलिखित नामों को कालानुक्रम में व्यवस्थित करें व नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर प्राप्त करें-

1. चंगेज खां
2. महमूद गजनवी
3. मोहम्मद गोरी
4. तैमूर

कूट :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 1, 2, 3

[U. P. P. C. S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

30. किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?

(a) मुहम्मद गोरी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) अकबर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

31. भारत में मुहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?

(a) ताजुद्दीन यल्दौज
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(d) नासिरुद्दीन कुबाचा

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

32. मुहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बख्तियार खिलजी
(d) यल्दौज

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

33. ‘नालंदा विहार’ का विध्वंस किया था –

(a) बख्तियार खिलजी
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

34. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): भारत पर तुर्की आक्रमण सफल हुए।
कारण (R): उत्तर भारत में राजनीतिक एकता नहीं थी।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं, परंतु कारण (R) कथन (A) की व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.