तुगलक वंश वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 अलाउद्दीन खिलजी के सेनाध्यक्षों में से कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना ? गाजी मलिक
2 कृषि को सम्मुन्नत करने के लिए नहर खुदवाने के संदर्भ में 13वीं शताब्दी का पहला शासक होने का श्रेय किसे दिया जाता है ? गयासुद्दीन तुगलक
3 किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज्य किया ? तुगलक वंश
4 दिल्ली सल्तनत का सर्वाधिक विद्वान शासक जो खगोलशास्त्र, गणित एवं आयुर्विज्ञान सहित अनेक विद्याओं में माहिर था – मुहम्मद-बिन-तुगलक
5 ‘अमीर-ए-कोही’ एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था ? मुहम्मद-बिन-तुगलक
6 मुहम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से ले गया – दौलताबाद
7 भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था – मुहम्मद-बिन-तुगलक ने
8 “जब उसने राजत्व (Kingship) प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।” बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा ?
जियाउद्दीन बरनी ने उक्त कथन अलाउद्दीन खिलजी के लिए कहा है।
9 मूर देश का यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया ? मुहम्मद-बिन-तुगलक
10 किसने सल्तनत काल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है ? इब्नबतूता
11 कश्मीर घाटी के अंतिम मुस्लिम शासक युसूफ शाह चक, जिन्हें मुगल सम्राट अकबर द्वारा बिहार में निर्वासित किया गया था दफन हैं – नालंदा में
12 होली त्यौहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ? मुहम्मद-बिन-तुगलक
13 दिल्ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर एक इतिहासकार ने कहा, “राजा को प्रजा से मुक्ति मिली व उन्हें राजा से” ? मुहम्मद-बिन-तुगलक
14 किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया ? फिरोज तुगलक
15 दिल्ली का सुल्तान जो दान-दक्षिणा के बारे में काफी ध्यान रखता था और इसके लिए एक विभाग ‘दीवान-ए-खैरात’ स्थापित किया, वह था – फिरोज तुगलक
16 किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे ?
फ़िरोज़ शाह तुगलक के पास बहुत सारे गुलाम थे – 180,000 तक।
17 सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की थी – फिरोजशाह तुगलक ने
18 दिल्ली का जो सुल्तान भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है, वह था – फिरोज शाह तुगलक
19 दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था ? फिरोज तुगलक ने
20 किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए ? फिरोज तुगलक
21 टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तंभ लेख दिल्ली कौन लाया था ? फिरोज शाह तुगलक
22 दिल्ली के किस सुल्तान ने इस उद्देश्य से एक ‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना की, कि उससे दोनों संप्रदायों के लोगों में एक-दूसरे के विचारों की समझ बेहतर हो सके? फिरोज तुगलक
23 राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक था – फिरोज तुगलक
24 दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अंतिम शासक कौन था ? नासिर-उद्-दीन महमूद
25 तैमूर ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया ? नसीरुद्दीन महमूद शाह
26 तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ ? सैयद वंश

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.