उत्तर भारत एवं दक्कन के प्रांतीय राजवंश – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. जौनपुर नगर निम्नांकित की स्मृति में स्थापित किया गया-

(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोज शाह
(d) अकबर

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

2. शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे ‘पूर्व का शिराज’ कहा जाता था?

(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) जौनपुर
(d) वाराणसी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004, U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

3. ‘जौनपुर राज्य’ का अंतिम शासक कौन था?

(a) मुहम्मद शाह
(b) हुसैन शाह
(c) मुबारक शाह
(d) इब्राहिम शाह

[U.P. P.C.S. (Pre) 2017]

 

4. कश्मीर का शासक जो ‘कश्मीर का अकबर’ नाम से जाना जाता है, वह है-

(a) शमसुद्दीन शाह
(b) सिकंदर बुतशिकरन
(c) हैदर शाह
(d) जैनुल (जैन-उल) आबेदीन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

जैन-उल-आबेदीन द्वारा पूरी की गई कश्मीर की जामा मस्जिद की प्रभावकारी विशेषता में शामिल है/हैं-

1. बुर्ज
2. बौद्ध पगोडाओं से समानता
3. फारसी शैली

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से | कौन-सा/से सही हैं/है? सही हैं/है?

(a) केवल 1
(b) 1, 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्वान कुंभा के दरबार में नहीं था?

(a) मुनि सुंदर सूरी
(b) नाथा
(c) टिल्ला भट्ट
(d) मुनि जिन विजय सूरी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं-

(शासक)      (राज्य)
(a) राणा हमीर मेवाड़
(b) राणा चुंडा मारवाड़
(c) मलिक राजा फारुकी खानदेश
(d) मलिक सरवर ख्वाजा जहां मालवा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

8. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

(मध्यकालीन भारतीय राज्य) (वर्तमान क्षेत्र)
1. चंपक मध्य भारत
2. दुर्गर  जम्मू
3. कुलूत मालाबार

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

9. बहमनी राज्य की स्थापना की थी-

(a) अलाउद्दीन हसन ने
(b) अली आबिद शाह ने
(c) हुसैन निजाम शाह ने
(d) मुजाहिद शाह ने

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

10. सूची-1 एवं सूची-II का सुमेल करें तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर दें-

सूची-I    सूची-II
A. आदिलशाही  1. अहमदनगर 
B. कुतुबशाही  2. बीजापुर
C. निजामशाही  3. गोलकुंडा
D. शर्कीशाही 4. जौनपुर

कूट :
A B C D

(a) 1  2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 2 3 1 4

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003, U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

11. निम्नलिखित मुस्लिम शासकों में किस एक को उसकी धर्मनिरपेक्षता (Secularism) में आस्था के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा ‘जगतगुरु’ कहकर पुकारती थी?

(a) हुसैन शाह
(b) जैन-उल-आबेदीन
(c) इब्राहिम आदिल शाह
(d) महमूद द्वितीय

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

12. निम्नलिखित में से कौन ‘किताब-ए-नौरस’ नामक पुस्तक का लेखक था?

(a) इब्राहिम आदिल शाह द्वितीय
(b) अली आदिल शाह
(c) कुली कुतुब शाह
(d) अकबर द्वितीय

[U.P.P.C.S.(Pre) 2020]

 

13. अहमदनगर के निजाम शाही वंश का अंत कैसे हुआ?

(a) अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में मिलाकर हुसैन शाह को आजीवन कारावास दिया गया।
(b) मुगल सेना ने दौलताबाद किला ध्वस्त कर दिया और अहमदनगर के निजाम-उल मुल्क की हत्या कर दी।
(c) फतेह खान ने निजाम-उल मुल्क की राजगद्दी छीन ली।
(d) 1631 ई. में मुगलों के साथ युद्ध में मलिक अम्बर पराजित हुआ और संपूर्ण राज परिवार मुगल सेना द्वारा मार दिया गया।

[I.A.S. (Pre) 2004]

 

14. वह युग्म, जो सही सुमेलित नहीं है, को इंगित कीजिए-

(a) बाजबहादुर  –  मालवा
(b) कुतुबशाह  –  गोलकुंडा
(c) सुल्तान मुजफ्फर शाह  –  गुजरात
(d) यूसुफ आदिल शाह  –  अहमदनगर

[U.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

15. गोलकुंडा को वर्तमान में क्या कहा जाता है?

(a) हैदराबाद
(b) कर्नाटक
(c) बीजापुर
(d) बंगलौर

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित है?

(a) काकतीय  –  देवगिरि
(b) होयसल  –  द्वारसमुद्र
(c) यादव  –  वारंगल
(d) पाण्ड्य  –  मदुरा

[U. P. P. C. S. (Mains) 2003, U. P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

17. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची-1  सूची-II
(राजवंश) (राजधानी) 
A. पल्लव  1. वारंगल
B. पाण्ड्य 2. कांची
C. यादव 3. मदुरा
D. काकतीय  4. देवगिरि

कूट :
A B C D

(a) 2 1 4 3
(b) 2 3 4 1
(c) 1 2 3 4
(d) 2 4 3 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

18. निम्नलिखित में से कौन-सा राजवंश महिला शासक रुद्रमा देवी से संबंधित है?

(a) पूर्वी गंग
(b) होयसल
(c) काकतीय
(d) पश्चिमी चालुक्य

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

19. होयसल स्मारक (Hoysala Monuments) पाए जाते हैं-

(a) हंपी और हॉस्पेट में
(b) हलेबिडु और बेलूर में
(c) मैसूर और बैंगलूर में
(d) शृंगेरी और धारवाड़ में

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

20. निम्नलिखित में से किस स्मारक में वह गुंबद है, जो संसार के विशालतम गुंबदों में से एक है?

(a) शेरशाह का मकबरा, सासाराम
(b) जामा मस्जिद, दिल्ली
(c) गयासुद्दीन तुगलक का मकबरा, दिल्ली
(d) गोल गुंबद, बीजापुर

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

21. निम्नलिखित स्मारकों को उनसे संबंधित शासक से सुमेलित करके नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-

A. दोहरा गुंबद i. शेरशाह
B. अष्टभुजीय मकबरा ii. मुहम्मद आदिल शाह
C. सत्य मेहराबीय मकबरा iii. बलबन
D. गोल गुंबद iv. सिकंदर लोदी

कूट :
A B C D

(a) iv, iii, i, ii
(b) iv, i, iii, 11
(c) i, 111, iv, ii
(d) ii, 111, i, iv

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

22. गूजरी महल किसने बनवाया था?

(a) सूरज सेन ने
(b) मानसिंह ने
(c) तेज करण ने
(d) अकबर ने

[M. P. P. C. S. (Pre) 2010]

 

23. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) अदीना मस्जिद मांडू
(b) लाल दरवाजा मस्जिद जौनपुर
(c) दाखिल दरवाजा गौड़
(d) तीन दरवाजा अहमदाबाद

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

24. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-1  सूची-2
(स्मारक) (निर्माता)
A. अटाला देवी मस्जिद 1. नुसरत शाह
B. छोटा सोना मस्जिद 2. इब्राहिम शाह शर्की
C. कदम रसूल  3. सिकंदर शाह
D. अदीना मस्जिद 4. पांडुआ

कूट :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 1, 3, 4, 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.