दिल्ली सल्तनत : गुलाम वंश वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ? कुतुबुद्दीन ऐबक
2 दिल्ली सल्तनत का कौन-सा सुल्तान ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाता है ? कुतुबुद्दीन ऐबक
3 ‘ढाई दिन का झोपड़ा’ क्या है ? मस्जिद
4 कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद तथा अढ़ाई दिन का झोपड़ा क्रमशः स्थित हैं – दिल्ली एवं अजमेर में
5 किसने प्रसिद्ध कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया ? ग्यासुद्दीन तुगलक
6 कुतुबमीनार किसके द्वारा पूरा किया गया था ? इल्तुतमिश
7 सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कैसे हुई ?
चौगान की क्रीड़ा के दौरान अश्व से गिरने के पश्चात उनकी मृत्यु हो गई
8 किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था ? इल्तुतमिश
9 दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था ? इल्तुतमिश
10 मुस्लिम शासक, जिसका साम्राज्य दार-उल-इस्लाम का एक भाग माना जाता था, था – इल्तुतमिश
11 ‘गुलाम का गुलाम’ किसे कहा गया था ? इल्तुतमिश
12 कौन इल्तुतमिश का प्रतिद्वंद्वी नहीं है ? मलिक अल्तुनिया
13 कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी ? रजिया सुल्तान
14 मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खां भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर किसके काल में आया था ? इल्तुतमिश
15 चंगेज खान का मूल नाम था – तेमुचिन
16 इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था ? मलिक जानी
17 रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ? तुर्कों का
18 दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम था। गयासुद्दीन
19 दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने “रक्त और लौह” की नीति अपनाई थी ? बलबन
20 अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की – जिल्ले-इलाही
21 किसने भारत में प्रसिद्ध फारसी त्यौहार ‘नौरोज’ को आरंभ करवाया ? बलबन
22 किसने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है ?
बलबन ने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर लिखा कि वह “एक खलीफा का सहायक” था।
23 तुगरिल खां ने किसके शासनकाल के दौरान विद्रोह किया था ? बलबन

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.