जहांगीर वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 ‘दो-अस्पा’ एवं ‘सिह-अस्पा’ प्रथा किसने शुरू की थी ? जहांगीर
2 मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी ? जहांगीर
3 ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहांगीर के दरबार में पहले किसे भेजा था ? हॉकिस
4 इंग्लैंड के जेम्स प्रथम के राजदूत सर थॉमस रो किस वर्ष भारत आए थे ?
सितंबर 1615 में, सर थॉमस रो ब्रिटिश राजा जेम्स-प्रथम के प्रतिनिधि के रूप में सूरत पहुंचे।
5 जहांगीर ने थॉमस रो को कहां मिलने का अवसर दिया था ? अजमेर
6 एक डच पर्यटक, जिसने जहांगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, वह था – फ्रांसिस्को पेलसर्ट
7 किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है ? जहांगीर,बाबर
8 मुगल चित्रकला किसके राज्यकाल में अपनी पराकाष्ठा पर पहुंची ? जहांगीर
9 मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा (Au- tobiography) फारसी में लिखी ? जहांगीर
10 अबुल फजल के हत्यारे को पुरस्कृत किया था ? जहांगीर ने
11 खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था ? जहांगीर
12 कौन नूरजहां के गुट का सदस्य नहीं था ? जहांगीर
13 एत्मादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था ? नूरजहां
14 पर्चिनकारी (पिट्राड्यूरा) किससे संबंधित है ?
दीवारों में अर्थ-कीमती पत्थर जड़कर फूलों की नक्काशी करना
15 गोविंद महल, जो हिंदू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है – दतिया में

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.