खिलजी वंश – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था, किंतु उलेमा लोगों ने विरोध किया?

(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) इल्तुतमिश

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

2. दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकंदर सानी’ की मानोपाधि धारण की थी?

(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकंदर लोदी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

3. अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?

(a) जफर खां
(b) नुसरत खां
(c) अल्प खां
(d) उलूग खां

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

4. रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उनके पति का नाम है-

(a) महाराणा प्रताप सिंह
(b) रणजीत सिंह
(c) राजा मान सिंह
(d) राणा रतन सिंह

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

5. ‘हजार दीनारी’ नाम से किसे जाना जाता था?

(a) बलबन
(b) मलिक काफूर
(c) सिकंदर लोदी
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

6. कथन (A): अलाउद्दीन के दक्षिणी अभियान धन प्राप्ति के अभियान थे।
कारण (R): यह दक्षिणी राज्यों को कब्जे में करना चाहता था।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

7. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?

(a) रामचंद्रदेव
(b) प्रताप रुद्रदेव
(c) मलिक काफूर
(d) राणा रतन सिंह

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005 53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

8. सूची – 1 को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची – 1  सूची -II
A. रणथम्भौर 1. कर्णदेव
B. चित्तौड़ 2. राजा राय रामचंद्र
C. देवगिरि 3. हमीरदेव
D. गुजरात 4. राणा रतन सिंह

कूट :

A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 1 4 3 2
(c) 2 4 1 3
(d) 3 4 2 1

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

9. अलाउद्दीन खिलजी की निम्नलिखित विजयों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए। 

1. रणथम्बौर
2. गुजरात
3. वारंगल
4. चित्तौड़

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 2, 1, 4, 3

[U.P. P.C.S. (Pre) 2022]

 

10. दिए गए मानचित्र पर ध्यान दीजिए-


मानचित्र में निर्दिष्ट मार्ग का अनुसरण अपने सैन्य अभियानों में किसने किया था?

(a) चंद्रगुप्त द्वितीय
(b) हर्षवर्धन
(c) राजेंद्र चोल
(d) मलिक काफूर

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

11. किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने में विकसित हुई?

(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

12. किस सुल्तान के बारे में कहा जाता है कि उसने भूमि-कर को उत्पादन के 50% तक कर दिया था?

(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

13. किस सुल्तान ने जमीन में फसल की नपाई का आधा राजस्व के रूप में दावा किया?

(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

14. निम्न कथनों पर विचार कीजिए जो अलाउद्दीन खिलजी से संबंधित हैं-

i. उसने कृष्य जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की।
ii. उसने लगान व्यवस्था को अपनी पूरी सल्तनत में लागू किया।
iii. उसने प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया।

निम्न कोडिंग स्कीम में से सही उत्तर चुनिए –

(a) i व ii
(b) ii व iii
(c) i व iii
(d) i, ii व iii

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

15. कथन (A): अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली में मूल्य नियंत्रण लागू किया था।
कारण (R): वह दिल्ली में अपने राज भवन के निर्माण में लगे हुए कारीगरों को कम वेतन देना चाहता था।

निम्न कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U. P. P. C. S. (Mains) 2005]

 

16. निम्न मुस्लिम बादशाहों में से किस एक ने मूल्य नियंत्रण पद्धति को पहली बार लागू किया?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) इल्तुतमिश
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) शेरशाह सूरी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998 U.P. P.S.C. (GIC) 2010]
[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

17. बाजार कीमतों को नियंत्रित करने के अलाउद्दीन खिलजी के प्रयास ने

(a) कृषि को उन्नत किया।
(b) सिर्फ सामंतों/दरबारियों को फायदा पहुंचाया।
(c) बहुत सफलता प्राप्त की।
(d) शासक को जनमानस से दूर किया।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

18. निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारंभ की थी?

(a) अलाउद्दीन खिलजी ने
(b) बलबन ने
(c) फिरोज शाह तुगलक ने
(d) मोहम्मद बिन तुगलक ने

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

19. ‘घरी’ अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?

(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

20. 1306 ई. के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी?

(a) ब्यास
(b) रावी
(c) सिंधु
(d) सतलज

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

21. भारतीय इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. भारत पर पहला मंगोल आक्रमण जलालुद्दीन खिलजी के राज्यकाल में हुआ।
2. अलाउद्दीन खिलजी के राज्य-काल में, एक मंगोल आक्रमण दिल्ली तक आ पहुंचा और उस शहर पर घेरा डाल दिया।
3. मुहम्मद बिन तुगलक मंगोलों से अपने राज्य के कुछ उत्तरी- पश्चिमी भाग अस्थायी रूप से हार गया था।

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

22. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने साम्राज्य की सीमाओं की सुरक्षा हेतु एक विशेष सेना को नियुक्त किया?

(a) इल्तुतमिश
(b) नासिरुद्दीन महमूद
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

23. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?

(रियासत)                     (शासक)
(a) देवगिरि       –           शंकरदेव
(b) वारंगल       –          रामचंद्रदेव
(c) होयसल      –           वीर बल्लाल
(d) मदुरा         –           वीर पाण्ड्या

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

24. इनमें से किसने खलीफा की शक्ति का विरोध किया ?

(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) बलबन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

 

25. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने अपने आप को ‘खलीफा’ घोषित कर दिया था?

(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुबारक खिलजी
(d) मुहम्मद बिन तुगलक

[U.P.R.O./A.R.O. (Re. Exam) (Pre) 2016]

 

26. 1303 में काकतीय शासकों की सेना ने निम्न में से किसकी सेना को वारंगल में परास्त किया?

(a) इल्तुतमिश की
(b) बलबन की
(c) अलाउद्दीन खिलजी की
(d) मुहम्मद तुगलक की

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.