शाहजहां वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी ? कंधार
2 कंधार के निकल जाने से मुगल साम्राज्य को एक बड़ा धक्का पहुंचा –
सामरिक महत्व के केंद्र के दृष्टिकोण से (Strategic Strong- hold)
3 बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था ? कवींद्राचार्य
4 शाहजहां के बल्ख अभियान का उद्देश्य था –
काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदच्यां में एक मिन्त्र शासक को लाना।
5 कौन शाहजहां के शासनकाल का ‘राजकवि’ था ? कलीम
6 मुमताज महल का असली नाम था – अर्जुमंद बानो बेगम
7 हिंदू तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय हमें देखने को मिलता है – ताजमहल में
8 किस मुगल बादशाह ने दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण करवाया ? शाहजहां
9 किसने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ? शाहजहां ने
10 दिल्ली के लाल किले का निर्माण करवाया था – शाहजहां
11 उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासनकाल में हुआ ? शाहजहां
12 कौन एक दारा शिकोह की रचना है ? मज्जमउल बह्नन
13 दारा शिकोह को किस स्थान पर दफनाया गया था ? दिल्ली
14 हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था – दारा शिकोह
15 किस इतिहासकार ने शाहजहां के शासनकाल को मुगलकाल का ‘स्वर्ण युग’ कहा है ? ए.एल. श्रीवास्तव
16 सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहां को किसने उपहार में दिया था ? मीर जुमला
17 किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारंभ किया गया दरबारी रिवाज ‘सिजदा’ समाप्त कर दिया था ? शाहजहां
18 कौन शाहजहां के शासनकाल में अधिकांश समय तक दक्कन का गवर्नर रहा था ? औरंगजेब

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.