तुगलक वंश – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. अलाउद्दीन खिलजी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना ?

(a) गाजी मलिक
(b) मलिक काफूर
(c) जफर खां
(d) उबेग खां

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

2. कृषि को सम्मुन्नत करने के लिए नहर खुदवाने के संदर्भ में 13वीं शताब्दी का निम्नलिखित में पहला शासक होने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) रजिया बेगम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

3. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज्य किया?

(a) खिलजी वंश
(b) लोदी वंश
(c) दास वंश
(d) तुगलक वंश

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2008]

 

4. दिल्ली सल्तनत का सर्वाधिक विद्वान शासक जो खगोलशास्त्र, गणित एवं आयुर्विज्ञान सहित अनेक विद्याओं में माहिर था-

(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) सिकंदर लोदी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

5. ‘अमीर-ए-कोही’ एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोज शाह तुगलक
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) सिकंदर लोदी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]
[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

6. मुहम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से ले गया-

(a) दौलताबाद
(b) कालिंजर
(c) कन्नौज
(d) लाहौर

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

7. भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था-

(a) अकबर ने
(b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) बहलोल लोदी ने
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक ने

[U. P. P. C. S. (Mains) 2004]
[U. P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

8. “जब उसने राजत्व (Kingship) प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।” बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?

(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मुहम्मद तुगलक

[46th B.P.S.C. (Pre) 2004]

 

9. कथन (A): मुहम्मद बिन तुगलक ने एक नया स्वर्ण सिक्का जारी किया, जो इब्नबतूता द्वारा दीनार कहलाया गया।
कारण (R): मुहम्मद बिन तुगलक पश्चिम एशियाई तथा उत्तरी अफ्रीकी देशों के साथ व्यापार में अभिवृद्धि के लिए स्वर्ण सिक्कों की टोकन मुद्रा जारी करना चाहता था।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

10. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): मुहम्मद तुगलक की प्रतीक मुद्रा योजना असफल सिद्ध हुई।
कारण (R) : मुहम्मद तुगलक का मुद्रा निर्गमन पर उचित नियंत्रण नहीं था।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या है (A) की।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

11. मूर देश का यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया?

(a) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(b) बाबर
(c) अकबर
(d) महमूद गजनी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]
[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

12. किसने सल्तनत काल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?

(a) अमीर खुसरो
(b) इब्नबतूता
(c) सुल्तान फिरोजशाह
(d) जियाउद्दीन बरनी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]
[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

13. कश्मीर घाटी के अंतिम मुस्लिम शासक युसूफ शाह चक, जिन्हें मुगल सम्राट अकबर द्वारा बिहार में निर्वासित किया गया था दफन हैं-

(a) पाटलिपुत्र में
(b) राजगीर में
(c) मुंगेर में
(d) नालंदा में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

14. होली त्यौहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?

(a) फिरोज शाह तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) सिकंदर लोदी
(d) इब्राहीम लोदी

U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004

 

15. दिल्ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर एक इतिहासकार ने कहा, “राजा को प्रजा से मुक्ति मिली व उन्हें राजा से”?

(a) बलबन
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) शेरशाह

[M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

16. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) शेरशाह सूरी

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

17. दिल्ली का सुल्तान जो दान-दक्षिणा के बारे में काफी ध्यान रखता था और इसके लिए एक विभाग ‘दीवान-ए-खैरात’ स्थापित किया, वह था-

(a) इल्तुतमिश
(b) फिरोज तुगलक
(c) गियासुद्दीन शाह
(d) बहलोल लोदी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

18. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?

(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

19. मध्यकालीन भारतीय राजाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(a) अलाउद्दीन खिलजी ने पहले एक अलग आरिज विभाग स्थापित किया
(b) बलबन ने अपनी सेना के घोड़ों को दागने की पद्धति शुरू की
(c) मुहम्मद बिन तुगलक के बाद दिल्ली की गद्दी पर उसके चाचा बैठे
(d) फिरोज तुगलक ने गुलामों का एक अलग विभाग स्थापित किया

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

20. सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की थी-

(a) इल्तुतमिश ने
(b) बलबन ने
(c) अलाउद्दीन खिलजी ने
(d) फिरोजशाह तुगलक ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000 U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

21. दिल्ली का जो सुल्तान भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है, वह था-

(a) इल्तुतमिश
(b) गियासुद्दीन तुगलक
(c) फिरोज शाह तुगलक
(d) सिकंदर लोदी

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

22. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था?

(a) बलबन ने
(b) फिरोज तुगलक ने
(c) अलाउद्दीन खिलजी ने
(d) मुहम्मद बिन तुगलक ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

23. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए ?

(a) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) सिकंदर लोदी
(d) शेरशाह सूरी

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

24. टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तंभ लेख दिल्ली कौन लाया था?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोज शाह तुगलक
(c) मुहम्मद गोरी
(d) सिकंदर लोदी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

25. दिल्ली के किस सुल्तान ने इस उद्देश्य से एक ‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना की, कि उससे दोनों संप्रदायों के लोगों में एक-दूसरे के विचारों की समझ बेहतर हो सके?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोज तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) सिकंदर लोदी

[U.P.P.C. S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

26. राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक था-

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोज तुगलक
(c) अकबर
(d) औरंगजेब

[I.A.S. (Pre) 1994]
[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

27. दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अंतिम शासक निम्नलिखित में से कौन था?

(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) गियास-उद-दीन तुगलक शाह द्वितीय
(c) नासिर-उद्-दीन महमूद
(d) नुसरत शाह

[I.A.S. (Pre) 2004]

 

28. तैमूर ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया?

(a) अलाउद्दीन खिलजी के
(b) बहलोल लोदी के
(c) फिरोज तुगलक के
(d) नसीरुद्दीन महमूद शाह

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

29. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?

(a) लोदी वंश
(b) सैयद वंश
(c) तुगलक वंश
(d) खिलजी वंश

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

30. निम्न को उनके कालक्रमानुसार क्रमबद्ध कीजिए-

1. रुक्नुद्दीन
2. मुबारक खान
3. फिरोज शाह तुगलक
4. आलमशाह

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 2, 1, 4, 3
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 1, 3, 4

[U. P. P. C. S. (Mains) 2003]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.