मुगलकालीन संगीत एवं चित्रकला – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. मुगल चित्रकला के विषय में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) युद्ध-दृश्य
(b) पशु-पक्षी और प्राकृतिक दृश्य
(c) दरबारी चित्रण
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

2. चित्रकला की मुगल शैली का प्रारंभ किया था-

(a) अकबर ने
(b) हुमायूं ने
(c) जहांगीर ने
(d) शाहजहां ने

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009, U.P.U.D.A.L.D.A. (Mains) 2010, U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

3. किस मुगल शासक ने चित्रकारी के लिए कारखाने बनवाए ?

(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

4. चित्रकला की मुगल कलम भारतीय लघुचित्र कला की रीढ़ है। निम्नलिखित में से किस कलम पर मुगल चित्रकला का प्रभाव नहीं पड़ा?

(a) पहाड़ी
(b) राजस्थानी
(c) कांगड़ा
(d) कालीघाट

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

5. ‘दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया?

(a) अब्दुस्समद
(b) मंसूर
(c) मीर सैयद अली
(d) अबुल हसन

[46 B.P.S.C. (Pre) 2004]

 

6. ‘दसवंत और बसावन’ प्रसिद्ध चित्रकार मुगल सम्राट के राजदरबारी थे-

(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[60 to 62 B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

7. यूरोपीय चित्रकारी (European paintings) का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?

(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

8. निम्नलिखित में से कौन जहांगीरी चित्रकार थे? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. अब्दुस्समद
2. अबुल हसन
3. अक़ा रिज़ा
4. मीर सैयद अली

कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 4 एवं 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

9.मुगल चित्रकला ने किसके शासनकाल में उन्नति की?

(a) औरंगजेब
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

10. इनमें से किस मुगल सम्राट ने सचित्र पांडुलिपियों से ध्यान हटाकर चित्राधार (एलबम) और वैयक्तिक रूपचित्रों पर अधिक जोर दिया?

(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

11. ‘पहाड़ी स्कूल’, ‘राजपूत स्कूल’, ‘मुगल स्कूल’ और ‘कांगड़ा स्कूल’ निम्नलिखित में से किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शित करते हैं?

(a) शिल्पकला
(b) चित्रकला
(c) नृत्य
(d) संगीत

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

12. ‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिए प्रसिद्ध है?

(a) मंदिरकला
(b) चित्रकला
(c) युद्ध शैली
(d) मूर्तिकला
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी?

(a) सितार
(b) पखावज
(c) वीणा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007, U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

14. प्रातःकाल में गाया जाने वाला राग है-

(a) तोड़ी
(b) दरबारी
(c) भोपाली
(d) भीमपलासी

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

15. तानसेन, बैजू बावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केंद्र स्थापित किए हैं?

(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 2

[U. P. P. C. S. (Pre) 2009]

 

16. मियां तानसेन के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) सम्राट अकबर द्वारा इन्हें दी गई उपाधि तानसेन थी।
(b) तानसेन ने हिंदू देवी-देवताओं से संबंधित ध्रुपदों की रचना की।
(c) तानसेन ने अपने संरक्षकों से संबंधित गानों की रचना की।
(d) तानसेन ने अनेक रागों की मौलिक रचना की।

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

17.अकबर के शासनकाल में ध्रुपद गायकों में सम्मिलित थे-

1. तानसेन
2. हरिदास
3. सूरदास
4. विलास खां

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट:

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3.
(c) 1, 2 और 3
(d) सभी चारों

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

18. प्रसिद्ध तानसेन का मकबरा स्थित है-

(a) आगरा में
(b) ग्वालियर में
(c) झांसी में
(d) जयपुर में

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999, M.P. P.C.S. (Pre) 1991, M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

19. निम्नलिखित में से कौन हिंदुस्तानी संगीत के क्षेत्र में महान विभूति नहीं

(a) राजा मानसिंह तोमर
(b) तानसेन
(c) सदारंग-अदारंग
(d) माल गुर्जरी

[U.P.R.O./A.R.O (Mains) 2021]

 

20. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने लाला कलावंत से हिंदू संगीत की शिक्षा ली?

(a) हुमायूँ
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) शाहजहां

[U.P.P.C.S (Pre) 2016]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.