खिलजी वंश वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था, किंतु उलेमा लोगों ने विरोध किया ? अलाउद्दीन
2 दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकंदर सानी’ की मानोपाधि धारण की थी ? अलाउद्दीन खिलजी
3 अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई ? जफर खां
4 रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उनके पति का नाम है – राणा रतन सिंह
5 ‘हजार दीनारी’ नाम से किसे जाना जाता था ? मलिक काफूर
6 अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था ? रामचंद्रदेव
7 किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने में विकसित हुई ? अलाउद्दीन खिलजी
8 किस सुल्तान के बारे में कहा जाता है कि उसने भूमि-कर को उत्पादन के 50% तक कर दिया था ? अलाउद्दीन खिलजी & मुहम्मद बिन तुगलक
9 किस सुल्तान ने जमीन में फसल की नपाई का आधा राजस्व के रूप में दावा किया ? अलाउद्दीन खिलजी
10 मुस्लिम बादशाहों में से किस एक ने मूल्य नियंत्रण पद्धति को पहली बार लागू किया ? अलाउद्दीन खिलजी
11 बाजार कीमतों को नियंत्रित करने के अलाउद्दीन खिलजी के प्रयास ने क्या किया ? बहुत सफलता प्राप्त की।
12 किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारंभ की थी ? अलाउद्दीन खिलजी ने
13 ‘घरी’ अथवा गृहकर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ? अलाउद्दीन खिलजी
14 1306 ई. के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी ? रावी
15 किस सुल्तान ने साम्राज्य की सीमाओं की सुरक्षा हेतु एक विशेष सेना को नियुक्त किया ? अलाउद्दीन खिलजी
16 दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने अपने आप को ‘खलीफा’ घोषित कर दिया था ? मुबारक खिलजी
17 1303 में काकतीय शासकों की सेना ने किसकी सेना को वारंगल में परास्त किया ? अलाउद्दीन खिलजी की

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.