जहांगीर – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. ‘दो-अस्पा’ एवं ‘सिह-अस्पा’ प्रथा किसने शुरू की थी?

(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब

[46 B.P.S.C. (Pre) 2004]

 

2.मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य ‘चित्तौड़ की संधि’ किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी?

(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008, U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

3.ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहांगीर के दरबार में पहले निम्न में से किसे भेजा था?

(a) सर थॉमस रो
(b) वास्कोडिगामा
(c) हॉकिस
(d) जॉब चार्नाक

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

4.इंग्लैंड के जेम्स प्रथम के राजदूत सर थॉमस रो किस वर्ष भारत आए थे?

(a) 1616
(b) 1615
(c) 1516
(d) 1614

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

5. जहांगीर ने थॉमस रो को कहां मिलने का अवसर दिया था?

(a) आगरा
(b) अजमेर
(c) दिल्ली
(d) फतेहपुर सीकरी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

6. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों को उनके भारत आने के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

I. विलियम हॉकिंस
II. राल्फ फिच
III. सर थॉमस रो
IV. निकोलस डाउंटन

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) II, I, IV एवं III
(b) IV, II, 1 एवं III
(c) I, II, II एवं IV
(d) III, II, IV एवं 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

7. एक डच पर्यटक, जिसने जहांगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, वह था-

(a) फ्रांसिस्को पेलसर्ट
(b) हॉकिंस
(c) निकोलाओ मनूची
(d) पीटर मुंडी

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

8. किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?

(a) औरंगजेब
(b) जहांगीर
(c) हुमायूं
(d) बाबर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

9. मुगल चित्रकला किसके राज्यकाल में अपनी पराकाष्ठा पर पहुंची ?

(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

10. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा (Au- tobiography) फारसी में लिखी?

(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001, U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

11. अबुल फजल के हत्यारे को पुरस्कृत किया था?

(a) अकबर ने
(b) जहांगीर ने
(c) मानसिंह ने
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U. P. P. C. S. (Mains) 2003]

 

12. निम्नलिखित में से किसने जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह किया था?

1. आसफ खां
2. खुर्रम
3. महाबत खां
4. खुसरो

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 2, 3 और 4

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

13. खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था?

(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) बहादुरशाह प्रथम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

14. निम्न में से कौन नूरजहां के गुट का सदस्य नहीं था?

(a) जहांगीर
(b) गियास बेग
(c) आसफ खां
(d) खुर्रम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

15. एत्मादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?

(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) नूरजहां
(d) शाहजहां

[48th to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

16. पर्चिनकारी (पिट्राड्यूरा) निम्न में से किससे संबंधित है?

(a) दीवारों में अर्थ-कीमती पत्थर जड़कर फूलों की नक्काशी करना
(b) मीनारों में टेढ़ी दीवार बनाना
(c) संरचना में मेहराब का इस्तेमाल करना
(d) इमारतों में मार्बल का प्रयोग करना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

17.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I  सूची-II
(निर्माता) (स्मारक)
A. बाबर 1. जामा मस्जिद (संभल)
B. हुमायूं  2. दीनपनाह
C. अकबर 3. जहांगीरी महल
D. जहांगीर  4. अकबर के मकबरे को पूर्ण करवाना

कूट :
A B C D

(a) 1 2 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

18. गोविंद महल, जो हिंदू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है-

(a) दतिया में
(b) खजुराहो में
(c) ओरछा में
(d) ग्वालियर में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

19. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) अकबर का मकबरा    सिकंदरा
(b) जहांगीर का मकबरा    शाहदरा
(c) शेख सलीम चिश्ती का मकबरा    फतेहपुर सीकरी
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया का मकबरा  अजमेर

[U. P. P. C. S. (Mains) 2007]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.