दिल्ली सल्तनत : प्रशासन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. इतिहासकार बरनी ने दिल्ली के सुल्तानों के अधीन भारत मे शासन को वास्तव में इस्लामी नहीं माना क्योंकि-

(a) अधिकतर आबादी इस्लाम का अनुसरण नहीं करती थी।
(b) मुस्लिम धर्मतत्त्वज्ञ की अक्सर उपेक्षा की जाती थी।
(c) सुल्तान ने मुस्लिम कानून के साथ-साथ अपने स्वयं के भी नियम बना दिए थे।
(d) गैर-मुसलमानों को धार्मिक स्वतंत्रता दे दी गई थी।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

2. सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे?

(a) तुर्क
(b) मंगोल
(c) तातार
(d) अरब

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. दिल्ली सल्तनत के राजस्व प्रशासन में राजस्व वसूली के प्रभारी को ‘आमिल’ कहा जाता था।
2. दिल्ली के सुल्तानों की इक्ता प्रणाली एक प्राचीन देशी संस्था थी।
3. ‘मीर बख्शी’ का पद दिल्ली के ख़िलजी सुल्तानों के शासनकाल में अस्तित्व में आया।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विशिष्टता ‘इक्ता व्यवस्था’ की नहीं है?

(a) इक्ता एक राजस्व एकत्रित करने की व्यवस्था थी।
(b) सियासतनामा इक्ता व्यवस्था की जानकारी का स्रोत था।
(c) इक्ता से एकत्रित राजस्व सीधा सुल्तान के खाते में जाती थी।
(d) मुक्ती को इक्ता से एकत्रित राजस्व से सैनिक रखने पड़ते थे।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

5. मध्यकालीन भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा आकार की दृष्टि से आरोही क्रम में सही अनुक्रम है?

(a) परगना – सरकार – सूबा
(b) सरकार – परगना – सूबा
(c) सूबा – सरकार – परगना
(d) परगना – सूबा – सरकार

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

6. दिल्ली सल्तनत में दीवान-ए-अर्ज विभाग की स्थापना किसने की?

(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) फिरोज तुगलक

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

7. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) दीवान-ए-मुस्तखराज   –  अलाउद्दीन खिलजी
(b) दीवान-ए-अमीरकोही  –   मुहम्मद बिन तुगलक
(c) दीवान-ए-खैरात   –  फिरोज तुगलक
(d) दीवान-ए-रियासत  –  बलबन

[U. P. P. C. S. (Mains) 2008]

 

8. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही रूप में सुमेलित है?

(a) दीवान-ए-बंदगान  –  फिरोज तुगलक
(b) दीवान-ए-मुस्तखराज  –  बलबन
(c) दीवान-ए-कोही  –  अलाउद्दीन खिलजी
(d) दीवान-ए-अर्ज  –  मुहम्मद तुगलक

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

9. सल्तनत काल में  ‘दीवान-ए-अमीर-ए-कोही’  विभाग निम्नलिखित में से किससे संबंधित था?

(a) सेना
(b) राजस्व
(c) कृषि
(d) मनोरंजन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

10. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित करो एवं निम्न दिए हुए कूट में से सही उत्तर का चयन करो-

सूची-1 सूची-II
A. दीवाने अर्ज 1. धार्मिक मुद्दों से संबंधित
B. दीवाने रिसालत 2. सरकारी पत्र व्यवहार से संबंधित 
C. दीवाने इन्शा 3. वित्तीय मामलात से संबंधित
D. दीवाने वजारत 4. सेना विभाग से संबंधित

कूट :
A B C D

(a) 1, 3, 4, 2
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 4, 1, 2, 3

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

11. ‘दीवान-ए-अर्ज’ विभाग संबंधित था –

(a) शाही पत्राचार से
(b) विदेश विभाग से
(c) रक्षा विभाग से
(d) वित्त विभाग से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

12. निम्न में से किस राजवंश के अंतर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?

(a) इलबरी
(b) खिलजी
(c) तुगलक
(d) लोदी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

13. मध्यकाल की सरकार एक समग्र संरचना थी। ये विलय था-

(a) तुर्क-मंगोल (मध्य एशिया) का
(b) फारस-अरब, तुर्क-मंगोल (मध्य एशिया) का
(c) फारस-अरब, तुर्क-मंगोल, भारतीय तत्वों का
(d) फारस अरब का

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

14. निम्नलिखित में कौन भूमि-उत्पाद पर लगने वाले कर को इंगित करता है?

(i) खराज
(ii) खुम्स
(iii) उश्र
(iv) मुक्तई

अपने उत्तर का चयन निम्नलिखित कूटों से करें-

(a) केवल (i)
(b) (ii) एवं (iii)
(c) (i), (ii) एवं (iii)
(d) (i), (iii) एवं (iv)

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

15. भारत के किस मध्यकालीन शासक ने ‘इक्ता व्यवस्था’ प्रारंभ की थी?

(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C. S. (Pre) 2010]

 

16. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी था-

(a) चौधरी
(b) रावत
(c) मलिक
(d) पटवारी

[I.A.S. (Pre) 2004]

 

17. ‘शर्व’ कर लगाया जाता था-

(a) व्यापार पर
(b) सिंचाई पर
(c) गैर-मुसलमानों पर
(d) उद्योग पर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

18. जवाबित का संबंध किससे था?

(a) राज्य कानून से
(b) मनसब प्रणाली को नियंत्रण करने वाले कानून से
(c) टकसाल से संबंधित कानून
(d) कृषि संबंधित कर

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994 U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

19. हदीस है एक-

(a) इस्लामिक कानून
(b) बंदोबस्त कानून
(c) सल्तनत कालीन कर
(d) मनसबदार
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

20. सल्तनत काल में ‘फवाज़िल’ का अर्थ था-

(a) अभिजात वर्ग (Nobles) को दिया जाने वाला अतिरिक्त भुगतान
(b) वेतन के बदले में निर्धारित मालगुजारी
(c) इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जाने वाली अतिरिक्त राशि
(d) कृषकों से की जाने वाली गैर-कानूनी जबरी वसूली

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

21. सल्तनत काल की दो प्रमुख मुद्राओं का पता निम्नलिखित कूट से करें-

1. दाम
2. जीतल
3. रुपिया
4. टंका

कूट :

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 2 और 4

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

22. किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अलाउद्दीन मसूद शाह

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.