दिल्ली सल्तनत : विविध वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया – तुर्कों ने
2 दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान के शासनकाल में शाही महलों में हिंदू देवी-देवताओं की पूजा होती थी ? नासिरुद्दीन खुसरो शाह
3 ‘दस्तार बन्दान’ कौन कहलाते थे ? उलेमा
4 भारतीय इतिहास के संदर्भ में, कौन “कुलाह- दारन” कहलाते थे ? सय्यद
5 चुंबकीय दिशासूचक का भारतीय महासागरों में प्रयोग की प्रारंभिक सूचना किसके द्वारा दी गई ? सदरुद्दीन मुहम्मद ‘औफी’
6 दिल्ली सल्तनत के किस वंश ने सबसे कम समय तक शासन किया ? खिलजी
7 आइन-उल-मुल्क मुल्तानी ने किस शासक के अधीन सेवा नहीं की थी ? इल्तुतमिश
8 किस प्रथा की शुरुआत राजपूतों के समय में हुई ? जौहर प्रथा
9 मध्यकालीन विद्वानों/लेखकों में कौन जैन धर्म का अनुयायी था ? हेमचंद्र सूरी
10 मध्यकालीन भारतीय इतिहास में ‘पनही’ तथा ‘उपानह’ का उल्लेख किस संदर्भ में मिलता है ? जूता
11 मध्यकालीन भारत में, शब्द ‘फणम’ किसे निर्दिष्ट करता था ? सिक्के
12 तेरहवीं और चौहदवीं शताब्दियों में भारतीय कृषक, खेती नहीं करता था – मक्का की
13 मध्यकालीन भारत में ‘महत्तर’ और ‘पट्टकिल’ पदनाम किनके लिए प्रयुक्त होते थे ? ग्राम मुखिया

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.